Posts

Showing posts from June, 2021

मध्यप्रदेश शिक्षक संघ द्वारा अपनी मांगो को लेकर ज्ञापन सौंपा

Image
बैडीया (से राजेन्द्र नामदेव)। 29 जून2021 को मध्य प्रदेश शिक्षक संघ तहसील सनावद एवं ब्लाक इकाई द्वारा तहसीलदार महोदय को अपनी मांगों के समर्थन में एक ज्ञापन दिया गया जिसमें उन्होंने शासन से यह मांग की कि शिक्षकों को शीघ्र पद नाम दिया जाए ।गत वर्ष से जो ङी ए द और वेतन वृद्धि रुकी हुई है वह दी जाए तथा अध्यापकों को पुरानी पेंशन बहाल की जाए। ज्ञापन देते समय तहसील इकाई सनावद के  अध्यक्ष शिशिर देसाई ,बाबूलाल इंगले, दिनेश बिरला ,महेंद्र सिंह मंडलोई, लचछीराम चौधरी, महेंद्र सिंह कछवाहे,संगीता देसाई ,शिवानी मौर्य जगदीश शाह ओमप्रकाश कुमरावत आदि शिक्षक गण उपस्थित थे। 

शराब के लिए पैसे मांगने व मारपीट करने वाले आरोपी की जमानत निरस्त

विदिषा। विषेष लोक अभियोजक/उपसंचालक आई.पी. मिश्रा पैरवीकर्ता के तर्कों से सहमत होकर विषेष सत्र न्यायालय अनु. जाति/जनजाति (अत्याचार निवारण अधिनियम) के अधीन विषेष सत्र न्यायाधीष (एट्रोसिटी) श्रीमती माया विश्वलाल ने आरोपी लक्ष्मण लोधी उम्र 46 साल निवासी ग्राम अमारी थाना त्यौदा जिला विदिषा को भादवि की धारा 327, 294, 323, 506, 34 एस.सी.एस.टी एक्ट की धारा 3(2)(टं), 3(1)(द), 3(1)(घ) के गंभीर अपराध मे जमानत आवेदन निरस्त कर दी। इस प्रकरण मे विशेष लोक अभियोजक द्वारा तर्क प्रस्तुत कर प्रकरण की गंभीरता के आधार पर जमानत आवेदन का कडा विरोध किया गया। घटना इस प्रकार है कि, दिनांक 03.06.2021 को फरियादी हरनाम सिंह अहिरवार अपने खेत से पानी देकर आ रहा था तभी बबलेश मिला और हरनाम से बोला दारू पीने के लिए पैसे दो फरियादी ने कहा कि मेरे पास पैसे नही है। तो उसने डंडे से फरियादी को दाहिने हाथ मे मारा जिससे खून निकल आया तभी घटना स्थल पर कल्लू आ गया और फरियादी को नीचे पटक दिया एवं फरियादी के साथ डंडे से मारपीट की। आरोपी लक्ष्मण के द्वारा फरियादी को जाति सूचक अश्लील शब्द कहे गये थे और मारपीट की। अभियुक्तगण के द्वार...

पेशवा समाधि के जीर्णोद्धार के लिए राज्यसभा के सदस्य डॉ. विनय सहस्त्रबुद्धे ने गृहमंत्री अमित शाह से की मुलाकात

Image
श्रीमंत बाजीराव पेशवा प्रथम की समाधि पर बनेगा एक भव्य स्मारक बेड़िया(राजेन्द्र नामदेव )। हिंदवी स्वराज्य के सर सेनापति श्रीमंत बाजीराव पेशवा प्रथम की समाधि मध्य-प्रदेश के खरगोन जिले के सनावद तहसील के रावेर खेड़ी नामक ग्राम में स्थित है। यह समाधि स्थल पिछले कई वर्षों से जीर्णोद्धार होने की राह देख रहा है। नर्मदा नदी पर बनने वाले महेश्वर बांध के बैक वाटर में यह समाधि डूब में आ रही है लेकिन पिछले कई वर्षों से महेश्वर बांध का काम पूर्ण नहीं हो पाया है। इसलिए यह समाधि अभी तक बची हुई है। पिछले कई वर्षों से स्थानीय जनता एवं बाजीराव प्रेमी श्रीमंत बाजीराव पेशवा स्मृति प्रतिष्ठान के माध्यम से इस समाधि के रख रखाव और जीर्णोद्धार की व्यवस्थाएं संभाल रहा है । श्रीमंत बाजीराव पेशवा स्मृति प्रतिष्ठान के सचिव विवेक भटोरे ने बताया कि अखिल भारतीय सांस्कृतिक संबंध परिषद के अध्यक्ष और राज्यसभा के सदस्य डॉ. विनय सहस्त्रबुद्धे जी भी पिछले कुछ वर्षों से इस जीर्णोद्धार हेतु प्रयासरत है । शुक्रवार पुणे के कुछ बाजीराव समिति के सदस्य एवं डॉ. विनय सहस्त्रबुद्धे जी की भेंट भारत सरकार के गृह मंत्री अमित शाह से हुई ड...

भुलगाव में टीकाकरण केंद्र चालू करने की मांग

Image
बेडिया(राजेन्द्र नामदेव)। ग्रामीण क्षेत्रों में वैक्सीन लगाने के लिए ग्रामीण आगे आ रहे हैं । बेड़िया क्षेत्र के आस पास के ग्रामीण वैक्सीन लगवाने के लिए बेड़िया आना पड़ता है । इसको लेकर ग्राम भुलगाव के ग्रामीणों ने ग्राम पंचायत के मध्यम से टिकाकरण केंद्र चालू करने की मांग की है । ग्राम पंचायत सरपंच नानकी बाई व ग्रामीण दिनेश बिरला ने बताया कि भुलगाव से नीलकंठ व निमखेड़ी गांव भी लगे हुए हैं । तीनो गावो की कुल आबादी करीब 4300 है । टीकाकरण के लिए ग्रामीणों को 6 किलोमीटर दूर बेड़िया टीके लगवाना जाना पड़ता है । जिसके कारण ग्रामीणों को बड़ी समस्या का सामना करना पड़ता है । इसको लेकर एसडीएम बडवाह व  मुख्य कार्यपालन अधिकारी बडवाह को लिखित आवेदन देकर भुलगाव में टीकाकरण केंद्र खोलने की मांग की है । ग्रामीणों में कहा कि कोरोना महामारी की तीसरी लहर से ग्रामीण दहशत में है इसके लिए टीकाकरण केंद्र भुलगाव में जल्द से जल्दशुरू करना चाहिए ताकि  समय पर कोविड 19 के टीके लग सके ।

युवाओं द्वारा 3 घंटे थाने का किया घेराव

Image
पुलिस की समझाइश के बाद माने युवा कहा- FIR निरस्त नही हुई तो करेंगे विधानसभा का घेराव बड़वानी। 23 जून को रोजगार की मांग के लिए कलेक्टर को ज्ञापन देने पंहुचे बेरोजगार युवाओं के खिलाफ धारा 144 का उलंघन सहित धारा 188 143 149,341 आपदा प्रबंधन अधिनियम 205 की धारा 51 के तहत अपराध पंजीबद्ध करने के बाद आज बड़ी संख्या में बेरोजगार युवा थाना बड़वानी पंहुचे। वहा उन्होंने थाने का घेराव कर जमकर नारेबाजी कर FIR वापस लेने की मांग की। युवाओं का हंगामा देख पुलिस प्रशासन के आला अधिकारी भी थाने जा पंहुचे जहा काफी समझाइश के बाद युवाओं ने हंगामा खत्म किया। युवा प्रमोद नामदेव की माने तो आज सरकार नोकरियों को पूरी तरह खत्म करते जा रही है। वैकेंसी नाम की कोई चीज नजर नही आती। ऐसे में डिग्री धारी यूवाओं के सामने रोजगार का संकट खड़ा हो रहा है। युवा अपनी उम्र पार कर डिग्रियों को सिर्फ देखने का काम कर रहे है। न सरकार को चिंता न कोई एक्शन लेती है। ऐसे में जब युवाओं ने रोजगार की मांग को लेकर ज्ञापन दिया तो 8 लोगों के खिलाफ पुलिस ने एफआईआर कर दी जिसका हम विरोध करते है।  हमे एफआईआर वापस लेने का आश्वासन मिला है इसलिए घे...

