Posts
Showing posts from May, 2020
खरगोन जिले के ग्राम बेड़ियां में ग्रामीणों ने विधायक से शराब दुकान हटाने की मांग की
- Get link
- X
- Other Apps
बेड़िया (राजेन्द्र नामदेव)स्थानीय ग्रामवासियों ने विधायक सचिन बिरला को ज्ञापन देकर ग्राम बेड़िया के मध्य स्थित शराब की दुकान को ग्राम की सीमा से बाहर करने की मांग की है। ग्रामवासियों ने रविवार को विधायक आवास पर बिरला को ज्ञापन सौंपा।ज्ञापन में कहा गया है कि बेड़िया के मध्य सघन आवासीय क्षेत्र पटेल चौक पर शराब की दुकान स्थित है। इस शराब दुकान पर असामाजिक तत्व वाद-विवाद करते हैं।इस कारण क्षेत्र का वातावरण खराब होता है और ग्रामीणों खासकर महिलाओं और बच्चों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। इसके अलावा कोरोना संक्रमण के कारण भविष्य में यह शराब दुकान संकट का कारण बन सकती है। ग्रामीणों ने व्यापक जनहित में इस शराब दुकान को ग्राम बेड़िया की सीमा से बाहर करने की मांग की। इस दौरान ग्रामीण श्रीराम प्रजापत,कैलाश भारती,प्रदीप वर्मा,धर्मेंद्र आदि उपस्थित थे। *विधायक ने लिखा जिला प्रशासन की पत्र:--* विधायक बिरला ने शराब दुकान को बेड़िया से बाहर करने हेतु जिला कलेक्टर और आबकारी विभाग को पत्र लिखा है। बिरला ने पत्र में लिखा है कि ग्रामीणों को परेशानी से बचाने और भविष्य में कोरोना संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुए ...
खरगोन जिले की तहसील बड़वाह के ग्राम बेड़ियां में कृषि विभाग के अधिकारियों ने किया निरीक्षण
- Get link
- X
- Other Apps
कृषि विभाग के अधिकारियों ने किया निरीक्षण बेड़ियां (राजेन्द्र नामदेव)कृषि विभाग उप संचालक एम एल चौहान के निर्देशन मे अनुविभागीय अधिकारी कृषि महेश्वर मानसिग ठाकुर वरिष्ठ कृषि विस्तार अधिकारी वी एस सेंगर कृषी विकास अधिकारी बी आर नरवारीया एव ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी ओमप्रकाश राठौड़ एव जी एल भावसार व्दारा बैडिया नगर मे एव क्षेत्र मे दुकानों का निरीक्षण कीया एव कपास एव बीज बीजाई दवाई खाद के सेम्पल लिए एव कपास बीज के भावो को ले कर दुकानों पर उपस्थित किसानों से जानकारी ली साथ ही व्यापारियों को दल व्दारा चेतावनी दी किसानों को पक्का बिल दे कर निर्धारित मुल्य पर पेकेट विक्रय किये जाये अधिक मुल्य विक्रय की शिकायत मिलने पर कार्यवाही की जावेगी । जब हमारे प्रतिनिधि व्दारा राशि बिज की मांग से कम आवक पर सेंगर ने बताया उप संचालक महोदय चोहान सर व्दारा लगातार राशि कम्पनी से बात की जा रही एव किसानों को कृषि विभाग व्दारा सलाह दि जा रही सभी कम्पनियों के बिज खेतो मे लगाये
अवैध बीज का भंडारण करने पर दो व्यक्तियों पर रासूका
- Get link
- X
- Other Apps
खरगोन 13 मई 2020/ गुजरात और हैदराबाद की कंपनी के नाम पर बड़वाह में बीजों का अवैध भंडारण करने वाले दो व्यक्तियों पर कलेक्टर श्री गोपालचंद्र डाड ने रासूका के अंतर्गत निरोधादेश दिया है। गत 1 मई को बड़वाह के गांव मनिहार और 2 मई को बड़वाह स्थित काटकूट फाटा के गोडाउन से मिर्च के अवैध बीजों का भंडारण तथा लूज बीजों की पैकिंग करते उद्यानिकी और राजस्व विभाग की टीमों ने छापामार कार्यवाही कर प्रकरण पंजीबद्ध कराया था। उद्यानिकी विभाग द्वारा की गई इस कार्यवाही में गोडाउन संचालक एरिया मेनेजर सुमेरसिंह और इमरान युसूफ मेनन पर भादवि के अंतर्गत धारा 420, 467, 469, 475 तथा आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 की धारा-7(1)(क)(2) व (2) का प्रकरण पंजीबद्ध कराया गया था। कलेक्टर श्री डाड ने इस मामले पर संज्ञान लेते हुए खरगोन के किसानों के साथ इस तरह की धोखाधड़ी और छल पूर्वक विक्रय कर रहे यह गोरख धंधा समाज एवं कृषक विरोधी माना। इन परिस्थितियों से किसानों में आक्रोश पैदा होकर कानून व्यवस्था की स्थिति उत्पन्न हो सकती है। ऐसी स्थिति में जिले एवं आसपास के क्षेत्रों में उपरोक्त परिस्थितियों को देखते हुए आवश्यक हो गया है कि राष्ट्र...
31 मई तक लॉकडाउन बढ़ाने के लिए सदस्य पक्षधर
- Get link
- X
- Other Apps
खरगोन 13 मई 2020। 17 मई के बाद लॉकडाउन की स्थिति को लेकर प्रदेष के जल संसाधन और इंदौर संभाग के कोरोना नियंत्रण के प्रभारी मंत्री श्री तुलसी सिलावट ने खरगोन, बड़वानी, खंडवा व इंदौर की संकट प्रबंधन समुह के साथ वीसी के माध्यम से समीक्षा की। जिला स्तरीय यह समुह अपने-अपने जिलों में लॉकडाउन के दौरान छूट और आवष्यक व्यवस्थाओं को लेकर बनाया गया है। खरगोन के वीसी कक्ष में उपस्थित सदस्यों से मंत्री श्री सिलावट ने प्रत्येक से जानकारी ली। मंत्री ने सीधे तौर पर पूछा कि 17 मई के बाद जिले में लॉकडाउन के बारे में क्या विचार है? सदस्यों ने कहा कि जिले में इन दिनों बाहर से आने वाले श्रमिकों की संख्या बड़ी है। ऐसी स्थिति में यदि लॉकडाउन खोला जाता है, तो संक्रमण और बढ़ जाएगा। इसलिए 31 मई तक लॉकडाउन बढ़ाया जाना चाहिए। समीक्षा के दौरान विधायक श्री रवि जोषी, सदस्य ओम पाटीदार, कल्याण अग्रवाल, डॉ. जेसी पालीवाल और आईएमए के अध्यक्ष डॉ. अजय जैन ने सभी 31 मई तक लॉकडाउन बढ़ाने पर सहमति जताई। सदस्यों की बात सुनने के उपरांत मंत्री श्री सिलावट ने सभी सदस्यों ने रिपोर्ट कलेक्टर को प्रस्तुत करने को कहा। कलेक्टर श्री गोपालचंद...
मुख्यमंत्री द्वारा 8241 हितग्राहियों के खातों में 82.41 करोड़ राशि अंतरित
- Get link
- X
- Other Apps
प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत प्रथम किश्त के एक लाख रूपये भिजवाए ================ ग्रीन और ऑरेंज जोन के हितग्राही बना सकेंगे आवास ================ हितग्राहियों से वीडियो कान्फ्रेंसिंग से बातचीत की ================ खरगोन 13 मई 2020/मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान ने आज मंत्रालय से प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के 8 हजार 241 हितग्राहियों को 82 करोड़ 41 लाख रूपये की राशि सिंगल क्लिक के माध्यम से उनके खातों में अंतरित की। राशि में से 60 प्रतिशत केन्द्र सरकार द्वारा तथा 40 प्रतिशत राज्य सरकार द्वारा दी गयी है। प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) लाभार्थी आधारित व्यक्तिगत आवास निर्माण (बीएलसी) घटक अंतर्गत प्रदेश में अभी तक 5 लाख 82 हजार 625 आवास स्वीकृत हुए हैं। वर्तमान में ग्रीन एवं ऑरेंज जोन के 13 हजार 972 हितग्राहियों की राशि नगरीय निकायों के खातों में अंतरित की गयी है। ग्रीन एवं ऑरेंज जोन के जिन हितग्राहियों को राशि अंतरित की गयी है वे अपना आवास निर्माण करा सकेंगे। इस अवसर पर आयुक्त नगरीय प्रशासन श्री पी.नरहरि एवं अन्य संबंधित उपस्थित थे। ================ रोटी, कपड़े के साथ मकान भी जरूर...
जिले में 3 और पॉजिटिव, कुल 95 हुई संक्रमितों की संख्या
- Get link
- X
- Other Apps
खरगोन 13 मई 2020। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य कार्यालय द्वारा बुधवार को हेल्थ बुलेटिन जारी किया गया है। जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार जिले में 3 और नए कोरोना से संक्रमित व्यक्तियों की रिपोर्ट आई है। इसके अलावा बुधवार को 54 अन्य व्यक्तियों की नेगेटिव रिपोर्ट भी प्राप्त हुई है। इस तरह अब जिले में पॉजिटिव मरीजों की संख्या 95 तथा नेगेटिव व्यक्तियों की संख्या 936 हो गई है। पिछले 24 घंटे में जिले में 28 सैंपल जांच के लिए भेजे गए है। इस तरह अब तक 1225 सैंपल लिए जा चुके है। जबकि 142 की रिपोर्ट आना अब भी शेष है। बुधवार को जिला अस्पताल से 2 कोरोना से संक्रमित महिलाओं को स्वस्थ्य होने के बाद डिस्चार्ज कर दिए गया है। इस तरह जिले में अब कुल 54 कोरोना से संक्रमित मरीज स्वस्थ्य हो चुके है। 8 की मृत्यू हो चुकी है तथा 33 मरीज स्थिर है। पिछले 24 घंटे में 4 मरीजों को आईसोलेशन में भर्ती किया गया है। अब यहां 102 मरीजों का उपचार किया जा रहा है। वहीं 591 व्यक्ति अन्य स्थानों से खरगोन आए है, जिन्हें होम कोरेनटाईन किया गया है। इस तरह जिले में 24798 व्यक्ति होम कोरेनटाईन में रखे गए है। जिले में अब कुल 16 कंटेनम...
शिक्षको की विडियों कान्फ्रेंस
- Get link
- X
- Other Apps
बैडिया (राजेन्द्र नामदेव )। जन शिक्षा केन्द्र भुलगाव मे आज दिनाक 11/5/2020 को सम्मिलित 34 शालाओं के समस्त शिक्षको की विडियों कान्फ्रेंस जन शिक्षक संतोष कुमार सेन और राजेन्द्र पंड्या द्बारा आयोजित की गई ।उक्त वी सी मे संकुल प्राचार्य एस के कानूडे बी आर सी दशरथ पवार बी ऐ सी अजय पाल महेश कनासे राजेश खोडे भालेकर जी ने शिक्षकों को डिजिलेप के माध्यम से प्रतिदिन भेजी जाने वाली शैक्षिक सामग्री को समय पर जन शिक्षा केन्द्र के व्हाट्सएप समूहों मे प्रेषित कर नियमित अभिभावकों और बच्चों से चर्चा कर समस्याओं का समाधान करने के निर्देश दिऐ।जैसा कि ज्ञात है कोरोना महामारी के चलते वर्क फ्राम होम की थीम पर राज्य शिक्षा केन्द्र से प्रतिदिन शैक्षिक सामग्री सोशल मिडिया पर उपलब्ध कराई जा रही हैं तथा बच्चों की पढाई अनवरत जारी रहे इस बात को सुनिश्चित किया गया है।जन शिक्षा केन्द्र स्तर पर कक्षा1से8तक कुल8 ग्रुप बनाकर अब तक शासकीय शालाओ के360 बच्चों के अभिभावकों को जोड कर अध्यापन आन लाईन किया जा रहा है।अशासकीय शालाओ मे अध्ययनरत बच्चों के अभिभावकों को भी जोडा जा रहा है।शासन के प्रयासों से दूरदर्शन और अन्य चैनलों ...
