Posts

Showing posts from December, 2019

नए वर्ष में जनवरी माह में विभिन्न स्थानों पर आयोजित होंगे नसबंदी शिविर

खरगोन 31 दिसंबर । नए वर्ष में माह जनवरी में जिले में विभिन्न स्थानों पर नसबंदी शिविर आयोजित किए जाएंगे। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. रजनी डावर ने जानकारी देते हुए बताया कि यह शिविर प्रत्येक शनिवार को जिला चिकित्सालय में आयोजित होंगे। इसके अलावा प्रत्येक सोमवार को भीकनगांव, कसरावद, गोगावां, भगवानपुरा व सनावद में, प्रत्येक गुरूवार को कसरावद, झिरन्या व बिस्टान में, प्रत्येक शुक्रवार को महेश्वर, करही, मंडलेश्वर व सनावद में, प्रत्येक शनिवार को ऊन एवं सेगांव में, द्वितीय व चतुर्थ सोमवार एवं द्वितीय व चतुर्थ शुक्रवार को बड़वाह में, द्वितीय व चतुर्थ शुक्रवार को भगवानपुरा में, द्वितीय, तृतीय एवं चतुर्थ शनिवार को झिरन्या में तथा तृतीय शुक्रवार को अस्था ग्राम ट्रस्ट खरगोन में शिविर आयोजित होगा।

कृषि मंत्री ने 500 लाख रूपए के विकास कार्यों का किया भूमिपूजन

खरगोन 31 दिसंबर । प्रदेश के उद्यानिकी, खाद्य प्रसंस्करण एवं कृषि मंत्री श्री सचिन यादव द्वारा ने मंगलवार को कसरावद कृषि उपज मंडी प्रांगण में 500 लाख रूपए के विकास कार्यों का भूमिपूजन किया। इस दौरान उन्होंने 82 लाख रूपए की लागत से वार्ड क्र. 1,3,4,5,7 एवं अरिहंत नगर कसरावद में बनने वाले आंगनवाड़ी भवन का भूमिपूजन किया। इसके अलावा उन्होंने यादव मो. नगर कसरावद तथा सुलाबैड़ी नगर कसरावद में 8-8 लाख रूपए की लागत से बनने वाले सामुदायिक भवन, कसरावद के वार्ड क्र.5 में 7 लाख रूपए की लागत से बनने वाले शेड चबुतरा एवं बाउंड्रीवाल निर्माण, कृषि उपज मंडी कसरावद में 20 लाख रूपए की लागत से बनने वाले भवन तथा संरचनाओं का भूमिपूजन तथा कसरावद के पुराने बस स्टैंड से कृषि उपज मंडी तक 375 लाख रूपए की लागत से बनने वाले मार्ग निर्माण का भूमिपूजन किया।

तय की गई तिथियों में ही आयोजित होंगे विवाह/निकाह सम्मेलन

खरगोन 31 दिसंबर । वर्ष 2020 में मुख्यमंत्री विवाह व निकाह योजनांतर्गत जिले में होने वाले विवाह सम्मेलनों के लिए तिथियां तय की गई है। इन तिथियों के अनुसार ही विवाह सम्मेलन आयोजित होंगे। सामाजिक न्याय विभाग के उप संचालक धर्मेंद्र गांगले ने बताया कि सामाजिक न्याय एवं निःशक्तजन कल्याण विभाग भोपाल से निर्देश प्राप्त हुए है कि तय की गई तिथियों में आयोजित होने वाले विवाह एवं निकाह सम्मेलन ही मान्य किए जाएंगे। ज्ञात हो कि मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के लिए 30 जनवरी, 1 फरवरी, 26 अप्रैल, 7 मई, 1 जून, 25 नवंबर तथा 11 व 19 दिसंबर की तिथि निर्धारित की गई है। जबकि निकाह योजना के लिए 5 जनवरी, 9 फरवरी, 1 अप्रैल, 30 मई, 29 जून, 14 जुलाई, 12 अक्टूबर, 9 नवंबर तथा 21 दिसंबर की तिथि निर्धारित की गई है।

134 अध्यापकों को मिला नए वर्ष का तोहफा, क्रमोन्नति वेतनमान आदेश किए जारी

खरगोन 31 दिसंबर । आदिम जाति कल्याण विभाग अंतर्गत संचालित स्कूलों के 134 अध्यापकों को नए वर्ष के तोहफे के रूप में क्रमोन्नति वेतनमान की स्वीकृति प्रदान की गई है। सहायक आयुक्त जेएस डामोर ने बताया कि सोमवार को जिला पंचायत सीईओ श्री डीएस रणदा की अध्यक्षता में विभागीय क्रमोन्नति समिति की बैठक आयोजित की गई थी। बैठक में विभागीय स्कूलों में पदस्थ 9 वरिष्ठ अध्यापक, 24 अध्यापक एवं 101 सहायक अध्यापकों को 12 वर्ष की सेवा पूर्ण करने पर प्रथम क्रमोन्नत वेतनमान के आदेश जारी किए गए है। बैठक में स्थापना शाखा के विजय जोशी एवं लक्ष्मण कुमरावत भी उपस्थित रहे।

पल्स पोलियो अभियान के लिए कार्यशाला की आयोजित

Image
खरगोन 31 दिसंबर । आगामी 19 जनवरी 2020 को आने वाले पल्स पोलियो अभियान को लेकर मंगलवार को विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित की गई। इस कार्यशाला में अभियान की प्रारंभिक तैयारियां एवं सफल क्रियान्वयन के लिए रणनीति बनाई गई तथा कार्ययोजना तैयार की गई। कार्यशाला में जिला मातृत्व एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. संजय भट्ट एवं समस्त नोडल अधिकारी सहित बीएमआ, एमओ, बीपीएम, बीईई, बीसीएम एवं डीईओ उपस्थित रहे। कार्यशाला में विश्व स्वास्थ्य संगठन से डॉ. राहुल कामले द्वारा हाईरिस्क एरियों का चिन्हांकन, घुमंतु समुदाय, ईट भट्टे, शहरी मलिन बस्तियां, अभियान दिवसों में आने वाले हाट बाजार एवं स्थानीय मेले आदि के लिए विशेष कार्ययोजना तैयार करने के बारे में बताया गया। उन्होंने कहा कि ब्लॉक टॉस्क फोर्स बैठक अभियान का महत्वपूर्ण पार्ट हैं। पंचायत, महिला बाल विकास विभाग, शिक्षा विभाग आदि विभागों को सहयोग के लिए शामिल करें। कार्ययोजना में अंर्तराज्जीय, अंर्तजिले, अंर्तब्लाक की सीमाओं को शामिल किया जाए। ============== प्रत्येक ग्राम में अभियान से पूर्व ढोंढी पिटवाई जाएगी ============== मुख्य चि...

कृषि मंत्री ने अग्रि क्लिनिक सह अग्रि बिजनेस केंद्र का किया शुभारंभ

Image
खरगोन 31 दिसंबर । प्रदेश के उद्यानिकी, खाद्य प्रसंस्करण एवं कृषि मंत्री श्री सचिन यादव द्वारा ने मंगलवार को कसरावद-मंडलेश्वर मार्ग स्थित बॉयोरे शोध केंद्र में अग्रि क्लिनिक सह अग्रि बिजनेस प्रशिक्षण केंद्र का शुभारंभ किया। इस केंद्र पर कृषि से जुड़े विद्यार्थियों को जैविक कृषि से संबंधित मुख्य बिंदुओं पर प्रशिक्षण दिया जाएगा। इस केंद्र का नाबार्ड बैंक के समन्वय से प्रशिक्षण प्राप्त छात्रों को सब्सिडी प्रदान की जाएगी। शुभारंभ अवसर कर कृषि मंत्री श्री यादव ने कहा कि सरकार की प्राथमिकताओं पर ही बॉयोरे भी कार्य कर रही है। सरकार भी चाहती है कि कृषि में कम से कम रासायनिक उर्वरक और दवाइयों का उपयोग किया जाए। सरकार भी जैविक खेती को बढ़ावा देने की दिशा में आगे बढ़ रही है। इसी दिशा में सरकार प्रदेश में 1 हजार गौशालाओं का निर्माण करने का निर्णय लेकर पूरा किया है। किसानों को समझने का प्रयास है कि गौमूत्र और गाय का गोबर खेती के लिए अतिमहत्वपूर्ण है, जिसका उपयोग हमारे पूर्वज करते आए है। कार्यक्रम को पूर्व केंद्रीय मंत्री श्री अरुण यादव ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम में कसरावद एसडीएम श्रीमती नेहा शिवहर...

चुनौती पूर्ण व विपरीत परिस्थियों के बावजूद किसानों के साथ रही सरकार-कृषि मंत्री

Image
कसरावद के 5805 से अधिक किसानों के ऋण हुए माफ =============== 43 करोड़ से अधिक के ऋण माफी पत्र प्रदान किए =============== खरगोन 31 दिसंबर । प्रदेश के उद्यानिकी, खाद्य प्रसंस्करण एवं कृषि मंत्री श्री सचिन यादव द्वारा ने मंगलवार को कसरावद की कृषि उपज मंडी प्रांगण में जय किसान फसल ऋण माफी योजनांतर्गत द्वितीय चरण का शुभारंभ किया। इस दौरान उन्होंने किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि चुनौती पूर्ण और विपरीत परिस्थियों के बावजूद मप्र सरकार ने किसानों के हितों को सबसे पहले रखते हुए उनके फसल ऋण माफ करने के दिशा में कदम उठाया है। सरकार का यह एक वर्ष में सबसे उल्लेखनीय कार्य रहा है। सब जानते है मप्र किसानों का प्रदेश है, इसलिए ऋण माफी का दायरा भी बड़ा होगा। इसे दो चरणों में पूरा करने का भी निर्णय हुआ था, जो आज पूरा हो रहा है। किसी भी बैंक का ऋण हो सभी को जय किसान फसल ऋण माफी योजना में शामिल किया गया। द्वितीय चरण में पीए किसानों के 1 हजार से 1 लाख तक और एनपीए किसानों के 1 हजार से 2 लाख रुपए तक के फसल ऋण माफ किए गए है। कार्यक्रम के दौरान कृषि मंत्री श्री यादव ने जय किसान फसल ऋण माफी योजनांतर्गत कसरावद...

