Posts

Showing posts from August, 2022

मध्यप्रदेश जन अभियान परिसद द्वारा छात्र-छात्राओं को जनकल्याणकारी योजनाओ से अवगत कराया

Image
भगवानपुरा(राहुल मालवीया)। मध्यप्रदेश जन अभियान परिसद द्वारा  मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व विकास कार्यक्रम के अंतर्गत आज विकासखण्ड भगवानपुरा में जिला समन्वय विजय जी शर्मा जी का मार्गदर्शन bsw msw के छात्र-छात्राओं को  मिला व उन्हें शासन द्वारा चल रही  जनकल्याणकारी योजनाओ से अवगत करा कर जानकारी छात्र-छात्राओं को दी गई व साथ ही ग्राम  विकास के मुख्य बिंदु बचो को बताये गये ओर कहा गया आधुनिक युग मे वकील डॉक्टर तो हर कोई बनना चाहता है  किन्तु समाज का नेतृत्व भी एक मुख्य बिंदु होना चाहिये  प्रत्येक छात्र को अपना एक लक्ष्य ओर गोल रखना चाहिए आदि प्रमुख विषयो पर चर्चा की इस दौरान मध्यप्रदेश मध्यप्रदेश जन अभियान परिसद के ब्लॉक समन्वय महेश कुमार खराडे सर यशवंत निमोले मोनिका सौलंकी खुमसिग जी व छात्रगण उपस्थित थे।

पारिवारिक विवाद सुलझाने के दौरान भिड़े दो पक्ष

दो घायल ससुर ने दामाद ओर उसके रिश्तेदारों पर लगाया दराते से हमले का आरोप  खरगोन। शहर से करीब 10 किमी दूर ग्राम बडग़ांव में पारिवारिक विवाद सुलझाने के दौरान दो पक्ष आपस में भिड़ गए, विवाद इतना गहराया कि दामाद और उसके रिश्तेदारो ने ससुर पर धारदार दराते से हमला कर घायल कर दिया। मारपीट में लड़की पक्ष के दो लोग गंभीर घायल हो गए, पुलिस ने दोनो पक्षों की शिकायत पर जांच शुरु की है। अस्पताल में उपचाररत दिनेश सुरागे (50) निवासी खामखेड़ा ने बताया कि उनकी बेटी ज्योति का विवाह करीब 6 माह पहले बडग़ांव निवासी दिलीप पिता लिम्बा से हुआ था। शादी के बाद से दामाद सहित ससुराल पक्ष के लोग बेटी को दहेज के लिए प्रताडि़त करते थे, छोटी-छोटी बातों पर ताने मारना, खाना भी नहीं खाने देना जैसी हरकतें करते थे। बेटी से मिली शिकायत के बाद शुक्रवार को सुलह के लिए बेटी के ससुराल गए थे। दिनेश ने बताया उनके साथ उनका साला मांगीलाल, पत्नि सकुबाई भी थी।  बेटी को वापस लाने की बात पर शुरु की मारपीट दामाद दिनेश के घर पहुंचने पर जब समझाईश के दौरान बात नहीं बनी तो हमने कहा कि हम हमारी बेटी को साथ ले जा रहे है। इस पर दामाद द...

36 घंटे में मिली बड़ी सफलता

Image
घटना में लिप्त दो आरोपियों को किया गिरफ्तार भगवानपुरा (राहुल मालवीया)। खरगोन जिले के पिपलझोपा में मंगलवार शाम को  अंतर्गत धरमपुरी बीट स्थित कुंन्दा नदी में मिली तेंदुए की लाश के मामले में वनविभाग को बड़ी सफलता हाथ लगी है घटना में लिज वनविभाग द्वारा सर्चिंग के दौरान पत्थर पर कुल्हाड़ी से काटने के निशान तथा बाल आदि की शिनाख्त की गईं। इसी आधार पर सघन सर्चिंग के बाद धरमपुरी के माता फ़ाल्या के टंटिया पिता जुवानसिंह निवासी धरमपुरी से पूछताछ के लिए मौके पर लाया गया और बारीकी से जांच की गयीं जिसमें टंटिया ने बताया कि मैं और मेरा साथी सुभाष पिता खेतिया मंगलवार को बाजार जाने के लिए नदी किनारे से होकर निकल रहे थे तभी एक जानवर जो नदी में मृत अवस्था मे पड़ा था पास जाकर देखा तो वह तेंदुए जैसा दिखाई दिया। हम दोनों ने मिलकर तेंदुए के चारों पंजे व  पूछ को कुल्हाड़ी से काटकर  आपस मे बांट लिए और घर चले गए। गुरुवार को वनविभाग की टीम ने दो आरोपियों के साथ तेंदुए के चारों पंजे व पूछ जब्त कर बिस्टान वनपरिक्षेत्र कार्यालय पर लाये। वहीँ आरोपियों के विरुद्ध वन्य प्राणी सरंक्षण अधिनियम 1972की धाराओ...