घर बैठे तनावमुक्त और महामारी से स्वयं को मुक्त रखने के लिए अल्प विराम शिविर
- Get link
- X
- Other Apps
खरगोन 11 मई 2020/ मप्र शासन के अध्यात्म विभाग द्वारा प्रदेशभर में अल्प विराम शिविरों का आयोजन किया जाएगा। इसके पंजीयन ऑनलाईन किए जा रहे है। जिला प्रोग्राम लीडर केबी मंशारे ने बताया कि पहला शिविर 13 मई से 18 मई तक, दूसरा 14 मई से 19 मई, तीसरा 15 से 20 मई, चौथा 16 से 21, पांचवां 17 से 22 मई तक आयोजित होंगे। 6 दिवस के लिए आयोजित होने वाले शिविर डेढ़ घंटे के होंगे। इन शिविरों में कोई भी शासकीय व अशासकीय अधिकारी व कर्मचारी पंजीयन कराकर शिविर का लाभ ले सकते हैं। पंजीयन www.anandsansthanmp.in की लिंक या मो.नं. 7723929667 पर संपर्क कर सकते है।
प्रदेश के 23 थानों पर एफआईआर आपके द्वार का हुआ शुभारंभ
- Get link
- X
- Other Apps
खरगोन 11 मई 2020/ मप्र शासन के गृह विभाग द्वारा सोमवार से पायलेट प्रोजेक्ट के आधार पर एफआईआर आपके द्वार का शुभारंभ गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा द्वारा किया गया। गृहमंत्री डॉ. मिश्रा ने शुभारंभ अवसर पर अपने संबोधन में कहा कि कोरोना महामारी के दौरान पुलिस विभाग की ड्यूटी ने सबको गौरवांवित किया है। ऐसी परिस्थितियों में पुलिस विभाग एक नए युग की ओर कदम रखने जा रहा है। पायलेट प्रोजेक्ट के आधार पर अभी 11 संभागों के 23 थानों में एफआईआर आपके द्वार का आंकलन करने के पश्चात आगे की रणनीति पर विचार किया जाएगा। शुभारंभ कार्यक्रम के दौरान ही वेब कॉस्टिंग के द्वारा प्रदेश के सभी कंट्रोल रूम पर तैनात पुलिस कर्मियों ने कार्यक्रम को ऑनलाईन देखा। वेब कॉस्टिंग के द्वारा ही ऑनलाईन रिपोर्ट दर्ज कराने का डेमों भी प्रदर्शित किया गया। खरगोन के कंट्रोल रूम में उपस्थित डीआईजी श्री तिलकसिंह, पुलिस अधीक्षक श्री सुनील पांडेय, एसडीओपी ग्लेडविन ई-कार, आरआई श्रीमती रेखा रावत एवं थाना प्रभारी ललितसिंह डागूर उपस्थित रहे।
अब तक 50 से अधिक कोरोना से संक्रमित व्यक्ति हुए स्वस्थ्य
- Get link
- X
- Other Apps
खरगोन 11 मई 2020/जिले में कोरोना से संक्रमित होने के बाद नियमित उपचार और डॉक्टरों की देखरेख के पश्चात स्वस्थ्य होने वाले मरीजों का आंकड़ा बढ़ गया है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य कार्यालय द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन में बताया गया कि सोमवार को 13 मरीजों को स्वास्थ्य ठीक होने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है। अब तक खरगोन में कुल 52 मरीज स्वस्थ्य हो चुके है। पिछले 24 घंटे में 8 नए मरीज कोरोना से संक्रमित हुए है। अब जिले में कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या 89 हो चुकी है। इनमें 52 स्वस्थ्य, 8 की मृत्यू तथा 29 स्थिर है। जारी हेल्थ बुलेटिन में बताया गया है कि पिछले 24 घंटे में 622 नए व्यक्तियों को होम कोरेनटाईन किया है। अब तक जिले में 23669 व्यक्ति होम कोरेनटाईन में रखे गए है। आईसोलेशन में 2 नए मरीजों को भर्ती किया गया है। यहां अब 97 मरीज भर्ती है। पिछले 24 घंटे में 27 सैंपल लिए गए है। अब तक 1156 सैंपल लिए जा चुके है। अभी भी 142 सैंपल की रिपोर्ट आना शेष है। ============= सुरत से आएं 51 मजदूरों में 7 संक्रमित ============= डॉ. रेवाराम कोसले ने बताया कि गत दिनों गुजरात के सुरत से आएं सभी 51 मजदू...
खरगोन जिले की बड़वाह विधानसभा क्षेत्र के ग्राम कानापुर में कोरोनावायरस के संक्रमित सात मरीज
- Get link
- X
- Other Apps
बैड़िया-समीपस्थ ग्राम कानापुर में 7 कोरेना पाजेटिव को खरगोन रेफर करने के बाद 63 अन्य लोगों को कोरेन्टीन कर स्थानीय ग्रीन वैली स्कूल में रखा गया है।जिला कलेक्टर महोदय गोपाल डॉड के निर्देश और जिला आयुष अधिकारी डॉ वासुदेव आसलकर के मार्गदर्शन में गतदिवस एक आयुष टीम कानापुर पहुँची जहाँ कोरेन्टीन लोंगो को आयूष टीम में डॉ अरविंद दशोरे द्वारा आयुष दवा काढा एवं होम्योपैथीक दवा आर्सेनिक एल्बम 30 वितरित किया गया ।
खरगोन जिले के बड़वाह विधायक सचिन बिरला ने बाहर से आये मजदूरों की स्वास्थ्य संबंधी जानकारी ली
- Get link
- X
- Other Apps
बेड़िया l ( राजेन्द्र नामदेव) विधानसभा के क्षेत्र में आये मजदूरों के स्वास्थ्य सम्बंधित जानकारी लेने के लिये विधायक सचिन बिरला ने सोमवार को एक दर्जन गांवों का दौरा किया गया l विधानसभा क्षेत्र के अन्य राज्यों से आए मजदूरों को स्कूलों में 14 दिन के लिए क्वेरेंनटाईन किया गया है l उनकी वस्तुस्थिति जानने के लिए विधायक द्वारा सोशल सिस्टेंस का पालन करते हुए जानकारी लेकर मजदूरों को नास्ते के रूप सेव परमल, बच्चों के लिए बिस्किट ओर चॉकलेट के साथ मास्क दिए गए l विधायक सचिन बिरला ने बताया कि क्षेत्र के 12 गांवों का दौरा किया जिसमें क्षेत्र के मजदूर जो अन्य राज्यो में गए थे उनसे जानकारी लेते हुए कहा कि आप लोगो को मेडिकल की सुविधाएं, खाना पूरी तरीके से मिला रहा है l बहुत अच्छी व्यवस्था ग्राम पंचायत द्वारा की गई है l वही मजदूरों को मास्क लगाने को कहा ओर जल्द स्वस्थ होकर अपने परिवार को जायेगे l मालूम हो कि विधायक श्री बिरला ने लोंदी, जिरभार, कानापुर, रावेरखेड़ी, बकावा, मर्दाना, सांगवी, कातोरा, बड़गांव आरसी, भोगावा निपानी, डल्याखेड़ी आदि गांवों में दौरा किया l
खरगोन जन शिक्षा केन्द्र भुलगाव में विडियो कांफ्रेंस हुईं
- Get link
- X
- Other Apps
*बैडिया* (राजेन्द्र नामदेव व्दारा) जन शिक्षा केन्द्र भुलगाव मे आज दिनाक 11/5/2020 को सम्मिलित 34 शालाओं के समस्त शिक्षको की विडियों कान्फ्रेंस जन शिक्षक संतोष कुमार सेन और राजेन्द्र पंड्या द्बारा आयोजित की गई ।उक्त वी सी मे संकुल प्राचार्य एस के कानूडे बी आर सी दशरथ पवार बी ऐ सी अजय पाल महेश कनासे राजेश खोडे भालेकर जी ने शिक्षकों को डिजिलेप के माध्यम से प्रतिदिन भेजी जाने वाली शैक्षिक सामग्री को समय पर जन शिक्षा केन्द्र के व्हाट्सएप समूहों मे प्रेषित कर नियमित अभिभावकों और बच्चों से चर्चा कर समस्याओं का समाधान करने के निर्देश दिऐ।जैसा कि ज्ञात है कोरोना महामारी के चलते वर्क फ्राम होम की थीम पर राज्य शिक्षा केन्द्र से प्रतिदिन शैक्षिक सामग्री सोशल मिडिया पर उपलब्ध कराई जा रही हैं तथा बच्चों की पढाई अनवरत जारी रहे इस बात को सुनिश्चित किया गया है।जन शिक्षा केन्द्र स्तर पर कक्षा1से8तक कुल8 ग्रुप बनाकर अब तक शासकीय शालाओ के360 बच्चों के अभिभावकों को जोड कर अध्यापन आन लाईन किया जा रहा है।अशासकीय शालाओ मे अध्ययनरत बच्चों के अभिभावकों को भी जोडा जा रहा है।शासन के प्रयासों से दूरदर्शन और अन्य च...
बे वजह घुमाने वालो पर कार्रवाई खरगोन (देवेन्द्र मोरे)शहर में बे वजह घुमाने वालों पर पुलिस प्रशासन ने कार्रवाई की बिस्टान रोड स्थित तिराहे पर आने जाने वाले वाहनों को पुलिस ने रोककर पुछताछ की और उन पर कार्यवाही की थाना प्रभारी ललित सिंह डागुर ने बताया की कुछ लोग बे वजह घुमाने हे लॉकडाउन में कुछ ही दुकानों को घर पहुंचा सेवा के लिए कहां गया है केवल किसानो को छुट दे रहे हैं किसानों को अपने खेत की ऋण पुस्तिका बताना होगा हम जनता को समझा कर घर भेज रहे हैं
- Get link
- X
- Other Apps
होम डिलेवरी के लिए प्रशासन ने जारी किए नंबर
- Get link
- X
- Other Apps
खरगोन 08 मई 2020/ शहर के विभिन्न क्षेत्रों में किराणा सामान, इलेक्ट्रीक व इलेक्ट्रॉनिक्स मशीनरी की होम डिलेवरी व रिपेयरिंग करने की मांग बढ़ती जा रही है। इस कार्य के लिए लोग घरों से बाहर भी आने लगे है। शुक्रवार को जिला प्रशासन द्वारा होम डिलेवरी के लिए और अधिक दुकानों को सूचीबद्ध कर उनके नंबर जारी किए गए है। इनमें राम इलेक्ट्रीक राधा वल्लभ मार्केट 9993783794, जेनुद्दीन ट्रेडर्स डायवर्शन रोड़ 9826035021 व 9425087236, रिदम इलेक्ट्रॉनिक हास्पिटल रोड़ 9926550038 व 9926291910, न्यू गुप्ता बस स्टैंड 9926683464, दानिश फर्नीचर दुकान बावड़ी बस स्टैंड 8989040404, श्रीजी इंटरप्राईजेशन बिस्टान रोड़ 8770069283 व 9826881045, राधाकृष्ण बाबुलाल एवं ब्रदर्स 9826714090 व 9424803599, हर्ष आईल मर्चेंट रामपेठ मोहल्ला 7770877103, अजीज इलेक्ट्रीकल्स गोकुल नगर 9826731934, भारत मशीनरी स्टोर्स डायवर्शन रोड़ 9826031934 पर कॉल कर होम डिलेवरी की सुविधा प्राप्त कर सकते है।
36 की नेगेटिव रिपोर्ट प्राप्त, 2 मरीज स्वस्थ्य होकर लौटे घर
- Get link
- X
- Other Apps
खरगोन 08 मई 2020/ मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य कार्यालय द्वारा शुक्रवार को हेल्थ बुलेटिन जारी किया गया है। जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार जिले से भेजे गए सैंपलों में 36 सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव प्राप्त हुई है। जबकि 2 मरीज स्वस्थ्य होकर घर लौटे है। इस तरह अब तक जिले में कुल 727 सैंपल की नेगेटिव रिपोर्ट आई है। वहीं स्वस्थ्य होने वाले की संख्या 39 हो गई है। अभी भी 176 सैंपल की रिपोर्ट आना शेष है। पिछले 24 घंटे में 31 सैंपल भेजे गए है। इनकों मिलाकर जांच के लिए भेजे गए सैंपल की संख्या 1030 हो गई है। 2 अन्य मरीजों को आईसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया है। यहां अब 95 मरीज भर्ती है। पिछले 24 घंटे में 418 व्यक्तियों को होम कोरेनटाईन किया गया है। होम कोरेनटाईन में रहने वाले की कुल संख्या 22414 हो गई है। जिले में अब भी पॉजिटिव मरीजों की संख्या 80 है। इनमें 39 स्वस्थ्य हो चुके है, 8 की मृत्यू तथा 33 मरीज अब भी स्थिर है।
अब गांवों में होगी कोरोना की पढ़ाई
- Get link
- X
- Other Apps
जिला स्तरीय संकट प्रबंधन समुह की बैठक संपन्न =============== खरगोन 08 मई 2020। कोरोना वायरस की लड़ाई अब लंबी होने वाली है। इसके प्रभाव व बचाव को देखते हुए इस लड़ाई को मिशन मोड में करने की आवश्यकता हो गई है। शुक्रवार को स्वामी विवेकानंद सभागृह में आयोजित बैठक में सभी सदस्यों ने इस बीमारी से शहरों के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों में किस तरह लड़ा जाए, इस पर रणनीति बनाने पर विस्तार से चर्चा की। एसडीएम और खरगोन इंसीडेंट कमांडर अभिषेक गेहलोत ने कहा कि कोरोना से लड़ने के लिए हमें एक सूत्रीय प्लॉन इलेक्शन की तरह अपनाना होगा। इसमें इलेक्शन की ही तरह हर गांव को मतदान केंद्र मानते हुए पार्टी का गठन किया जाएं। इस पार्टी का मुख्य उद्देश्य यह होगा कि हर गांव में हर व्यक्ति तक पहुंचे और कोरोना जैसी भयंकर बीमारी से बचने के ठोस उपायों के बारे में अवगत कराएं। क्योंकि इस बीमारी से सिर्फ जागरूकता ही बचा सकती है। ग्रामीण क्षेत्रों में आज भी मास्क, हाथ धोना और दूरी बनाना भी परंपरा की तरह अपनाना जरूरी करना होगा। इलेक्शन में जिस तरह गठित पार्टी में हर एक की भूमिका और कार्य होते है, उसी तरह इसमें भी हर एक को कार्य स...
