134 अध्यापकों को मिला नए वर्ष का तोहफा, क्रमोन्नति वेतनमान आदेश किए जारी


खरगोन 31 दिसंबर । आदिम जाति कल्याण विभाग अंतर्गत संचालित स्कूलों के 134 अध्यापकों को नए वर्ष के तोहफे के रूप में क्रमोन्नति वेतनमान की स्वीकृति प्रदान की गई है। सहायक आयुक्त जेएस डामोर ने बताया कि सोमवार को जिला पंचायत सीईओ श्री डीएस रणदा की अध्यक्षता में विभागीय क्रमोन्नति समिति की बैठक आयोजित की गई थी। बैठक में विभागीय स्कूलों में पदस्थ 9 वरिष्ठ अध्यापक, 24 अध्यापक एवं 101 सहायक अध्यापकों को 12 वर्ष की सेवा पूर्ण करने पर प्रथम क्रमोन्नत वेतनमान के आदेश जारी किए गए है। बैठक में स्थापना शाखा के विजय जोशी एवं लक्ष्मण कुमरावत भी उपस्थित रहे।


Comments

Popular posts from this blog

सरकारी स्कूल की प्राचार्य और शिक्षिका में हुई झूमाझटकी ... प्राचार्य ने मारा थप्पड़ ... तोड़ा मोबाइल... VIDEO VIRAL

खरगोन में 16 सितंबर को कपास की नीलामी श्री गणेश

खरगोन अनाज मंडी में नए गेहूं चने की बड़ी आवाक, किसानों को मिले अच्छे दाम