मैत्री मैच में कलेक्टर-एसपी इलेवन ने पत्रकार इलेवन को हराया


खरगोन 25 दिसंबर । क्रिसमस के अवसर पर जिला व पुलिस प्रशासन के संयुक्त खिलाड़ियों से सजी टीम और पत्रकारों की टीम के बीच स्थानीय डीआरपी लाईन मैदान पर मैत्री मैच खेला गया। कलेक्टर-एसपी इलेवन ने पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित 16 ओवरों में 130 रन बनाते हुए 131 रन का लक्ष्य रखा। इसके जवाब में पत्रकार इलेवन 103 रन ही बना सकी। पुलिस अधीक्षक श्री सुनील पांडेय ने अपनी टीम की ओर से सर्वाधिक 34 रन बनाएं। कलेक्टर-एसपी इलेवन टीम की ओर से कलेक्टर श्री गोपालचंद्र डाड और पुलिस अधीक्षक श्री पांडेय ने पारी की शुरूआत की और 40 रनों की धुआंधार साझेदारी करते हुए टीम की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।


Comments

Popular posts from this blog

सरकारी स्कूल की प्राचार्य और शिक्षिका में हुई झूमाझटकी ... प्राचार्य ने मारा थप्पड़ ... तोड़ा मोबाइल... VIDEO VIRAL

खरगोन में 16 सितंबर को कपास की नीलामी श्री गणेश

खरगोन अनाज मंडी में नए गेहूं चने की बड़ी आवाक, किसानों को मिले अच्छे दाम