सदगुरु डिफेंस एकेडमी बधाई के पात्र



खरगोन। सदगुरु डिफेंस एकेडमी से पुलिस,आर्मी व अन्य सुरक्षा बलो में जाने की तैयारी कर रहे युवा कोरोना महामारी में लगातार 2 वर्षों से सेवा दे रहे.. एकेडमी संचालक विकास प्रजापति और उनकी पूरी टीम द्वारा जिला प्रशासन के साथ कंधे से कंधा मिलाकर इस वर्ष भी सेवाएं दी। एकेडमी संचालक विकास प्रजापति ने बताया कि सद्गुरु डिफेंस से हमेशा से ही सामाजिक कार्य में अव्वल रही है , वृक्षारोपण, कुंदा नदी सफाई अभियान, ऐसे बहुत से सामाजिक कार्य में एकेडमी द्वारा योगदान दिया गया है। इस वर्ष महामारी में सेवा दे रहे सभी युवाओं को जिला प्रशासन द्वारा ग्राम सेवा समिति में शामिल किया गया है। 2 माह से शहर के विभिन्न मार्गो पर सेवा दे रहे सभी युवाओं ड्यूटी समाप्त की ओर एकेडमी संचालक और सभी युवाओं को खरगोन जिला प्रशासन द्वारा सेवा को सराहनीय कार्य कर धन्यवाद् दिया गया।

Comments

Popular posts from this blog

सरकारी स्कूल की प्राचार्य और शिक्षिका में हुई झूमाझटकी ... प्राचार्य ने मारा थप्पड़ ... तोड़ा मोबाइल... VIDEO VIRAL

खरगोन में 16 सितंबर को कपास की नीलामी श्री गणेश

खरगोन अनाज मंडी में नए गेहूं चने की बड़ी आवाक, किसानों को मिले अच्छे दाम