कक्षा 9वीं से 12वीं तक के विद्यार्थियों की प्री-बोर्ड परीक्षाएं जनवरी माह में

खरगोन 30 दिसंबर । शैक्षणिक सत्र 2019-20 में कक्षा 9वीं व 11वीं की प्री-वार्षिक तथा कक्षा 10वीं व 12वीं की प्रथम प्री-बोर्ड परीक्षा की समय सारणी जारी की गई है। समय सारणी अनुसार कक्षा 9वीं व 10वीं की परीक्षा प्रातः 8.30 बजे से 11.30 बजे तक तथा कक्षा 11वीं व 12वीं की परीक्षा दोपहर 12 से 3 बजे तक आयोजित होगी। कक्षा 9वीं व 10वीं की परीक्षा 15 जनवरी से प्रारंभ होगी और 24 जनवरी तक चलेगी। वहीं कक्षा 11वीं व 12वीं की परीक्षा 13 जनवरी से प्रारंभ होकर 25 जनवरी तक चलेगी। इस आशय की जानकारी लोक शिक्षण की आयुक्त जयश्री कियावत ने समस्त जिला शिक्षा अधिकारी एवं समस्त शासकीय उमावि एवं हाईस्कूल के प्राचार्यों को दी है। उन्होंने कहा कि परीक्षा समाप्ति के उपरांत 26 से 29 जनवरी के मध्य सभी विद्यार्थियों को विषयवार उत्तरपुस्तिकाएं दिखाई जाए और प्रश्न पत्र हल करवाया जाए। साथ ही विद्यार्थियों द्वारा की गई त्रुटियों के संबंध में शिक्षकों द्वारा 31 जनवरी से 10 फरवरी तक उन अवधारणाओं को, जिनमें विद्यार्थियों द्वारा त्रुटियां की गई है, को समझाकर अभ्यास करवाया जाएं।

साफ आसमान, हवा शांत और तापमान में कमी, तो पाला अवश्य पड़ेगा

फसलों के बचाव के लिए कृषि विभाग ने जारी की एडवाईजरी ============ खरगोन 30 दिसंबर। रबी की फसलें पाला पड़ने से निश्चित ही प्रभावित होती है। इसके लिए कृषि विभाग व कृषि वैज्ञानिक भी हमेशा चिंतित रहते है। किसानों को पाला से बचने के लिए समय-समय पर आवश्यक उपाय भी सुझाएं जाते है। जिले में रबी की फसलों में गेहूं की फसल के अलावा मटर, चना, मसूर और सरसों भी बोई जाती है। कृषि विभाग द्वारा जारी एडवाईजरी में किसानों को आगाह किया गया है कि सायंकाल में जब आसमान साफ हो, हवाएं शांत हो और तापमान में कमी आ रही हो, तो मान ले कि उस रात पाला अवश्य पड़ने वाला है। ऐसी स्थिति में किसान अपनी फसल में हल्की सिंचाई जरूर करें। वहीं खेत के उत्तर एवं पश्चिम दिशा की मेडों पर धुंआ करते रहें। पालें से बचने के लिए जैविक उपाय भी कारगर उपयोग होता है। इसके लिए किसान 500 मिली ताजा गौमुत्र या 500 मिली गाय के दुध को 15 लीटर पानी का घोल बनाकर छिड़काव कर सकते है। किसान अगर पाला से बचने के लिए स्थायी समाधान चाहते है, तो वे उत्तर-पश्चिम दिशा में हवा को रोकने के लिए वृक्षों की बाढ़ तैयार कर पाले के प्रभाव को कम कर सकते है। ============ द...

1 जनवरी के बाद लंबित प्रकरणों पर पैनल्टी होगी शुरू-कलेक्टर श्री डाड

Image
समयावधि पत्रों की समीक्षा बैठक संपन्न ================ खरगोन 30 दिसंबर । लोकसेवा गारंटी के अंतर्गत समयसीमा में सेवा प्रदाय नहीं करने पर नए वर्ष में जिम्मेदार अधिकारियों पर पैनल्टी की जाएगी। अभी भी एक दिन का समय है। यदि फिर भी नहीं संभले तो शौकॉज नोटिस के साथ-साथ पैनल्टी की कार्यवाही भी शुरू होगी। यह ताकिद कलेक्टर श्री गोपालचंद्र डाड ने सोमवार को आयोजित समयावधि पत्रों की समीक्षा बैठक में समस्त जनपद स्तरीय अधिकारी व जिलाधिकारियों को दी। ज्ञात हो कि जिले में जनमित्र शिविर आयोजित किए जा रहे है। इन शिविरों में लोकसेवा गारंटी अधिनियम के अंतर्गत 9 विभागों की 52 सेवाएं समयसीमा में प्रदाय करना अनिवार्य की गई है। बैठक में लोकसेवा गारंटी प्रबंधक श्रीमती अर्चना कुंभारे ने जनमित्र शिविर में लंबित प्रकरणों की जानकारी दी। इस पर कलेक्टर श्री डाड ने जिलाधिकारियों से कहा कि जनपद स्तर के अधिकारियों को शौकॉज नोटिस जारी करें। यदि जिला स्तरीय अधिकारियों पर पैनल्टी और शौकॉज नोटिस जारी करना है, तो वे भी तुरंत कार्यवाही करेंगे। बैठक में अपर कलेक्टर श्री एमएल कनेल, जिला पंचायत सीइओ श्री डीएस रणदा व खरगोन एसडीए...

किसान सम्मेलन 31 दिसंबर को, कलेक्टर ने किया स्थल का निरीक्षण

Image
खरगोन 29 दिसंबर । जय किसान फसल ऋण माफी योजना का दूसरा चरण जिले में 31 दिसंबर से आयोजित होगा। इसके लिए कसरावद के कृषि उपज मंडी प्रांगण में किसान सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है। इस सम्मेलन में प्रदेश के कृषि मंत्री श्री सचिन यादव शामिल होंगे और 5808 किसानों को ऋण माफी का प्रमाण पत्र प्रदान करेंगे। सम्मेलन की व्यवस्था को लेकर रविवार को कलेक्टर श्री गोपालचंद्र डाड एवं पुलिस अधीक्षक श्री सुनील पांडेय द्वारा अवलोकन किया गया। इस अवसर पर एसडीएम श्रीमती नेहा शिवहरे, तहसीलदार श्री विवेक सोनकर सहित कृषि विभाग का अमला उपस्थित रहा।

पीरानपीर एवं शीतला माता मेले में हुआ कव्वाली का आयोजन

Image
प्रदेश की संस्कृति मंत्री डॉ. साधौ हुई शामिल ============== खरगोन 29 दिसंबर । नगर में एक ही पहाड़ी पर सद्भावना के नाम से लगने वाले पीरानपीर एवं शीतला माता मेले में शनिवार रात को महफिल ए कव्वाली का आयोजन हुआ। प्रातः 5 बजे तक नागरिकों ने कव्वालों की जुगलबंदी से मंत्रमुग्ध कर दिया। रात्रि 10 बजे टीम गुलफाम ने कव्वाली का आगाज किया, जिसमें एक से बढ़कर एक कलाम गुलफाम एंड पार्टी ने सुनाएं। हसन नवाब एंड पार्टी ने भी दूसरे दौर में अपनी प्रसिद्ध कव्वालियां सुनाकर श्रोताओं को बांधे रखा। प्रातः 5.30 बजे तक कव्वाली का मुकाबला चलते रहा। इस अवसर पर कार्यक्रम की मुख्य अतिथि प्रदेश की चिकित्सा शिक्षा, आयुष एवं संस्कृति मंत्री विजयलक्ष्मी साधौं ने कहा कि संस्कृति विभाग द्वारा इस मेले को और बेहतर बनाया जाएगा। मेरा प्रयास रहेगा कि विभाग द्वारा जितना हो सके उतना बेहतर कर सकू। उन्होंने यहां आने पर सद्भावना की मिसाल देते हुए नागरिकों की एकता के लिए आभार भी व्यक्त किया। कार्यक्रम में क्षेत्रीय विधायक श्री सचिन बिरला, नपा सीएमओ राकेश चौहान, नपा उपाध्यक्ष गजेंद्र पटेल, मेला समिति अध्यक्ष राजेंद्र सिंह, परिहार मे...

दुष्कर्म संबंधी अपराधों के अनुसंधान में बरती जाने वाले सावधानियों की दी जानकारी

Image
खरगोन 28 दिसंबर । डीआरपी लाईन में पुलिस अधिकारियों को दुष्कर्म संबंधी अपराधों के अनुसंधान में बरती जानें वाली सावधानियों एवं अनुसंधान में अन्य साक्ष्यों के साथ-साथ वैज्ञानिक साक्ष्य संग्रह करने की जानकारियां दी गई। जानकारी देते हुए सहायक जिला अभियोजन अधिकारी अमरेंद्र कुमार तिवारी ने बताया कि बलात्कार के अपराध में प्रथम सूचना रिपोर्ट एवं फरियादी के पुलिस कथन महिला पुलिस अधिकारी द्वारा लेखबद्ध किया जाता है तथा पीड़िता की बरामदगी की यथाशीघ्र पश्चात उसका धारा 164 दप्रसं के तहत कथन न्यायालय में कराया जाना आवश्यक है। इस अपराध में अवयस्क पीडिता की दशा में उसके संरक्षक की सहमति से ही पीडिता का मेडिकल परीक्षण किया जा सकता है। उन्होंने यह भी जानकारी दी कि पीडिता के साथ बलात्संग के अपराध में डीएनए परीक्षण कराया जाना चाहिए।