आबकारी विभाग ने 2 लाख से अधिक की सामग्री जब्त की
- Get link
- X
- Other Apps
खरगोन 08 मई 2020/ कोरोना महामारी के चलते लॉकडाउन में मदिरा दुकानें बंद होने से जिले में अवैध हाथभट्टी मदिरा के निर्माण, संग्रहण, परिवहन एवं बढ़ते अवैध शराब विक्रय के मद्देनजर शुक्रवार को आबकारी विभाग द्वारा कार्यवाही की गई। प्रभारी सहायक आयुक्त हर्षवर्धन राय ने बताया कि शुक्रवार को खरगोन व भीकनगांव के आबकारी दल द्वारा ग्राम सुरपाल बेड़ी एवं पिपरी तालाब के किनारे अवैध मदिरा आसवन एवं अवैध मदिरा विक्रेताओं के विरुद्ध कार्यवाही की गई। इस दौरान दोनों स्थानों से 340 लीटर हाथभट्टी मदिरा जब्त की गई तथा लगभग 4500 किलोग्राम महुआ लहान मौके पर विधिवत नष्ट किया गया। दल द्वारा मप्र आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1)क ,च, के तहत कुल 2 प्रकरण दर्ज किए गए। कार्यवाही में लगभग 2 लाख 59 हजार रूपए की सामग्री जब्त की गई। कार्यवाही में आबकारी उपनिरीक्षक महेश कुमार मालवीय, श्रीमती साधना पटेल, सचिन भास्करे एवं समस्त आबकारी मुख्य आरक्षक और आबकारी आरक्षकों का सराहनीय योगदान रहा।
खरगोन जिले के बैडिया में एशिया की सबसे बड़ी मण्डी का निरीक्षण किया
- Get link
- X
- Other Apps
बैडिया(राजेन्द्र नामदेव)एशिया की दुसरे नम्बर की मिरच मण्डी मे अन्य जिलो से मिरच खरीदने आये व्यापारियों की शिकायत मिलने पर गुरुवार सुबह नायब तहसीलदार सुखदेव डावर ने वरिष्ठ कृषि विस्तार अधिकारी बी एस सेंगर एव बैडिया थाना प्रभारी भारतसिंह रावत के साथ मण्डी के बाहर व्यापारी फड़ो पर निरीक्षण किया जिसमे खातेगांव क्षेत्र का टेम्पो mp41 la 2692 जिसमे मिरच के पोटले भरे थे के चालक एव 2 मिरची खरीद दार एव सिहोर जिले की एक आयसर mp04 ga 2708 के चालक को लाक डाऊन का उल्लंघन करने एव मास्क नही लगाने पर जप्त कर कार्यवाही हेतु थाने पर भिजवाई जिस पर मण्डी सेकेटरी बलिराम बिरला एव मण्डी ईंचार्ज रामकरण व्दारा थाने पर आवेदन व्दारा आवेदन दे कर रिपोर्ट दर्ज करवाई थाने से जानकारी देते एस आई बलवंतसिंह यादव ने बताया माननीय के आदेश एव मण्डी के आवेदन पर लाकडाऊन का उलघन करने पर धारा 188; 269; 270; आई पी सी 51 आपदा प्रबधन नियम के तहत कार्यवाही की गई ।विदीत होवे लाकडाऊन के कारण विगत 25 मार्च से मिर्च मण्डी बंद थी लेकीन 15 अप्रेल को नगद पत्रक व्दारा लायसेंस धारी थोक व्यापारीयो को स्पाट से मिर्च खरीद...
खरगोन टाडा बरुड में आर एस एस व सेवा भारती ने भोजन के पेटेंट वितरीत किये
- Get link
- X
- Other Apps
टांडा बरूड़(विशाल गुप्ता/राहुल मालवीया) के लिए कोरोना महामारी बना है हमारे भारत देश में भी लॉक डाउन के चलते ग्रामीण क्षेत्रों में सैकड़ों गरीब और दिहाड़ी मजदूरों के सामने दो वक्त के भोजन की समस्या उत्पन्न हो गई है। *राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ"सेवा भारती"खरगोन* द्वारा निराश्रित और असहाय जरूरतमंदो को" *बंधू प्रसादम"* भोजन पैकेट वितरित किये गए साथ ही सम्पूर्ण खरगोन जिले के कुष्ठ पीड़ितो को भोजन पैकेट वितरण की योजना बनी है। उसी कड़ी में आज खंड खरगोन ग्रामीण में बुधवार को बरुड़,वड़ा, सोंतलाव में कुष्ठ पीड़ितो को भी भोजन पैकेट वितरित किये गए । इसमें जिले से आई *स्वास्थ्य टीम* का विशेष सहयोग रहा। स्वास्थ्य टीम के *_एन. एम्.ए.उदय* *सिंह* *गौतम* व *एम्. एन. एस.राजेन्द्र भावसार_* ने *"सेवा भारती* " के इस कार्य कि सरानाहा की और ताली बजाकर अभिनन्दन प्रकट किया। वितरण में संघ से प्रभारी कड़वा पाटीदार,खंड कार्यवाह विजय कुमरावत,राधेश्याम पाटीदार,चंपालाल कुमरावत,रमेश कुमरावत,चंद्रशेखर, गणेश,सतीश जी *उपस्थित रहे
खरगोन जिले के भगवानपुरा-थाना क्षेत्र के काबरी में पुत्र ने कर दी पिता की हत्या
- Get link
- X
- Other Apps
भगवानपुरा (राहुल मालवीया)थाना क्षेत्र के ग्राम काबरी के सागमली फाल्या में आरोपी दयाराम पिता अनारसिंह जाति बारेला ने गेहूं नही बेचने की बात को लेकर अपने ही पिता की हत्या कर दी । आरोपी दयाराम पिता अनारसिंह को थाना प्रभारी वरुण तिवारी ,उपनिरीक्षक साधना पूरे ,प्रधान आरक्षक सुखलाल ,आरक्षक जीवनसिंह, रेखा भालराय, दशरथ, विरेश, मोनू , लोकेश आदि ने सूचना मिलने पर घेराबंदी कर आरोपी को गिरफ्तार कर घटनास्थल पर ही मर्ग देहाती नालसी मर्ग क्र. 00/20 धारा 174 जाफौ . एवं अपराध देहाती नालसी अपराध क्र. 00/20 धारा 302, 201 भादवि का अपराध कायम कर विवेचना में लिया।
मनरेगा में आवश्यकतानुसार बनेंगे नए जॉब कार्ड
- Get link
- X
- Other Apps
राज्य में 14 लाख 64 हजार मजदूरों की दूर हुई रोजी रोटी की चिंता =============== मुख्यमंत्री श्री चौहान ने श्रमिकों से की बातचीत =============== खरगोन 07 मई 2020/ मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने आज राज्य में मनरेगा के तहत कार्य करने वाले श्रमिकों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग द्वारा बातचीत की। ये श्रमिक पहली बार संबंधित जिले के कलेक्टर और जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी के साथ इस तरह की कॉन्फ्रेंसिंग में शामिल हुए और मुख्यमंत्री से चर्चा कर सके। इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि हर जरूरतमंद को पात्रतानुसार कार्य उपलब्ध करवाया गया है। लोग तकलीफ में न आएं, इसके लिए आवश्यकतानुसार नए जॉब कार्ड भी तैयार किए जाएंगे। =============== कोरोना संकट के इस दौर में हर जिले में श्रमिकों को काम की जरूरत थी। रेड जोन छोड़कर अन्य इलाकों में इन कार्यों के संचालन के लिए मुख्यमंत्री श्री चौहान ने निर्देश दिये थे। श्रमिकों के समक्ष जो रोजी-रोटी का संकट पैदा हुआ था वो मनरेगा कार्यों के संचालन से दूर हो सका है। मनरेगा में जल संरक्षण, कूप निर्माण, तालाब निर्माण, चेक डैम निर्माण सहित स्...
एकल ग्रामोत्थान फाउंडेशन ने वितरित किए 25 हजार मास्क
- Get link
- X
- Other Apps
खरगोन 07 मई 2020/ एकल ग्रामोत्थान फाउंडेशन करही द्वारा जिले में अब तक 25 हजार कॉटन के मास्क बनाकर निःशुल्क वितरण कर चुके है। एकल अभियान मालवा भाग समिति अध्यक्ष कल्याण अग्रवाल ने बताया कि गुरूवार को फाउंडेशन द्वारा कलेक्टर श्री गोपालचंद्र डाड को 1 हजार मास्क प्रदान किए गए। इस दौरान भाग सचिव दिगंबर राठौर, एकल ग्रामोत्थान प्रमुख दिलीप वाडीवा, आपदा प्रबंधन समिति के ओमप्रकाश पाटीदार, डॉ. अजय जैन एवं जन अभियान परिषद के विजय शर्मा उपस्थित रहे। फाउंडेशन द्वारा अब तक करही व महेश्वर में 5-5 हजार, मंडलेश्वर व कसरावद में 3500-3500, बड़वाह में 2 हजार तथा खरगोन, झिरन्या, हेलापड़ावा, भगवानपुरा, धुलकोट व पिपलझोपा में 1-1 हजार मास्क वितरित कर चुके है।
4 प्रतिष्ठानों पर कृषि विभाग ने की कार्यवाही
- Get link
- X
- Other Apps
खरगोन 07 मई 2020/ खरगोन, भीकनगांव एवं बड़वाह में कृषि प्रतिष्ठान द्वारा की जा रही अनियमितता पर कृषि अधिकारियों द्वारा कार्यवाही की गई है। यह कार्यवाही तीन अलग-अलग क्षेत्रों में बीज अधिनियम 1966 का पालन नहीं किए जाने के संबंध में कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया है। कृषि उप संचालक एमएल चौहान ने बताया कि गत 6 मई को जिले में गठित दलों द्वारा अलग-अलग समय पर प्रतिष्ठानों की जांच की गई। जांच के दौरान बीज अधिनियम 1966 की अव्हेलना की गई है, जिसके अंतर्गत 3 प्रतिष्ठानों को कारण बताओ सूचना पत्र और 1 प्रतिष्ठान का तत्काल प्रभाव से लाईसेंस निलंबित कर दिया है। उप संचालक श्री चौहान ने बताया कि नूतन नगर खरगोन स्थित मेसर्स एजिस्टेक टेक्नोलॉजी प्रा.लि. का दल द्वारा निरीक्षण किया गया। दल द्वारा भाव सूची, स्टॉक पंजी, कृषकों को निर्धारित फार्मेट के बिल आदि की जांच की गई। इसमें न सूची पाई गई। वहीं स्टॉक रजिस्टर भी नहीं बनाया गया और नहीं कृषकों निर्धारित फार्मेट में बिल दिया गया। किसानों को दिए गए बिल में निर्माण तिथि और हस्ताक्षर भी नहीं किए गए। बीज अधिनियम 1966 की विभिन्न धाराओं एवं बीज (नियंत्रण) 1983 क...
