खारक बांध प्रभावित मुआवजे की मांग को लेकर धरने पर बैठे


खरगोन 17 दिसम्बर। खारक बांध के डूब प्रभावित को मुआवजा की मांग को लेकर कलेक्टोरेट के मुख्य गेट के सामने सड़क पर धरने पर बैठ गए।  गांवों से पैदल चलकर महिलाएं, बच्चे और पुरुष यहां पहुंचे। कलेक्टोरेट के मेनगेट के सामने सड़क पर बैठ गए। महिलाओं ने रात में आदिवासी गीत गाकर प्रशासन से मुआवजे की मांग की है। प्रशासन ने डूब प्रभावितों को कलेक्टोरेट परिसर में प्रवेश से रोकने के लिए मुख्यगेट पर बैरिकेड्स लगाकर पुलिस की तैनाती कर दी। डूब प्रभावित भीकला सोलंकी ने बताया 6 गांव के डूब प्रभावित सबसे पहले कान्यापानी से बिलवा, चौखंड, जूनापानी आदि गांवों से सुबह 9 बजे के करीब निकले। शाम 6.30 बजे लगभग 55 किमी पैदल चलकर खरगोन पहुंचे। टीआईटी कॉम्प्लेक्स के पास सड़क पर सोमवार रातभर व मंगलवार भी धरने पर बैठे रहे।


Comments

Popular posts from this blog

सरकारी स्कूल की प्राचार्य और शिक्षिका में हुई झूमाझटकी ... प्राचार्य ने मारा थप्पड़ ... तोड़ा मोबाइल... VIDEO VIRAL

खरगोन में 16 सितंबर को कपास की नीलामी श्री गणेश

खरगोन अनाज मंडी में नए गेहूं चने की बड़ी आवाक, किसानों को मिले अच्छे दाम