व्यावसायिक वाहनों पर 90 प्रतिशत कर व शास्ति में छूट

खरगोन 28 दिसंबर । मप्र मोटरयान कराधान अधिनियम 1991 की धारा 21 की उपधारा की शक्तियों के अंतर्गत राज्य सरकार द्वारा राजपत्र प्रकाशन 2 अगस्त 19 के पूर्व समस्त रजिस्ट्रीकृत मोटरयानों के कर तथा शास्ति में छूट प्रदान की गई है। यह छूट 90 प्रतिशत शर्तों के तहत की जाएगी। क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी शैलेंद्र निगम ने बताया कि ऐसे व्यावसायिक वाहन, जिनका टैक्स और शास्ति (पेनल्टी) करने पर एक मुश्त भुगतान करने पर छूट प्रदान की जाएगी। 2 अगस्त को अधिसूचना जारी कर दी गई है, जो 31 मार्च 2020 तक छूट दी जाएगी। प्रकाशित अधिसूचना से पूर्व पंजीकृत वाहनों पर छूट का प्रावधान किया गया है। 90 प्रतिशत की छूट ऐेसे यान, जो विनिर्माण की तारीख से 20 वर्ष पूर्ण कर चुके है और वे आज भी रजिस्ट्रीकृत है। ऐसे यान, जिन पर कर या शास्ति या दोनों लंबित है तथा वाहन स्वामी स्वैच्छा से वाहन का रजिस्ट्रीकरण निरस्त करवाना चाहता है। इसके अलावा ऐसे यान, जिनके लिए अनुज्ञा पत्र, फिटनेस प्रमाण पत्र तथा बीमा नहीं लिया हो, अधिसूचना जारी होने की तारीख से विगत 5 वर्षों के भीतर किसी अपराध के लिए यान के विरूद्ध कोई प्रकरण दर्ज न किया गया हो, पर क...

जन सरोकार की खबरों को पर्याप्त स्थान मिले

Image
जनसंपर्क विभाग द्वारा आयोजित संगोष्ठी में वरिष्ठ पत्रकारों ने कहा खरगोन 27 दिसंबर । मप्र सरकार के कार्यकाल का एक वर्ष पूर्ण होने पर जिला जनसंपर्क कार्यालय खरगोन द्वारा राधा वल्लभ मार्केट स्थित निजी होटल में संगोष्ठी आयोजित की गई। मीडिया के लिए आयोजित यह संगोष्ठी “जन सरोकार और मीडिया“ विषय पर रखी गई। इस संगोष्ठी में इंदौर संभागीय जनसंपर्क कार्यालय के प्रभारी संयुक्त संचालक श्री आरआर पटेल ने संगोष्ठी का उद्देश्य और इसकी उपयोगिता को लेकर स्वागत संबोधन दिया। उन्होंने कहा कि सरकार ने अपना एक वर्ष पूर्ण किया है। इस एक वर्ष में कई महत्वपूर्ण कार्य हुए है। मीडिया खासकर समाचार पत्र और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में जन सरोकार से जुड़ी खबरों को स्थान मिलना चाहिए। विभाग द्वारा यही प्रयास किए जाते है कि संचार प्रतिनिधि ऐसे मुद्दों पर निरंतर समाचार प्रकाशित करें। संगोष्ठी में वरिष्ठ पत्रकारों में श्री आशुतोष पुरोहित, श्री सुनील शर्मा और मनोज रघुवंशी ने भी विषय पर अपना-अपना वक्तव्य रखा। संगोष्ठी में 70 से अधिक पत्रकार शामिल रहे। कार्यक्रम का आभार जनसंपर्क विभाग के सहायक संचालक श्री पुष्पेंद्र वास्कले ने किय...

मैत्री मैच में कलेक्टर-एसपी इलेवन ने पत्रकार इलेवन को हराया

Image
खरगोन 25 दिसंबर । क्रिसमस के अवसर पर जिला व पुलिस प्रशासन के संयुक्त खिलाड़ियों से सजी टीम और पत्रकारों की टीम के बीच स्थानीय डीआरपी लाईन मैदान पर मैत्री मैच खेला गया। कलेक्टर-एसपी इलेवन ने पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित 16 ओवरों में 130 रन बनाते हुए 131 रन का लक्ष्य रखा। इसके जवाब में पत्रकार इलेवन 103 रन ही बना सकी। पुलिस अधीक्षक श्री सुनील पांडेय ने अपनी टीम की ओर से सर्वाधिक 34 रन बनाएं। कलेक्टर-एसपी इलेवन टीम की ओर से कलेक्टर श्री गोपालचंद्र डाड और पुलिस अधीक्षक श्री पांडेय ने पारी की शुरूआत की और 40 रनों की धुआंधार साझेदारी करते हुए टीम की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

जिला स्तरीय शौर्यादल की कार्यशाला संपन्न

Image
खरगोन 24 दिसंबर । मंगलवार को महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा उमरखली रोड़ स्थित शारदा वाचनालय में शौर्यादल की एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित की गई। कार्यशाला में जिला कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती रत्ना शर्मा ने बताया कि महिला सशक्तिरण, बाल सुरक्षा एवं बाल अधिकार शासन के सर्वोच्च प्राथमिकता के विषय है। हम सभी को प्रशासन के साथ मिलकर इसी दिशा में सकारात्मक प्रयास करने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि शासन द्वारा महिलाएं और बालिकाओं के लिए बनाई गई विभिन्न योजनाओं को उन तक पहुंचाकर लाभ दिलाना चाहिए। कोई भी बालक या बालिका अपने शिक्षा के अधिकार से वंचित ना हो, किसी भी बालक या बालिका का बाल विवाह ना हो, शाला त्यागी बालक व बालिका का पुनः विद्यालय में प्रवेश करवाना ही शौर्यादल के गठन का मुख्य उद्देश्य है। श्रीमती शर्मा ने कहा कि शौर्यादल और प्रशासन महिलाओं व बच्चों के सर्वोत्तम हित के लिए कार्य कर रहे है। हमें इस प्रकार के प्रकरणों को संवेदशनशीलता के साथ समाधान करने का प्रयास करना चाहिए।

हमारी जागरूकता ही हमारा बचाव भी है-विधायक श्रीमती सोलंकी

Image
राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस पर आयोजित किया कार्यक्रम खरगोन 24 दिसंबर । मंगलवार को राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस पर भीकनगांव के टंट्या मामा सभागृह में कार्यक्रम आयोजित किया गया। खाद्य आपूर्ति अधिकारी नुजहत बकाई ने बताया कि इस कार्यक्रम में समस्त बैंक, भारत संचार निगम लिमिटेड, विद्युत विभाग, नगर पालिका, नापतौल, खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग, जीवन बीमा कंपनी व उज्जवला रथ आदि द्वारा उपभोक्ताओं के अधिकारों एवं जागरूकता के संबंध में जानकारी प्रदान की गई। साथ ही नापतौल विभाग, विद्युत विभाग आदि विभागों द्वारा प्रदर्शन भी लगाई। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक श्रीमती झूमा सोलंकी ने कहा कि अभी तक हम खाद्य सामग्री, ईंधन, जेवरात आदि उपभोक्ताओं के अधिकारों के बारे में जागरूक होते रहे है, लेकिन अब साईबर के बारे में भी हमें जागरूक होना होगा। ऐसा इसलिए भी क्योंकि हम सब मोबाईल सेवा से जुड़ गए है और आजकल कई तरह के फर्जी काल आते है। इनसे बात न करना ही सबसे बड़ी समझदारी है। ऐसे कॉल सीधे तौर पर रूपए, पैसे से जुड़े सवाल पुछते है। जैसे बैंक में खाते, एटीएम नंबर, पॉलिसी आदि के संबंध में। हमारी जागरूकता ही हमारा ब...

राज्य स्तरीय लेदर बाल क्रिकेट प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ

Image
खरगोन 24 दिसंबर ‌ अभिभाषक संघ खरगोन द्वारा आयोजित मंगलवार से 5 दिवसीय राज्य स्तरीय लेदर बाल क्रिकेट प्रतियोगिता प्रारंभ हुई। इस प्रतियोगिता में प्रदेश के 20 जिलों से अभिभाषक संघ की टीमों ने हिस्सा लिया। इस 5 दिवसीय प्रतियोगिता का शुभारंभ क्षेत्रीय विधायक श्री रवि जोशी, कलेक्टर श्री गोपालचंद्र डाड एवं पुलिस अधीक्षक श्री सुनील पांडेय ने किया। इस अवसर पर विधायक श्री जोशी ने कहा कि सभी खिलाड़ी खेल को खेल भावना से खेलें। क्रिकेट  एक ऐसा खेल है, जिसे हर कोई खेलना पसंद करता है। विधायक श्री जोशी ने बाहर से आए आप सभी खिलाड़ियों का खरगोन में स्वागत करते हुए कहा कि सभी खिलाड़ी खरगोन में कुछ दिन अवश्य रूके और निमाड़ के पावनधरा के मनमोहन पर्यटन स्थलों का आनंद लेकर उसकी यादें अपने साथ ले जाएं। इस दौरान विधायक श्री जोशी, कलेक्टर श्री डाड व पुलिस अधीक्षक श्री पांडेय ने खिलाड़ियों से परिचय भी प्राप्त किया। प्रतियोगिता में 20-20 ओवर के मैच खेले जाएंगे। पहले दिन चार मैच खेले गए, जिसमें से दो मैच पीजी कॉलेज तथा दो मैच स्टेडियम मैदान पर आयोजित हुए।

खाद्य प्रतिष्ठानों की जांच कर लिए नमूने

Image
खरगोन 23 दिसंबर । कलेक्टर श्री गोपालचंद्र डाड के निर्देश पर खाद्य एवं औषधि प्रशासन द्वारा खरगोन शहर एवं  आसपास के विभिन्न प्रतिष्ठानों पर निरीक्षण कर नमूने लिए जा रहे हैं। खाद्य एवं औषधि प्रशासन ने गत 20 एवं 21 को अर्जुन स्वीट्स एवं आरएस मार्ट महेश्वर रोड बड़वाह जिला  खरगोन से खाद्य पदार्थों की जांच की गईं। इस दौरान दाल, रोस्टेड चना, मिल्क चॉकलेट एवं कंफेक्शनरी के 4 नमूने लेकर राज्य खाद्य प्रयोगशाला भोपाल भेजे गए।