अवयस्क बालिका का व्यपहरण कर गलत काम करने वाले आरोपी की न्यायालय ने की जमानत निरस्त

विदिशा। द्वितीय अपर सत्र न्यायाधीश/विशेष न्यायाधीश (पाॅक्सो) सुश्री प्रतिष्ठा अवस्थी न्यायाधीश ने आरोपी अमित खंगार आयु 23 वर्ष निवासी ग्राम सतपाडा थाना करारिया जिला विदिशा की जमानत याचिका खारिज कर दी गयी। उक्त मामले में विशेष लोक अभियोजक श्रीमती प्रतिभा गौतम द्वारा जमानत याचिका पर अपराध की गंभीरता के आधार पर कड़ा विरोध किया गया। घटना इस प्रकार है कि आरोपी अमित खंगार द्वारा पीडिता को व्यपहरण कर अपने साथ भोपाल ले गया था और उसके साथ गलत काम किया था। जिसके संबंध मे पीडिता के द्वारा थाना करारिया मे आरोपी के विरूद्ध धारा 363, 366, 376 एवं लैंगिक अपराधो से बालको का संरक्षण अधिनियम 2012 की धारा 3/4 के अंतर्गत अपराध पंजीबद्ध कराया गया था। अपराध पंजीबद्ध कर प्रकरण विवेचना मे लिया गया था। वर्तमान समय मे महिलाओ एवं बालिकाओ के प्रति बढते अपराधो को देखते हुए एवं आरोपी के कृत्य की गंभीरता एवं प्रकरण की परिस्थितियों को देखते हुए आरोपी को जमानत का लाभ दिया जाना उचित प्रतीत नही होता है। न्यायालय द्वारा आरोपी अमित खंगार का जमानत आवेदन निरस्त कर, जेल भेजा गया।   उक्त प्रकरण में विषेष लोक अभियो...

नवागत विकास खंड शिक्षा अधिकारी ने किया पदभार ग्रहण

Image
महेश्वर(शिवम कर्मा)। स्थानीय हायर सेकेण्डरी स्कूल के प्राचार्य डॉ. बसन्त वर्मा महेश्वर ब्लॉक के नए विकासखंड शिक्षा अधिकारी बनाएं गए । वे बबलाई हायर सेकेण्डरी स्कूल के प्रिंसिपल पद पर भी बने रहकर  बी ई ओ का प्रभार संभालेंगे।  गुरुवार को  वर्तमान बी ई ओ अखिलेश पारे ने श्री वर्मा को पद भार सौंपा। इस अवसर पर शिक्षा विभाग के प्राचार्य ए बी गुप्ता, एम एल बामनिया, एम पी पाटीदार व जन शिक्षक बलवीर सिंह सोलंकी,संजय पटेल,राजेन्द्र कर्मा , लेखपाल हिम्मत चौहान,सुभाष राठौड़, छात्रावास अधीक्षक विनोद राठौड़,राजेन्द्र सिंह रावत, अशोक पाटीदार ने श्री वर्मा का स्वागत किया। फोटो -  पदभार ग्रहण करते महेश्वर ब्लॉक के नवागत बी ई ओ बसंत वर्मा नवागत बी ई ओ का स्वागत करते शिक्षा विभाग के कर्मचारी

हत्या करने वाले आरोपी की जमानत निरस्त कर दिया गया

विदिषा। विषेष लोक अभियोजक/उपसंचालक आई.पी. मिश्रा पैरवीकर्ता के तर्कों से सहमत होकर विषेष सत्र न्यायालय अनु. जाति/जनजाति (अत्याचार निवारण अधिनियम) के अधीन विषेष सत्र न्यायाधीष (एट्रोसिटी) श्रीमती माया विश्वलाल ने आरोपी फकीर मोहम्मद पुत्र रशीद खां उम्र 69 साल निवासी तलैया मोहल्ला थाना मुरवास जिला विदिषा को भादवि की धारा 302, 120बी, एस.सी.एस.टी एक्ट की धारा 3(2)(ट) के गंभीर अपराध मे जमानत आवेदन निरस्त कर जेल भेजा गया। इस प्रकरण मे विशेष लोक अभियोजक द्वारा तर्क प्रस्तुत कर प्रकरण की गंभीरता के आधार पर जमानत आवेदन का कडा विरोध किया गया। घटना इस प्रकार है कि, दिनांक 18.03.2021 की दोपहर 1ः30 बजे मृतक संतराम का पुत्र विशाल बस स्टेड पर था तभी उसे आवाज सुनाई दी कि उसके पिता के साथ मुरवास के कुशवाह मोहल्ला के भैरोचैक सरदार सिंह के मकान के सामने विवाद चल रहा है विशाल ने वहां जाकर देखा कि उसके पिता (मृतक संतराम) को सह अभियुक्त रिजवान खान जान से मारने के लिए उसके उपर ट्रेक्टर चढा दिया जिस कारण ट्रेक्टर मे लगी ब्लेड से मृतक संतराम का सिर फट गया। ट्रेक्टर की चपेट मे आने से उसकी छाती एवं पसलियो मे चोट ...

सेल्दा में रात 8 बजे तक लगे 889 टिके वही ग्राम दाभड़ एव भुलगाव मे जनता ने वेक्सीन सेंटर खोलने की मांग की

Image
बेड़िया (से राजेंद्र नामदेव की रिपोर्ट)। वेक्सीन  टीकाकरण महा अभियान को लेकर जहा सरकार एक तरफ गाव गाव हर व्यक्ति वेक्सीनेशन कराये वही स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी भी जी तोड़ मेहनत कर टिकाकरण की जिम्मेदारी निभा रहे है । बुधवार 23  म ई को महाअभियान तहत एनटीपीसी सेल्दा में दिन से रात तक टिकाकरण चलता रहा । यहाँ जब तक वैक्सीन खत्म नही हुई जब तक टिकाकरण चलता रहा । टीकाकरण करने वाले कर्मचारी देर शाम तक घर पहुचे । शासकीय अस्पताल बेड़िया के वैक्सीन प्रभारी अजित खान ने बताया कि एनटीपीसी अस्पताल में  कोविशील्ड के 503 टिके निशा कदम, ज्योति बिरला व सपना ठाकुर द्वारा लगाए गए । वही एनटीपीसी केंटीन में कोवैक्सिन के 380 डोज़ रविन्द्र बिरला, अखिलेश चतुर्वेदी व रवि बिरला द्वारा लगाए गए । यहाँ शाम तक टिकाकरण हुआ । कोरोना महामारी को रोकने के लिए शासन प्रशासन शत प्रतिशत टीकाकरण करवा रहे हैं ताकि लोगो को इस महामारी से निजात मिल सके ईस अभियान मे टीकाकरण को लेकर ग्रामीण क्षेत्रो मे सहयोग भी दे रही वही क्षेत्र के कुछ गाव जेसे दाभड़ एव भुलगाव की जनता ने भी गावो मे वेक्सीन सेंटर खोलने की माग की है।

