सिरवेल के वन विश्राम ग्रह परिसर मे पौधारोपण किया

भगवानपुरा(राहुल मालवीया)। विश्व पर्यावरण दिवस पर के अवसर पर खरगोन वन मण्डल के परिक्षेत्र सिरवेल के वन विश्राम ग्रह परिसर मे मुख्य वन संरक्षक एम एस सिसोदिया ने पौधा रोपण कियाापौधा रोपण किय। ईस मौके पर सिसोदिया ने बताया के वृक्ष हमारे जीवन में एक महत्वपूर्ण हिस्सा है । यह कोविड-19 की महामारी ने हमें एहसास करा दिया है. ऐसे में हम सभी का दायित्व बनता है एक एक पौधा जरूर लगावे।

इस दौरान डीएफओ जामसिंह भार्गव ने बताया की कोविड 19 में आक्सीजन की कमी को देखते हुये पोधे जरूर लगाए।वन परिक्षेत्र अधिकारी दिनेश कुमार जमरे ने बिट क्षेत्र के सभी वन स्टाफ को बताया के अपने वन क्षेत्र मे लोगो को पौधै लगाने के लिए प्रेरित करे ।ईस मौके पर एसडीओ एम एस डावर सहित सिरवेल का समस्त वन स्टाफ मौजूद था।

फोटो सिरवेल वन विभाग के विश्राम ग्रह मे पौधा रोपण करते हुए वन विभाग के वरिष्ठ अधिकारी

Comments

Popular posts from this blog

सरकारी स्कूल की प्राचार्य और शिक्षिका में हुई झूमाझटकी ... प्राचार्य ने मारा थप्पड़ ... तोड़ा मोबाइल... VIDEO VIRAL

खरगोन में 16 सितंबर को कपास की नीलामी श्री गणेश

खरगोन अनाज मंडी में नए गेहूं चने की बड़ी आवाक, किसानों को मिले अच्छे दाम