बालक-बालिका दोनों वर्गों में मप्र की टीम रही विजेता

Image
65वीं राष्ट्रीय शालेय डॉज बाल प्रतियोगिता का हुआ समापन खरगोन 23 दिसंबर । मप्र के सतना जिले की विरला स्कूल में 21 से 23 दिसंबर तक 19 वर्षीय बालक एवं बालिकाओं के लिए 65वीं राष्ट्रीय शालेय डॉज बाल प्रतियोगिता आयोजित की गई। इस प्रतियोगिता में मप्र की टीम दोनों वर्ग बालक एवं बालिका में विजेता बनी। आदिम जाति कल्याण विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार इस प्रतियोगिता में विभिन्न राज्यों से टीमें हिस्सा लेने के लिए आई थी। वहीं मप्र की ओर से बनाई गई टीम में आदिम जाति कल्याण विभाग की शासकीय हाईस्कूल काकड़दा के छात्र आशीष राजपाल और संजना राधेश्याम भी शामिल हुए। इन दोनों खिलाड़ियों ने अपनी-अपनी टीम के शानदार प्रदर्शन किया और टीम को विजेता बनाया। जिले के यह दोनों खिलाड़ी अत्यंत गरीब परिवार से है और कठिन परिश्रम के पश्चात भी वे पीटीआई आनंद जोशी के निर्देशन मैं प्रशिक्षण प्राप्त करते रहे। मप्र बालक टीम ने सेमीफाईनल में दिल्ली को हराया एवं फाईनल में महाराष्ट्र को पराजित किया। वहीं बालिका टीम ने सेमीफाईनल में गुजरात तथा फाईनल में महाराष्ट्र को पराजित किया। प्रतियोगिता के लिए जनजातीय कार्य विभाग के प्रभारी ...

सत्यापन कार्य में सहयोग नहीं करने पर दो सीडीपीओ को शौकॉज नोटिस

Image
समयावधि पत्रों की समीक्षा बैठक में कलेक्टर ने दिए निर्देश खरगोन 23 दिसंबर । जिले में सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अंतर्गत एम राशन मित्र के द्वारा सत्यापन कार्य महिला एवं बाल विकास विभाग, राजस्व, जनपद तथा खाद्य विभाग के संयुक्त प्रयासों से किया जा रहा है। सोमवार को आयोजित हुई समयावधि पत्रों की समीक्षा बैठक के दौरान एम राशन मित्र के सत्यापन कार्य की समीक्षा की गई। समीक्षा में पाया गया कि भगवानपुरा और खरगोन तहसील में सत्यापन का कार्य काफी निराशाजनक है, जिसमें महिला एवं बाल विकास विभाग के अमले द्वारा सहयोग नहीं किया जा रहा है। जानकारी में आया कि महिला एवं बाल विकास विभाग के अमले द्वारा सत्यापन कार्य करने से इनकार कर दिया गया है। सीडीपीओ द्वारा उनके अधीनस्थ अमले को सत्यापन कार्य नहीं करने के निर्देश दिए गए है। कलेक्टर श्री गोपालचंद्र डाड ने बैठक में खरगोन की सीडीपीओ तिलोत्मा जैन और भगवानपुरा की सीडीपीओ योजना जींसीवाले को शौकॉज नोटिस जारी करने के निर्देश दिए है। बैठक में अपर कलेक्टर श्री एमएल कनेल, जिला पंचायत सीईओ श्री डीएस रणदा सहित समस्त एसडीएम व सभी जिलाधिकारी उपस्थित रहे। ============== ...

इंदौर की तर्ज पर अब खरगोन में भी रहेंगे स्मार्ट मीटर

Image
ष्शहर में करीब 38 हजार लेंगे स्मार्ट मीटर ================ खरगोन 22 दिसंबर 2019/ विद्युत विभाग खरगोन इंदौर की तर्ज पर अब शहर में भी स्मार्ट मीटर लगाने जा रहा है। शहर में करीब 38 हजार उपभोक्ताओं के यहां स्मार्ट मीटर लगेंगे। आवश्यक प्रक्रिया पूर्ण करने के उपरांत यह कार्य जनवरी 2020 से प्रारंभ किया जाएगा। विभाग के अधीक्षक यंत्री डीके गाठे ने बताया कि ये स्मार्ट मीटर रेडियो फ्रिक्वेंसी पर आधारित है तथा प्रत्येक क्षेत्र में डीसीयू लगाए जाएंगे, जिनके माध्यम से मीटर पर सिग्नल प्राप्त होंगे एवं मीटर से कई प्रकार के डाटा प्राप्त हो सकेंगे। ये मीटर हर दिन और हर पल की रीडिंग लेते रहेंगे। ऐसे मीटर की स्थापना के लिए विद्युत विभाग द्वारा उपभोक्ताओं से कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा। यह मीटर विभाग द्वारा निःशुल्क लगाए जाएंगे। इन मीटरों से उपभोक्ताओं को सटीक बिजली बिल मिलेंगे तथा मीटर रीडर के नहीं आने या ज्यादा रीडिंग लेेने व बिल ज्यादा आने की शिकायत भी नहीं रहेगी। ================ मीटर से छेड़छाड़ करने पर तुरंत मिलेगी जानकारी ================ कार्यपालन यंत्री श्रीकांत बारसकर ने बताया कि इन मीटरों में से किस...

सीधी भर्ती के वर्दीधारी पदों में न्यूनतम व अधिकतम आयु सीमा का किया निर्धारण

खरगोन 20 दिसंबर । राज्य शासन की सेवाओं में लोकसेवा आयोग से सीधी भर्ती से भरे जाने वाले पदों के लिए निर्धारित आयु सीमा के निर्देश किए गए है। इसके अंतर्गत वर्दीधारी पदों के लिए जारी परिपत्र में संशोधन किया गया है। खुली प्रतियोगिता से सीधी भर्ती के भरे जाने वाले पदों के लिए मप्र लोकसेवा आयोग से भरे जाने वाले वर्दीधारी पदों के लिए न्यूनतम आयु 21 तथा अधिकतम 33 वर्ष एवं लोकसेवा आयोग की परिधि से बाहर के तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी के वर्दीधारी पदों के लिए न्यूनतम आयु 18 तथा अधिकतम आयु 33 वर्ष निर्धारित की गई है। जबकि महिला आवेदक (अनारक्षित वर्ग) पुरूष, महिला आवेदन (अजा, अजजा, पिछड़ा वर्ग) शासकीय निगम, मंडल, स्वाशासी संस्था के कर्मचारी तथा नगर सैनिक में लोकसेवा आयोग से भरे जाने वाले पदों के लिए न्यूनतम 21 वर्ष व अधिकतम 38 वर्ष तथा लोकसेवा आयोग की परिधि से बाहर के तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी के वर्दीधारी पदों के लिए न्यूनतम आयु 18 तथा अधिकतम आयु 38 वर्ष (अधिकतम में आयु सीमा में 5 वर्ष की छूट) तय की गई है। अधिकतम आयु सीमा में एक वर्ष की अतिरिक्त छूट केवल राज्य सेवा परीक्षा 2019 में भी प्राप्त होगी। इस आश...

सीएए और एनआरसी को लेकर खरगोन पुलिस ने जारी की एडवायजरी

खरगोन 20 दिसंबर । सीटीजनशीप अमेंडमेंट अधिनियम और नेशनल रजिस्टर ऑफ सिटीजन कानूनों को लेकर खरगोन पुलिस द्वारा आवश्यक निर्देश जारी किए गए है। आवश्यक निर्देशों में आपसी सौहार्द और कानून व्यवस्था बनाए रखने में खरगोन पुलिस एवं प्रशासन का सहयोग करने के लिए अपील की गई है। जिले में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए धारा 144 लागू की गई है। पुलिस विभाग द्वारा जारी निर्देशों में खासकर सोशल मीडिया को लेकर कहा गया है कि ऐसी पोस्ट जो सांप्रदायिक व शांति व्यवस्था भंग करने वाली विषयवस्तु हो, उसे सोशल मीडिया मीडिया पर अपलोड ना करें और नहीं किसी को फारवर्ड करें। खरगोन पुलिस साईबर ब्रांच द्वारा सोशल साईड्स की नियमित निगरानी की जा रही है। यदि ऐसा करते हुए पाया जाता है, तो उसके विरूद्ध आईटी एक्ट और भारतीय दंड विधान की धाराओं के अंतर्गत वैधानिक कार्यवाही की जाएगी। ऐसे बैनर जिस पर किसी जाति, सामुदाय, धर्म, विशेष व्यक्ति के विरूद्ध नारे अथवा भड़काऊ भाषा का इस्तेमाल किया गया हो, उसका प्रकाशन एवं प्रचार-प्रसार पूर्णतः प्रतिबंधित है। सोशल मीडिया पर कोई आपत्तिजनक गतिविधि या पोस्ट दिखाई दे, तो खरगोन पुलिस की हेल्पलाईन...

