हमारी जागरूकता ही हमारा बचाव भी है-विधायक श्रीमती सोलंकी


राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस पर आयोजित किया कार्यक्रम

खरगोन 24 दिसंबर । मंगलवार को राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस पर भीकनगांव के टंट्या मामा सभागृह में कार्यक्रम आयोजित किया गया। खाद्य आपूर्ति अधिकारी नुजहत बकाई ने बताया कि इस कार्यक्रम में समस्त बैंक, भारत संचार निगम लिमिटेड, विद्युत विभाग, नगर पालिका, नापतौल, खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग, जीवन बीमा कंपनी व उज्जवला रथ आदि द्वारा उपभोक्ताओं के अधिकारों एवं जागरूकता के संबंध में जानकारी प्रदान की गई। साथ ही नापतौल विभाग, विद्युत विभाग आदि विभागों द्वारा प्रदर्शन भी लगाई। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक श्रीमती झूमा सोलंकी ने कहा कि अभी तक हम खाद्य सामग्री, ईंधन, जेवरात आदि उपभोक्ताओं के अधिकारों के बारे में जागरूक होते रहे है, लेकिन अब साईबर के बारे में भी हमें जागरूक होना होगा। ऐसा इसलिए भी क्योंकि हम सब मोबाईल सेवा से जुड़ गए है और आजकल कई तरह के फर्जी काल आते है। इनसे बात न करना ही सबसे बड़ी समझदारी है। ऐसे कॉल सीधे तौर पर रूपए, पैसे से जुड़े सवाल पुछते है। जैसे बैंक में खाते, एटीएम नंबर, पॉलिसी आदि के संबंध में। हमारी जागरूकता ही हमारा बचाव भी है।


 


Comments

Popular posts from this blog

सरकारी स्कूल की प्राचार्य और शिक्षिका में हुई झूमाझटकी ... प्राचार्य ने मारा थप्पड़ ... तोड़ा मोबाइल... VIDEO VIRAL

खरगोन में 16 सितंबर को कपास की नीलामी श्री गणेश

खरगोन अनाज मंडी में नए गेहूं चने की बड़ी आवाक, किसानों को मिले अच्छे दाम