खरगोन,,कोरोना संक्रामक रोकने के लिए औषधियों का वितरण किया

 


खरगोन आयुष विभाग भारत सरकार  एवं मध्य प्रदेश सरकार द्वारा कोरोनावायरस संक्रामक कि रोकथाम एवं रोग प्रतिरोधक क्षमता बढाने को लेकर आयुष विभाग द्वारा जहां संपूर्ण देश में औषधियों का वितरण किया जा रहा है वहीं खरगोन एवं बड़वानी जिले में भी वितरण हो रहा है । आयुष विभाग खरगोन एवं बड़वानी के कर्मचारीयो द्वारा  खरगोन - बड़वानी सहित ग्रामीण क्षेत्रों में त्रिकूट पाउडर के साथ संशमनीवटी आयुर्वेदिक गोली तथा होम्योपैथिक औषधियों का वितरण कई दल बनाकर किया जा रहा है। आज खरगोन शहर की न्यू सरस्वती नगर  कॉलोनी में आयुषी विभाग के  कर्मचारियों के साथ कॉलोनी वासी शुभम जायसवाल द्वारा औषधि का वितरण किया गया । देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी , प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान तथा लोकसभा क्षेत्र के सांसद  गजेंद्र सिंह पटेल ने भी आम जनता से आह्वान किया है कि इस कोरोना  महामारी
 से लड़ने के लिए ऐलोपेथिक चिकित्सा के साथ ही भारत की पुरातत्व आयुर्वेद औषधियों चिकित्सा का भी अधिक से अधिक उपयोग कर स्वास्थ्य लाभ ले


Comments

Popular posts from this blog

ग्रामीण क्षेत्र में प्रधानमंत्री आवास योजना के 2 लाख मिलेंगे, आदेश हुआ जारी: सांसद गजेंद्र पटेल ने संसद में उठाई थी मांग

सरकारी स्कूल की प्राचार्य और शिक्षिका में हुई झूमाझटकी ... प्राचार्य ने मारा थप्पड़ ... तोड़ा मोबाइल... VIDEO VIRAL

खरगोन में 16 सितंबर को कपास की नीलामी श्री गणेश