घर में घुसकर हाथ पकड़ने वाले आरोपी को 3 वर्ष का कारावास

Image
6 माह पूर्व मामले में न्यायालय ने सुनाई सजा खरगोन 20 दिसंबर । घर में घुसकर पीड़िता का हाथ पकड़ने वाले आरोपी को न्यायालय ने 3 वर्ष के कारावास की सजा सुनाई है। सहायक जिला लोक अभियोजन अधिकारी अमरेंद्र कुमार तिवारी ने बताया कि 11 जून 2019 को पीड़िता जब घर पर अकेली थी, तभी सूरज पिता दिलीप मानकर पीड़िता के घर के घुसा और बुरी नियत से पीड़िता का हाथ पकड लिया। पीड़िता चिल्लाते हुए बाहर आई, तो आरोपी वहां से भाग गया। इस घटना की रिपोर्ट पीड़िता ने अपने परिवार वालों के साथ जाकर पुलिस थाना ऊन में दर्ज कराई। प्रकरण में विवेचना थाना ऊन के सहायक उप निरीक्षक रविंद्र द्वारा विवेचना पूर्ण करते हुए अभियोग पत्र न्यायालय में प्रस्तुत किया। यहां द्वितीय अपर सत्र न्यायाधीश श्रीमती गीता सांेंलकी ने आरोपी सूरज को धारा 354 व 354(क)(1)(आई) भादवि में 1-1 वर्ष के कठोर कारावास, धारा 452 भादवि में 3 वर्ष के कठोर कारावास व 1-1 हजार रूपए के अर्थदंड एवं धारा 12 पॉक्सो एक्ट में 3 वर्ष के कठोर कारावास व 3 हजार रूपए के अर्थदंड से दंडित किया। अर्थदंड की राशि में से 4 हजार रूपए बतौर क्षतिपूर्ति पीडिता को दिए जाने का आदेश किया।

मालिश और सुपोष्टि योग चूर्ण से बच्चों के वजन में आया बदलाव

Image
निरामया अभियान में विभाग की कोशिशें रंग लाई खरगोन 20 दिसंबर । जिले में कुपोषित बच्चों को सुपोषित करने की दिशा में 21 दिनी विशेष अभियान चलाया गया था। इसके बाद ऐसे बच्चों में आए बदलावों को देखते हुए महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा निरंतर मॉनीटरिंग और विशेष रूपरेखा के अंतर्गत कार्यप्रणाली को अंजाम दिया गया, जिसके परिणाम स्वररूप आज जिला कुपोषण दूर करने की दिशा में काफी सकारात्मक बदलाव देखने में आ रहे है। महामास तेल, सुपोष्टि चूर्ण के साथ-साथ एनआरसी केंद्रों का भी बड़ा योगदान है। अतरसुंभा की 25 माह की रिया विजय को एनआरसी सनावद में उस स्थिति में भर्ती कराया गया था, जब वह मात्र 4 किलों की थी। ऐसी स्थिति में माता-पिता स्वयं भी हताश हो चुके थे। तभी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता झांसी बामनिया के प्रयास आज रंग लाएं है। आंगनवाड़ी कार्यकर्ता झांसी रिया के माता-पिता को लगातार दो माह से समझाईश दे रही थी। अंततः रिया के माता-पिता को समझाने में कामयाब हुई और उनके मान जाने के बाद सनावद के एनआरसी केंद्र में भर्ती किया गया। इसके पश्चात खरगोन के एनआरसी केंद्र में भी भर्ती किया गया। रिया का जब 4 दिसंबर को वजन लिया गया...

पुलिस अधिकारी व कर्मचारियों के अवकाश पर लगाया प्रतिबंध

खरगोन 19 दिसंबर । नागरिक (संशोधन) अधिनियम-2019 के अंतर्गत प्रदेश में सांप्रदायिक सौहार्द एवं कानून व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुए 18 दिसंबर से आगामी आदेश तक समस्त पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों के अवकाश पर प्रतिबंध लगाया गया है। इस आशय के निर्देश पुलिस महानिदेशक ने जारी किए है। उन्होंने कहा कि इस अवधि में अपरिहार्य परिस्थितियों में आवश्यकता होने पर संबंधित पुलिस अधीक्षक, जोनल पुलिस महानिरीक्षक सीमित अवधि के लिए अवकाश स्वीकृत कर सकेंगे। वरिष्ठ स्तर पर आवश्यकता होने पर पुलिस महानिदेशक के अनुमोदन उपरांत अवकाश स्वीकृत हो सकेंगे।

जिले की दो जनपद आकांक्षी विकासखंड में शामिल

Image
जिला पंचायत में आयोजित हुआ  प्रशिक्षण खरगोन 19 दिसंबर । मप्र शासन द्वारा प्रदेश के समस्त विकासखंडों की सामाजिक कल्याण, आर्थिक विकास तथा अधोसंरचना की उपलब्धता के आधार पर श्रेणीकरण किया गया है। कंपोजिट इंडेक्स के आधार पर 50 विकासखंडों को निर्धारित मापदंडों के अनुसार बेहतर परिणामों को प्राप्त करने के लिए आकांक्षी विकासखंड के रूप में चिन्हांकित किया गया है। प्रदेश के 18 जिलों में खरगोन की झिरन्या व भगवानपुरा जनपद को इसमें शामिल किया गया है। आकांक्षी विकासखंड के उत्थान के लिए गुरूवार को जिला पंचायत के सभाकक्ष में प्रशिक्षण आयोजित किया गया। प्रशिक्षण में चयनित जनपदों झिरन्या व भगवानपुरा के जनपद के अमले और अन्य विभागों के अधिकारियों को बताया गया। इसमें निर्धारित 103 इंडिकेटर्स की विभिन्न विभागों के बिंदुओं पर प्रतिमाह इंट्री करना अनिवार्य है। इससे प्रतिमाह होने वाली प्रगति का आंकलन किया जाएगा। प्रशिक्षण के दौरान अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी पुरूषोत्तम पाटीदार, जिला योजना एवं सांख्यिकी अधिकारी डॉ. पीएस मालवीय उपस्थित रहे

जिले में कानून व्यवस्था बनाए रखना हम सभी की जिम्मेदारी-कलेक्टर

Image
नागरिकता संशोधन बिल को लेकर शांति समिति की बैठक संपन्न खरगोन 19 दिसंबर । जिस तरह पूरे वर्षभर खरगोन में आपसी भाईचारे और मिल-जुलकर सभी त्यौहार मनाए है, वह वास्तव में खरगोन में एक मिसाल कायम की है। इसी मिसाल को बनाए रखना हम सभी की जिम्मेदारी है। नागरिकता संशोधन बिल को लेकर जिले की राजस्व सीमा में धारा 144 लागू कर दी गई है। धारा-144 के तहत प्रतिबंधात्मक आदेश लागू हुए है। इसी के तहत हम सभी समाज व वर्ग को इसका पालन करना है। अभी नागरिकता संशोधन बिल कानून नहीं बना है, उससे पूर्व प्रतिक्रियाएं देना सही नहीं है। कलेक्टर श्री गोपालचंद्र डाड ने शांति समिति में समिति के सदस्यों सहित सभी नागरिकों से शांति व्यवस्था बनाएं रखने का आव्हान किया है। बैठक में अपर कलेक्टर श्री एमएल कनेल, रक्षित निरीक्षक श्रीमती रेखा रावत, एएसपी श्री शशिकांत कनकने, एसडीएम श्री अभिषेक गेहलोत, डिप्टी कलेक्टर श्री नीरज खरे, एसडीओपी श्री ग्लेडविन ई-कार, शहरी परियोजना अधिकार श्रीमती आशा भंडारी एवं नपा सीएमओ निशिकांत शुक्ला, पूर्व विधायक बाबुलाल महाजन, पार्षद दीपक चौरे, लोकेश भावसार, किशोर पुजारी, शांति समिति सदस्यों में मनमोहनसिं...

श्रीकृष्ण जन्मोत्सव में झूमे भक्त, लगाए जयकारे 

Image
खरगोन । शहर के उमरखली रोड़ स्थित संजय नगर क्षेत्र में चल रहे 7 दिवसीय श्रीमद भागवत ज्ञान गंगा महोत्सव के चौथे दिन व्यासपीठ विराजित पंडित विनोद शर्मा ने श्रीकृष्ण जन्मोत्सव का मनोहारी प्रसंग सुनाया। कथा के दौरान जैसे ही श्रीकृष्ण जन्म की घोषणा की गई, बाजे. गाजे के साथ पांडाल में बाबा वासुदेव टोकरी में विराजित बालगोपाल को लेकर आए। नन्हें कान्हा की एक झलक पाने को उपस्थित श्रोता उमड़ पड़े। कथा के दौरान भजनों पर महिलाएं प्रभू भक्ति में लीन होकर झूमने लगी। फूलों की वर्षा कर शिशु कृष्ण.वासुदेव झांकी की आरती उतारी गई। महिलाओं ने मंगल गीत गाए और पुरुषों ने जयघोष से आस्था व्यक्त की। कृष्ण जन्मोत्सव के दौरान श्रद्धालुओं ने माखन मिश्री का भोग लगाकर जमकर उत्सव मनाया। कथावाचक पंडित शर्मा ने भगवान के नाम की महिमा का बखान करते हुए बताया कलियुग में कल्याण का व भगवत चरणों को प्राप्त करने का साधन एकभाव हरी नाम है। हमें भगवान से भक्ति के अतिरिक्त और कुछ नहीं मांगना।   ............

जिले में प्रतिबंधात्मक आदेश जारी

खरगोन 18 दिसंबर । दंड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 144 के अंतर्गत कलेक्टर श्री गोपालचंद्र डाड ने खरगोन जिले की संपूर्ण राजस्व सीमा में प्रतिबंधात्मक आदेश जारी कर दिए है। प्रतिबंधात्मक आदेशानुसार जिले की सीमा में किसी भी सावर्जनिक स्थानों पर 5 या 5 से अधिक व्यक्ति एकत्रित नहीं होंगे। वहीं जिले की सीमा में किसी भी संगठन द्वारा कोई भी धरना, जुलूस या रैली का आयोजन नहीं कर सकेगा। कोई भी व्यक्ति आपत्तिजनक नारे नहीं लगा सकेगा और नहीं लाठी, डंडा, भाला, पत्थर, धारदार हथियार या आग्नेय शस्त्र को लेकर चल सकेगा। इसके अलावा ध्वनि विस्तार यंत्रों डीजे के उपयोग पर पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगा। जुलूस, आमसभा, धरना, घैराव आदि किसी भी प्रकार के राजनैतिक, सामाजिक व धार्मिक आयोजन व प्रदर्शन पर प्रतिबंध रहेगा। सोशल मीडिया पर किसी व्यक्ति विशेष वर्ग या संप्रदाय की भावनाओं को आहत करने जैसी पोस्ट करना, लाईक या फारवर्ड करने पर प्रतिबंध रहेगा। वहीं किसी भी प्रकार शब्दों, प्रचार साधनों व लेखों आदि के माध्यम से कोई भी ऐसी बात कहना, लिखना या प्रदर्शित करना, जिससे किसी भी विशेष वर्ग या व्यक्ति की साम्रदायिक भावना आ...