पुलिस अधीक्षक ने जन जागृति रथ को दिखाई हरी झंडी

Image
  खरगोन। सडक सुरक्षा जागरूकता अभियान के अंतर्गत आमजन को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने के दृष्टिकोण से ॐ शांति समाज सेवा संस्थान खरगोन द्वारा जनजागृति रथ तैयार किया गया है। जिसे नगर भ्रमण हेतु गुरुवार को पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह जी द्वारा कंट्रोल रूम से हरि झंडी दिखाकर बिदा किया। यातायात थाना प्रभारी दीपेंद्र स्वर्णकार ने बताया कि ॐ शांति समाज सेवा संस्थान खरगोन द्वारा उपलब्ध कराया गया प्रचार रथ 28 अगस्त तक नगर में भ्रमण कर ध्वनि विस्तारक यंत्र के माध्यम से यातायात नियमों का प्रचार प्रसार करते हुवे गीत संगीत के माध्यम से सड़क सुरक्षा के बारे में जानकारी देकर आम जन को जागरूक करेगा। इस अवसर पर संस्थान के संस्थापक दीप जोशी एवम अध्यक्ष इंजी. अंकुर जोशी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

पिपालझोपा की कुंदा नदी में मिला तेंदुए का शव

Image
भगवानपुरा(राहुल मालवीया)। वनग्राम पिपलझोपा स्थित कुन्दा नदी में मंगलवार शाम को एक तेंदुए का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गयीं। मृत अवस्था में तेंदुआ बहकर आया है जिसकी लाश सिरवेल मार्ग पर बने ब्रिज के नीचे तैरते हुए मिली है। ग्रामीणों की सूचना पर वनविभाग की टीम मौके पर पहुँची और तेंदुए के शव को नदी से बाहर निकाला। मृत पाए गए तेंदुए के पंजे मूंछ के बाल और पूछ गायब थी प्रथम दृष्टया शिकार की आशंका जताई जा रही है। वनकर्मियों ने बताया कि तेंदुए की उम्र ढाई साल है वही अंधेरा अधिक होने से बुधवार को तेंदुए का पोस्टमार्टम किया जाएगा। इसके बाद ही स्थिती साफ होगी। सूचना मिलने पर डीएफओ प्रशांत सिंह भी मौके पर पहुँचे और वनकर्मियों से घटना की जानकारी ली। घटना की जानकारी लगते ही ग्रामीणों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी।

निरीक्षण में मिली अनियमिता के बाद खरगोन की 39 बेकरियों को बंद करने का नोटिस जारी

जल और वायु प्रदूषण निवारण के लिए प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय कार्यालय ने की कार्रवाई खरगोन । मप्र प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के इंदौर क्षेत्रीय कार्यालय ने जल और वायु प्रदूषण निवारण तथा नियंत्रण अधिनियम अंतर्गत बेकरी संचालकों को नोटिस जारी किए हैं। इसमें शहर में करीब 39 बेकरियों को बंद करने के निर्देश जारी किए गए हैं। नोटिस के बाद से ही बेकरी संचालकों में हड़कंप है। शहर के रहवासी क्षेत्रों में अधिकांश बेकरियों का संचालन किया जा रहा है। बोर्ड के इंदौर क्षेत्रीय अधिकारी एसएन द्विवेदी ने बताया कि प्रदूषण निवारण तथा नियंत्रण अधिनियम 1974 अंतर्गत उद्योग की स्थापना व संचालन के लिए राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड से सम्मति प्राप्त करना अनिवार्य है, परंतु बोर्ड की सम्मति लिए बिना बेकरी उत्पादों का उत्पादन किया जा रहा है। उद्योग के संचालन में मशीनों व बर्तन आदि के धोने से दूषित जल उत्पन्न होता है। इसके संग्रहण, उपचार व डिस्पोजल के लिए दूषित जल उपचार व्यवस्था स्थापित नहीं की गई है। अनुपचारित दूषित जल परिसर के बाहर निस्सारण किया जाता है। उद्योग संचालन के दौरान मशीनों, यूटेल्सिल्स, केटल्स आदि को...

