थोक व रिटेल के भाव पुनः किए जारी


खरगोन 02 मई 2020/ शनिवार को थोक किराणा विक्रेता अमित महाजन ने थोक व रिटेल के भाव जिला संकट प्रबंधन समुह की बैठक में रखें। थोक भाव में शक्कर 3400-3550 प्रति क्विंटल, तुअर दाल फटका 8500-9000, सवा नंबर 6200-7300, मूंग मोगर 120-124 रूपए किलो, चना दाल 57-62 किलो, उड़द मोंगर 102-106 प्रति किलो, आटा लूज 50 किलो पैकिंग 1110-1150, आटा 5 किलो पैकिंग में 30 किलो का कट्टा 760-800, सोयाबीन तेल लूज 9200-9400 क्विंटल, सोयाबीन तेल जार 15 लीटर 1410-1440, सोयाबीन पाउच 1 लीटर 93-95 रूपए, चावल सेला 2750-2850, चावल परमल 2720-3000, चावल सरबती 3900-4400 प्रति क्विंटल एवं मूंगफली दाना 9200-9900 प्रति क्विंटल है।
===============
  वहीं रिटेल में शक्कर 36-39 रूपए प्रतिकिलो, तुअर दाल फटका 95-100, सवा नंबर 70-80, मूंग मोगर 125-132, चना दाल 60-68, उड़द मोंगर 110-112, आटा लूज 24 प्रतिकिलो, आटा 5 किलो पैकिंग 140-145, सोयाबीन तेल लूज 95-97, सोयाबीन तेल जार 15 लीटर 1450-1480, सोयाबीन पाउच 1 लीटर 98-100, चावल सेला 30-34, चावल परमल 30-35, चावल सरबती 45-55 रूपए प्रतिकिलों है। मूंगफली दाना 105-120 रूपए प्रतिकिलो है।


Comments

Popular posts from this blog

ग्रामीण क्षेत्र में प्रधानमंत्री आवास योजना के 2 लाख मिलेंगे, आदेश हुआ जारी: सांसद गजेंद्र पटेल ने संसद में उठाई थी मांग

सरकारी स्कूल की प्राचार्य और शिक्षिका में हुई झूमाझटकी ... प्राचार्य ने मारा थप्पड़ ... तोड़ा मोबाइल... VIDEO VIRAL

खरगोन में 16 सितंबर को कपास की नीलामी श्री गणेश