20 दुकानों के बाहर से नगर पालिका ने हटाया अतिक्रमण

Image
खरगोन 18 दिसम्बर। नगर पालिका प्रशासन ने बुधवार को शहर में किए गए अतिक्रमण को हटवाया गया। कार्यवाही के दौरान राजस्व अधिकारी महेश वर्मा व उनके साथ रविन्द्र पाटीदार , उमेश पाटीदार श्याम पाटीदार आदि मौजूद रहे। यह कार्रवाई करने से पहले ही नगर पालिका प्रशासन ने दुकानों से बाहर लगाए गए सामान को उठाने की चेतावनी भी दी गई थी, लेकिन दुकानदारों ने इसे गंभीरता से नहीं लिया। नगर पालिका के अधिकारियों ने बुधवार को शहर के बीच  स्थित सब्जी मंडी से श्री कृष्ण टाकीज तक दुकानों के बाहर लगें समामन को जेसीबी द्वारा  हटाया गया । महेश वर्मा बताया कि दुकानदारों को कई बार चेतावनी दी जा चुकी थी लेकिन दुकानदार इसे गंभीरता से नहीं ले रहे है। अब नगर पालिका ऐसे मामले पर सख्त कार्रवाई करने का मन बना चुकी है । इस कारण आज दुकानों के बाहर नालियों पर बनाया गया अवैध निर्माण को तोड़ा गया। पालिका ने  नाली पर अवैध निर्माण के चलते है जो गंदगी की गई उसके विरुद्ध चालनी कार्यवाही भी की गई ।

बिना अनुमति से अशासकीय कार्य करने पर अधीक्षक को किया निलंबित

खरगोन 18 दिसंबर । बिना वरिष्ठ की अनुमति के छात्रावास परिसर में अशासकीय कार्य करने वाले छात्रावास अधीक्षक को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। जनजातीय कार्य विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार करही बालक अजा छात्रावास बद्रीलाल यादव द्वारा 12 दिसंबर को शासकीय छात्रावास परिसर में बिना वरिष्ठ की अनुमति से अशासकीय कार्यक्रम संचालित किया। इसके चलते छात्रावास में अध्ययनरत छात्रों की वर्तमान में परीक्षा संचालित होने से छात्राओं का अध्यापन कार्य प्रभावित हुआ। अधीक्षक यादव का यह कृत्य मप्र सिविल सेवा (आचरण) नियम 1965 के नियम-3 के विपरित होने से मप्र सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण एवं अपील) नियम 1966 के नियम 9(1) के तहत होने से सहायक आयुक्त जेएस डामोर ने अधीक्षक यादव को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। निलंबन अवधि में इनका मुख्यालय विकासखंड शिक्षा अधिकारी महेश्वर रहेगा।

डीपीसी ने की 3 शिक्षकों की वेतन रोकने तथा जनशिक्षक के वेतन काटने की कार्यवाही

Image
खरगोन 18 दिसंबर । जिला परियोजना समन्वयक ओमप्रकाश बनडे द्वारा बुधवार को भगवानपुरा ब्लॉक के पटेल फाल्या मोहनपुरा और ग्राम झगड़ी की माध्यमिक स्कूल तथा ग्राम गलतार की प्रावि का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान गलतार की प्रावि में सभी शिक्षक उपस्थित पाए गए। यहां डीपीसी बनडे द्वारा बच्चों को शैक्षणिक गतिविधियों के बारे में बताया गया। वहीं पटेल फाल्या मोहनपुरा में निरीक्षण के दौरान देखा गया कि कुछ बच्चों की वर्कबुक शिक्षकों ने जांच नहीं की और नहीं उसमें शिक्षकों के हस्ताक्षर किए गए। इस पर डीपीसी बनडे द्वारा प्रधान पाठक सदरसिंह मसाने, सहायक अध्यापक लोकेंद्र दवाने एवं अध्यापिका परवीन अंसारी की वेतनवृद्धि रोकने की कार्यवाही की गई। साथ ही जनशिक्षक भारत वास्कले को शाला नियमित अवलोकन नहीं करने बीआरसी प्रभात परमार्थी ने वेतन काटने के भी निर्देश दिए गए। इसके अलावा डीपीसी बनडे द्वारा झगड़ी की मावि में पहुंचकर शिक्षकों से प्रतिभा पर्व की जानकारी भी ली।

5 माह में दो फसलों से 5 लाख रूपए का हुआ मुनाफा

Image
नेट हाउस निर्माण करने से किसान की मेहनत रंग लाई खरगोन 18 दिसंबर । भगवानपुरा विकासखंड के ग्राम बन्हेर के किसान रमेश पिता उमरावसिंह ने अपनी मेहनत से पिछले दो फसलों से 5 लाख रूपए तक का मुनाफा लिया है। रमेश इस बात से और भी ज्यादा खुश है कि उसके द्वारा उपजाई गई ओलावेरी खीरा और शिमला मिर्च की इंदौर के बाजार में अच्छी मांग हो रही है। इसके लिए वे भरकस प्रयास करते है। पारंपरिक खेती से आधुनिक खेती की ओर बढ़ने वाले रमेश जरूरत होने पर आज भी पारंपरिक खेती के नुख्स पर ही भरोसा करते है। जब उनकी शिमला मिर्च पर मच्छरों की बीमारी का हमला हुआ, तो उन्होंने जहरीली दवाई के स्थान पर गौमुत्र पर ही भरोसा किया और इससे निजात भी पाया। रमेश को उद्यानिकी विभाग द्वारा संरक्षित खेती घटक योजना से 28 लाख 40 हजार की लागत वाले नेट हाउस का निर्माण किया गया। यह नेट हाउस मार्च-अप्रैल 2019 में बनकर तैयार हुआ, जिसमें उन्हें 14 लाख 20 हजार रूपए का अनुदान प्राप्त हुआ। 4 हजार वर्ग मिनट में बने नेट हाउस में पहली फसल भर गर्मी में ओलावेरी खीरा से प्रारंभ की। ओलावेरी खीरा उन्होंने 75 क्विंटल पकाया, जिससे उन्हें 2 लाख 50 हजार रूपए का...

गंदगी फैलाने पर नपा अमला करेगा चालानी कार्यवाही

  खरगोन व भीकनगांव स्थानीय निकाय ने जारी की सार्वजनिक सूचना खरगोन 17 दिसंबर । स्वच्छता भारत अभियान के अंतर्गत जिले की नगरीय निकाय परिषदों ने अपने-अपने नगरों को स्वच्छ रखने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है। इस महत्वपूर्ण निर्णय के अंतर्गत अब यदि कोई भी नागरिक सार्वजनिक या खुले स्थानों पर गंदगी फैलाने की गतिविधि करता है या खुले में कचरा फेकता है या अमानक प्लॉस्टिक का उपयोग करता है, तो उस पर चालानी कार्यवाही या अर्थदंड से दंडित किया जाएगा। शहरी विकास परियोजना अधिकारी श्रीमती आशा भंडारी ने बताया कि जिले की खरगोन और भीकनगांव नगरीय निकायों में परिषदों द्वारा कार्यवाही प्रस्ताव पास कर दिया गया है। इसमें विभिन्न प्रकार से यदि कोई भी नागरिक अपने शहर, मोहल्ले या गली में गंदगी फैलाता है, तो अर्थदंड किया जाएगा। स्वच्छता हम सभी की जरूरत है। अब इस ओर प्रत्येक नागरिक को सोचना होगा। किए गए प्रावधान अनुसार खुले में शौच करने में 150 से 300 रूपए, सार्वजनिक स्थानों पर गंदगी करने वाले पर पहली बार 250 रूपए, दूसरी बार 350 रूपए, जल स्त्रोतों में कचरा डालने पर 100 से 200 रूपए का अर्थदंड किया जा सकता ...

खारक बांध प्रभावित मुआवजे की मांग को लेकर धरने पर बैठे

Image
खरगोन 17 दिसम्बर। खारक बांध के डूब प्रभावित को मुआवजा की मांग को लेकर कलेक्टोरेट के मुख्य गेट के सामने सड़क पर धरने पर बैठ गए।  गांवों से पैदल चलकर महिलाएं, बच्चे और पुरुष यहां पहुंचे। कलेक्टोरेट के मेनगेट के सामने सड़क पर बैठ गए। महिलाओं ने रात में आदिवासी गीत गाकर प्रशासन से मुआवजे की मांग की है। प्रशासन ने डूब प्रभावितों को कलेक्टोरेट परिसर में प्रवेश से रोकने के लिए मुख्यगेट पर बैरिकेड्स लगाकर पुलिस की तैनाती कर दी। डूब प्रभावित भीकला सोलंकी ने बताया 6 गांव के डूब प्रभावित सबसे पहले कान्यापानी से बिलवा, चौखंड, जूनापानी आदि गांवों से सुबह 9 बजे के करीब निकले। शाम 6.30 बजे लगभग 55 किमी पैदल चलकर खरगोन पहुंचे। टीआईटी कॉम्प्लेक्स के पास सड़क पर सोमवार रातभर व मंगलवार भी धरने पर बैठे रहे।

रोजगार कैंप आयोजित किया

Image
खरगोन 17 दिसंबर । मप्र डे राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन द्वारा शिक्षित व बेरोजगार युवक-युवतियों को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए रोजगार मेले व कैंप आयोजित किए जाते है। इसी के अंतर्गत मंगलवार को विभाग की जिला परियोजना प्रबंधक श्रीमती सीमा निगवाल के मार्गदर्शन में भीकनगांव विकासखंड के बीआरसी भवन में सुरक्षा गार्ड एवं सुपरवाईजर के कार्य के लिए एसआईएस कंपनी द्वारा कैंप आयोजित किया गया। जिला प्रबंधक सुश्री संतोषी मंडलोई ने बताया कि कैंप में कुल 137 युवाओं का पंजीयन किया गया। इस दौरान 34 युवाओं का चयन किया गया। चयनित युवाओं को 1 माह का प्रशिक्षण नीमच स्थित सेंटर पर दिया जाएगा। कैंप में जनपद पंचायत सीईओ आरिफ खान ने युवाओं को संबोधित किया।