पीएससी और सीएससी केंद्रों पर भी कोरोना से निपटने की तैयारियां होगी शुरू
- Get link
- X
- Other Apps
जिला स्तरीय संकट प्रबंधन समुह की बैठक संपन्न ================ खरगोन 07 मई 2020। स्वामी विवेकानंद सभागृह में गुरूवार को जिला स्तरीय संकट प्रबंधन समुह की बैठक आयोजित हुई। बैठक में लॉकडाउन के बाद की स्थितियों पर विचार किया गया। समिति ने इस पर गहरी चिंता व्यक्त की है कि लॉकडाउन खुलने के बाद कोरोना का संक्रमण और बढ़ेगा। ऐसी स्थिति से निपटने के लिए जिले के प्राथमिक व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में भी कोरोना के बचाव के संबंध में आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराने की तैयारियां करने के निर्देश कलेक्टर श्री गोपालचंद्र डाड ने सीएमएचओ को दिए है। एसडीएम अभिषेक गेहलोत ने कहा कि लॉकडाउन खुलने के बाद कोरोना का संक्रमण विकराल रूप ले सकता है। इसलिए नागरिकों को यह समझना जरूरी है कि सभी मास्क लगाएं और एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति की दूरी बनाकर रहें। क्योंकि जिसकों लक्षण आ रहे है, उससे बचा जा सकता है, लेकिन ऐसे संक्रमित व्यक्ति को पहचाना मुश्किल है, जिसकों लक्षण नहीं आ रहे है। अब यह खुद को तय करना होगा कि इससे कैसे बचें। कोरोना का इलाज सभी व्यक्तियों के पास है, बस जरूरी है कि उस इलाज को आम नागरिक सहीं समय पर उप...
अफवाह पर ध्यान न दे, बैंक खाते में ही रहेंगे रूपए
- Get link
- X
- Other Apps
हितग्राही पोस्ट ऑफिस से भी निकाल सकते है राशि ============= खरगोन 07 मई 2020। भारत सरकार द्वारा महिलाओं के जनधन खातों में 500 रूपए प्रतिखाता राशि डाली गई है। खाते में डाली गई राशि निकालने के लिए इन दिनों महिलाएं लॉकडाउन तोड़कर बैंक तक आकर राशि निकाल रही है। इस बीच कई वॉट्सअप ग्रुप व मौखिक रूप से अफवाह है कि खातों से जितनी जल्दी हो सके, 500 रूपए निकाल ले, अन्यथा वापस ले लिए जाएंगे। इस बात पर कलेक्टर श्री गोपालचंद्र डाड ने कहा है कि यह पैसा वापस नहीं होगा। लॉकडाउन का पालन करें। सरकार ने पैसा आपकों ही दिया है। आप कभी भी इसकों निकाल सकते है। एलडीएम संदीप मुरूड़कर ने बताया कि जनधन खातों से आधार कार्ड लिंक किया गया है। ग्रामीण क्षेत्रों के नागरिक भी अपने-अपने ग्रामों में स्थित पोस्ट ऑफिस के माध्यम से भी राशि निकाल सकते है। शहर में आकर बैंक में भीड़ लगाने की जरूरत नहीं है।
60 सैंपल भेजे गए, 2 की नेगेटिव रिपोर्ट प्राप्त
- Get link
- X
- Other Apps
खरगोन 07 मई 2020/ मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य कार्यालय द्वारा गुरूवार को हेल्थ बुलेटिन जारी किया गया है। जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार पिछले 24 घंटे में 60 सैंपल जांच के लिए भेजे गए है। जबकि 2 सैंपल की नेगेटिव रिपोर्ट प्राप्त हुई है। इस तरह जिले में अब तक 691 नेगेटिव और 80 पॉजिटिव रिपोर्ट प्राप्त हुई है। इनमें 37 स्वस्थ्य हो चुके है, 8 की मृत्यू हो चुकी है। जबकि 35 स्थिर मरीज है। पिछले 24 घंटे में 360 व्यक्तियों को होम कोरेनटाईन किया गया है। अब तक जिले में 21996 व्यक्तियों को होम कोरेनटाईन में रखा गया है। आईसोलेशन वार्ड में 2 मरीजों को भर्ती किया गया है। जिले में कुल 14 कंटेनमेंट एरिया घोषित है।
शहर को संक्रमण से बचाने के लिए कंटेनमेंट में बना दिया अस्पताल
- Get link
- X
- Other Apps
इंसीडेंट कमांडर की मेहनत रंग ला रही ================ खरगोन 07 मई 2020। इन दिनों पूरा देश एक अदृश्य वायरस से लड़ रहा है। न जाने यह अदृश्य वायरस किस ओर से आकर हमें अपनी गिरफ्त में ले लें। अब तक कई देशों ने इस अदृश्य कोरोना वायरस से बचने का एक मात्र उपाय दूरी बनाकर व अपने चेहरे पर मास्क लगाकर बचने के उपाय सुझाएं है। क्योंकि यह अदृश्य वायरस संक्रमण, छूने व संक्रमित व्यक्ति या वस्तुओं के संपर्क में आने से भी फैलता है। खरगोन शहर में बनाए गए कंटेनमेंट एरिया के इंसीडेंट कमांडर श्री अभिषेक गेहलोत ने शहर को सुरक्षित रखने और कंटेनमेंट एरिया के लोगों में संक्रमण की पहचान तथा उनके आवश्यक उपचार के लिए इस एरिये में ही एक अलग अस्थाई अस्पताल ही स्थापित कर दिया है। अब उन्हें आवश्यक उपचार के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा। ष्शहर में ही 40 पॉजिटिव मरीज है, जो कंटेनमेंट एरिया के है। वैसे, तो यहां खाद्य सामग्री के अलावा साफ, सफाई, मेडिकल स्टोर्स व अन्य अत्यावश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही है, जिससे संक्रमित क्षेत्रों के नागरिकों को अनावश्यक बाहर न आना पड़े। फिर भी ऐसे कई नागरिक है, जो अन्य बीमारियों से ग्रसित है...
ई-पास जारी करने के संबंध में राज्य स्तर से नए दिशा-निर्देश जारी
- Get link
- X
- Other Apps
खरगोन 07 मई 2020/ कोरोना महामारी के संबंध में स्टेट कंट्रोल रूम द्वारा विभिन्न श्रेणी के ई-पास जारी करने के लिए पूर्व में जारी निर्देशों को विस्तारित करते हुए नए निर्देश जारी किए है। अब मध्य प्रदेश के निवासी जो अन्य राज्यों के हॉटस्पॉट जिलों में वर्तमान में फंसे हुए हैं, वह मैप आईटी पोर्टल पर वाहन पंजीयन क्रमांक सहित आवेदन कर सकेंगे। साथ ही इंदौर, उज्जैन, भोपाल, धार, खंडवा एवं खरगोन जिले से अन्य जिलों के लिए मात्र मेडिकल इमरजेंसी, मृत्यू और विवाह के अतिरिक्त ई-पास जारी नहीं किए जा रहे थे, इसमें भी शिथिलता प्रदान करते हुए अब इन जिलों से भी अन्य जिलों की भांति कलेक्टर द्वारा प्रदेश के अंदर अन्य जिले में यात्रा की अनुमति होगी। इस संबंध में स्टेट कंट्रोल रूम के प्रभारी और अपर मुख्य सचिव आईसीपी केशरी ने गत बुधवार को आदेश जारी किए है। आदेश के परिपालन में संभागायुक्त श्री आकाश त्रिपाठी ने संभाग के जिलों के सभी कलेक्टरों को आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है। अन्य राज्यों के हॉटस्पॉट जिलों से प्रदेश के अन्य जिलों में आने की अनुमति नहीं थी, किंतु अब इस व्यवस्था को शिथिल करते हुए ...
टीकाकरण कार्यक्रम को सुचारू रूप से संचालित करना आवश्यक
- Get link
- X
- Other Apps
खरगोन 07 मई 2020/ कोविड-19 महामारी के दौरान बच्चों एवं गर्भवती महिलाओं को टीकारोधक बीमारियों से बचाने के लिए टीकाकरण आवश्यक सेवाओं में से एक है। टीकाकरण से वंचित लाभार्थियों में टीकारोधक बीमारियों के बढ़ने की आशंका बनी रहती है, ऐसी परिस्थिति में टीकाकरण कार्यक्रम को सुचारू रूप से संचालित करना नितांत आवश्यक है। साथ ही कोविड-19 पेनडेमिक फेस के दौरान गर्भवती महिलाओं को प्रसव पूर्व जांच सेवाएं प्रदान करना अत्यंत आवश्यक है, जिससे हाई रिस्क गर्भवती महिलाओं का उचित समय पर प्रबंधन किया जा सके। प्रसव पूर्व जांच सेवाओं की प्रदायगी झोनवार कोविड-19 पॉजिटिव के जिलों में प्रकरणों की संख्या के आधार पर की जाए, जिससे आब्स्टेट्रिक कांपलीकेशन से होन वाली मृत्यू को रोका जा सके। इस आशय के निर्देश एनएचएम की मिश
सभी यात्री वाहन तथा मालयानों की होगी चेकिंग
- Get link
- X
- Other Apps
खरगोन 07 मई 2020/ परिवहन आयुक्त व्ही मधुकुमार ने सभी परिवहन अधिकारियों को यात्री वाहन और मालयानों की चेकिंग करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि इससे प्रवासी मजदूरों के अवैध परिवहन एवं मोटरयान अधिनियम का उल्लंघन करने वाले वाहनों पर अंकुश लग सकेगा। उन्होंने कहा कि कोविड-19 महामारी के मद्देनजर आवश्यक वस्तुओं के निर्बाध परिवहन के लिए प्रदेश में किसी भी मालयान का रोकना निषेध किया गया था, लेकिन कुछ मालयान चालकों/मालिकों द्वारा इस आदेश का दुरूपयोग कर एक राज्य से दूसरे राज्य के मध्य प्रवासी मजदूरों का अवैध परिवहन करने के साथ ही मजदूरों से किराया भी वसूल किया जा रहा है। इस संबंध सतना और ग्वालियर पुलिस द्वारा प्राथमिकी दर्ज कर वाहन चालकों को गिरफ्तार भी किया गया है। इन स्थितियों के मद्देनजर वाहनों की चेकिंग का निर्णय लिया गया है। आयुक्त श्री मधुकुमार ने कहा है कि सभी कर्मचारी-अधिकारी मास्क लगाकर सोशल डिस्टेसिंग का पालन करते हुए अपने कर्तव्यों का निर्वहन करें। सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय भारत सरकार द्वारा जारी वाहनों के दस्तावेजों की वैधता संबंधी एडवायजरी का भी पालन सुनिश्चित करें।
लॉकडाउन के चलते डिजिटली कराई जा रही है विद्यार्थियों को पढ़ाई
- Get link
- X
- Other Apps
खरगोन 07 मई 2020/ वर्तमान में कोरोना के चलते लॉकडाउन चल है। लॉकडाउन कोई भी विद्यार्थी शिक्षा से वंचित ना रहे, इसके लिए मप्र स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा डिजिटली पढ़ाई कराई जा रही है। जिला परियोजना समन्वयक ओपी बनडे ने बताया कि विभाग द्वारा आकाशवाणी और विविध भारती के प्रदेश स्थित सभी प्रसारण केंद्रों से सोमवार से शनिवार दिन में प्रातः 11 बजे से 12 बजे तक रोचक कहानिया, खेल-खेल में अंग्रेजी भाषा की शिक्षा और भी बहुत सारी चीजे बताई जा रही है। वहीं 11 मई से दूरदर्शन मप्र पर क्लास रूम कार्यक्रम आयोजित होने जा रहा है। यह कार्यक्रम दोपहर 12 बजे से 1 बजे तक कक्षा 10वीं के विद्यार्थियों के लिए तथा दोपहर 3 बजे से 4 बजे तक कक्षा 12वीं के विद्यार्थियों के लिए रहेगा।
खरगोन भगवानपुरा विकासखण्ड में कोरोना संक्रमण बचाव के लिए बैठक हुई
- Get link
- X
- Other Apps
खरगोन जनपद पंचायत भगवानपुरा में विकासखंड स्तरीय प्रबंधन समिति कोरोना संक्रमण के बचाव हेतु समस्त विकास खंड स्तरीय अधिकारियों की बैठक रखी गई नायबतहसीलदार, मनोज चौहान सी .ई. ओ. एम एल वर्मा टीआई तिवारी बीएमओ चेतन कलमे ,बीपी एम जमरे, बीआरसी, प्रभात परमार्थी एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे। सभी अधिकारी गण द्वारा एक स्वर में कहा गया कि अभी हमें कोरोना संक्रमण से लड़ना है, सोशल डिस्टेंस का पालन करना है, जहां पर मजदूर रुके हुए हैं उन्हें समझाइश देकर सामाजिक दूरी बनाने का बताना है, कोई भी मजदूर क्वॉरेंटाइन क्षेत्र से बाहर न जाए, इस प्रकार की व्यवस्था करना है ,पुलिस विभाग ,ग्राम सुरक्षा समिति, कोटवार, सचिव ,जीआरएस, पटवारी, सरपंच, जनप्रतिनिधि ,गांव के पटेल, गांव के गणमान्य नागरिक, स्थानीय शिक्षक, संबंधित जन शिक्षक, संबंधित स्वास्थ्य कार्यकर्ता, संबंधित आंगनवाड़ी कार्यकर्ता ,एवं संबंधित क्षेत्र के अन्य विभाग के कर्मचारी उस क्षेत्र पर निगरानी रखेंगे ।क्षेत्र में न तो कोई अंदर आए और ना ही बिना इजाजत के कोई अंदर जाए, इस प्रकार की व्यवस्था सुनिश्चित करना है ।यदि कोई मजदूर बाहर से आए हैं, तो उनकी...
