सेल्दा में रात 8 बजे तक लगे 889 टिके वही ग्राम दाभड़ एव भुलगाव मे जनता ने वेक्सीन सेंटर खोलने की मांग की


बेड़िया (से राजेंद्र नामदेव की रिपोर्ट)। वेक्सीन  टीकाकरण महा अभियान को लेकर जहा सरकार एक तरफ गाव गाव हर व्यक्ति वेक्सीनेशन कराये वही स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी भी जी तोड़ मेहनत कर टिकाकरण की जिम्मेदारी निभा रहे है । बुधवार 23  म ई को महाअभियान तहत एनटीपीसी सेल्दा में दिन से रात तक टिकाकरण चलता रहा । यहाँ जब तक वैक्सीन खत्म नही हुई जब तक टिकाकरण चलता रहा । टीकाकरण करने वाले कर्मचारी देर शाम तक घर पहुचे । शासकीय अस्पताल बेड़िया के वैक्सीन प्रभारी अजित खान ने बताया कि एनटीपीसी अस्पताल में  कोविशील्ड के 503 टिके निशा कदम, ज्योति बिरला व सपना ठाकुर द्वारा लगाए गए । वही एनटीपीसी केंटीन में कोवैक्सिन के 380 डोज़ रविन्द्र बिरला, अखिलेश चतुर्वेदी व रवि बिरला द्वारा लगाए गए । यहाँ शाम तक टिकाकरण हुआ । कोरोना महामारी को रोकने के लिए शासन प्रशासन शत प्रतिशत टीकाकरण करवा रहे हैं ताकि लोगो को इस महामारी से निजात मिल सके ईस अभियान मे टीकाकरण को लेकर ग्रामीण क्षेत्रो मे सहयोग भी दे रही वही क्षेत्र के कुछ गाव जेसे दाभड़ एव भुलगाव की जनता ने भी गावो मे वेक्सीन सेंटर खोलने की माग की है।

Comments

Popular posts from this blog

सरकारी स्कूल की प्राचार्य और शिक्षिका में हुई झूमाझटकी ... प्राचार्य ने मारा थप्पड़ ... तोड़ा मोबाइल... VIDEO VIRAL

खरगोन में 16 सितंबर को कपास की नीलामी श्री गणेश

खरगोन अनाज मंडी में नए गेहूं चने की बड़ी आवाक, किसानों को मिले अच्छे दाम