आइए रक्तदान कीजिए,जीवनदान दीजिए

Image
सनावद। CA अंकित माहेश्वरी और आयुषी राठी ने बताया कि, BEING GOOD समूह द्वारा लगातार जून माह में  दूसरी बार रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है। इस समूह में मुख्य रूप से दायित्व निभाने वाले एवं आयोजक CA अंकित जी माहेश्वरी और आयुषी जी राठी एवं समूह के अन्य सदस्यों अदिती राठी, जिला देवास से विपिन सोमानी , जिला शाजापुर से केशव रायकवार ,भूपेंद्र भलावी , समीक्षा जैन  एवं अश्विनी छलोत्रे सनावद के शुभ प्रयासों से इस समूह द्वारा दूसरे विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन आज दिनांक 23 जून 2021 को गुर्जर छात्रावास कन्याशाला के सामने तहसील सनावद जिला खरगोन में किया गया। इसके पूर्व दिनांक 19 जून 2021 को नालंदा परिसर देवी अहिल्या विश्वविद्यालय रविन्द्र नाथ टैगोर मार्ग इंदौर पर रक्तदान शिविर का सफल आयोजन किया गया था। सनावद में आयोजित इस  रक्तदान शिविर में राठी शॉपिंग सेंटर सनावद के प्रोप्राइटर श्री रमेशचन्द्र राठी का भी मुख्य रूप से सहयोग रहा है। इस शिविर का आयोजन मुख्य रूप से कोविड 19 की महामारी के चलते , पीड़ित रोगियों को समय पर रक्त की उपलब्धता के उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए किया गया है। स...

गलम काम वाले फूफा को न्यायालय ने सुनाई 20-20 वर्ष की कठोर कारावास की सजा

(विशेष न्यायाधीश पाॅक्सो एक्ट सुश्री प्रतिष्ठा अवस्थी ने सुनाई सजा) विदिशा। विशेष न्यायाधीश पाॅक्सो एक्ट सुश्री प्रतिष्ठा अवस्थी के न्यायालय ने आरोपी भगवान सिंह पुत्र मांगीलाल आदिवासी को भादवि की धारा 376(3),376(2)(एफ),376(2)(एन) में 20-20 वर्ष के कठोर कारावास व 10000 रूपए अर्थदण्ड से दंडित किया। शासन की ओर से प्रकरण में अभियोजन का कुशल सचालन विशेष लोक अभियोजक/एडीपीओ श्रीमति प्रतिभा गौतम द्वारा किया गया।  घटना इस प्रकार है कि पीडिता अपने परिवार के साथ निवास करती थी घटना दिनांक से एक साल पहले उसकी बुआ और आरोपी भगवान सिंह पीडिता के गांव मजदूरी करने आये थे और तभी से पीडिता के घर में रह रहे थे। आरोपी ने पीडिता के घर आने के एक महीने बाद ही उसके साथ गलत काम किया और पीडिता को डराया कि उसने यह बात किसी का बताई तो वह उसके पापा को मार डालेगा आरोपी भगवान सिंह के डर के कारण पीडिता ने किसी को यह बात नही बताई। आरोपी के द्वारा पीडिता के साथ कई बार गलत काम किया गया जिससे पीडिता गर्भवती हो गई थी। जब पीडिता अपनी बुआ के घर गई तो उसने अपनी बुआ को पूरी बात बताई। इस घटना की रिपोर्ट पीडिता ने थाना कर...

टीकाकरण को ले कर ग्रामीणों मे उत्साह

Image
बैडीया (राजेन्द्र नामदेव)। वेक्सीन टीका करण महाअभियान को ले कर केन्द्र एव राज्य शासन व्दारा ग्रामीण क्षेत्रो मे टीकाकरण को ले कर वेक्सिनेशन सेंटर बनाये जिसे लेकर 18+ वाले युवा युवतियों का उत्साह नजर आया आज 23 जुन को बैडीया के अलावा अम्बा चितावद मे भी टीकाकरण हुआ आदीवासी क्षेत्र अम्बा मे 18+ के 100एव 45+ के 20 टीके आये यहा ए एन एम सुमन शर्मा सी एच ओ रविन्द्र बिरला मुकेश शर्मा सचिव ज्योती यादव अमोल रावत सहीत कार्यकृता उपस्थित थे वही चितावद मे भी खासा उत्साह था यहा 18+200एव 45+ के 20 टीके आये जो आसपास के ग्रामो के हीसाब से कम पढे चितावद मे ए एन एम श्री अंजली दराड़े एव सी एच ओ योगेश दसोंधी कार्य समाल रहे थे सरपंच प्रतिनिधि विकास मुछाला एव सचिव सहयोग दे रहे थे विदीत होवे कुछ दिन पुर्व कोरोना प्रभारी मंत्री हरदीपसिंह डंग से  आदीवासी क्षेत्रो अम्बा  मे वेक्सीनेशन सेंटर खोलने की मांग नगर अध्यक्ष राजेन्द्र नामदेव मंडल अध्यक्ष जितेन्द्र सिह एव जनपद सदस्य दिलीप पटेल ने की थी जो अब साकार हुई।

डाक घर में करोडो रुपये की धोखाधडी करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार

Image
डाक विभाग में विभिन्न बचत योजनाओ के नाम पर ऐठे रुपये लोगो को विश्वास में लेकर घर बैठे सेवा देकर वसुले करोडो रुपये आरोपीगणों  द्वारा डाक घर के समरुप एक फर्जी वित्तीय संस्थान को संचालित कर किया फर्जीवाडा करोडो की धोखाधडी करने वाले दो आरोपीगण पुलिस की गिरफ्त में खरगोन। घटना दिनांक 27.05.2021 को थाना कोतवाली खरगोन पर सूचना प्राप्त हुई की उर्मिला बाई निवासी गांधी नगर खरगोन ने बताया की उसका पति जगदीश पिता मांगीलाल काग उम्र 39 साल निवासी गांधी नगर खरगोन का अपने घर बिना बताये कही चला गया जिसकी सूचना पर थाना खरगोन पर गुम इंसान क्रमांक 56/21 कायम कर जांच में लिया गया। गुमशुदा की जांच के दौरान पता चला की गुमशुदा जगदीश काग पोस्ट आँफिस खरगोन में एजेन्ट मोहन चांदोरे कि देखरेख में काम करता था, उसके द्वारा पोस्ट आँफिस के जमाकर्ताओ के साथ पोस्ट आँफिस के विभिन्न योजनाओ के अंतर्गत लोगो से रुपया लेकर करोडो रुपये की धोखाधडी की है । जिन लोगो  के द्वारा जगदीश काग के साथ रुपयो का व्यवहार किया गया था । अपने आप को ठगा हुआ महसुस करने पर थाना खरगोन पर आकर अपने साथ हुई धोखाधडी के संबध में शिकायत आवेदन पत्...

