कृषि मंत्री ने अग्रि क्लिनिक सह अग्रि बिजनेस केंद्र का किया शुभारंभ


खरगोन 31 दिसंबर । प्रदेश के उद्यानिकी, खाद्य प्रसंस्करण एवं कृषि मंत्री श्री सचिन यादव द्वारा ने मंगलवार को कसरावद-मंडलेश्वर मार्ग स्थित बॉयोरे शोध केंद्र में अग्रि क्लिनिक सह अग्रि बिजनेस प्रशिक्षण केंद्र का शुभारंभ किया। इस केंद्र पर कृषि से जुड़े विद्यार्थियों को जैविक कृषि से संबंधित मुख्य बिंदुओं पर प्रशिक्षण दिया जाएगा। इस केंद्र का नाबार्ड बैंक के समन्वय से प्रशिक्षण प्राप्त छात्रों को सब्सिडी प्रदान की जाएगी। शुभारंभ अवसर कर कृषि मंत्री श्री यादव ने कहा कि सरकार की प्राथमिकताओं पर ही बॉयोरे भी कार्य कर रही है। सरकार भी चाहती है कि कृषि में कम से कम रासायनिक उर्वरक और दवाइयों का उपयोग किया जाए। सरकार भी जैविक खेती को बढ़ावा देने की दिशा में आगे बढ़ रही है। इसी दिशा में सरकार प्रदेश में 1 हजार गौशालाओं का निर्माण करने का निर्णय लेकर पूरा किया है। किसानों को समझने का प्रयास है कि गौमूत्र और गाय का गोबर खेती के लिए अतिमहत्वपूर्ण है, जिसका उपयोग हमारे पूर्वज करते आए है। कार्यक्रम को पूर्व केंद्रीय मंत्री श्री अरुण यादव ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम में कसरावद एसडीएम श्रीमती नेहा शिवहरे, जनपद अध्यक्ष श्री इंदरसिंह राठौर उपस्थित रहे।


Comments

Popular posts from this blog

सरकारी स्कूल की प्राचार्य और शिक्षिका में हुई झूमाझटकी ... प्राचार्य ने मारा थप्पड़ ... तोड़ा मोबाइल... VIDEO VIRAL

खरगोन में 16 सितंबर को कपास की नीलामी श्री गणेश

खरगोन अनाज मंडी में नए गेहूं चने की बड़ी आवाक, किसानों को मिले अच्छे दाम