शहरों में भी सहज भुगतान वाहन से बिल भरे जा सकेंगे
- Get link
- X
- Other Apps
जिला स्तरीय संकट प्रबंधन समुह की बैठक संपन्न =============== खरगोन 05 मई 2020/ स्वामी विवेकानंद सभागृह में मंगलवार को कलेक्टर श्री गोपालचंद्र डाड की अध्यक्षता में जिला स्तरीय संकट प्रबंधन समुह की बैठक आयोजित हुई। बैठक में विद्युत मंडल के डीके गाठे ने गत माह के बिलों के भुगतान नहीं होने से शासन को हो रही आर्थिक क्षति के संबंध में अवगत कराया। साथ ही उन्होंने बिल भुगतान के लिए घर-घर जाकर बिल राशि एकत्रित करने की अनुमति भी मांगी। वहीं उन्होंने बिल भुगतान कनेक्शन सेंटर व घर-घर जाकर रिडिंग तथा बिल वितरण की भी अनुमति मांगी। समुह ने बड़े विस्तार से चर्चा करते हुए घर-घर जाकर रिडिंग लेने व बिल वितरण की अनुमति देते हुए निर्देश दिए कि अमले को बार-बार सेनिटाईज करने के बारे में भी अवगत कराएं, जिससे कोरोना के संक्रमण का खतरा कम हो सके। वहीं सदस्यों ने बिल भुगतान के लिए शहरों के 2-2 मोहल्लों में सहज भुगतान वाहन चलाकर कलेक्शन सेंटर प्रारंभ करने की सशर्त अनुमति दी है। इसी तरह ग्रामीण क्षेत्रों में भी बिल राशि सहज भुगतान केंद्र और कलेक्शन सेंटर के द्वारा लेने की अनुमति दी है। इसके अलावा शहरों में संबंधित ...
उद्यानिकी विभाग ने बिना अनुमति बीजों की पैकिंग करते जखीरा पकड़ा
- Get link
- X
- Other Apps
कलेक्टर की कार्यवाही पर कृषि मंत्री ने की सराहना =============== खरगोन 05 मई 2020/ बड़वाह के उद्यान विकास अधिकारी व उनके दल ने गत 1 व 2 मई को भारी मात्रा में मिर्च और भिंडी के बीजों की पैकिंग और भंडारण करते जखीरा पकड़ा है। 2 अलग-अलग स्थानों पर दो दिन लगातार उद्यानिकी विभाग ने अलग-अलग दलों के द्वारा यह कार्यवाही की है। कार्यवाही के पश्चात एफआईआर भी दर्ज कराई गई है। बड़वाह वरिष्ठ उद्यान विस्तार अधिकारी गोविंद पटेल ने बताया कि प्राप्त शिकायत के आधार पर बड़वाह एसडीएम द्वारा ग्राम मनिहार में 1 मई को और काटकूट फाटा स्थित बीज गोदामों पर 2 मई को दल बनाकर छापामार कार्यवाही की गई। कार्यवाही के दौरान दल ने पाया कि स्टार फिल्ड क्रॉप साईंस हैदाराबाद के मिर्च बीज के भंडारण एवं पैकेजिंग का कार्य किया जा रहा है। वहीं निरीक्षण के दौरान ही स्टार फिल्ड क्रॉप साईंस हैदाराबाद की बीज कंपनी का मिर्च बीज का पैकेट एक्सपायरी दिनांक वाले पाए गए, जिन्हें नई पैकेट में भरकर बेचने के लिए पैक किया जा रहा था। वहीं गोदाम से सिलिंग व पैकिंग मशीन के अलावा संबंधित कंपनी के अलग-अलग किस्मों के वेपर और पाउच भी पाए गए है। मौके से...
आयुष विभाग रोजाना हजारों नागरिकों को वितरित कर रहा है गोली व काढ़ा
- Get link
- X
- Other Apps
खरगोन 05 मई 2020/ कोरोना वायरस की रोकथाम एवं बचाव के लिए आयुष विभाग द्वारा रोजाना घर-घर जाकर हजारों नागरिकों को काढ़ा एवं गोलियों का वितरण कर रहा है। इसके लिए आयुष विभाग ने 42 दलों का गठन किया गया है। यह दल रोजाना जिले के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में भ्रमण कर रहा है। दल द्वारा नागरिकों को त्रिकटू काढ़ा चूर्ण, संशमनी वटी एवं होम्योपैथी औषधि आर्सेनिक एल्बम 30 का वितरण कर रहा है। जिला आयुष अधिकारी डॉ. वासुदेव आसलकर ने बताया कि मंगलवार को जिले के 44 ग्राम पंचायतों में दल पहुंचा और वहां निवास करने वाले नागरिकों को त्रिकटू काढ़ा चूर्ण, संशमनी वटी एवं होम्योपैथी औषधि आर्सेनिक एल्बम 30 का वितरण किया। दल द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में 1129 नागरिकों को होम्योपैथी औषधि आर्सेनिक एल्बम 30 गोलियां तथा 2906 नागरिकों को काढ़ा वितरित किया। जबकि शहर क्षेत्र में 504 नागरिकों को होम्योपैथी औषधि आर्सेनिक एल्बम 30 गोलियां व 362 व्यक्तियों को काढ़ा वितरित किया।
एक युवति स्वस्थ्य होकर घर लौटी
- Get link
- X
- Other Apps
खरगोन 05 मई 2020/ खरगोन के पिपल्या बुजुर्ग की 23 वर्षीय युवति आखिरकार कोरोना को मात देकर फिर से घर लौट रही है। युवति की रिपोर्ट 12 अप्रैल को पॉजिटिव आई थी। इसके बाद इन्हें इंदौर के एमआरटीबी हॉस्पिटल में रेफर किया गया। निरंतर उपचार के बाद मंगलवार को इंदौर के हॉस्पिटल से डिस्चार्ज होकर घर लौटी। युवति ने मप्र शासन द्वारा निःशुल्क उपचार की सराहना करते हुए धन्यवाद दिया है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य कार्यालय द्वारा मंगलवार को हेल्थ बुलेटिन जारी किया गया है। जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार अब जिले में 79 कोरोना से संक्रमित मरीज है। इनमें 37 स्वस्थ्य हो चुके है। 7 की मृत्यू तथा 35 मरीज स्थित है। पिछले 24 घंटे में 682 व्यक्तियों को होम कोरेनटाईन किया गया है। इस तरह जिले में अब तक 20984 व्यक्तियों को होम कोरेनटाईन किया जा चुका है। वहीं 18931 व्यक्तियों ने होम कोरेनटाईन की अवधि पूर्ण कर ली है। पिछले 24 घंटे में अस्पताल स्थित आईसोलेशन वार्ड में 2 नए मरीजों को भर्ती किया गया है, जहां कुल 91 व्यक्ति भर्ती है। पिछले 24 घंटे में 33 सैंपल लिए गए है। जिले में अब तक 880 सैंपल लिए जा चुके है। अब भी 85 की ...
लॉकडाउन का पालन नहीं करने पर आरोपियों के विरूद्ध की कार्यवाही
- Get link
- X
- Other Apps
खरगोन 05 मई 2020/ प्रतिबंधात्मक आदेश का उल्लंघन करने पर गत सोमवार को जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में प्रकरण दर्ज करते हुए आरोपियों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए दो पहिया व चार पहिया वाहन जब्त किए गए। पुलिस अधीक्षक कार्यालय से प्राप्त जानकारी के लॉकडाउन का उल्लंघन कर जिले में बिना अनुमति के प्रवेश करने वालों पर धारा 188 भादवि, आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 एवं अन्य अधिनियम की धाराओं में कार्यवाही की गई। पुलिस अधीक्षक श्री सुनील पांडेय ने बताया कि गत सोमवार को महाराष्ट्र के नासिक से पैदल आने वाले पर भीकनगांव थाने में 1 अपराध पंजीबद्ध कर 3 आरोपी के विरूद्ध कार्यवाही की गई। वहीं बड़वाह में 1 अपराध पंजीबद्ध करते हुए 4 आरोपियों के विरूद्ध कार्यवाही की गई और 1 दो पहिया वाहन जब्त किया गया। इसी तरह मेनगांव में 2 अपराध पंजीबद्ध कर 2 आरोपी के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए 1 दो पहिया वाहन, बलकवाड़ा में 1 अपराध पंजीबद्ध कर 1 आरोपी के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए 1 दो पहिया वाहन, मंडलेश्वर में भी 1 अपराध पंजीबद्ध कर 1 आरोपी के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए 1 चार पहिया वाहन तथा खरगोन थाने में 1 अपराध पंजीबद्ध क...
मध्यप्रदेश के एक छोर में बसा आलीराजपुर ज़िला आज हुआ कोरोना मुक्त
- Get link
- X
- Other Apps
खरगोन 03 मई 2020/ संभागायुक्त श्री आकाश त्रिपाठी ने बताया है कि आज की स्थिति में इंदौर संभाग का अलिराजपुर जिला कोरोना मुक्त हो गया है। यहाँ आज कोरोना के 2 पॉज़िटिव मरीज़ की रिपोर्ट निगेटिव आने से उन्हें जिला अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है। इसके पूर्व इस ज़िले से एक मरीज इंदौर से पहले ही स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं। कलेक्टर अलिराजपुर श्रीमती सुरभि गुप्ता के अनुसार आज की स्थिति में अलिराजपुर ज़िले में एक भी कोरोना पॉज़िटिव केस नहीं है। अलिराजपुर ज़िले ने कोरोना की विभीषिका का सामना करने की दिशा में एक मिसाल क़ायम की है। गुजरात बॉर्डर पर स्थित होने के कारण यहाँ अनेक चुनौतियाँ थीं। कलेक्टर श्रीमती सुरभि गुप्ता के मार्गदर्शन में बनायी गई कार्ययोजना में जहाँ एक ओर सीमाओं पर कड़ा ध्यान दिया गया वहीं इस आदिवासी अंचल में रोज़गार की उपलब्धता सुनिश्चित कराने के लिए बड़ी संख्या में जल संरक्षण कार्य भी प्रारंभ कराए गए। अलिराजपुर ज़िले में गुजरात से मध्यप्रदेश के विभिन्न ज़िलों में जाने वाले मज़दूरों के लिए भी उम्दा व्यवस्थाएं की गई और यहाँ एक कैंप में सभी मज़दूरों का स्वास्थ्य परीक्षण करने के उपरांत उन्हें व...