बहनों ने भाइयों की कलाई पर राखी बांध कर उज्जवल भविष्य की कामना की

Image
  भगवानपुरा। क्षेत्र में शुक्रवार को जन्माष्टमी पर्व मनाया गया  वही नगर में बहनों ने भी भाइयों को तिलक लगाकर राखी बांधी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की भाइयों ने भी बहनों के पैर छूकर उनसे आशीर्वाद प्राप्त किया आसपास के ग्रामों में भी रक्षाबंधन पर्व मनाया गया।। इस वर्ष रक्षाबंधन पर बाजारों में रौनक देखने को मिली।।

देवी श्री अहिल्याबाई होलकर की 227वी पुण्यतिथि पर कार्यक्रमों का आयोजन

Image
खरगोन। प्रातः स्मरणीया पुण्यश्लोका देवी अहिल्याबाई होलकर की 227वी पुण्यतिथि पर अहिल्योत्सव कमेटी द्वारा शहर के विभिन्न स्थनांे पर कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे। कार्यक्रम की कार्ययोजना बनाने के लिए विगत दिनों क्षत्रिय मराठा समाज धर्मषाला में कार्ययोजना आयोजित की गई। कमेटी अध्यक्ष अनिल कोकणे ने बताया कि दिनांक 21 अगस्त रविवार को कालादेवल मार्ग मंदिर में प्रातः 9 बजे श्री मल्हारी मार्तंड पूजा अर्चना. 22 अगस्त सोमवार को सांय 5 से 7 बजे तक गणेश मंदिर कुंदा तट पर रांगोळी प्रतियोगिता, 23 अगस्त मंगलवार को दोप. 3से 5 बजे तक गणेश मंदिर कुंदा तट पर महिलाओं द्वारा पूजा-अर्चना और हलदी कुंकू कार्यक्रम, 24 अगस्त बुधवार को दोपहर 3ः30 से 5 बजे तक देवी अहिल्या स्कूल में छात्रों की निबंध, भाषण और चित्रकला प्रतियोगिता कराना और दिनांक 26 अगस्त को सांय 3ः30 बजे देवी अहिल्या उत्कृष्ट शाला से  देवी अहिल्याबाई होलकर की पालकी शोभायात्रा निकाल कर अहिल्या घाट कुंदा तट पर समापन किया जाएगा। इस बैठक में अध्यक्ष अनिल कोकणे, सचिव पारिंद्र शर्मा कोषाध्यक्ष विनोद सकुण्डे उपाध्यक्ष राकेश शर्मा, पवन बिल्लोरे, संयोजक ...

खरगोन की अवनी ने शूटिंग स्पर्धा में जीते 6 पदक - केजीएन

Image
  खरगोन। इंदौर के एमराल्ड हाइट्स इंटरनेशनल स्कूल में आयोजित 25वीं मप्र स्टेट शूटिंग चैंपिनयशिप में शहर की अवनी अग्रवाल ने 6 पदक जीते है। इस स्पर्धा में प्रदेशभर के 320 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था। 15 वर्षीय अवनी एमराल्ड हाइट्स स्कूल में ही कक्षा 10वीं की छात्रा है। 10 मीटर महिला पिस्टल चैंपियनशिप में अवनी ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए 3 गोल्ड, 1 सिल्वर व 2 ब्रांज मैडल जीते। कोच गणेश सर का कहना है कि अवनी मेधावी छात्रा है। वह पढ़ाई के साथ ही खेल में भी उतनी ही रूचि से भाग लेती है। मात्र कुछ समय की तैयारी और पहले प्रयास में ही अवनी ने यह सफलता पाई है। भविष्य में वह देश का नाम राेशन करेगी। अवनी के पिता प्रितेश अग्रवाल कॉटन व्यवसायी व दादा कैलाश अग्रवाल चैंबर्स ऑफ काॅमर्स के प्रदेशाध्यक्ष है। अवनी की सफलता से समाजजनों व जिले में हर्ष का माहौल है।

