अब गांवों में होगी कोरोना की पढ़ाई


जिला स्तरीय संकट प्रबंधन समुह की बैठक संपन्न
===============
खरगोन 08 मई 2020। कोरोना वायरस की लड़ाई अब लंबी होने वाली है। इसके प्रभाव व बचाव को देखते हुए इस लड़ाई को मिशन मोड में करने की आवश्यकता हो गई है। शुक्रवार को स्वामी विवेकानंद सभागृह में आयोजित बैठक में सभी सदस्यों ने इस बीमारी से शहरों के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों में किस तरह लड़ा जाए, इस पर रणनीति बनाने पर विस्तार से चर्चा की। एसडीएम और खरगोन इंसीडेंट कमांडर अभिषेक गेहलोत ने कहा कि कोरोना से लड़ने के लिए हमें एक सूत्रीय प्लॉन इलेक्शन की तरह अपनाना होगा। इसमें इलेक्शन की ही तरह हर गांव को मतदान केंद्र मानते हुए पार्टी का गठन किया जाएं। इस पार्टी का मुख्य उद्देश्य यह होगा कि हर गांव में हर व्यक्ति तक पहुंचे और कोरोना जैसी भयंकर बीमारी से बचने के ठोस उपायों के बारे में अवगत कराएं। क्योंकि इस बीमारी से सिर्फ जागरूकता ही बचा सकती है। ग्रामीण क्षेत्रों में आज भी मास्क, हाथ धोना और दूरी बनाना भी परंपरा की तरह अपनाना जरूरी करना होगा। इलेक्शन में जिस तरह गठित पार्टी में हर एक की भूमिका और कार्य होते है, उसी तरह इसमें भी हर एक को कार्य सौंपा जाएं। इस बात पर सभी सदस्यों ने सहमति जताते हुए इसे अपनाने की बात कहीं। कलेक्टर श्री गोपालचंद्र डाड ने योजना एवं सांख्यिकी अधिकारी को शासकीय सेवकों की सूची तथा ट्रेनिंग के लिए निर्देशित किया है।
===============
होम कोरेनटाईन के लिए भरवाया जाएगा करारनामा
===============
बैठक में बाहर से आने वाले व्यक्तियों को होम कोरेनटाईन करने पर चर्चा हुई। जिले में भारी संख्या में बाहर से आने वाले व्यक्तियों को होम कोरेनटाईन करने के निर्देश दिए जा रहे है। अब यह भी सुनिश्चित करना आवश्यक हो गया है कि क्या वें होम कोरेनटाईन का पालन निर्देशानुसार कर रहे है? इसके लिए अब समस्त एसडीएम अपने-अपने क्षेत्रों में होम कोरेनटाईन किए जाने वाले व्यक्तियों से करारनामा भी भरवाएंगे कि यदि वे बाहर पाएं गए, तो धारा 188 के तहत कार्यवाही की जाएगी। वहीं होम कोरेनटाईन किए गए व्यक्ति के घर पर स्टीकर चिपकाया जाएगा तथा एक शासकीय सेवक को उसकी निगरानी की जिम्मेदारी सौंपी जाएगी। बैठक में क्षेत्रीय विधायक श्री रवि जोशी, पुलिस अधीक्षक श्री सुनील पांडेय, डिस्ट्रीक होमगार्ड कमांडेट एमके लश्करी, सीएमएचओ डॉ. दिव्येश वर्मा, जन अभियान परिषद के विजय शर्मा, मेडिकल एसोसिएशन अध्यक्ष डॉ. अजय जैन, सचिव शैलेष महाजन, रोटरी क्लब के जेसी पालीवाल, डॉ. निशांत महाजन, अमित महाजन, सामाजिक कार्यकर्ता ओम पाटीदार, कल्याण अग्रवाल एवं अलताफ आजाद उपस्थित रहे।


Comments

Popular posts from this blog

ग्रामीण क्षेत्र में प्रधानमंत्री आवास योजना के 2 लाख मिलेंगे, आदेश हुआ जारी: सांसद गजेंद्र पटेल ने संसद में उठाई थी मांग

सरकारी स्कूल की प्राचार्य और शिक्षिका में हुई झूमाझटकी ... प्राचार्य ने मारा थप्पड़ ... तोड़ा मोबाइल... VIDEO VIRAL

खरगोन में 16 सितंबर को कपास की नीलामी श्री गणेश