गुरूद्वारे के लंगर प्रांगण का कलेक्टर व विधायक ने किया निरीक्षण


खरगोन 02 मई 2020/ श्री गुरुनानक देव जी की असीम कृपा और मेहर से लॉकडाउन के 38वें दिन भी खालसा की फौज के द्वारा गुरु के अटूट लंगर की सेवा जन सहयोग से निरंतर संचालित की जा रही है। लंबे समय से निस्वार्थ भावना से चल रही सेवा के अवलोकन के लिए कलेक्टर श्री गोपालचंद्र डाड, क्षेत्रीय विधायक श्री रवि जोशी नपा सीएमओ निशीकांत शुक्ला शनिवार को गुरुद्वारे साहेब के लंगर प्रांगण में पहुंचे। यहां चल रही सेवा कार्यों में विधायक श्री जोशी भी खिचड़ी बनाने की सेवा में लग गएं। कलेक्टर श्री डाड ने खालसा की फौज के सेवादार परविंदर सिंह चावला से कहा कि इस विपरित समय में सेवा तारिफे काबिल है। आप सभी फिजिकल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखें। साथ ही खालसा की फौज के द्वारा किए जा रहे सेवा कार्यों की सराहना भी की। कलेक्टर श्री डाड द्वारा खालसा की फौज के सेवादारों को सेवा कार्य के लिए बधाई देते हुए कोरोना से बचाव के निर्देशों का पालन करने की सख्त हिदायत दी। सीएमओ श्री शुक्ला ने आश्वस्त किया कि जनसेवा के कार्य में सहयोग के लिए सदैव तत्पर है। आज गुरु के अटूट लंगर में पालक चने की सब्जी, खिचड़ी, दलिया एवं रोटी की सेवा नगरपालिका के माध्यम से सेवादारों के द्वारा नगर के नियमित स्थलों पर की गई।


Comments

Popular posts from this blog

ग्रामीण क्षेत्र में प्रधानमंत्री आवास योजना के 2 लाख मिलेंगे, आदेश हुआ जारी: सांसद गजेंद्र पटेल ने संसद में उठाई थी मांग

सरकारी स्कूल की प्राचार्य और शिक्षिका में हुई झूमाझटकी ... प्राचार्य ने मारा थप्पड़ ... तोड़ा मोबाइल... VIDEO VIRAL

खरगोन में 16 सितंबर को कपास की नीलामी श्री गणेश