युवाओं द्वारा 3 घंटे थाने का किया घेराव

पुलिस की समझाइश के बाद माने युवा कहा- FIR निरस्त नही हुई तो करेंगे विधानसभा का घेराव



बड़वानी। 23 जून को रोजगार की मांग के लिए कलेक्टर को ज्ञापन देने पंहुचे बेरोजगार युवाओं के खिलाफ धारा 144 का उलंघन सहित धारा 188 143 149,341 आपदा प्रबंधन अधिनियम 205 की धारा 51 के तहत अपराध पंजीबद्ध करने के बाद आज बड़ी संख्या में बेरोजगार युवा थाना बड़वानी पंहुचे। वहा उन्होंने थाने का घेराव कर जमकर नारेबाजी कर FIR वापस लेने की मांग की। युवाओं का हंगामा देख पुलिस प्रशासन के आला अधिकारी भी थाने जा पंहुचे जहा काफी समझाइश के बाद युवाओं ने हंगामा खत्म किया।

युवा प्रमोद नामदेव की माने तो आज सरकार नोकरियों को पूरी तरह खत्म करते जा रही है। वैकेंसी नाम की कोई चीज नजर नही आती। ऐसे में डिग्री धारी यूवाओं के सामने रोजगार का संकट खड़ा हो रहा है। युवा अपनी उम्र पार कर डिग्रियों को सिर्फ देखने का काम कर रहे है। न सरकार को चिंता न कोई एक्शन लेती है। ऐसे में जब युवाओं ने रोजगार की मांग को लेकर ज्ञापन दिया तो 8 लोगों के खिलाफ पुलिस ने एफआईआर कर दी जिसका हम विरोध करते है।

 हमे एफआईआर वापस लेने का आश्वासन मिला है इसलिए घेराव खत्म कर रहे है। अगर एफआईआर वापस नही हुई तो विधानसभा का घेराव करेंगे। वही पुलिस इस मामले में कुछ बोल पाने की स्थिति में नजर नही आई।

 एसडीओपी रेखा यादव के अनुसार युवाओं को उचित जांच का आश्वासन दिया है। साथ ही आज सैकड़ों की संख्या के बाद उनसे जब कार्यवाही का पूछा तो वे कुछ बोल नही पाई हालांकि युवाओं ने फिलहाल धरना समाप्त कर दिया है।

Comments

Popular posts from this blog

सरकारी स्कूल की प्राचार्य और शिक्षिका में हुई झूमाझटकी ... प्राचार्य ने मारा थप्पड़ ... तोड़ा मोबाइल... VIDEO VIRAL

खरगोन में 16 सितंबर को कपास की नीलामी श्री गणेश

खरगोन अनाज मंडी में नए गेहूं चने की बड़ी आवाक, किसानों को मिले अच्छे दाम