न्यायाधीशों ने मंडी में वाहनों पर लगाए स्टीकर, दी जानकारी

Image
खरगोन 17 दिसंबर । मंगलवार को न्यायाधीशों ने कृषि उपज मंडी में वाहनों पर संकेतक स्टीकर लगाए। साथ ही उनके द्वारा वहां उपस्थित नागरिकों को समझाईश दी गई कि बिना हेलमेट के मोटर साईकिल ना चलाए और चार पहिया वाहनों पर बैठे तो बेल्ट अवश्य लगाएं। वहीं कभी शराब पीकर वाहन न चलाए और नहीं वाहन चलाते समय मोबाईल का उपयोग करें। इस दौरान एडीजे सुभाष सोलंकी, प्रथम अपर जिल एवं सत्र न्यायाधीश श्री सैफी दाउदी, सीजेएम श्री हिमांशु शर्मा, कृषि उपज मंडी सचिव रामवीर किरार सहित अन्य व्यापारी उपस्थित रहे।

कार्य में लापरवाही बरतने पर दो शिक्षकों को किया निलंबित

खरगोन 17 दिसंबर। प्रावि सेल विकासखंड महेश्वर में पदस्थ दो शिक्षकों को कार्य में लापरवाही बरतने पर सहायक आयुक्त ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। जनजातीय कार्य विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रतिभा पर्व कार्यक्रम के दौरान गत 13 दिसंबर को प्राचार्य एवं जनशिक्षक द्वारा प्रावि सेल विकासखंड महेश्वर का निरीक्षण किया गया था। निरीक्षण के दौरान पाया गया कि कक्षा चौथी में सिर्फ 5 छात्र ही उपस्थित पाए गए। कक्षा चौथी में विद्यार्थियों की संख्या 18 है। जबकि यहां के सहायक शिक्षक मोहनलाल कुमरावत एवं प्राथमिक शिक्षक गंगाराम मोहरे ने सिर्फ 15 विद्यार्थियों की ही परीक्षा ली। वहीं कक्षा तीसरीं एवं पांचवीं के छात्रों से चर्चा की गई, तो उन्होंने बताया कि शिक्षकों के द्वारा हमसें कक्षा चौथी के ही प्रश्न पत्र हल करवाएं है। इसी प्रकार उत्तर पुस्तिकाओं का निरीक्षण करने पर उत्तर पुस्तिकाओं पर किसी पर भी विद्यार्थियों के नाम भी नहीं लिखे हुए पाएं गए। इससे यह प्रतीत होता है कि दोनों शिक्षकों का प्रतिभा पर्व कार्यक्रम में लापरवाही बरतना है। दोनों शिक्षकों का यह कृत्य मप्र सिविल सेवा (आचरण) नियम 1965 के ...

क्र.2 के सहायक ग्रेड-दो को तत्काल प्रभाव से किया निलंबित

खरगोन 16 दिसंबर। खंडवा रोड़ स्थित देवी अहिल्या उमावि क्र.2 में पदस्थ सहायक ग्रेड-तीन को लापरवाही बरतने पर सहायक आयुक्त ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। आदिम जाति कल्याण विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार देवी अहिल्या उमावि क्र.2 के अंतर्गत नूतन नगर में नवीन माध्यमिक शाला संचालित है। इस शाला में पदस्थ शिक्षक सादिक खान की सेवा पुस्तिका को प्राकृतिक कीट (दीमकों) द्वारा क्षतिग्रस्त कर दिए जाने एवं पूरी सेवा पुस्तिका एवं अभिलेख अपठनीय हो चुकी है। इससे यह प्रतीत होता है कि सहायक ग्रेड-तीन धीरेंद्रसिंह चौहान द्वारा लापरवाही बरती गई। सहायक ग्रेड-तीन चौहान का यह कृत्य मप्र सिविल सेवा (आचरण) नियम 1965 के नियम-3 के विपरित होने से मप्र सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण एवं अपील) नियम 1966 के नियम 9(1) के सहायक आयुक्त जेएस डामोर ने सहायक ग्रेड-तीन चौहान को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। निलंबन अवधि में इनका मुख्यालय विकासखंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय गोगावां रहेगा।

पशुओं का अवैध परिवहन करने वालों को 1-1 वर्ष का सश्रम कारावास

खरगोन 16 दिसंबर । ढ़ाई वर्ष पूर्व पशुओं का अवैध परिवहन करने वाले आरोपियों को न्यायालय ने 1-1 वर्ष के कारावास की सजा सुनाई है। वहीं 5-5 हजार रूपए के अर्थदंड से दंडित किया। सहायक जिला लोक अभियोजन अधिकारी अमरेंद्र कुमार तिवारी ने बताया कि 28 फरवरी 2017 को खरगोन निवासी बबलू ने घुघरियाखेडी से आगे सोलना रोड़ गोगावां पर तीन पिकअप वाहन, जिसमें अवैध रूप से 12 पशुओं को गलत उद्देश्य से महाराष्ट्र ले जाया जा रहा था। इन वाहनों को बबलू ने पकड़कर पुलिस थाना गोगावां में रिपोर्ट दर्ज कराई। गोगावां पुलिस ने तीनों पिकअप के आरोपियों के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध कर अभियोग पत्र न्यायालय खरगोन में प्रस्तुत किया। यहां जेएमएफसी श्रीमती प्रियंका चौहान द्वारा सलीम पिता मुंशी निवासी गोगावां, कमल पिता नंदलाल व रणछोड़ पिता प्रहलाद निवासी ग्राम सतवाडा, दयाराम पिता रतन ग्राम देवला एवं कालू पिता भीका निवासी ग्राम महारेल को धारा 6 सहपठित धारा 9 में मप्र गौवंश वध प्रतिषेध अधिनियम में 1-1 वर्ष के सश्रम कारावास व 5-5 हजार रूपए के अर्थदंड से दंडित किया। प्रकरण में अभियोजन की ओर से पैरवी सहायक जिला अभियोजन अधिकारी रमेश जाट ने की।

युद्ध की दास्तां सुनाते सैनिकों के छलके आंसू

Image
टॉउन हॉल में मनाया विजय दिवस, सैनिकों ने सुनाई अपनी यादें खरगोन 16 दिसंबर ।  1971 में भारत और पाकिस्तान के मध्य हुए घमासान युद्ध के विजय को विजय दिवस रूप के मनाया जाता है। 16 दिसंबर की इसी की याद के लिए मप्र शासन द्वारा पूरे प्रदेशभर में जिला स्तरीय और प्रत्येक शैक्षणिक संस्थाओं में कार्यक्रम आयोजित किए गए। जिला स्तरीय कार्यक्रम स्थानीय नपा टॉउन हॉल में आयोजित किया गया। जिले की स्कूलों में 1971 के युद्ध पर आधारित डॉक्यूमेंट्री भी प्रदर्शित की गई। कार्यक्रम की रूपरेखा अनुसार कार्यक्रम की मुख्य अतिथि भीकनगांव विधायक श्रीमती सोलंकी ने मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ का संदेश वाचन किया। इससे पूर्व विधायक श्रीमती सोलंकी ने 1971 में शहीद हुए अमर सैनिकों को याद करते हुए श्रृद्धांजलि दी। वहीं इस युद्ध में जिले के सेवानिवृत्त सैनिकों का शॉल व श्रीफल भेंटकर सम्मानित किया गया। मुख्यमंत्री संदेश वाचन में 16 दिसंबर को 48 वर्ष पूर्व भारतीय सेना के द्वारा पाकिस्तान पर विजय प्राप्त करने पर शहीद जवानों को श्रृद्धांजलि अर्पित की गई। कार्यक्रम में जिला पंचायत सीईओ श्री डीएस रणदा, अपर कलेक्टर श्री एमएल कनेल, ...

विधायक ने किया आंगनवाड़ी प्रशिक्षण केंद्र का शुभारंभ

Image
खरगोन 12 दिसंबर । उमरखली रोड़ स्थित वसतिगृह में क्षेत्रीय विधायक श्री रवि जोशी द्वारा शासकीय आंगनवाड़ी प्रशिक्षण केंद्र का शुभारंभ किया गया। इस दौरान विधायक श्री जोशी ने कहा कि देश के सुनहरे भविष्य को संवारने का कार्य आंगनवाड़ी कार्यकर्ताएं अक्सर करती है। खरगोन में इनके प्रशिक्षण के लिए एक अलग भवन बन जाने से जिले की आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को बेहतर प्रशिक्षण प्रदान किए जा सकेंगे और बच्चों के भविष्य को संवारने की दिशा में शासन का यह अच्छा प्रयास है। मुख्य अतिथि विधायक श्री जोशी प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना व कुपोषण मिटाने की दिशा में कार्य करने वाले महिला एवं बाल विकास के अमले को पुरस्कृत भी किया। उनके द्वारा प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना में भीकनगांव के परियोजना अधिकारी हेमंत आर्य, सेगांव की सुपरवाईजर बसंती और कसरावद की आंगनवाड़ी कार्यकर्ता रजनी सोलंकी को पुरस्कृत किया गया। इसी तरह कुपोषण मिटाने की दिशा में कार्य करने वाले अमले को भी पुरस्कृत किया गया। इनमें सेगांव परियोजना अधिकारी सुनिल मोरे, सुपरवाईजर निमका सुलिया और अनकवाड़ी की आंगनवाड़ी कार्यकर्ता प्रियंका मिश्रा को पुरस्कृत किया गया। महि...