नेहरू युवा केंद्र द्वारा विश्व योग दिवस बनाया

Image
भगवानपुरा(राहुल मालवीया)। युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के नेहरू युवा केंद्र खरगोन के तत्वावधान में जिला युवा अधिकारी पूनम कुमारी के निर्देशानुसार  ब्लॉक भगवानपुरा में नन्हेश्वर धाम युवा मंडल के राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक कान्हा जायसवाल के नेतृत्व में युवाओं को घर पर रहकर 7 वाँ अंतर्राष्ट्रीय विश्व योग दिवस पर योग करने के लिए प्रेरित किया गया जिसके अंतर्गत भगवानपुरा ब्लॉक देवाड़ा ,नन्हेश्वर,बहादरपुरा, धूलकोट काबरी पिपलझोपा में युवा मंडलो के स्वयंसेवको ने प्राकतिक स्थलों पर घर पर परिवार के साथ सूर्य नमस्कार, प्राणायाम ,योगासन किया। जिला अधिकारी पूनम कुमारी ने बताया कि अगर हम दैनिक दिन चर्चा में योग को अपना हिस्सा बनाते है तो शरीर को महामारी  एवं अन्य बीमारियों को हम अपनी रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाकर हरा सकते हैं। इस कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्वयंसेवक कान्हा जायसवाल  इनेश कामटे  सचिन सेन मुकेश सेन गोलु सेन मालसिंह आवासे शिवम सोलंकी प्रदीप माझन मांगीलाल आवासे संतोष आवासे शुभम चौधरी आदि ने योग किया।

विधायक के प्रयास से शिकार हुये किसानों की राशि आन लाईन वापस लोटाने की शुरुआत

बैडीया(राजेन्द्र नामदेव)। विधायक सचिन बिरला के अथक प्रयासों से ठगी के शिकार 50 किसानों को उनकी उपज की 34 लाख रुपए की राशि बैंक द्वारा वापस लौटाई गई।  शुक्रवार को किसान भवन में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कृषि मंत्री कमल पटेल ने बटन दबाकर पीड़ित  किसानों के खातों में उनकी उपज की राशि डालने की प्रक्रिया पूरी की। बिरला ने बताया कि शेष पीड़ित किसानों और व्यापारियों की राशि आगामी तीन-चार दिन में लौटा दी जाएगी। बिरला ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान कृषि मंत्री को सनावद की कृषि उपज मंडी में व्याप्त अनियमितताओं की जानकारी दी और मांग की कि भविष्य में इस तरह की धोखाधड़ी को रोकने के लिए सनावद मंडी की कार्यप्रणाली की निरंतर मॉनिटरिंग की जाए। बिरला ने कृषि मंत्री से यह मांग भी की कि मंडी में किसानों को उनकी उपज का नगद भुगतान सुनिश्चित किया जाए।ताकि किसानों को ठगी का शिकार नहीं होना पड़े। उल्लेखनीय है कि गत दिनों अथर्व इंटरप्राइजेस ने कृषि उपज मंडी में नीलामी के दौरान दो सौ किसानों का लगभग चार करोड़ रुपए का डॉलर चना खरीद का फरार हो गया था।  किसानों को भुगतान नहीं हो पाने के कारण...

अवयस्क बालिका का व्यपहरण कर गलत काम करने वाले आरोपी की जमानत निरस्त

विदिशा। द्वितीय अपर सत्र न्यायाधीश/विशेष न्यायाधीश (पाॅक्सो) सुश्री प्रतिष्ठा अवस्थी न्यायाधीश ने आरोपी राम बाबू अहिरवार उम्र 31 वर्ष निवासी ग्राम करमेडी तहसील नटेरन जिला विदिशा की जमानत याचिका खारिज कर उसे जेल भेजा। उक्त जमानत आवेदन का विशेष लोक अभियोजक श्रीमती प्रतिभा गौतम द्वारा अपराध की गंभीरता के आधार पर कड़ा विरोध किया गया। घटना संक्षिप्त मे इस प्रकार है कि आरोपी ने 18 वर्ष से कम आयु की अवयस्क पीडिता का उसके माता-पिता की सहमति के बिना व्यपहरण कर बार-बार गलत काम किया था। जिसके संबंध मे आरोपी के विरूद्ध पुलिस थाना गुलाबगंज विदिशा मे अपराध क्रमांक 71/2021 पर भादवि की धारा  363, 366, 376(2)(छ) एवं लैंगिक अपराधो से बालको का संरक्षण अधिनियम 2012 की धारा 5(स्)/6 के अंतर्गत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया। वर्तमान समय मे महिलाओ एवं बालिकाओ के प्रति बढते अपराधो को देखते हुए एवं आरोपी के कृत्य की गंभीरता एवं प्रकरण की परिस्थितियों को देखते हुए आरोपी को जमानत का लाभ दिया जाना उचित प्रतीत नही होता है। न्यायालय द्वारा आरोपी राम बाबू अहिरवार का जमानत आवेदन निरस्त कर दी गयी। ...

आपराधिक रिकाॅर्ड वाले आरोपी की जमानत याचिका खारिज

विदिशा। विशेष सत्र न्यायालय अनु.जाति/जनजाति (अत्याचार निवारण अधिनियम) के अधीन विशेष सत्र न्यायाधीश श्रीमती माया विष्वलाल ने आरोपी अरविंद विश्वकर्मा निवासी बंदरापुर थाना पठारी जिला विदिशा का जमानत आवेदन खारिज कर दिया। धटना इस प्रकार है कि वर्ष 2014 में फरियादी की पत्नी केटरिंग का काम करके घर लौटी तो उसने बताया कि आरोपी अरविंद विश्वकर्मा उससे उल्टी सीधी बातें कह रहा था। फरियादी पत्नी द्वारा बतायी गयी बातें की शिकायत करने अरविंद के घर गया तो वहां पर अरविंद ने उसे मां बहन की गंदी-गंदी गालियां दी और मारपीट कर दी। उक्त मामले की रिपोर्ट फरियादी द्वारा थाना पठारी में लेख कराई गई थी जिस पर से मामला विश्ेाष न्यायालय में प्रगतिशील है। आरोपी  अरविंद को प्रकरण चलने के दौरान जमानत का लाभ मिल चुका था लेकिन उसके द्वारा दो बार जमानत की शर्तों का उल्लंघन किया गया। आरोपी अरविंद का विभिन्न थानों में गंभीर आपराधिक रिकाॅर्ड होने के साथ ही स्थाई वारंट भी जारी था। आरोपी अरविंद के आपराधिक रिकाॅर्ड एवं जमानत की शर्तों को भंग करने के कारण उसके द्वारा दिये गये जमानत आवेदन का विश्ेाष लोक अभियोजक/उपसंचालक (अभ...

