स्वस्थ्य होने में हम डबलिंग रहे, संक्रमित होने में अन्य जिले हम से आगे


एक दिन में 36 की नेगेटिव रिपोर्ट प्राप्त, अब मात्र 35 स्थिर मरीज
============
खरगोन 03 मई 2020। खरगोन के लिए रविवार का दिन बड़ा ही खुशियों भरा रहा है। एक और रविवार को जिला चिकित्सालय से 11 और इंदौर से 1 मरीज को डिस्चार्ज किया गया है। शनिवार की रात्रि में इंदौर से बरूड़ के एकता नगर की ममता शर्मा को स्वस्थ्य होने के बाद डिस्चार्ज किया गया। इस तरह अब खरगोन में मात्र 35 कोरोना से संक्रमित मरीज ही शेष रहे है। गत दिनों केंद्रीय सरकार ने खरगोन को रेड से ओरेंज झोन में माना है। केंद्रीय सरकार द्वारा निर्धारित किए गए चार महत्वपूर्ण बिंदुओं में एक्टिव केस और डबलिंग भी है। इस मामले में खरगोन अन्य जिलों की तुलना में कहीं आगे रहा। हमारे यहां डबलिंग स्वस्थ्य होने में कहीं आगे रहें। जबकि अन्य जिलें संक्रमित होने में डबलिंग हुए है। खरगोन में पहले 2, उसके बाद 1, फिर 4, व 2, इनके बाद 9 और फिर 12 के अलावा समय-समय पर 1-1, 2-2 मरीज स्वस्थ्य होते रहे। जबकि अन्य जिलों में संक्रमण डबलिंग होता रहा। यहीं भी एक वह कारण है, जिससे हम रेड झोन से ओरेंज झोन में आएं। रेड से ओरेंज या ओरेंज से ग्रीन होने में मरीजों की संख्या महत्व नहीं रखती। इस तरह रेड से ओरेंज आने में केंद्रीय सरकार द्वारा मान्य किए गए चार महत्वपूर्ण बिंदुओं में खरगोन आगे रहा है। इनमें सबसे महत्वपूर्ण टेस्टिंग, सर्विलेंस, डबलिंग व एक्टिव केस को वरियता दी है। इन चार वरियता में खरगोन के अच्छे प्रयासों से हम ओरेंज झोन में आएं है।
============
आज का हेल्थ बुलेटिन
============
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य कार्यालय द्वारा रविवार को हेल्थ बुलेटिन जारी किया गया। जारी हेल्थ बुलेटिन में बताया गया कि रविवार को प्राप्त रिपोर्ट में 36 नेगेटिव रिपोर्ट आई है। इस तरह अब जिले में 653 की नेगेटिव रिपोर्ट प्राप्त हुई है। अब यहां 77 सैंपल की रिपोर्ट आना शेष है। अब जिले में कुल 78 संक्रमित मरीज हो चुके है। इनमें 36 स्वस्थ्य हो चुके है और 7 की मृत्यू हो चुकी है। जबकि 35 मरीज स्थिर है। जिले में 14 कंटेनमेंट एरिया और पिछले 24 घंटे में 1339 लोगों ने होम कोरेनटाईन की अवधि पूर्ण कर ली है। इस तरह जिले में अब तक 18931 व्यक्तियों ने होम कोरेनटाईन काल पूर्ण किया है। जबकि पिछले 24 घंटे में 533 नए व्यक्तियों को होम कोरेनटाईन किया गया है। अब यहां 19907 व्यक्ति होम कोरेनटाईन में है।


Comments

Popular posts from this blog

ग्रामीण क्षेत्र में प्रधानमंत्री आवास योजना के 2 लाख मिलेंगे, आदेश हुआ जारी: सांसद गजेंद्र पटेल ने संसद में उठाई थी मांग

सरकारी स्कूल की प्राचार्य और शिक्षिका में हुई झूमाझटकी ... प्राचार्य ने मारा थप्पड़ ... तोड़ा मोबाइल... VIDEO VIRAL

खरगोन में 16 सितंबर को कपास की नीलामी श्री गणेश