खरगोन टाडा बरुड में आर एस एस व सेवा भारती ने भोजन के पेटेंट वितरीत किये



  •  टांडा बरूड़(विशाल गुप्ता/राहुल मालवीया) के लिए कोरोना महामारी बना है हमारे भारत देश में भी  लॉक डाउन के चलते ग्रामीण क्षेत्रों में सैकड़ों गरीब और दिहाड़ी मजदूरों के सामने दो वक्त के भोजन की समस्या उत्पन्न हो गई है। *राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ"सेवा भारती"खरगोन* द्वारा निराश्रित और असहाय जरूरतमंदो को" *बंधू प्रसादम"* भोजन पैकेट वितरित किये गए साथ ही सम्पूर्ण खरगोन जिले के कुष्ठ पीड़ितो को भोजन पैकेट वितरण की योजना बनी है। उसी कड़ी में आज खंड खरगोन ग्रामीण में बुधवार को बरुड़,वड़ा, सोंतलाव में कुष्ठ पीड़ितो को भी भोजन पैकेट वितरित किये गए । इसमें जिले से आई *स्वास्थ्य टीम* का विशेष सहयोग रहा। स्वास्थ्य टीम के *_एन. एम्.ए.उदय* *सिंह* *गौतम* व *एम्. एन. एस.राजेन्द्र भावसार_* ने *"सेवा भारती* " के इस कार्य कि सरानाहा की और ताली बजाकर अभिनन्दन प्रकट किया। वितरण में संघ से प्रभारी कड़वा पाटीदार,खंड कार्यवाह विजय कुमरावत,राधेश्याम पाटीदार,चंपालाल कुमरावत,रमेश कुमरावत,चंद्रशेखर, गणेश,सतीश जी *उपस्थित रहे


Comments

Popular posts from this blog

ग्रामीण क्षेत्र में प्रधानमंत्री आवास योजना के 2 लाख मिलेंगे, आदेश हुआ जारी: सांसद गजेंद्र पटेल ने संसद में उठाई थी मांग

सरकारी स्कूल की प्राचार्य और शिक्षिका में हुई झूमाझटकी ... प्राचार्य ने मारा थप्पड़ ... तोड़ा मोबाइल... VIDEO VIRAL

खरगोन में 16 सितंबर को कपास की नीलामी श्री गणेश