अवयस्क बालिका के साथ गलत काम करने वाले आरोपी की जमानत निरस्त

विदिशा। माननीय न्यायालय सुश्री प्रतिष्ठा अवस्थी द्वितीय अपर सत्र न्यायाधीश/विशेष न्यायाधीश पाॅक्सो विदिशा द्वारा आरोपी अजीत प्रजापति पुत्र हरकेश प्रजापति की भादवि की धारा 376(3), 376(2)(एन), 376(2)(एफ), 506 एवं पाॅक्सो अधिनियम की धारा 3 सहपठित धारा 4(2) धारा 5(एल), 5(एन) सहपठित धारा 6(1) में  जमानत निरस्त की गई। आरोपी द्वारा पीड़िता जो कि 16 वर्ष से कम आयु की थी उसके साथ बार-बार गलत काम किया गया था उक्त मामले में विषेष लोक अभियोजक श्रीमति प्रतिभा गौतम द्वारा अपराध की गंभीरता के आधार पर जमानत आवेदन का कड़ा विरोध किया गया। बचाव पक्ष के अधिवक्ता के द्वारा आरोपी अजीत प्रजापति की ओर से जमानत आवेदन न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया था, जिसे माननीय न्यायालय के द्वारा आरोपी के कृत्य की गंभीरता एवं प्रकरण की परिस्थितियों को देखते हुए आरोपी अजीत प्रजापति का जमानत आवेदन निरस्त कर दिया गया।

भग्यापुर हाई स्कूल में मनाया नया शिक्षा सत्र

Image
  भगवानपुरा(राहुल मालवीया)। समीप ग्राम भग्यापुर की शा हाई स्कूल  भग्यापुर में नया शिक्षा सत्र शुरू हुआ जिसमें स्कूल के शिक्षको के दुवारा सरस्वती माता की पूजा अर्चना के साथ शिक्षण सत्र 2021-22 का प्रवेश उत्सव मनाया गया जिसमें हाई स्कूल के प्रभारी प्रचार्य शेरसिंग बड़ोले ने बताया कि  पाँच छात्राओं को पुस्तक वितरण कर तिलक लगाकर प्रवेश दिया गया व सभी शिक्षकों व छात्र छात्रों को कोरोना के बारे में विस्तार से समझाया व कहा कि मास्क जरूरी है स्कूल में सभी एक दूसरे से दूरी बनाकर बैठे व हर बार सबन या सेनिटाइजर से हाथ धोए वही दूरदर्शन पर 15 जून से 30 जून तक कार्य टीवी के माध्यम से चलेगा जिसमे कक्षा 10 वी का कार्यक्रम 9.30 से 10.30 तक वही कक्षा 9 वी 12.30 से 1.30 तक चलेगा वही इस वर्ष भी डीजिलेप के माध्यम से शिक्षन कार्य होगा जिसके लिए सभी छात्र व छात्रों के मोबाइल नम्बर जरूर देवे इस शुभ अवसर पर  स्टाफ के सभी कर्मचारी उपस्थित थे, जिसमें  प्रभारी प्राचार्य श्री शेर सिंह बडोलेे, यशवंत मालवीय विजय माली, अरविंद शर्मा, अनार सिंह मौर्य, छाया सिसोदिया एवं माध्यमिक विद्यालय के प्रधा...

प्राथमिक स्वास्थ केंद्र पर मलेरिया कार्यशाला का आयोजन

Image
बैडीया(राजेन्द्र नामदेव)। सोमवार को प्राथमिक स्वास्थ केन्द्र पर मलेरिया कार्यशाला का आयोजन किया गया बैठक में मलेरिया से बचाव व् रोकथाम पर चर्चा की गई डा प्रवीण बिर्ला बताया की मलेरिया माह के अंतर्गत ए -एन -एम्-दुवारा प्रतिदिन लार्वा सर्वे किया जायेगा व् बुखार वाले रोगियों की रक्त पटी बनाई जाएगी  व् आमजनों को मलेरिया से बचने के उपाय बताये गये घर में व् घरो के आस पास पानी जमा न होने दे घरो पर पुराने बर्तनों ,कूलर ,छत पर कोई पात्र में भी पानी को तुरंत खली करे व् अपने अडोस पडोस में भी बताये ,घरो के आसपास अच्छे से साफ सफाई रखे घरो के आसपास पानी जमा हो तो उसमे जला हुआ आईल डाले ताकि मच्छर पनपे नही हो सके तो रत में सोते समय मच्छर दानी का उपयोग करे कार्यशाला में माननीय उप सरपंच श्री कड्वाजी मंडलोई सरपंच प्रतिनिधि श्री सुरेश सोलंकी व्ही एस राठोर सुपर वाईजर अजीत खान राकेश पटेल दिलीप ब...

1 जुलाई को बेड़िया नवीन मिर्च मंडी प्रारंभ कर होगी खरीदी बिक्री

Image
बेड़िया(राजेन्द्र नामदेव)। एशिया की प्रसिद्ध नम्बर दो की मिर्च मंडी जो मर्दलिया पर नवीन प्रांगण में बनी हुई है । जिसे 14 जून को प्रारम्भ कर ख़रीदी बिक्री करने की सहमति बनी थी । लेकिन 14 जून को नही अब 1 जुलाई को प्रारम्भ कर खरीदी बिक्री शुरू होगी । मंडी सचिव राधेश्याम सिर्वी ने बताया कि नवीन मिर्च मंडी प्रारंभ करने के लिए व्यपारियो की बैठक ली गई थी । बैठक में व्यपारियो द्वारा समस्या को लेकर आठ बिंदु के सुझाव दिए थे । इन सुझावों को लेकर वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत करने के साथ सलाह लेने के बाद 14 जून के बजाय अब 1 जुलाई को खरीदी बिक्री कर मिर्च मंडी प्रारंभ की जावेगी । ताकि 15 दिन के समय मे व्यपारियो की समस्याओं का निराकरण के लिए उच्च अधिकारियों को अवगत करा सके ।

नाबालिग को बहला फुसलाकर ले जाकर दुष्कर्म करने वाले आरोपी को 10 वर्ष का कठोर कारावास

भीकनगांव। अभियोजन कार्यालय भीकनगांव के एडीपीओ गजानंद खन्ना ने बताया कि पीडिता भीकनगांव रहकर पढाई करती थी छुट्टियों में अपने घर गांव आती-जाती थी जिससे आरोपी जितेन्द्र उम्र 20 वर्ष जो कि बस पर हेल्परी का काम करता है से जान पहचान हो गई थी। आरोपी जितेन्द्र ने पीडिता को बोला कि मैं तुझसे प्यार करता हूँ और शादी करना चाहता हूँ। पीडिता के मना करने पर भी आरोपी उसे बार-बार अपने साथ चलने को कहता था। दिनांक 02 मार्च 2015 को जब पीडि़ता बस में बैठकर भीकनगांव जा रही थी तभी आरोपी जितेन्द्र पीडिता को बहला-फुसलाकर अपने मामा के घर ले गया जहां आरोपी ने पीडिता के साथ जबरदस्ती कई बार खोटा काम किया। उक्त घटना की रिपोर्ट पीडिता के परिजनों ने पुलिस थाना चैनपुर पर लेख कराई। पुलिस थाना चैनपुर ने आरोपी के विरूद्ध अपराध दर्ज कर आवश्यचक अनुसंधान पश्चात अभियोग पत्र न्यायालय भीकनगांव में प्रस्तुत किया। माननीय अपर सत्र न्यायालय भीकनगांव श्री नंदराम परमार द्वारा आरोपी को दुष्कर्म का दोषी पाते हुए 10 वर्ष के कठोर कारावास व 6000 रू. के अर्थदण्ड से दण्डित किया। प्रकरण में अभियोजन का संचालन भीकनगांव एडीपीओ गजानंद खन्ना ...

