आबकारी विभाग ने कार्यवाही में जब्त की 13 लाख रूपए से अधिक की सामग्री


खरगोन 11 दिसंबर । जिले में अवैध मदिरा के निर्माण, विक्रय, परिवहन एवं संग्रहण की रोकथाम के लिए जिले में आबकारी विभाग द्वारा विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी के अंतर्गत पिछले 5 दिनों में की गई कार्यवाही में करीब 13 लाख रूपए से अधिक की सामग्री जब्त की। सहायक आयुक्त पराक्रमसिंह चंद्रावत ने बताया कि जिले में 6 से 10 दिसंबर तक सघन कार्यवाही की गई। इस दौरान अलग-अलग स्थानों पर मप्र आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1)क, 34(1)च एवं 34(2) के तहत 2 महत्वपूर्ण प्रकरण कायम किए गए। वहीं अवैध मदिरा परिवहन करते हुए 1 वाहन मोटरसाईकल जप्त की। कार्यवाही के दौरान 348 लीटर देशी मदिरा, 60 लीटर स्पिरिट, 30.24 बल्क लीटर विदेशी मदिरा, 52.65 बल्क लीटर विदेशी मदिरा बीयर, 447 लीटर अवैध हाथ भट्टी मदिरा तथा 22895 किग्रा महुआ लाहन जब्त कर विधिवत सैंपल लेकर मौके पर नष्ट किया गया। जब्त की गई कुल सामग्रियों की किमत 13 लाख 64 हजार 408 रूपए है। कार्यवाही में सहायक जिला आबकारी राधेश्याम राय, पवन टिकेकर, आबकारी उप निरीक्षक मोहनलाल भायल, मुकेश गौर, अजयपालसिंह भदौरिया, महेश कुमार मालवीय, देवराज नगीना, सचिन भास्करे, श्रीमती साधना पटेल सहित समस्त आबकारी मुख्य आरक्षक एवं आरक्षकों का योगदान रहा।


Comments

Popular posts from this blog

सरकारी स्कूल की प्राचार्य और शिक्षिका में हुई झूमाझटकी ... प्राचार्य ने मारा थप्पड़ ... तोड़ा मोबाइल... VIDEO VIRAL

खरगोन में 16 सितंबर को कपास की नीलामी श्री गणेश

खरगोन अनाज मंडी में नए गेहूं चने की बड़ी आवाक, किसानों को मिले अच्छे दाम