नाप तौल विभाग ने कार्यवाही में शक्कर, चावल सहित फिनाईल के पैकेट किए जब्त

खरगोन 12 दिसंबर । नाप तौल विभाग द्वारा गत बुधवार को सनावद नगर की एक दर्जन से अधिक व्यापारिक संस्थानों व दुकानों पर कार्यवाही की गई। नाप तौल (विधिक माप विज्ञान) निरीक्षक मदनसिंह चौहान ने बताया कि कार्यवाही के दौरान 20 संस्थानों पर पैकबंद वस्तुओं की जांच की गई। जांच के दौरान करीब 7 फर्म व दुकानों पर पैकबंद पैकेजिंग आयटम पर न तो एमआरपी पाया गया और नहीं वजन अंकित किए गए। निरीक्षक चौहान ने बताया कि दिसंबर माह में पैकबंद वस्तुओं के आवश्यक निरीक्षण व अवलोकन के निर्देश भोपाल से प्राप्त हुए, जिस पर व्यापारिक संस्थाओं का आकस्मिक निरीक्षण कर जांच में कई प्रकार की कमिया पाई गई। अधिनियम के अंतर्गत प्रत्येक पैकेजिंग आयटम पर निर्माता व पैकर्स का नाम व पता अंकित होना अनिवार्य है। साथ ही पेकिंग की गई वस्तु का शुद्ध वजन व एमआरपी अत्यंत आवश्यक है। जांच के दौरान ऐसे कई सैंपल देखे गए, जिनमें यह नहीं पाए गए। जिन व्यापारिक संस्थाओं पर कार्यवाही की गई उनके प्रकरण विधिक माप विज्ञान अधिनियम 2009 के अंतर्गत पंजीबद्ध किए गए। ============== इन व्यापारिक संस्थाओं पर हुई कार्यवाही ============== निरीक्षक चौहान ने बत...

आयोडिन के साथ आयरन भी मौजूद है, डबल फोर्टिफाईड नमक में

Image
खरगोन 12 दिसंबर । जिले की आंगनवाड़ियों व मध्यान्ह भोजन में शासन के निर्देशानुसार डबल फोर्टिफाईड नमक का उपयोग किया जा रहा है। इस नमक को लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में भ्रांति से शासन की मंशा पूरी नहीं हो पा रही है। ग्रामीण नागरिकों में फैली इस भ्रांति को दूर करने के लिए स्वामी विवेकानंद सभागृह में गुरूवार को अंतर्राष्ट्रीय न्यूट्रिशन संस्थान से आएं विशेषज्ञों ने जिले के समस्त बीआरसी, बीएमओ, खाद्य विभाग, स्वास्थ्य विभाग व महिला बाल विकास विभाग के परियोजना अधिकारियों के साथ कार्यशाला की। कार्यशाला में एमपीवीएचए एवं न्यूट्रीशन इंटरनेशन भोपाल के ऋषभ शुक्ला व स्वेता केशवानी ने इस डबल फोर्टिफाईड नमक परियोजना इंदौर संभाग के 5 जिलों में संचालित हो रही है। नमक में मौजूद आवश्यक तत्वों से बच्चों की ग्रंथियों में होने वाले लाभ व गुणों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि डबल फोर्टिफाईड में आयोडिन के साथ-साथ आयरन भी मौजूद है, जिससे बच्चों के शारीरिक और मानसिक विकास में वृद्धि होगी। डबल फोर्टिफाईड जिला समन्वयक राजकुमार जोशी ने कहा कि आयोडीन व आयरन की कमी से होने वाली बीमारियां एनीमिया व घेंघा रोगों से...

सरिता व मनीषा तथा सीमा व रोशनी ने भोपाल में खरगोन का मान बढ़ाया

Image
5 दिनी प्रतियोगिता में खरगोन को 4 गोल्ड सहित 6 मेडल ============ खरगोन 12 दिसंबर । राष्ट्रीय बेटमिंटन खेल प्रतियोगिता 9 दिसंबर से भोपाल के टीटी नगर मैदान पर चल रही है। बालिका वर्ग की बेटमिंटन प्रतियोगिता में खरगोन की बालिकाओं का दबदबा रहा। जिले की चार बालिकाओं ने चारों श्रेणियों में अपना सर्वोत्तम प्रदर्शन कर मेडल प्राप्त किए। आदर्श आवासीय विद्यालय की इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता में अन्य प्रदेशों की बालक व बालिकाएं भी शामिल होकर सराहनीय प्रदर्शन किए है। 19 वर्षीय डबल में रोशनी एवं सीमा ने उत्तराखंड को हराकर गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इसी तरह अंडर-14 डबल में भी खरगोन ही बालिकाओं ने अपना दबदबा बरकरार रखा और इस वर्ग में हिमाचल प्रदेश को सरिता एवं मनीषा ने हराकर गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इसके अलावा सिंगल वर्ग में भी खरगोन की बालिकाओं ने निराश नहीं किया और यहां पर भी अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन कर ख्याति ही फैलाई है। अंडर-19 सिंगल्स में सीमा ने ब्रांज मेडल तथा अंडर-14 में सरिता ने सिल्वर मेडल पाया। प्रतियोगिता का समापन आज शुक्रवार को होगा। छात्राओं की इस उपलब्धि पर कलेक्टर श्री गोपालचंद्र डाड, जनजाती...

आबकारी विभाग ने कार्यवाही में जब्त की 13 लाख रूपए से अधिक की सामग्री

Image
खरगोन 11 दिसंबर । जिले में अवैध मदिरा के निर्माण, विक्रय, परिवहन एवं संग्रहण की रोकथाम के लिए जिले में आबकारी विभाग द्वारा विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी के अंतर्गत पिछले 5 दिनों में की गई कार्यवाही में करीब 13 लाख रूपए से अधिक की सामग्री जब्त की। सहायक आयुक्त पराक्रमसिंह चंद्रावत ने बताया कि जिले में 6 से 10 दिसंबर तक सघन कार्यवाही की गई। इस दौरान अलग-अलग स्थानों पर मप्र आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1)क, 34(1)च एवं 34(2) के तहत 2 महत्वपूर्ण प्रकरण कायम किए गए। वहीं अवैध मदिरा परिवहन करते हुए 1 वाहन मोटरसाईकल जप्त की। कार्यवाही के दौरान 348 लीटर देशी मदिरा, 60 लीटर स्पिरिट, 30.24 बल्क लीटर विदेशी मदिरा, 52.65 बल्क लीटर विदेशी मदिरा बीयर, 447 लीटर अवैध हाथ भट्टी मदिरा तथा 22895 किग्रा महुआ लाहन जब्त कर विधिवत सैंपल लेकर मौके पर नष्ट किया गया। जब्त की गई कुल सामग्रियों की किमत 13 लाख 64 हजार 408 रूपए है। कार्यवाही में सहायक जिला आबकारी राधेश्याम राय, पवन टिकेकर, आबकारी उप निरीक्षक मोहनलाल भायल, मुकेश गौर, अजयपालसिंह भदौरिया, महेश कुमार मालवीय, देवराज नगीना, सचिन भास्करे, श्रीमती सा...

नशीलें पदार्थों के दुर्व्यसनों के प्रकार व कारण तथा परिणाम को लेकर आयोजित की कार्यशाला

Image
खरगोन 11 दिसंबर । नशीलें पदार्थों के दुर्व्यसनों के प्रकार और कारण तथा परिणाम को लेकर बुधवार को डीआरपी लाईन स्थित हाल में कार्यशाला आयोजित की गई। कार्यशाला को संबोधित करते हुए डीआईजी श्री एमएम वर्मा ने कहा कि जैसे हम अपने परिवार के प्रत्येक सदस्यों की चिंता कर उन्हें सही मार्ग पर अग्रसर होने के लिए प्रेरित करते है। उसी प्रकार हमें समाज के हर व्यक्ति को नशे के दुष्परिणामों के बारे में बताकर एक सभ्य समाज की स्थापना करना है। क्योंकि नशा आने वाले समय में हमारे समाज को पूरी तरह से खत्म कर देगा। हम देखते है कि कई व्यक्ति ऐसे है, जो इन चीजों में लिप्त है, आज उनकी क्या हालात हो गई है। डीआईजी श्री वर्मा ने कार्यशाला में उपस्थित पुलिस अमले से कहा कि अपनी सेवा के दौरान ऐसे नश पीड़ितों को नशा छोड़ने के लिए निरंतर प्रयास करने के लिए भी कहा। =============== जन-जन तक पहुंचकर दुष्परिणामों से कराएंगे अवगत कार्यशाला में एसपी श्री सुनील पांडेय ने संबोधित करते हुए कहा कि बढ़ते दुर्व्यसनों एवं मादक पदार्थों के उपयोग से हमारे आने वाली पीढ़ी को हमें बचाना है। हम आज से ही यह सुनिश्चित करें कि हमें जन-जन तक पहुंचक...

तीस पेटी से भी ज्यादा देशी विदेशी शराब पकड़ी

Image
खरगोन 7 दिसम्बर । जिले के उन थाना क्षेत्र में एक होटल में दबिश देकर पुलिस ने एक लाख रुपए की शराब पकड़ी पुलिस को मुखबिर की सूचना पर होटल की उपरी छत से रखी गई थी अवैध शराब बिक्री को रोकने के लिए आबकरी विभाग द्वारा जगह जगह दबिस् दी जा रही है इसी कड़ी मे  आबकारी विभाग ने खडवा बड़ौदा मार्ग स्थित नागराज होटल पर दबिश दी गई जिसमे तीस पेटी देसी विदेशी शराब पकड़ी गई, जिसकी अनुमानित कीमत एक लाख  बताई गई है, होटल संचालक जितेंद्र उर्फ लालू   जयसवाल मौके से फरार हो गया, आबकरी द्वारा आरोपी जितेंद्र पर आबकारी की धारा 34 A की करवाई की गई, दबिश मे आबकारी विभाग के ADEO आर एस राय सहायक जिला आबकरी खरगोन, एस आय साधन पटेल, ओमप्रकाश मालवीय, सचिन भस्करे, देवदास नागिन व समस्त आबकारी आरक्षक व मुख्य आरक्षक टीम थी।