नपा अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का निर्वाचन सम्पन्न

खरगोन। राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित प्रक्रिया के अनुसार खरगोन नगर पालिका के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का निर्वाचन पुराने कलेक्ट्रेट स्थित स्वामी विवेकानंद सभाकक्ष में संपन्न हुआ। निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान एसडीएम श्री मिलिंद ढोके ने 33 वार्डाे की नगर पालिका के लिए निर्वाचन प्रक्रिया से संबंधित समय सारणी बताई गई। राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित समय सारणी के अनुसार प्रातः 10ः30 से 11ः15 बजे तक नाम निर्देशन पत्र प्राप्त किये गए। इसके बाद 15 मिनट का समय संवीक्षा और 15 मिनट नाम वापसी के लिए समय निर्धारित था। 11ः45 से 12ः45 बजे तक मतदान हुआ और इसके पश्चात मतगणना प्रारम्भ हुई। खरगोन नगर पालिका अध्यक्ष पद के लिए छाया जोशी और लक्ष्मी विजयसिंह मोरे ने नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत किये। निर्वाचन प्रक्रिया पीठासीन अधिकारी के तौर पर अपर कलेक्टर श्री जेएस की मौजूदगी में सम्पन्न हुई। मतदान के बाद मतगणना हुई। छाया जोशी को 23 तथा लक्ष्मी विजयसिंह मोरे को 4 मत प्राप्त हुए। जबकि 6 मत अमान्य हुए। उपाध्यक्ष बने भोलू कर्मा अध्यक्ष निर्वाचन के पश्चात उपाध्यक्ष के निर्वाचन की कार्यवाही दोपहर 1ः15 बजे स...

54वां शिवडोला 13 अगस्त को...

15 फीट ऊंचा हो जाएगा रामरथ भगवान श्री सिद्धनाथ महादेवजी के कारवां में होगी 25 से अधिक झांकियां खरगोन। अधिष्ठाता भगवान श्री सिद्धनाथ महादेवजी के नगर भ्रमण कार्यक्रम में मुख्य झांकी के साथ पौराणिक प्रसंगों पर बनी 25 से अधिक झांकियां आकर्षण का केंद्र रहेंगी। शिवडोला में पहली बार केदारनाथ धाम की झांकी के माध्यम से श्री केदारनाथ ज्योतिर्लिंग के भी दर्शन होंगे। श्री महाबलेश्वर ग्रुप की रामरथ झांकी में हाइड्रोलिक सिस्टम का उपयोग होगा। रामरथ जमीन से करीब 15 फीट ऊंचा किया जा सकेगा। साथ ही नगर के विभिन्न संगठनों द्वारा झांकियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। सार्वजनिक श्रावण मास समारोह समिति श्री सिद्धनाथ महादेव मंदिर भावसार मोहल्ला खरगोन के प्रवक्ता प्रकाष भावसार ने बताया भादौ बदी दूज शनिवार 13 अगस्त को भगवान श्री सिद्धनाथ महादेव का वार्षिक नगर भ्रमण होगा। शिवडोला में भगवान श्री सिद्धनाथ जी महादेव व भगवान श्री महाबलेश्वर जी महादेव की मुख्य झांकी के साथ 25 से अधिक झांकियां रहेंगी। खाटू श्याम परिवार खरगोन द्वारा खाटू श्याम नरेश की झांकी सजाई जाएगी। श्री महाबलेश्वर महादेव बांकी माता मंदिर की झांकी ...

शिव डोले में विहिप लगाएगा ललाट पर चंदन एवम काशी की भस्म

Image
  खरगोन। देवा दी देव श्री सिद्धनाथ महादेव की शोभायात्रा 13 अगस्त शनिवार को श्री गणेश मंदिर जमीदार चौक पर विश्व हिंदू परिषद द्वारा सनातन धर्मावलंबीयो के ललाट पर चंदन लेप एवम श्री काशी विश्वनाथ की भस्म का तिलक लगाया जावेगा। विश्व हिंदू परिषद के अध्यक्ष एवम जिला प्रचार प्रसार प्रमुख दीप जोशी ने बताया कि भादो दूज शनिवार  प्रातः9 बजे विहिप के संगठन मंत्री अतिशय जोशी   की अगुवाई में नगर अधिष्ठता भगवान श्री सिद्ध नाथ महादेव जी को पवित्र तीर्थ नगरी की नदियों के जल से तैयार चंदन लेप एवम श्री काशी विश्वनाथ से  कावड़ यात्री रामदास चोधरी, राजू सोनी एवम रीतेश जोशी द्वारा लाई गई भस्म का तिलक लगाया जावेगा तत्पश्चात श्री गणेश मंदिर जमीदार चौक पर शिव डोले में शामिल सभी सनातन धर्मावलंबी यो के ललाट पर चंदन लेप के साथ काशी जी की  भस्म का तिलक लगाया जावेगा। इस अवसर पर प्रांत गौ रक्षा प्रमुख मनोज वर्मा, जिलाध्यक्ष मोहन शर्मा, जिला मंत्री विवेक तोमर, जिला संयोजक हेमंत कानूनगो,नगर संयोजक रोहित भावसार, नगर मंत्री राजू सोनी सहित विहिप,बजरंग दल और दुर्गा वाहिनी के सभी पदाधिकारी कार्...