6 लाख से अधिक व्यक्तियों की प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाई त्रिकटू काढ़े ने
- Get link
- X
- Other Apps
खरगोन 03 मई 2020/ हमारे देश की सबसे प्राचीन चिकित्सा पद्धति आयुर्वेद में हर बीमारी का इलाज मौजूद है, लेकिन अफसोस है कि कई लोग आयुर्वेद को तरजीह न देते हुए अंग्रेजी दवाईयों को अपनाने लगे है। आपको बता दें कि आयुष विभाग ने कोरोना से लड़ने के लिए अपने सबसे महत्वपूर्ण आयुर्वेद का उपयोग 8 मार्च से ही प्रारंभ कर दिया था। जब हमारे खरगोन में इसकी दस्तक भी नहीं हुई थी। जिला आयुष अधिकारी डॉ. वासुदेव आसलकर ने बताया कि आयुर्वेद की अनेकों औषधियां ऐसी है, जो न सिर्फ रोग को जड़ से मिटाती है, बल्कि व्यक्ति की प्रतिरोधक क्षमता में भी चमत्कारिक बढ़ावा करती है। इन सब बातों को ध्यान में रखकर 8 मार्च से आयुष विभाग द्वारा त्रिकटू काढ़ा चूर्ण, संशमनी वटी एवं होम्योपैथी औषधि आर्सेनिक एल्बम 30 का लगातार वितरण करता रहा है। 2 मई तक विभाग द्वारा जिले की 594 ग्राम पंचायतों में 43 दलों द्वारा निरंतर 6 लाख 37 हजार 689 व्यक्तियों की प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए त्रिकटू काढ़ा चूर्ण, संशमनी वटी एवं होम्योपैथी औषधि आर्सेनिक एल्बम 30 का वितरण किया गया है। शहरी क्षेत्र में त्रिकटू काढ़ा चूर्ण, संशमनी वटी 13265 व्यक्तियों को और ...
हिम्मत रखने वालों की हार नहीं होती
- Get link
- X
- Other Apps
जिला अस्पताल से 11 कोरोना से संक्रमित मरीज स्वस्थ्य होकर घर लौटे ============= खरगोन 03 मई 2020। कहते कि कोशिश करने वालों की हार नहीं होती, लेकिन कोरोना के संबंध में स्वस्थ्य होकर लौटने वाले कोरोना के मरीज कहते है कि हिम्मत रखने वालों की हार नहीं होती। हिम्मत ही वो कड़ी है, जो किसी भी वक्त किसी भी बीमारी को हराने में सबसे महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। स्वस्थ्य हिम्मत वाला शरीर चाहे जैसी बीमारी हो, उससे जीत सकता है। यहीं मूलमंत्र है, कोरोना से लड़ने का। रविवार को जिला चिकित्सालय खरगोन से 11 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया। इन 11 मरीजों में एक ही गांव के 6 व्यक्ति है, जो हंसी व खुशी के साथ फिर से अपने घर पहुंचे है। इन सभी 6 व्यक्तियों का कहना यही है कि हिम्मत रखने वालों की हार नहीं होती। इन 6 के अलावा रविवार को कसरावद के वार्ड क्र.2, गोगावां व भीकनगांव के बजरंग के 1-1 मरीज के अलावा अमन नगर के 2 मरीज स्वस्थ्य हो गए है। ============= एक ही दिन में एक ही गांव के 6 व्यक्ति हुए थे संक्रमित ============= रविवार को स्वस्थ्य होकर लौटने वालों में शामिल बड़गांव के 44 वर्षीय संजय ने बताया कि हम सभी एक ही...
स्वस्थ्य होने में हम डबलिंग रहे, संक्रमित होने में अन्य जिले हम से आगे
- Get link
- X
- Other Apps
एक दिन में 36 की नेगेटिव रिपोर्ट प्राप्त, अब मात्र 35 स्थिर मरीज ============ खरगोन 03 मई 2020। खरगोन के लिए रविवार का दिन बड़ा ही खुशियों भरा रहा है। एक और रविवार को जिला चिकित्सालय से 11 और इंदौर से 1 मरीज को डिस्चार्ज किया गया है। शनिवार की रात्रि में इंदौर से बरूड़ के एकता नगर की ममता शर्मा को स्वस्थ्य होने के बाद डिस्चार्ज किया गया। इस तरह अब खरगोन में मात्र 35 कोरोना से संक्रमित मरीज ही शेष रहे है। गत दिनों केंद्रीय सरकार ने खरगोन को रेड से ओरेंज झोन में माना है। केंद्रीय सरकार द्वारा निर्धारित किए गए चार महत्वपूर्ण बिंदुओं में एक्टिव केस और डबलिंग भी है। इस मामले में खरगोन अन्य जिलों की तुलना में कहीं आगे रहा। हमारे यहां डबलिंग स्वस्थ्य होने में कहीं आगे रहें। जबकि अन्य जिलें संक्रमित होने में डबलिंग हुए है। खरगोन में पहले 2, उसके बाद 1, फिर 4, व 2, इनके बाद 9 और फिर 12 के अलावा समय-समय पर 1-1, 2-2 मरीज स्वस्थ्य होते रहे। जबकि अन्य जिलों में संक्रमण डबलिंग होता रहा। यहीं भी एक वह कारण है, जिससे हम रेड झोन से ओरेंज झोन में आएं। रेड से ओरेंज या ओरेंज से ग्रीन होने में मरीजों की संख्...
लॉकडाउन और दो सप्ताह रहेगा यथावत
- Get link
- X
- Other Apps
खरगोन 03 मई 2020/ कोरोना महामारी के बचाव व रोकथाम के लिए कलेक्टर श्री गोपालचंद्र डाड ने जिले में आगामी 2 सप्ताह में लॉकडाउन की स्थिति को यथावत रखने के आदेश जारी किए है। शासकीय व अशासकीय कार्यालयों में एक तिहाई अमले के साथ सशर्त कार्यालय खोले जा सकेंगे। इसके अलावा आम नागरिकों के लिए राहत देने के लिए समय-समय पर आयोजित होने वाली जिला स्तरीय संकट प्रबंधन समुह की बैठक में विस्तार से चर्चा करने के बाद निर्णय लिया जाएगा। इससे पूर्व जिला स्तरीय संकट प्रबंधन समुह की बैठक में किराणा सामग्रियों के लिए थोक विक्रेताओं व रिटेलर को रूट निर्धारित कर आवश्यक सामग्री प्राप्त करने की व्यवस्था की गई थी। इसके अलावा कृषि संबंधित कार्यों और दुकानों के लिए भी समय-समय पर छूट दी गई थी। वहीं निजी पेथोलॉजी, सोनोग्राफी और रेडियोलॉजी पुनः प्रारंभ करने के निर्देश दिए गए है। इन सभी के अलावा यदि और आवश्यक छूट प्रदान करना हुआ, तो निर्धारित समुह की बैठक में विचार के उपरांत ही निर्णय लिया जाएगा।
लॉकडाउन का पालन नहीं करने पर आरोपियों के विरूद्ध की कार्यवाही
- Get link
- X
- Other Apps
खरगोन 03 मई 2020/ प्रतिबंधात्मक आदेश का उल्लंघन करने पर गत शनिवार को जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में प्रकरण दर्ज करते हुए आरोपियों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए 2 चार पहिया वाहन जब्त किया गया। पुलिस अधीक्षक कार्यालय से प्राप्त जानकारी के लॉकडाउन का उल्लंघन कर जिले में बिना अनुमति के प्रवेश करने वालों पर धारा 188 भादवि, आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 एवं अन्य अधिनियम की धाराओं में कार्यवाही की गई। पुलिस अधीक्षक श्री सुनील पांडेय ने बताया कि गत शनिवार को मंडलेश्वर में 1 अपराध पंजीबद्ध कर 1 आरोपी को गिरफ्तार किया गया और 1 चार पहिया वाहन जब्त किया गया। इसी प्रकार भीकनगांव थाने में 1 अपराध पंजीबद्ध कर 1 आरोपी, थाना बड़वाह में दुकान खोलकर सामने बेचने पर 3 अपराध पंजीबद्ध कर 8 आरोपियों के विरूद्ध कार्यवाही की गई।
सरकारी व निजी अस्पतालों में आने वाले मरीजों पर रहेगी पारखी नजर
- Get link
- X
- Other Apps
जिला स्तरीय संकट प्रबंधन समुह की बैठक संपन्न ============== खरगोन 02 मई 2020/शनिवार को स्वामी विवेकानंद सभागृह में आयोजित जिला स्तरीय संकट प्रबंधन समुह की बैठक में सदस्य ओम पाटीदार ने निजी अस्पतालों में आने वाले मरीजों में यदि कोई व्यक्ति कोरोना से संक्रमित हुआ, तो वहां आने वाले अन्य व्यक्ति भी संक्रमित होने की ज्यादा गुंजाईश हो जाती है। ऐसी स्थिति में सरकारी और निजी अस्पतालों को और अधिक न सिर्फ निगरानी, बल्कि ऐतिहात भी बरतना आवश्यक हो गया है। इस बात पर अन्य सदस्यों ने भी सहमति जताते हुए निगरानी और व्यवस्था करने की बात कहीं। कलेक्टर श्री गोपालचंद्र डाड ने कहा कि जिले के किसी भी सरकारी या निजी अस्पताल में आने से पहले एक मिनी ओपीडी पर आने वालों की जांच हो, यदि संदिग्ध लग रहे है, तो उन्हें सीधे जिला अस्पताल में रेफर किया जाएं। क्योंकि इस महामारी के समय हमें केवल एक ही अस्पताल में संक्रमित व्यक्तियों को पहुंचाना है, जिससे अन्य अस्पताल संक्रमित न हो। किसी भी अस्पताल में सर्दी, खांसी व बुखार के मरीजों का इलाज नहीं होगा, सिर्फ जिला अस्पताल में ही ऐसे संदिग्ध मरीजों का उपचार किया जाएगा। इसके अ...
थोक व रिटेल के भाव पुनः किए जारी
- Get link
- X
- Other Apps
खरगोन 02 मई 2020/ शनिवार को थोक किराणा विक्रेता अमित महाजन ने थोक व रिटेल के भाव जिला संकट प्रबंधन समुह की बैठक में रखें। थोक भाव में शक्कर 3400-3550 प्रति क्विंटल, तुअर दाल फटका 8500-9000, सवा नंबर 6200-7300, मूंग मोगर 120-124 रूपए किलो, चना दाल 57-62 किलो, उड़द मोंगर 102-106 प्रति किलो, आटा लूज 50 किलो पैकिंग 1110-1150, आटा 5 किलो पैकिंग में 30 किलो का कट्टा 760-800, सोयाबीन तेल लूज 9200-9400 क्विंटल, सोयाबीन तेल जार 15 लीटर 1410-1440, सोयाबीन पाउच 1 लीटर 93-95 रूपए, चावल सेला 2750-2850, चावल परमल 2720-3000, चावल सरबती 3900-4400 प्रति क्विंटल एवं मूंगफली दाना 9200-9900 प्रति क्विंटल है। =============== वहीं रिटेल में शक्कर 36-39 रूपए प्रतिकिलो, तुअर दाल फटका 95-100, सवा नंबर 70-80, मूंग मोगर 125-132, चना दाल 60-68, उड़द मोंगर 110-112, आटा लूज 24 प्रतिकिलो, आटा 5 किलो पैकिंग 140-145, सोयाबीन तेल लूज 95-97, सोयाबीन तेल जार 15 लीटर 1450-1480, सोयाबीन पाउच 1 लीटर 98-100, चावल सेला 30-34, चावल परमल 30-35, चावल सरबती 45-55 रूपए प्रतिकिलों है। मूंगफली दाना 105-120 रूपए प्रतिकिलो है।
कोरोना महामारी में भी सरकार की प्राथमिकता रही किसानों और गरीबों की मदद
- Get link
- X
- Other Apps
सभी जरूरतमंदों के बैंक खातों में पहुंचे 6526 करोड़ =============== खरगोन 02 मई 2020/ प्रदेश में किसानों, श्रमिकों, बेसहारा लोगों, गरीबों बुजुर्गों और जरूरतमंदों की मदद करना सदैव मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान की प्राथमिकता में रहा है। कोरोना महामारी से लड़ते हुए भी मुख्यमंत्री श्री चौहान अपनी यह प्राथमिकता नहीं भूले। पिछले लगभग डेढ़ माह में राज्य सरकार द्वारा 6526 करोड़ रुपए की राशि प्रदेश के इन सभी जरूरतमंदों के खातों में विभिन्न योजनाओं के माध्यम से पहुंचाई गई है। मुख्यमंत्री ने इन सभी जरूरतमंदों की योजनाओं के क्रियान्वयन में पिछले एक साल से प्रदेश की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है, राज्य का खजाना खाली है, जैसी कही जाने वाली बातों को निर्मूल साबित कर दिया है। साथ ही यह भी प्रमाणित कर दिया है कि किसान और गरीब सरकार की पहली प्राथमिकता हैं और उनकी मदद से कोई बाधा उन्हें रोक नही सकती। राज्य सरकार ने 15 लाख किसानों को फसल बीमा की 2990 करोड़ रुपए की राशि उनके खातों में ट्रांसफर की है। किसानों की फसल को भी समर्थन मूल्य पर खरीदने की व्यवस्था की गई है। खरीदी शुरू होते ही शुरू के 15 दिन में 5 ला...
