हत्या के आरोपियो को किया गिरफ्तार



खरगोन/भीकनगांव। 2 जुन को फरियादीया बसन्तीबाई निवासी बैड़ीपुरा बमनाला ने थाना भीकनगांव में सुचना दी की उनके 50 वर्षीय पति भायला दुर्गा सोलंकी जाति राठिया बारेला निवासी बैड़ीपुरा बमनाला को उनके लड़के सुरेश और उसकी पत्नि सुनिताबाई निवासी बैड़ीपुरा बमनाला नें मारने की नियत से सिर में चोट लगने से मौके पर ही मृत्यु हो गई। फरियादीया की रिपोर्ट पर थाना भीकनगांव पर अपराध क्रमांक 529/21 धारा 302,34 भादवि का पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया। घटना दिनांक से ही हत्या के दोनों आरोपी फरार थे । हत्या की घटना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक खरगोन शैलेन्द्र सिंह चौहान द्वारा हत्या के फरार आरोपियों को शीघ्र से शीघ्र पकड़ने के लिए एएसपी जितेन्द्रसिंह पंवार और एएसपी (शहर) डॉ. नीरज चौरसिया एवं अनुविभागीय अधिकरी (पुलिस) अनुभाग भीकनगांव प्रविण कुमार उईके के मार्गदर्शन व थाना प्रभारी भीकनगांव निरीक्षक जगदीश गोयल को के नेतृत्व मे पुलिस टीम का गठन किया गया ।

हत्या के फरार आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस टीम द्वारा मुखबीरो को सक्रीय किया गया। मुखबीर से सुचना प्राप्त हुई की दोनो आरोपी सुरेश एवं सुनिताबाई को सेल्दा रोड़ पर पैदल पैदल जाते हुए देखा गया है। सुचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए तत्काल पुलिस टीम रवाना कर दोनो आरोपियों को सेल्दा रोड़ पर पकड़ा एवं थाने लाकर पुछताछ की गई। आरोपियो ने पुछताछ में बताया कि आरोपी कि मृतक पिता भायला ने बसन्तीबाई से दुसरा विवाह किया था। तब आरोपी सुरेश की उम्र लगभग डेढ वर्ष थी परन्तु जब सुरेश की शादी सुनिताबाई से हुई तो सुनिताबाई अपने सास-ससुर से अलग रहने के लिए अपने पति को उकसाने लगी। इसी कारण घऱ में विवाद शुरु हो गया और सुरेश नें बसन्तीबाई को माँ स्वीकार करना भी बंद कर दिया। जिसका विरोध मृतक द्वारा करने पर सुरेश अपने मृतक पिता से भी बैर रखने लग गया। घटना के दिन आरोपी सुरेश घऱ से अन्यत्र दुसरी जगह जाकर मकान बनाने लगा। तब पिता के द्वारा मना करने पर पिता पुत्र में विवाद शुरु हो गया। तभी वहाँ पर सुनिताबाई भी पहुंच गई और दोनो ने संगत मत होकर मृतक भायला की लकड़ी से पिटाई की जिससे सिर में चोट लगने से मृतक भायला की मृत्यु हो गई। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी भीकनगांव निरीक्षक जगदीश गोयल के नेतृत्व मे उनि फिरदियुस टोप्पो, उनि अन्तिमबाला भुरिया, सउनि मोहनसिह सावनेर, प्रआर. 615 नंदकिशोर राय ,प्रआर. 253 दशरथ, आर. 864 कमलेश,आर. 539 समीर, आर. चोलाराम, आर.1036 लवली बुन्देला, आर.973 अंजली, आर. 68 श्रिया का विशेष योगदान रहा।

अवैध शराब तस्कर के खिलाफ बड़ी कार्यवाही

• बियर बाटल एवं बियर केन कुल 74 नग बाटल 

• बाम्बे विस्की के 19 क्वार्टर 

• कुल 50.770 अवैध शराब जप्त 

• जप्तशुदा शराब की कीमत 11,790/- रूपये



खरगोन/मेनगांव। पुलिस मुख्यालय के निर्देशानुसार अवैध मादक द्रव्य/ मदिरा की तस्करी करने वालों के विरुध्द लगातार कार्यवाही की जा रही है । इसी तारत्मय में सूचना प्राप्त होने पर पुलिस अधीक्षक खऱगोन शैलेन्द्र सिंह चौहान के निर्देशन में अति.पुलिस अधीक्षक खरगोन जितेन्द्रसिंह पंवार (ग्रामीण), अति. पुलिस अधीक्षक खरगोन (शहर) डॉ. नीरज चौरसिया एवं अनुविभागिय अधिकारी (पुलिस) खरगोन रोहित सिंह अलावा के मार्गदर्शन में अवैध मादक द्रव्य की तस्करी करने वालो के विरुध्द कार्यवाही की जा रही है ।

थाना मेनगांव क्षेत्रातंर्गत 5 जून को थाना प्रभारी मेनगांव श्रीमती गीता सोलंकी को मुखबीर सूचना प्राप्त हुई की सुनिल पिता भवरलाल प्रजापत निवासी बडगांव बैडीपुरा अवैध रुप से शराब बेच रहा है ।

मुखबीर सूचना पर पुलिस अधीक्षक खरगोन शैलेन्द्रसिंह चौहान के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) खरगोन जितेन्द्रसिंह पंवार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक(शहर) खरगोन डॉ नीरज चौरसिया, अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) खरगोन रोहित सिंह अलावा, डी.एस.पी. राकेश आर्य एवं डी.एस.पी. वर्ष सोलंकी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी श्रीमती गीता सोलंकी के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित कर मुखबीर के बताये स्थान बडगांव बैडी पर रवाना किया गया |

पुलिस टीम द्वारा ग्राम बडगांव बैडी में पुलिस टीम ने दबिश देने पहुची टीम को देख सुनिल पिता भवरलाल प्रजापत निवासी बडगांव बैडी पुरा ने मौका देखकर भागने की कोशिश की तभी पुलिस टीम ने उसे घेराबंदी कर पकड़ने में सफलता हासिल की तथा आरोपी सुनिल पिता भवरलाल प्रजापत निवासी बडगांव बैडी पुरा के कब्जे से बियर बाटल एवं बियर केन कुल 74 नग बाटल तथा बाम्बे विस्की के 19 क्वार्टर कुल 50.770 लीटर शराब किमती 11,790/- रुपये को विधिवत जप्त किया गया । आरोपी सुनिल पिता भवरलाल प्रजापत निवासी बडगांव बैडी पुरा के विरुद्ध थाना मेनगांव पर अपराध क्र 244/2021 धारा 34 (2) आबकारी एक्ट का पंजीबध्द कर अनुसंधान मे लिया गया है ।

उक्त कार्यवाही मे डी.एस.पी. राकेश आर्य, डी.एस.पी. वर्ष सोलंकी, थाना प्रभारी मेनगांव श्रीमती गीता सोलंकी, सउनि अलद उल्ला, प्र.आर. 477 जगदीश दरबार, प्र.आर.संतोष डावर, आर.धर्मराज तथा सायबर सेल का विशेष सहयोग रहा ।


Comments

Popular posts from this blog

सरकारी स्कूल की प्राचार्य और शिक्षिका में हुई झूमाझटकी ... प्राचार्य ने मारा थप्पड़ ... तोड़ा मोबाइल... VIDEO VIRAL

खरगोन में 16 सितंबर को कपास की नीलामी श्री गणेश

खरगोन अनाज मंडी में नए गेहूं चने की बड़ी आवाक, किसानों को मिले अच्छे दाम