घर बैठे तनावमुक्त और महामारी से स्वयं को मुक्त रखने के लिए अल्प विराम शिविर


खरगोन 11 मई 2020/ मप्र शासन के अध्यात्म विभाग द्वारा प्रदेशभर में अल्प विराम शिविरों का आयोजन किया जाएगा। इसके पंजीयन ऑनलाईन किए जा रहे है। जिला प्रोग्राम लीडर केबी मंशारे ने बताया कि पहला शिविर 13 मई से 18 मई तक, दूसरा 14 मई से 19 मई, तीसरा 15 से 20 मई, चौथा 16 से 21, पांचवां 17 से 22 मई तक आयोजित होंगे। 6 दिवस के लिए आयोजित होने वाले शिविर डेढ़ घंटे के होंगे। इन शिविरों में कोई भी शासकीय व अशासकीय अधिकारी व कर्मचारी पंजीयन कराकर शिविर का लाभ ले सकते हैं। पंजीयन www.anandsansthanmp.in  की लिंक या मो.नं. 7723929667 पर संपर्क कर सकते है।


Comments

Popular posts from this blog

ग्रामीण क्षेत्र में प्रधानमंत्री आवास योजना के 2 लाख मिलेंगे, आदेश हुआ जारी: सांसद गजेंद्र पटेल ने संसद में उठाई थी मांग

सरकारी स्कूल की प्राचार्य और शिक्षिका में हुई झूमाझटकी ... प्राचार्य ने मारा थप्पड़ ... तोड़ा मोबाइल... VIDEO VIRAL

खरगोन में 16 सितंबर को कपास की नीलामी श्री गणेश