टीकाकरण को ले कर ग्रामीणों मे उत्साह








बैडीया (राजेन्द्र नामदेव)। वेक्सीन टीका करण महाअभियान को ले कर केन्द्र एव राज्य शासन व्दारा ग्रामीण क्षेत्रो मे टीकाकरण को ले कर वेक्सिनेशन सेंटर बनाये जिसे लेकर 18+ वाले युवा युवतियों का उत्साह नजर आया आज 23 जुन को बैडीया के अलावा अम्बा चितावद मे भी टीकाकरण हुआ आदीवासी क्षेत्र अम्बा मे 18+ के 100एव 45+ के 20 टीके आये यहा ए एन एम सुमन शर्मा सी एच ओ रविन्द्र बिरला मुकेश शर्मा सचिव ज्योती यादव अमोल रावत सहीत कार्यकृता उपस्थित थे वही चितावद मे भी खासा उत्साह था यहा 18+200एव 45+ के 20 टीके आये जो आसपास के ग्रामो के हीसाब से कम पढे चितावद मे ए एन एम श्री अंजली दराड़े एव सी एच ओ योगेश दसोंधी कार्य समाल रहे थे सरपंच प्रतिनिधि विकास मुछाला एव सचिव सहयोग दे रहे थे विदीत होवे कुछ दिन पुर्व कोरोना प्रभारी मंत्री हरदीपसिंह डंग से  आदीवासी क्षेत्रो अम्बा  मे वेक्सीनेशन सेंटर खोलने की मांग नगर अध्यक्ष राजेन्द्र नामदेव मंडल अध्यक्ष जितेन्द्र सिह एव जनपद सदस्य दिलीप पटेल ने की थी जो अब साकार हुई।

Comments

Popular posts from this blog

सरकारी स्कूल की प्राचार्य और शिक्षिका में हुई झूमाझटकी ... प्राचार्य ने मारा थप्पड़ ... तोड़ा मोबाइल... VIDEO VIRAL

खरगोन में 16 सितंबर को कपास की नीलामी श्री गणेश

खरगोन अनाज मंडी में नए गेहूं चने की बड़ी आवाक, किसानों को मिले अच्छे दाम