सहायता करने वाले आरोपी की न्यायालय ने की अग्रिम जमानत याचिका निरस्त

विदिशा। द्वितीय अपर सत्र न्यायाधीष विषेष सुश्री प्रतिष्ठा अवस्थी के न्यायालय ने आरोपी  पलाश शर्मा निवासी गुप्तेश्वर मंदिर  जिला विदिशा की अग्रिम जमानत याचिका निरस्त की गई शासन की ओर से विशेष लोक अभियोजक  सहायक जिला लोक अभियोजन अधिकारी श्रीमति प्रतिभा गौतम द्वारा की गई।  घटना दिनांक 27.5.2021को रात करीब 1:00 बजे आरोपी अंश गॉड  जो कि पीड़िता के ताऊ का लड़का था पीड़िता को बात करने के लिए  घर के बाहर बुलाया  जब पीड़िता बाहर आई  तभी दरवाजे के बाहर  अंश गॉड के दोस्त शिवराज राजपूत, हर्ष राजपूत और आरोपी छोटू उर्फ पलाश खड़े अंश अपने घर की छत पर खड़ा था से है आरोपी शिवराज ने  पीड़िता से बात करने को कहा जब पीड़िता ने मना किया  तभी आरोपी शिवराज ने  पीड़िता का मुंह पकड़कर मोटरसाइकिल पर बैठा लिया जिसमें  आरोपी हर्ष राजपूत और छोटू उर्फ पलाश ने भी मदद की  आरोपी पीड़िता को  उदयगिरी तरफ ले ले गया सह आरोपी शिवराज ने पीड़िता के साथ गलत काम किया उक्त अपराध की थाना कोतवाली में प्रथम सूचना रिपोर्ट लिख कर विवेचना में लिया गया। ...

हत्या करने वाले आरोपी को न्याययिक अभिरक्षा में भेजा

विदिशा। माननीय  न्यायालय श्रीमान राकेश सनोडिया जेएमएफसी ने आरोपी रंजीत अहिरवार निवासी ग्राम ऊहर कोटरा को ग्यारसपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष न्यायिक अभिरक्षा हेतु प्रस्तुत किया था। शासन की ओर से सहायक जिला लोक अभियेाजन अधिकारी श्रीमती ज्योति गोयल उपस्थित।  घटना दिनांक 08.06.2021 को ग्राम अटारी खेजड़ा के चैकीदार द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि कोई अज्ञात पुरूष मृत अवस्था में पड़ा हुआ है। पुलिस ने घटना स्थल पर जाकर देखा तो एक व्यक्ति का शब मिला जिस पर मर्ग कायम कर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। मृतक की पहचान दुर्गेश साहू के रूप में हुई थी। मृतक के मोबाईल नंबर की सीडीआर प्राप्त कर संदेही रंजीत अहिरवार निवासी ग्राम ऊहर कोटरा को अभिरक्षा में लिया गया। संदेही से पूछताछ करने पर उसने अपना जुर्म स्वीकार किया। आरोपी को आज दिनांक को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया।

जहरीली शराब रखने वाले आरोपी की न्यायालय ने की जमानत निरस्त

विदिशा। माननीय न्यायालय श्रीमान अभिजीत सिंह जेएमएफसी द्वारा आरोपी अशोक कुमार बघेल उम्र-34 साल निवासी खामखेडा को धारा 49ए म.प्र. आबकारी अधिनियम में न्यायालय द्वारा जमानत निरस्त की गई।  सहायक जिला लोक अभियोजन अधिकारी सुश्री सपना दुबे ने घटना के संबंध में बताया कि, दिनांक 20.05.2021 को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई थी कि दो व्यक्ति पीपलखेडा जोड के पास हाथभट्टी की कच्ची जहरीली शराब ले खडे है। सूचना की तश्दीक हेतु मुखबिर के बताये गये स्थान पर जाकर देखा तो दो व्यक्ति संदिग्ध हालत में दिखे जो पुलिस को देखकर भागने लगे जिन्हे घेराबंदी कर पकडा गया। आरोपीगण से जब नाम पता पूछा तो उसमें से एक ने  अपना नाम अशोक उम्र-34 साल निवासी खामखेडा बताया। आरोपीगण के विरूद्ध आरक्षी केन्द्र करारिया में अपराध क्रमांक 120/2021 धारा 49ए म.प्र. आबकारी अधिनियम पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था। आरोपी अशोक की ओर से माननीय न्यायालय ने जमानत आवेदन प्रस्तुत किया था। अभियोजन के तर्को से सहमत होते हुए जमानत निरस्त कर दी।                         ...

आशा,उषा व सहयोगिनी कार्यकर्ताओं द्वारा अपनी मांगो को लेकर विधायक बिरला को ज्ञापन सौंपा

Image
बेडिया (राजेन्द्र नामदेव)। एनएचएम के अंतर्गत कार्यरत आशा,उषा और सहयोगिनी कार्यकर्ताओं ने अपनी मांगों को लेकर मंगलवार को विधायक सचिन बिरला को उनके गृह ग्राम बेड़िया में एक ज्ञापन सौंपा। बिरला ने आश्वस्त किया कि आशा,उषा एवं सहयोगिनी संघ की मांगों को लेकर मुख्यमंत्री से चर्चा करेंगे और विधानसभा में प्रश्न उठाएंगे।ज्ञापन का वाचन संघ की ब्लॉक अध्यक्ष रेखा सनियर ने किया। ज्ञापन में कहा गया है कि आशा,उषा व सहयोगिनी कार्यकर्ता वर्ष 2005 से एनएचएम के अंतर्गत कार्यरत हैं।कोरोना संक्रमण काल में भी कार्यकर्ताओं ने अपनी जान जोखिम में डालकर कोरोना के खिलाफ युध्द लड़ा है। इसलिए अब कार्यकर्ताओं का वेतन और दर्जा दोनों बढ़ाया जाए। संघ की मांग है कि आशा,उषा व सहयोगिनी कार्यकर्ताओं को सरकारी कर्मचारी का दर्जा दिया जाए। आशा,उषा कार्यकर्ताओं का मानदेय अट्ठारह हजार और सहयोगिनी का वेतन चौबीस हजार रुपए किया जाए।कोरोना काल के दौरान आशा,उषा व सहयोगिनी कार्यकर्ताओं के परिवारों को निःशुल्क चिकित्सा सुविधाएं और दस हजार रुपए का अतिरिक्त मानदेय दिया जाए। निर्धारित योग्यता रखने वाली कार्यकर्ताओं को छह माह का प्रशिक्षण...

एनटीपीसी ने पानी की खपत को कम ओर फिर से इस्तेमाल करने रीसाइकिल करने की दिशा में एक खास पहल

Image
संयुक्त राष्ट्र के सीईओ वाटर मैंडेट पर किए हस्ताक्षर बेड़िया(राजेन्द्र नामदेव)। देश की सबसे बड़ी विद्युत कंपनी एनटीपीसी लिमिटेड ने प्रतिष्ठित यूएन ग्लोबल कॉम्पेक्ट के सीईओ वाटर मैंडेट पर हस्ताक्षर कर दिए हैं। इस तरह एनटीपीसी कुशल जल प्रबंधन पर ध्यान केंद्रित करने वाली कंपनियों की प्रतिष्ठित लीग में शामिल हो गया है। साथ ही, इसके चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर श्री गुरदीप सिंह बिजनेस लीडर्स के एक ऐसे समूह में शामिल हो गए हैं जो जल प्रबंधन के बढ़ते महत्व को पहचानते हैं और इस बहुमूल्य प्राकृतिक संसाधन के संरक्षण के लिए काम कर रहे हैं। एनटीपीसी ने जल प्रबंधन पर प्रभावी तौर पर ध्यान देते हुए अपने संयंत्रों में पहले ही कई उपाय किए हैं। अब वाटर मैंडेट पर हस्ताक्षर करने के बाद एनटीपीसी विद्युत उत्पादन की अपनी मुख्य व्यावसायिक गतिविधि को परिणाम देते हुए जल संरक्षण और प्रबंधन के लिए 3 आर (रिड्यूस, रीयूज, रीसाइकिल) को और अधिक बढ़ावा देगा। सीईओ वाटर मैंडेट एक संयुक्त राष्ट्र ग्लोबल कॉम्पैक्ट की पहल है जो पानी, स्वच्छता और सतत विकास लक्ष्यों पर बिजनेस लीडर्स को एकजुट करती है और पानी और स्वच्छता एजेंडा क...