निमाड़ी गीत से हर घर तिरंगा अभियान का प्रचार

Image
गीत में टंट्या मामा सहित अमर शहीदो का गुणगान खरगोन। राष्ट्र ध्वज के प्रति सम्मान प्रकट करने हेतु आजादी के अमृत महोत्सव पर 13 से 15 अगस्त हर घर तिरंगा अभियान की जन जाग्रति हेतु जिला प्रशासन की अगुवाई में ॐ शांति समाज सेवा संस्थान खरगोन द्वारा निमाड़ के सुप्रसिद्ध गायक शिव गुप्ता के स्वर में आजादी को अमृत महोत्सव मनावा हर घर तिरंगो लगावा गीत का विमोचन जिला कलेक्टर श्री पुरुषोतम कुमार एवम पुलिस अधीक्षक श्री  सिंह की उपस्तिथि में डीआरपी से प्रारंभ स्कूली छात्र छात्राओं की तिरंगा रेली के शुभारंभ पर किया गया। उक्त गीत में निमाड़ी गायक शिव गुप्ता के स्वर के साथ की बोर्ड योगेश कुशवाह जिराती,ढोलक श्याम कुशवाह,ऑक्टोपड योगेश कुशवाह,कोरस स्वर बादल जोशी,ओपी पटेल द्वारा दिया गया है गीत की रिकार्डिंग शुभवाणी स्टूडियो  के इंजी अंकुर जोशी द्वारा की गई है विडियोसंपादन गौरव जोशी द्वारा किया गया है।  गीत के परीकल्पनाकार दीप जोशी जी ने बताया कि गीत में निमाड़ के अमर शहीद टनटीया मामा के साथ साथ अन्य क्रान्तिकारियों का गुणगान करते हुवे सभी देश भक्त नागरिकों से 13 से15 अगस्त हर घर तिरंगा लगाने क...

कृषि विभाग ने बेड़िया में किराए के मकान ने पकड़ी जैविक और रासायनिक कीटनाशक दवाइयां

Image
इंदौर में एफआईआर दर्ज होने के बाद अवैध कृषि दवाइयां बेड़िया में भी पकड़ाई 722 पेटी खरगोन। कृषि विभाग की तत्परता से बेड़िया से जैविक और रासायनिक कीटनाशक दवाईयों की 722 पेटी पकड़ में आई है। कृषि विभाग के एसएडीओ सेंगर ने जानकारी देते हुए बताया कि बेड़िया की ड्रीमसीटी स्थित किराए के मकान से सोमवार को अवैध जैविक और रासायनिक कीटनाशक पकड़ा गया है। ज्ञात हो कि इंदौर ने भंवरकुआ के थाने में बड़वाह में धनपाड़ा के प्रहलाद गुर्जर और इंदौर के विष्णु नायर को कीटनाशक औषधि का व्यापार करते हुए पकड़ा गया था। इन पर यहां एफआईआर भी दर्ज कराई गई है। बड़वाह में इसके तार जुड़े होने कारण यहां भी तफ्तीश शुरू हुई तो सोमवार को कृषि विभाग ने कड़ी से कड़ी जोड़ते हुए किराए के मकान से दवाइयां पकड़ी है। इस कार्यवाही में 722 पेटी जैविक और रासायनिक कीटनाशक बरामद हुआ है। जिनकी कीमत 25 लाख रुपये होने का अनुमान है। श्री सेंगर ने बताया कि दवाईयों की बिल्टी मांगी गई तो इसमे सिर्फ भेजने वाले का उल्लेख किया गया है। प्राप्त होने वाले का कोई उल्लेख नहीं मिला। यह दवाइयां वीरेंद्र पिता भाईराम गुर्जर के वाहन क्रमांक एमपी 09 जीजी 2658 से उतारा गया...

