पिछले 24 घंटे में 2 नए पॉजिटिव मरीज


खरगोन 01 मई 2020/ मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय द्वारा शुक्रवार को हेल्थ बुलेटिन जारी किया गया। जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार *पिछले 24 घंटे में 2 नए मरीज पॉजिटिव पाए गए है। इस तरह अब कुल 73 मरीज कोरोना से संक्रमित है।* इनमें 22 स्वस्थ्य, 7 की मृत्यू तथा 45 स्थिर है। शुक्रवार को प्राप्त हुई रिपोर्ट में 2 नेगेटिव मरीज की रिपोर्ट भी प्राप्त हुई है। यहां 595 नेगेटिव रिपोर्ट की संख्या हो चुकी है। जबकि 136 की रिपोर्ट आना अभी भी शेष है। पिछले 24 घंटे में जिले से 22 सैंपल भेजे गए है। कुल भेजे गए सैंपलों की संख्या 818 हो गई है। लिए गए सैंपल में 8 रिजेक्ट कर दिए गए है। जिले में 14 कंटेनमेंट एरिया है। होम कोरेनेटाईन पूर्ण कर चुके व्यक्तियों की संख्या 17592 है। जबकि अभी भी 18936 व्यक्ति होम कोरेनटाईन में लिए गए है। डॉ. सुनील वर्मा ने बताया कि शुक्रवार को प्राप्त हुई रिपोर्ट में तालाब चौक निवासी 46 वर्षीय पुरूष आटा चक्की चलाता है, जो किसी संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने से संक्रमित हुआ है। इन्हें कल ही इंदौर रेफर कर दिया गया था। वहीं पत्थर दलाल क्षेत्र के 38 वर्षीय पुरूष के परिवार में पूर्व में एक महिला मृतक है तथा इनके परिवार के दो सदस्य पॉजिटिव है। ये इन्हीं के संपर्क में आने से संक्रमित हुए है।


Comments

Popular posts from this blog

ग्रामीण क्षेत्र में प्रधानमंत्री आवास योजना के 2 लाख मिलेंगे, आदेश हुआ जारी: सांसद गजेंद्र पटेल ने संसद में उठाई थी मांग

सरकारी स्कूल की प्राचार्य और शिक्षिका में हुई झूमाझटकी ... प्राचार्य ने मारा थप्पड़ ... तोड़ा मोबाइल... VIDEO VIRAL

खरगोन में 16 सितंबर को कपास की नीलामी श्री गणेश