अभाविप ने चलाया संजीवनी अभियान, वैंक्सीन सेंटर पर बांटे पौधे



भगवानपुरा(राहुल मालवीया)। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर गांव के वैक्सीन सेंटर पर आये हुए सभी लाभार्थियों को पौधे व मास्क बाटकर उन्हें पेड़ बनाने का संकल्प दिलाया। ओर साथ ही लोगों को अनावयश्क रूप से घर के बाहर ना जाने की हिदायत दी एवं दो गज दूरी के साथ बार बार सेनेटाइजर से हाथ धोने की अपील की | नगर मंत्री शिवम राजपूत ने बताया कि वर्तमान परिस्थितियों में कोरोना महामारी के संकट में आक्सीजन की कमी को देखते हुए 5 जून को पर्यावरण दिवस पर गाँव में हायर सेकंडरी स्कूल में बने वेक्सीन सेंटर पर  सभी लाभार्थियों को 50 पौधे से अधिक वितरण कर उसे पेड़ बनाने के लिए संकल्प दिलाया।

आदिवासी समाज द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस मनाते हुए प्रकृति पूजन का संदेश दिया 


भगवानपुरा (राहुल मालवीय)। आज विश्व पर्यावरण दिवस पर ग्राम पिपलझोपा में आदिवासी समाज विश्व पर्यावरण दिवस मनाते हुए प्रकृति पुजन कर यह संदेश देते हुए की हम आदिवासी प्रकृति पुजक है और हम समय समय-समय पर धरती माता की पुजा करते हैं जिसमें उपस्थित जिला उपाध्यक्ष रामदास आवासे भाजपा अजजा मोर्चा जिला खरगोन निवास पिपलझोपा युवा ऊर्जा वान नानसिह जी जाधव गुजरसिह सोलंकी रेहला बडोले भीम सिंह सोलंकी गिना सोलंकी काजरिया सोलंकी आदि ने प्रकृती पुजन कर बोवनी की शुरुआत करते हैं।

Comments

Popular posts from this blog

सरकारी स्कूल की प्राचार्य और शिक्षिका में हुई झूमाझटकी ... प्राचार्य ने मारा थप्पड़ ... तोड़ा मोबाइल... VIDEO VIRAL

खरगोन में 16 सितंबर को कपास की नीलामी श्री गणेश

खरगोन अनाज मंडी में नए गेहूं चने की बड़ी आवाक, किसानों को मिले अच्छे दाम