अवैध शराब का परिवहन करने वाले आरोपी का जमानत आवेदन खारिज

तृतीय अपर सत्र न्यायाधीश खरगोन द्वारा अवैध शराब का परिवहन करने वाले आरोपी का जमानत आवेदन किया खारिज  खरगोन। कार्यालय जिला लोक अभियोजन खरगोन के सहायक मीडिया प्रभारी सहायक जिला लोक अभियोजन अधिकारी रमेश विजारनया ने बताया कि दिनांक 22.05.21 को पुलिस थाना चैनपुर को मुखबीर द्वारा सूचना मिली कि अम्बाडोचर की ओर से मारूगढ 02 लोग मोटरसायकल से अवैध शराब लेकर आने वाले है। पुलिस थाना चैनपुर ने उक्त  स्थान पर पहुंचकर  मुखबीर द्वारा बताये हुलिये अनुसार आरोपियाें का इंतजार किया तब 02 व्यक्ति मोटरसायकल पर आते हुए दिखाई दिये जिस पर एक झोला टंगा था जिन्हेंर घेराबंदी कर रोकने की कोशीश की तो मोटरसायकल के पीछे बैठा व्यक्ति कूदकर भाग गया। मोटरसायकल चालक को पकडकर नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम तरूण पिता रामचरण जायसवाल मारूगढ़ का होना बताया तथा भागने वाले का नाम रोहित पिता प्रेम मारूगढ़ का होना बताया झोले की तलाशी लेने पर उसमें अवैध रूप से 6 पेटी देशी प्लेन मदिरा, 12 बीयर की केन कुल 52.600 लीटर शराब को जप्त किया। आरोपियों के विरूद्ध आबकारी एक्ट का अपराध पंजीबद्ध किया गया आरोपी तरूण ने अपनी जमानत...

सिरवेल के वन विश्राम ग्रह परिसर मे पौधारोपण किया

Image
भगवानपुरा(राहुल मालवीया)। विश्व पर्यावरण दिवस पर के अवसर पर खरगोन वन मण्डल के परिक्षेत्र सिरवेल के वन विश्राम ग्रह परिसर मे मुख्य वन संरक्षक एम एस सिसोदिया ने पौधा रोपण कियाापौधा रोपण किय। ईस मौके पर सिसोदिया ने बताया के वृक्ष हमारे जीवन में एक महत्वपूर्ण हिस्सा है । यह कोविड-19 की महामारी ने हमें एहसास करा दिया है. ऐसे में हम सभी का दायित्व बनता है एक एक पौधा जरूर लगावे। इस दौरान डीएफओ जामसिंह भार्गव ने बताया की कोविड 19 में आक्सीजन की कमी को देखते हुये पोधे जरूर लगाए।वन परिक्षेत्र अधिकारी दिनेश कुमार जमरे ने बिट क्षेत्र के सभी वन स्टाफ को बताया के अपने वन क्षेत्र मे लोगो को पौधै लगाने के लिए प्रेरित करे ।ईस मौके पर एसडीओ एम एस डावर सहित सिरवेल का समस्त वन स्टाफ मौजूद था। फोटो सिरवेल वन विभाग के विश्राम ग्रह मे पौधा रोपण करते हुए वन विभाग के वरिष्ठ अधिकारी

सदगुरु डिफेंस एकेडमी बधाई के पात्र

Image
खरगोन। सदगुरु डिफेंस एकेडमी से पुलिस,आर्मी व अन्य सुरक्षा बलो में जाने की तैयारी कर रहे युवा कोरोना महामारी में लगातार 2 वर्षों से सेवा दे रहे.. एकेडमी संचालक विकास प्रजापति और उनकी पूरी टीम द्वारा जिला प्रशासन के साथ कंधे से कंधा मिलाकर इस वर्ष भी सेवाएं दी। एकेडमी संचालक विकास प्रजापति ने बताया कि सद्गुरु डिफेंस से हमेशा से ही सामाजिक कार्य में अव्वल रही है , वृक्षारोपण, कुंदा नदी सफाई अभियान, ऐसे बहुत से सामाजिक कार्य में एकेडमी द्वारा योगदान दिया गया है। इस वर्ष महामारी में सेवा दे रहे सभी युवाओं को जिला प्रशासन द्वारा ग्राम सेवा समिति में शामिल किया गया है। 2 माह से शहर के विभिन्न मार्गो पर सेवा दे रहे सभी युवाओं ड्यूटी समाप्त की ओर एकेडमी संचालक और सभी युवाओं को खरगोन जिला प्रशासन द्वारा सेवा को सराहनीय कार्य कर धन्यवाद् दिया गया।

अभाविप ने चलाया संजीवनी अभियान, वैंक्सीन सेंटर पर बांटे पौधे

Image
भगवानपुरा(राहुल मालवीया)। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर गांव के वैक्सीन सेंटर पर आये हुए सभी लाभार्थियों को पौधे व मास्क बाटकर उन्हें पेड़ बनाने का संकल्प दिलाया। ओर साथ ही लोगों को अनावयश्क रूप से घर के बाहर ना जाने की हिदायत दी एवं दो गज दूरी के साथ बार बार सेनेटाइजर से हाथ धोने की अपील की | नगर मंत्री शिवम राजपूत ने बताया कि वर्तमान परिस्थितियों में कोरोना महामारी के संकट में आक्सीजन की कमी को देखते हुए 5 जून को पर्यावरण दिवस पर गाँव में हायर सेकंडरी स्कूल में बने वेक्सीन सेंटर पर  सभी लाभार्थियों को 50 पौधे से अधिक वितरण कर उसे पेड़ बनाने के लिए संकल्प दिलाया। आदिवासी समाज द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस मनाते हुए प्रकृति पूजन का संदेश दिया  भगवानपुरा (राहुल मालवीय)। आज विश्व पर्यावरण दिवस पर ग्राम पिपलझोपा में आदिवासी समाज विश्व पर्यावरण दिवस मनाते हुए प्रकृति पुजन कर यह संदेश देते हुए की हम आदिवासी प्रकृति पुजक है और हम समय समय-समय पर धरती माता की पुजा करते हैं जिसमें उपस्थित जिला उपाध्यक्ष रामदास आवासे भाजपा अजजा मोर्चा जिला खरगोन निवास पि...

हत्या के आरोपियो को किया गिरफ्तार

Image
खरगोन/भीकनगांव।  2 जुन को फरियादीया बसन्तीबाई निवासी बैड़ीपुरा बमनाला ने थाना भीकनगांव में सुचना दी की उनके 50 वर्षीय पति भायला दुर्गा सोलंकी जाति राठिया बारेला निवासी बैड़ीपुरा बमनाला को उनके लड़के सुरेश और उसकी पत्नि सुनिताबाई निवासी बैड़ीपुरा बमनाला नें मारने की नियत से सिर में चोट लगने से मौके पर ही मृत्यु हो गई। फरियादीया की रिपोर्ट पर थाना भीकनगांव पर अपराध क्रमांक 529/21 धारा 302,34 भादवि का पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया। घटना दिनांक से ही हत्या के दोनों आरोपी फरार थे । हत्या की घटना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक खरगोन शैलेन्द्र सिंह चौहान द्वारा हत्या के फरार आरोपियों को शीघ्र से शीघ्र पकड़ने के लिए एएसपी जितेन्द्रसिंह पंवार और एएसपी (शहर) डॉ. नीरज चौरसिया एवं अनुविभागीय अधिकरी (पुलिस) अनुभाग भीकनगांव प्रविण कुमार उईके के मार्गदर्शन व थाना प्रभारी भीकनगांव निरीक्षक जगदीश गोयल को के नेतृत्व मे पुलिस टीम का गठन किया गया । हत्या के फरार आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस टीम द्वारा मुखबीरो को सक्रीय किया गया। मुखबीर से सुचना प्राप्त हुई की दोनो आरोपी सुरेश एवं सुनिताबाई को स...

विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा वृक्षारोपण किया

Image
  बैडीया (राजेन्द्र नामदेव)। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर आज ग्राम जिरभार में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवकों द्वारा गणगौर घाट पर वृक्षारोपण का कार्य किया जिसका मुख्य उद्देश्य कोरोना काल में दिवंगत हुई आत्माओं को शांति मिले उनको श्रद्धांजलि देते हुए 30 पौधों का वृक्षारोपण किया जिसमें बरगद पीपल नीम अर्जुन शीशम आदि औषधीय पौधों को लगाकर उनको 3 वर्ष तक पानी एवं सुरक्षा देने की जिम्मेदारी सभी ने ली। इस अवसर परसंघ के जिला कार्यवाह  विवेक भटोरे ने कहा कोरोना काल के समय  ऑक्सीजन की कीमत सभी लोगों को पता चली और प्रकृति हमें  ऑक्सीजन फ्री में ही दे रही है  लेकिन  ऑक्सीजन बनाने का काम केवल पौधे ही कर सकते हैं और अगर वृक्षारोपण नहीं होगा  तो ऑक्सीजन जन को नहीं मिलेगा इसलिए हम सभी ने लगभग अपने जीवन काल में एक व्यक्ति ने 5 पौधे लगाने का संकल्प लेना चाहिए  इस अवसर पर Kamal namdev dilip Patel महेंद्र पटेल रामेश्वर जी Patel केसरी लाल जी सालिया गुड्डू यादव अनोखी लाल जी मलगाया मंडल अध्यक्ष जितेंद्र चौहान सतीश बिरला,कपिल जायसवाल अजय राठौर सदाशिव विष्णु सहित...

"अनोप मंडल के खिलाफ- जैन समाज हुआ लामबंद"

Image
बेड़ियां(राजेंद्र नामदेव)। विगत कुछ दिनों से राजस्थान में असामाजिक तत्व अनोप मंडल नाम का कोई ग्रुप जैन समाज की छबि बिगाड़ने में लगा हुआ है। अनोप मंडल अनर्गल बातें कर जैन समाज एवं जैन साधु संतो के खिलाफ दुष्प्रचार कर रहे हैं।जैन समाज अध्यक्ष अजय शाह एवं अतुल जैन ने बताया कि  अनोप मंडल अनेक प्रदेशो के ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर जैन धर्म एवं साधु संतो के प्रति  अशिक्षित लोगो के दिमाग में जहर घोलने का कार्य कर रहा है।        हिंदू संस्कृति  के वट वृक्ष में जैन दर्शन भी उसकी एक शाखा है, जो कि प्राणी मात्र के लिए दया,करुणा के रूप में अहिंसा का पुजारी माना जाता है। अनोप। मंडल ने अनेक स्थानों पर जैन समाज के खिलाफ हिंसा भड़काने में मुख्य भूमिका निभाई हैं।जबकि जैन समाज देश में आर्थिक व सामाजिक सेवा कार्यों से ग्रामवासियों का स्तर उठाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता आ रहा है।       इस हेतु दिगम्बर जैन समाज ने पुलिस थाना जाकर सब इंस्पेक्टर श्री यादव  को प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा।ज्ञापन में असामाजिक तत्व के रूप में राजस्थान के अनोप मंडल प...

गोपाल सव सहायता समुह के माध्यम से होगा राशन वितरण

Image
बाईट विधायक सचिन बिरला बैडीया(राजेंद्र नामदेव)। पर्यावरण दिवस के मोके पर बड़वाह विधानसभा के विधायक सचिन बिरला व्दारा आदीवासी ग्राम अतरसुम्भा मे शासकीय राशन दुकान का उदघाटन कीया श्री बिरला ने ग्राम वासीयो को सम्बोधित करते कहा पहले आप लोग सार्वजनिक वितरण प्रणाली का राशन लेने अपना काम धंधा छोड़ कर सात कीलोमीटर दुर बैडीया जाना पडता था आपकी परेशानी को देखते अब आपको राशन गेहु शक्कर केरोसिन जो भी आयेगा अब अतरसुम्भा मे ही गोपाल सव सहायता समुह के जरिए मीलेगा जिससे आपकी परेशानी दुर होगी साथ ही विधायक महोदय व्दारा आदीवासी भाईयो से टीकाकरण कराने की अपील की जिससे हम कोरोना जेसी महामारी से लड़ सके विधायक महोदय व्दारा पर्यावरण दिवस पर अतरसुम्भा हाई स्कूल मे वृक्षारोपण भी कीया प्रत्येक जनता से एक पेड़ अवश्य लगाने का आव्हान कीया ईस अवसर पर राधेश्याम मोंतारी सरपंच झवर चोधरी पुर्व सरपंच प्रताप पटेल कैलाश पवार तहसील खाद्य आपूर्ति अधिकारी ब्रजेश पांडे सहायक कम्प्यूटर आपरेटर शैलेन्द्र बैडीया सहायक विक्रेता बलीराम बीरला सव सहायता समुह की मंजु बाई एव रिंकु बाई सहित ग्रामीण उपस्थित थे।

हत्या करने वाली अभियुक्ता की जमानत याचिका न्यायालय ने की निरस्त

विदिशा- विशेष सत्र न्यायालय अनु.जाति/जनजाति (अत्याचार निवारण अधिनियम) के अधीन विशेष सत्र न्यायाधीश श्रीमती उमा विश्वलाल ने अभियुक्ता कविता रैकवार पत्नि श्री संजय रैकवार उम्र-21 वर्ष निवासी ग्राम वार्ड नंबर-2 गंजबासौदा जिला विदिशा का जमानत आवेदन निरस्त कर दिया। शासन की ओर से जमानत आवेदन का विरोध विश्ेाष लोक अभियोजक श्री आई0 पी0 मिश्रा के द्वारा अपराध की गंभीरता के आधार पर घोर विरोध करते हुए कहा गया कि अपराध गंभीर प्रकृति का है अभियुक्ता के द्वारा अन्य सहअभियुक्त के साथ मिलकर मृतिका के साथ मारपीट कर उसकी मृत्यु कारित की है।  मीडिया सेल प्रभारी श्रीमती गार्गी झा ने घटना के संबंध में बताया दिनांक 05.02.2021 को थाना बासौदा शहर में सूचना प्राप्त हुयी कि एक महिला का शव खारे कुआ वाली गली बासौदा में पड़ा है। सूचनाकर्ता पूजा कुशवाह द्वारा बताया गया कि वह नीलेश श्रीवास्तव के मकान में खारे कुआ वाली गली बासौदा में किराये से रहती है दिनांक 05.02.2021 को सुबह 09ः30 बजे वह गंदा पानी फेकने बाथरूम तरफ गयी थी उसके सामने वाला कमरा खुला था उसे पैर दिखे तो उसने अंदर जाकर देखा तो कमरे में खून पड़ा था एक मह...