पीएससी और सीएससी केंद्रों पर भी कोरोना से निपटने की तैयारियां होगी शुरू


जिला स्तरीय संकट प्रबंधन समुह की बैठक संपन्न
================
खरगोन 07 मई 2020। स्वामी विवेकानंद सभागृह में गुरूवार को जिला स्तरीय संकट प्रबंधन समुह की बैठक आयोजित हुई। बैठक में लॉकडाउन के बाद की स्थितियों पर विचार किया गया। समिति ने इस पर गहरी चिंता व्यक्त की है कि लॉकडाउन खुलने के बाद कोरोना का संक्रमण और बढ़ेगा। ऐसी स्थिति से निपटने के लिए जिले के प्राथमिक व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में भी कोरोना के बचाव के संबंध में आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराने की तैयारियां करने के निर्देश कलेक्टर श्री गोपालचंद्र डाड ने सीएमएचओ को दिए है। एसडीएम अभिषेक गेहलोत ने कहा कि लॉकडाउन खुलने के बाद कोरोना का संक्रमण विकराल रूप ले सकता है। इसलिए नागरिकों को यह समझना जरूरी है कि सभी मास्क लगाएं और एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति की दूरी बनाकर रहें। क्योंकि जिसकों लक्षण आ रहे है, उससे बचा जा सकता है, लेकिन ऐसे संक्रमित व्यक्ति को पहचाना मुश्किल है, जिसकों लक्षण नहीं आ रहे है। अब यह खुद को तय करना होगा कि इससे कैसे बचें। कोरोना का इलाज सभी व्यक्तियों के पास है, बस जरूरी है कि उस इलाज को आम नागरिक सहीं समय पर उपयोग करें। इसका इलाज मास्क और फिजिकल दूरी है, जो सब कर सकते है। इसके अलावा कोरेनटाईन व आईसोलेशन भी उपचार की एक अलग श्रेणी है।
================
होम डिलेवरी के लिए फिर आने लगे फोन
================
बैठक में सदस्यों ने कहा कि इलेक्ट्रीक व इलेक्ट्रॉनिक्स आयटन की खरीदी व रिपेयरिंग के लिए नागरिकों के फोन आने लगे है कि उनके क्षेत्र के नंबर जारी नहीं हुए है। इस पर समिति ने अन्य संचालकों के नंबर भी जारी किए है। इनमें राम इलेक्ट्रीक राधा वल्लभ मार्केट 9993783794, जेनुद्दीन ट्रेडर्स डायवर्शन रोड़ 9826035021 व 9425087236, रिदम इलेक्ट्रॉनिक हास्पिटल रोड़ 9926550038 व 9926291910, न्यू गुप्ता बस स्टैंड 9926683464 और बावड़ी बस स्टैंड स्थित फर्नीचर दुकान 8989040404 पर कॉल कर होम डिलेवरी की सुविधा प्राप्त कर सकते है। बैठक में क्षेत्रीय विधायक श्री रवि जोशी, पुलिस अधीक्षक श्री सुनील पांडेय, जिला पंचायत सीईओ श्री डीएस रणदा, डिस्ट्रीक होमगार्ड कमांडेट एमके लश्करी, सीएमएचओ डॉ. दिव्येश वर्मा, जन अभियान परिषद के विजय शर्मा, नपा सीएमओ निशिकांत शुक्ला, मेडिकल एसोसिएशन अध्यक्ष डॉ. अजय जैन, सचिव शैलेष महाजन, रोटरी क्लब के जेसी पालीवाल, डॉ. निशांत महाजन, अमित महाजन एवं डॉ. रेवाराम कोसले, सामाजिक कार्यकर्ता ओम पाटीदार एवं कल्याण अग्रवाल भी उपस्थित रहे।


Comments

Popular posts from this blog

ग्रामीण क्षेत्र में प्रधानमंत्री आवास योजना के 2 लाख मिलेंगे, आदेश हुआ जारी: सांसद गजेंद्र पटेल ने संसद में उठाई थी मांग

सरकारी स्कूल की प्राचार्य और शिक्षिका में हुई झूमाझटकी ... प्राचार्य ने मारा थप्पड़ ... तोड़ा मोबाइल... VIDEO VIRAL

खरगोन में 16 सितंबर को कपास की नीलामी श्री गणेश