प्राथमिक स्वास्थ केंद्र पर मलेरिया कार्यशाला का आयोजन




बैडीया(राजेन्द्र नामदेव)। सोमवार को प्राथमिक स्वास्थ केन्द्र पर मलेरिया कार्यशाला का आयोजन किया गया बैठक में मलेरिया से बचाव व् रोकथाम पर चर्चा की गई डा प्रवीण बिर्ला बताया की मलेरिया माह के अंतर्गत ए -एन -एम्-दुवारा प्रतिदिन लार्वा सर्वे किया जायेगा व् बुखार वाले रोगियों की रक्त पटी बनाई जाएगी  व् आमजनों को मलेरिया से बचने के उपाय बताये गये घर में व् घरो के आस पास पानी जमा न होने दे घरो पर पुराने बर्तनों ,कूलर ,छत पर कोई पात्र में भी पानी को तुरंत खली करे व् अपने अडोस पडोस में भी बताये ,घरो के आसपास अच्छे से साफ सफाई रखे घरो के आसपास पानी जमा हो तो उसमे जला हुआ आईल डाले ताकि मच्छर पनपे नही हो सके तो रत में सोते समय मच्छर दानी का उपयोग करे कार्यशाला में माननीय उप सरपंच श्री कड्वाजी मंडलोई सरपंच प्रतिनिधि श्री सुरेश सोलंकी व्ही एस राठोर सुपर वाईजर अजीत खान राकेश पटेल दिलीप बिर्ला निशा सिनोदिया अंजली दराडे दिपिका वर्मा सहित अन्यउपस्थित थे।


Comments

Popular posts from this blog

सरकारी स्कूल की प्राचार्य और शिक्षिका में हुई झूमाझटकी ... प्राचार्य ने मारा थप्पड़ ... तोड़ा मोबाइल... VIDEO VIRAL

खरगोन में 16 सितंबर को कपास की नीलामी श्री गणेश

खरगोन अनाज मंडी में नए गेहूं चने की बड़ी आवाक, किसानों को मिले अच्छे दाम