5 नए पॉजिटिव, अब कुल 78 कोरोना से संक्रमित
- Get link
- X
- Other Apps
खरगोन 02 मई 2020/ शनिवार की सुबह इंदौर वायरोलॉजी लेब से रिपोर्ट प्राप्त हुई है। प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार खरगोन में 5 नए पॉजिटिव पाए गए है। जबकि 22 अन्य की नेगेटिव रिपोर्ट आई है। इस तरह अब जिले में कुल 78 कोरोना से संक्रमित व 617 कोरोना से असंक्रमित मरीज हो गए है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य कार्यालय द्वारा शनिवार को हेल्थ बुलेटिन जारी किया गया। जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार पिछले 24 घंटे में 3 मरीजों को आईसोलेशन में भर्ती किया गया है। यहां अब कुल 86 मरीज भर्ती है। वहीं पिछले 24 घंटे में 5 सैंपल जांच के लिए भेजे गए है। खरगोन से अब 823 सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे जा चुके है। जबकि 115 सैंपल की रिपोर्ट अभी भी आना शेष है। कोरोना के संक्रमण से 7 की मृत्यू हुई है। अब तक जिले में 24 मरीज स्वस्थ्य हुए है। शनिवार को जिला अस्पताल से पिपल्या बुजुर्ग के हमीद और गोगावां के रशीद को डिस्चार्ज किया गया है। जिले में कुल कंटेनमेंट एरिया 14 है। =============== पूर्व में संक्रमित मरीज के परिवारों के ही सदस्य हुए संक्रमित =============== शनिवार को प्राप्त रिपोर्ट में 5 नए पॉजिटिव मरीजों में वे लोग है, जिनक...
गुरूद्वारे के लंगर प्रांगण का कलेक्टर व विधायक ने किया निरीक्षण
- Get link
- X
- Other Apps
खरगोन 02 मई 2020/ श्री गुरुनानक देव जी की असीम कृपा और मेहर से लॉकडाउन के 38वें दिन भी खालसा की फौज के द्वारा गुरु के अटूट लंगर की सेवा जन सहयोग से निरंतर संचालित की जा रही है। लंबे समय से निस्वार्थ भावना से चल रही सेवा के अवलोकन के लिए कलेक्टर श्री गोपालचंद्र डाड, क्षेत्रीय विधायक श्री रवि जोशी नपा सीएमओ निशीकांत शुक्ला शनिवार को गुरुद्वारे साहेब के लंगर प्रांगण में पहुंचे। यहां चल रही सेवा कार्यों में विधायक श्री जोशी भी खिचड़ी बनाने की सेवा में लग गएं। कलेक्टर श्री डाड ने खालसा की फौज के सेवादार परविंदर सिंह चावला से कहा कि इस विपरित समय में सेवा तारिफे काबिल है। आप सभी फिजिकल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखें। साथ ही खालसा की फौज के द्वारा किए जा रहे सेवा कार्यों की सराहना भी की। कलेक्टर श्री डाड द्वारा खालसा की फौज के सेवादारों को सेवा कार्य के लिए बधाई देते हुए कोरोना से बचाव के निर्देशों का पालन करने की सख्त हिदायत दी। सीएमओ श्री शुक्ला ने आश्वस्त किया कि जनसेवा के कार्य में सहयोग के लिए सदैव तत्पर है। आज गुरु के अटूट लंगर में पालक चने की सब्जी, खिचड़ी, दलिया एवं रोटी की सेवा नगरपालिका के...
लॉकडाउन का पालन नहीं करने पर 17 व्यक्तियों के विरूद्ध की कार्यवाही
- Get link
- X
- Other Apps
खरगोन 02 मई 2020/ प्रतिबंधात्मक आदेश का उल्लंघन करने पर गत शुक्रवार को जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में प्रकरण दर्ज करते हुए 18 आरोपियों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए 1 पिकअप वाहन जब्त किया गया। पुलिस अधीक्षक कार्यालय से प्राप्त जानकारी के लॉकडाउन का उल्लंघन कर जिले में बिना अनुमति के प्रवेश करने वालों पर धारा 188 भादवि, आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 एवं अन्य अधिनियम की धाराओं में कार्यवाही की गई। पुलिस अधीक्षक श्री सुनील पांडेय ने बताया कि गत शुक्रवार को खरगोन थाने में बिना किसी कारण के घुमने पर 11 अपराध पंजीबद्ध कर 11 आरोपियों के विरूद्ध कार्यवाही की गई। वहीं भीकनगांव थाने में 1 अपराध पंजीबद्ध कर 3 आरोपियों के विरूद्ध कार्यवाही की गई और 1 पिकअप वाहन जब्त की गई। इसके अलावा इसके अलावा सनावद थाने में 2 अपराध पंजीबद्ध कर 2 आरोपी तथा भगवानपुरा थाने में 1 अपराध पंजीबद्ध कर 1 आरोपी के विरूद्ध कार्यवाही की गई।
डोर-टू-डोर मध्यान्ह भोजन पहुंचाने वाला देश का पहला राज्य बना मप्र
- Get link
- X
- Other Apps
खरगोन 02 मई 2020/ राज्य शासन द्वारा कोरोना संक्रमण में स्कूली बच्चों को मध्यान्ह भोजन उपलब्ध कराने के लिए प्राथमिक और माध्यमिक स्कूल के कुल 66 लाख 27 हजार विद्यार्थियों के अभिभावकों के बैंक खाते में 117 करोड़ रूपए की राशि ऑनलाईन ट्रांसफर की गई है। साथ ही 56 लाख 87 हजार बच्चों को डोर-टू-डोर मध्यान्ह भोजन का राशन भी पहुंचाया जा चुका है। पंचायत एवं ग्रामीण विकास के अपर मुख्य सचिव मनोज श्रीवास्तव ने जारी विज्ञप्ति में बताया कि मप्र डोर-टू-डोर मध्यान्ह भोजन राशन पहुंचाने वाला देश का पहला राज्य बन गया है। कोरोना संक्रमण में गत 23 मार्च को लॉकडाउन होने पर 29 मार्च को मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान द्वारा एनआईसी के माध्यम से बच्चों के अभिभावकों के खाते में खाद्य सुरक्षा भत्ते की राशि अंतरित की गई। यह राशि सभी बच्चों के अभिभावकों को प्राप्त हो गई है। उल्लेखनीय है कि अप्रैल माह में विद्यालय बंद हो जाने पर विद्यार्थियों को भोजन का राशन उनके घर पर ही भिजवाने में आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं, पंचायत प्रतिनिधियों और स्थानीय शिक्षिकों का सहयोग प्राप्त किया गया।
खरगोन,,कोरोना संक्रामक रोकने के लिए औषधियों का वितरण किया
- Get link
- X
- Other Apps
खरगोन आयुष विभाग भारत सरकार एवं मध्य प्रदेश सरकार द्वारा कोरोनावायरस संक्रामक कि रोकथाम एवं रोग प्रतिरोधक क्षमता बढाने को लेकर आयुष विभाग द्वारा जहां संपूर्ण देश में औषधियों का वितरण किया जा रहा है वहीं खरगोन एवं बड़वानी जिले में भी वितरण हो रहा है । आयुष विभाग खरगोन एवं बड़वानी के कर्मचारीयो द्वारा खरगोन - बड़वानी सहित ग्रामीण क्षेत्रों में त्रिकूट पाउडर के साथ संशमनीवटी आयुर्वेदिक गोली तथा होम्योपैथिक औषधियों का वितरण कई दल बनाकर किया जा रहा है। आज खरगोन शहर की न्यू सरस्वती नगर कॉलोनी में आयुषी विभाग के कर्मचारियों के साथ कॉलोनी वासी शुभम जायसवाल द्वारा औषधि का वितरण किया गया । देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी , प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान तथा लोकसभा क्षेत्र के सांसद गजेंद्र सिंह पटेल ने भी आम जनता से आह्वान किया है कि इस कोरोना महामारी से लड़ने के लिए ऐलोपेथिक चिकित्सा के साथ ही भारत की पुरातत्व आयुर्वेद औषधियों चिकित्सा का भी अधिक से अधिक उपयोग कर स्वास्थ्य लाभ ले
लोक जाग्रति समाचार खरगोन में आग लगने से लाखों रुपए का सामान जला
- Get link
- X
- Other Apps
खरगोन नगर में वाहनों पर प्रतिबंध
- Get link
- X
- Other Apps
खरगोन 01 मई 2020/ लॉकडाउन की अवधि में शहर सिमा क्षेत्र में मोटरराइज्ड व्हीकल को खरगोन नगर की सीमा के भीतर प्रतिबंधित किया गया है। कलेक्टर श्री गोपालचंद्र डाड ने आदेशित करते हुए कहा कि कोरोना महामारी के फैलाव को रोकने के उददेश्य से केवल अत्यावश्यक सेवाओ को छोड़कर अन्य वाहन नही चलाए जा सकेंगे। अत्यावश्यक सेवाओ में शासकीय कर्मचारियों के वाहन, समस्त शासकीय तथा निजी स्वास्थ्य सेवाओं से संबंधित कर्मचारियों के वाहन, आवश्यक सेवाओ के लगे खाद्य सामग्री, किराना, दूध, दवाई की दुकानें, घरेलू गैस आदि के वितरण से संबंधित व्यक्ति, समस्त प्रकार के लोडिंग वाहन, चाहे वह खाली हो या भरे हो, कृषि तथा संबंधित गतिविधियों में लगे वाहनों को छूट रहेगी। यह आदेश केवल खरगोन शहर में लागू लॉकडाउन की अवधि तक प्रभावशील रहेगा। यह आदेश 30 अप्रैल को जारी किया गया।
पिछले 24 घंटे में 2 नए पॉजिटिव मरीज
- Get link
- X
- Other Apps
खरगोन 01 मई 2020/ मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय द्वारा शुक्रवार को हेल्थ बुलेटिन जारी किया गया। जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार *पिछले 24 घंटे में 2 नए मरीज पॉजिटिव पाए गए है। इस तरह अब कुल 73 मरीज कोरोना से संक्रमित है।* इनमें 22 स्वस्थ्य, 7 की मृत्यू तथा 45 स्थिर है। शुक्रवार को प्राप्त हुई रिपोर्ट में 2 नेगेटिव मरीज की रिपोर्ट भी प्राप्त हुई है। यहां 595 नेगेटिव रिपोर्ट की संख्या हो चुकी है। जबकि 136 की रिपोर्ट आना अभी भी शेष है। पिछले 24 घंटे में जिले से 22 सैंपल भेजे गए है। कुल भेजे गए सैंपलों की संख्या 818 हो गई है। लिए गए सैंपल में 8 रिजेक्ट कर दिए गए है। जिले में 14 कंटेनमेंट एरिया है। होम कोरेनेटाईन पूर्ण कर चुके व्यक्तियों की संख्या 17592 है। जबकि अभी भी 18936 व्यक्ति होम कोरेनटाईन में लिए गए है। डॉ. सुनील वर्मा ने बताया कि शुक्रवार को प्राप्त हुई रिपोर्ट में तालाब चौक निवासी 46 वर्षीय पुरूष आटा चक्की चलाता है, जो किसी संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने से संक्रमित हुआ है। इन्हें कल ही इंदौर रेफर कर दिया गया था। वहीं पत्थर दलाल क्षेत्र के 38 वर्षीय पुरूष के परिवा...
लॉकडाउन का पालन नहीं करने पर 5 व्यक्तियों के विरूद्ध की कार्यवाही
- Get link
- X
- Other Apps
खरगोन 01 मई 2020/ प्रतिबंधात्मक आदेश का उल्लंघन करने पर गत गुरूवार को जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में प्रकरण दर्ज करते हुए 5 आरोपियों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए 2 ट्रक, 1 पिकअप एवं 2 दो पहिया वाहन जब्त किए गए है। पुलिस अधीक्षक कार्यालय से प्राप्त जानकारी के लॉकडाउन का उल्लंघन कर जिले में बिना अनुमति के प्रवेश करने वालों पर धारा 188 भादवि, आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 एवं अन्य अधिनियम की धाराओं में कार्यवाही की गई। पुलिस अधीक्षक श्री सुनील पांडेय ने बताया कि गत गुरूवार को खरगोन थाने में 3 अपराध पंजीबद्ध करते हुए 3 आरोपियों के विरूद्ध कार्यवाही की गई और 2 ट्रक एवं 1 पिकअप वाहन जब्त किए गए। वहीं कसरावद में 1 अपराध पंजीबद्ध कर 1 आरोपी पर कार्यवाही करते हुए 1 दो पहिया वाहन जब्त किया तथा सनावद थाने में 1 अपराध पंजीबद्ध कर 2 आरोपी के विरूद्ध कार्यवाही की गई है और उनके पास से 2 दो पहिया वाहन भी जब्त किया गया। पुलिस अधीक्षक श्री पांडेय ने कहा कि जिले के सभी नागरिक लॉकडाउन व कर्फ्यू का पालन करें। बिना किसी कारण घरों से बाहर न निकलें।
496287 मेट्रिक टन से अधिक गेहूं हुआ उपार्जित
- Get link
- X
- Other Apps
खरगोन 01 मई 2020/ फिजिकल डिस्टेंसिंग के साथ जिले में समर्थन मूल्य पर गेहूं उपार्जन का कार्य निरंतर चल रहा है। गत दिवस गुरूवार को एनव्हीडीए कमिश्नर श्री पंकज शर्मा और क्षेत्रीय सांसद श्री गजेेंद्र पटेल ने उपार्जन केंद्रों की स्थिति का जायजा लिया था। उपार्जन केंद्रों पर सहकारिता विभाग के कर्मचारी, हम्माल और किसान पूरी तरह फिजिकल डिस्टेंसिंग के साथ मास्क व सेनिटाईजर का उपयोग करते हुए उपार्जन की प्रक्रिया में लगे हुए है। सहायक खाद्य आपूर्ति अधिकारी भारतसिंह जमरे ने बताया कि जिले में अब तक कुल 496287.60 मेट्रिक टन गेहूं 15 अप्रैल से खरीदा गया है। इनमें 11158 किसानों ने 91 उपार्जन केंद्रों पर अपनी गेहूं की उपज बेची है। 1 मई को जिले के 91 केंद्रों पर 713 किसानों ने 3265 मेट्रिक टन बेचा है। जबकि अब तक 454797.76 मेट्रिक टन गेहूं परिवहन किया गया है।
आयुष विभाग रोजाना हजारों नागरिकों को वितरित कर रहा है गोली व काढ़ा
- Get link
- X
- Other Apps
खरगोन 01 मई 2020/ कोरोना वायरस की रोकथाम एवं बचाव के लिए आयुष विभाग द्वारा रोजाना घर-घर जाकर हजारों नागरिकों को काढ़ा एवं गोलियों का वितरण कर रहा है। इसके लिए आयुष विभाग ने 42 दलों का गठन किया गया है। यह दल रोजाना जिले के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में भ्रमण कर रहा है। दल द्वारा नागरिकों को त्रिकटू काढ़ा चूर्ण, संशमनी वटी एवं होम्योपैथी औषधि आर्सेनिक एल्बम 30 का वितरण कर रहा है। जिला आयुष अधिकारी डॉ. वासुदेव आसलकर ने बताया कि शुक्रवार को जिले के 43 ग्राम पंचायतों में दल पहुंचा और वहां निवास करने वाले नागरिकों को त्रिकटू काढ़ा चूर्ण, संशमनी वटी एवं होम्योपैथी औषधि आर्सेनिक एल्बम 30 का वितरण किया। दल द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में 5255 नागरिकों को होम्योपैथी औषधि आर्सेनिक एल्बम 30 गोलियां तथा 10477 नागरिकों को काढ़ा वितरित किया। जबकि शहर क्षेत्र में 507 नागरिकों को होम्योपैथी औषधि आर्सेनिक एल्बम 30 गोलियां व 987 व्यक्तियों को काढ़ा वितरित किया।
खरगोन रेड झोन से ओरेंज झोन में आया, कमिश्नर व आईजी ने की समीक्षा
- Get link
- X
- Other Apps
खरगोन 01 मई 2020/ बड़ी खुशी की बात है कि खरगोन रेड झोन से ओरेंज झोन में आ गया है। केंद्र सरकार द्वारा जारी की गई सूची में भी खरगोन को ओरेंज झोन में दर्शाया गया है। जबकि खरगोन से लगे हुए जिलें इंदौर, खंडवा और बड़वानी जिले अभी भी रेड झोन में ही है। इंदौर संभागायुक्त श्री आकाश त्रिपाठी ने शुक्रवार को जिले का भ्रमण किया और स्वामी विवेकानंद में समीक्षा बैठक भी की। संभागायुक्त श्री त्रिपाठी और आईजी श्री विवेक शर्मा खरगोन आते ही सबसे पहले कंटेनमेंट एरिया में की गई व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने कोविड केयर सेंटर भी देखा। कमिश्नर व आईजी ने चावला बिल्डिंग से प्रवेश कर तालाब चौक, छोटी मोहन टॉकीज, संजय नगर भी पहुंचे। इसके पश्चात स्वामी विवेकानंद सभागृह में गेहूं उपार्जन के अलावा केंद्रीय बिंदू कोरोना की विस्तृत समीक्षा की। बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री सुनील पांडेय, जिला पंचायत सीईओ श्री डीएस रणदा, एएसपी श्री जितेंद्रसिंह पंवार, सिविल सर्जन डॉ. राजेश जोशी, डॉ. रेवाराम कोसले, थाना प्रभारी ललितसिंह डागूर उपस्थित रहे। ============== जिले के 14 कंटेनमेंट एरिया के बारे में ली जानकारी =========...
ई-पास के संबंध में गृह विभाग के प्रमुख सचिव ने जारी किए आदेश
- Get link
- X
- Other Apps
खरगोन 01 मई 2020/ प्रदेश के बाहर से तथा प्रदेश में और प्रदेश के एक जिले से दूसरे जिले में यात्रा की अनुमति देने के लिए ई-पास के माध्यम से व्यवस्था की गई है। यह ई-पास उन जिलों से जारी किया जा रहा है, जिस जिले में आवेदक को अन्य प्रदेशों से वापस आना है। जबकि प्रदेश के अंदर यह पास सामान्यतः जिस जिले में व्यक्ति वर्तमान में निवासरत है, उस जिले से जारी किया जा रहा है। इसको दृष्टिगत रखते हुए मप्र गृह विभाग के प्रमुख सचिव एसएन मिश्रा ने आदेश जारी किए है। उन्होंने जारी आदेश में बताया कि ई-पास आवेदन के समय संबंधित आवेदक का नाम, मोबाईल नंबर, मुख्य यात्री का नाम, सह यात्रियों के नाम, मुख्य यात्री से संबंध, वर्तमान पता, वर्तमान निवास का जिला व प्रदेश, आने वाले जिले का नाम व स्थान का पता तथा प्रस्तावित दिनांक जिस दिनांक को यात्रा की जानी है आदि जानकारी पर ही ई-पास जारी किए जा रहे है। उन्होंने कहा कि ऐसे व्यक्ति जो ई-पास के माध्यम से यात्रा कर रहे है, उसके जिले में पहुंचने पर स्वास्थ्य परीक्षण कराया जाएं। स्वास्थ्य परीक्षण में अगर ऐसा प्रतीत होता है कि वे कोरोना से संक्रमित हो सकते है, तो ऐसी स्थिति ...
प्रदेश में समस्त खेल गतिविधियां 31 मई तक स्थगित रहेगी
- Get link
- X
- Other Apps
खरगोन 01 मई 2020/ नोबेल कोरोना वायरस संक्रमण के संभावित खतरे को ध्यान में रखते हुए खेल और युवा कल्याण विभाग के संचालक व्हीके सिंह द्वारा प्रदेश के समस्त स्टेडियम/मैदानों पर संचालित खेल गतिविधियां, प्रशिक्षण एवं प्रतियोगिताओं को 31 मई तक के लिए स्थगित कर दिया गया है। इस संबंध में आदेश जारी कर समस्त संभागीय/जिला और युवा कल्याण अधिकारी तथा सभी प्रभारी राज्य खेल अकादमी को निर्देशों का पालन सुनिश्चित करने के लिए निर्देशित किया गया है। उन्होंने कहा कि महामारी के संक्रमण को रोकने के संबंध में भारत सरकार एवं राज्य शासन के निर्देशानुसार सोशल डिस्टेंसिंग के पालन को कड़ाई से लागू करने के लिए प्रदेश के समस्त स्टेडियम/मैदान पर संचालित खेल गतिविधियां, प्रशिक्षण एवं प्रतियोगिताओं को 31 मई तक बंद रखा जाए और निर्देशों का कड़ाई से पालन किया जाए। उल्लेखनीय है कि पूर्व में खेल गतिविधियों को पहले 31 मार्च तक फिर 30 अप्रैल तक स्थगित किया गया था, जिसे अब 31 मई तक के लिए स्थगित कर दिया गया है।
डिप्टी कलेक्टर चौहान को शहर का बनाया नोडल अधिकारी
- Get link
- X
- Other Apps
खरगोन 01 मई 2020/ कोरोना वायरस की महामारी पर नगर खरगोन में घोषित कंटेनमेंट एरिया पर सतत् निगरानी व कंटेनमेंट एरिया में मार्गदर्शिका का पालन करने तथा लॉकडाउन का सख्ती से पालन करने के लिए डिप्टी कलेक्टर राहुल चौहान को शहर का नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। डिप्टी कलेक्टर श्री चौहान के सहयोग के लिए अन्य अधिकारियों को भी नियुक्त किया है। कलेक्टर श्री गोपालचंद्र डाड ने बताया कि इन अधिकारियों में नायब तहसीलदार श्रीमती जागृति जाट एवं उपनिरीक्षक श्यामसिंह भादले को पोस्ट ऑफिस चौहारा चैकिंग पाईंट, नायब तहसीलदार अनिल मोरे एवं उप निरीक्षक रणवीरसिंह को पुरानी कलाली शराब दुकान के सामने टवड़ी चौक, नायब तहसीलदार राकेश बर्डे एवं उप निरीक्षक दिनेश चंगोड को चावला बिल्डिंग तथा नायब तहसीलदार मुकेश निगम एवं उप निरीक्षण छत्रपाल धुर्वें को संपूर्ण कस्बा भ्रमण के लिए नियुक्त किया है। नियुक्त अधिकारी प्रातः 7 बजे से दोपहर 12 बजे तक व शाम 5 बजे से राशि 10 बजे तक अपने कर्तव्य स्थल पर उपस्थित रहेंगे।
6 एकल समुहों के लिए 5 मई को टेंडर खुलेंगे
- Get link
- X
- Other Apps
खरगोन 01 मई 2020/ आबकारी के फुटकर ठेकेदारों के लिए विशेष तौर पर अब 5 मई को ऑनलाईन ई-टेंडर खोले जाएंगे। प्रभारी आबकारी आयुक्त हर्षवर्धन राय ने बताया कि आबकारी अधिनियम के अंतर्गत निष्पादन में शेष रहें जिले के 6 एकल समुहों के लिए 5 मई को ऑनलाईन ई-टेंडर खोले जाएंगे। यह टेंडर 4 मई 2020 से 31 मार्च 2021 तक की अवधि के लिए मान्य होंगे।