ग्राम जामली में सरपंच व पंच का हुआ शपथ व सम्मान समारोह*

Image
खरगोन।  ग्राम पंचायत भवन में ग्राम के समस्त नागरिकों की उपस्थिति में पंचायत की नवीन गठित कार्यकारणी सरपंच व पंच का शपथ व सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। आयोजन में मुख्य अतिथी के रूप में जनपद सदस्य श्रीमती हंसा राजेन्द्र वास्कले उपस्थित रहे। कार्यक्रम में सर्वप्रथम जनपद सदस्य श्रीमती हंसा वास्कले, सरपंच श्रीमती मीना रामरामशिन सोलंकी उपसरपंच  रविन्द्र राजेश कुशवाह द्वारा मॉ सरस्वती व मॉ भारती के चित्र पर मार्ल्यापण कर दीप प्रजलित किया गया। ग्राम सचिव  ब्रजेश जोशी जी द्वारा स्वागत भाषण से साथ नवीन कार्यकारणी का मार्ल्यापण से स्वागत किया गया साथ ही आजादी का अमृत महोत्सव, वायुदूत एप, व अंकुर अभियान, हर घर तिरंगा अभियान की जानकारी दी गई। कार्यक्रम में भुतपूर्व उपसरपंच  भारतसिंह चौहान, ग्राम पटेल  चैनसिंह पटेल सहित अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन मोबाईलाईजर पुनीत तारे द्वारा किया गया व आभार ग्राम के जी.आर.एस  मुकेश खाण्डे ने माना। अन्त में स्वलपाहार कर कार्यक्रम को विराम दिया गया।

वासुकी के नागराज का भ्रमण ढोल नगारो पर निकला

Image
टांडाबरुड (विशाल गुप्ता)  ग्राम बरुड में वसुकि के नागराज भ्रमण पर निकले ढोल नगारो के साथ जिस में अनेक ग्रुप समूह के ‌साथ् चल झाकिया और डी जे के साथ भ्रमण पर निकले रिमझिम बारिश मे भक्तो ने उसाह् के साथ दिखाई दे रहे थे बाबा भ्रमण बाजार चोक, मुस्लिम मोहल्ला, दरबार मोहल्ला, ब्राह्मण पुरी, पुराना थाना, शिवाजी चौक, बावानी चौक, राम चौक खेड़ा मोहल्ला और आजाद चंद्रशेखर चौक पुनः बाबा का भ्रमण वासुकी नागराज मंदिर पहुंचा जहां पर बाबा की महा आरती की गई वासुकी नागराज मंदिर में प्रात काल से बाबा के दर्शन के लिए भीड़ दिखाई दे रही है रिमझिम बारिश में बाबा ने अपने रथ् मैं बैठकर भ्रमण किया मंदिर पर महाप्रसादी व्यापारी संघ के द्वारा बाटी गई व्यापारी संघ के अध्यक्ष ने बताया कि हर साल नागपंचमी के दिन बाबा का भव्य श्रृंगार और महाआरती की जाती है और और बाबा का आशीर्वाद हर पल साथ में रहता है शाम के समय में बाबा के दरबार मे भजन मंडल का आयोजन किया जाता है जबसे वासुकी नागराज की लीला उनके चमत्कार है बाबा की स्थापना से लेकर आज तक वासुकी नागराज मे पूजा अर्चना एवं गांव भ्रमण हो रहा है।

भोले शंभू, भोलेनाथ के जयकारों के साथ शिवालयों में पहुंची यात्रा

Image
शहर की सुख, शांति व समृद्धि के उद्देश्य को लेकर निकली यात्रा खरगोन। रविवार को 84 शिव दर्शन यात्रा रविवार प्रातः 6 बजे कुंदा नदी तट स्थित श्री बड़घाटेश्वर महादेव मंदिर में पूजन-अर्चन कर शहर की सुख, शांति व समृद्धि के उद्देश्य को लेकर यात्रा निकली। यात्रा में शामिल श्रद्धालुओं ने भोले शंभू, भोलेनाथ के जयकारों के साथ विभिन्न मार्गों से गुजरकर शिवालयों में पहुंचे और महादेव जी पर फुल, बिलपत्र व जल अर्पित किया। यात्रा मार्ग पर विभिन्न सामाजिक संगठनों द्वारा स्वागत एवं सेवा मंच लगाकर शिव भक्तों का स्वागत किया। वहीं ज्योतेश्वर महादेव मंदिर समिति द्वारा मंदिर में श्रृद्धालुओं के पहुचंने पर उनके पैर धुलाएं। 84 शिव दर्शन यात्रा समिति के मीडिया प्रभारी धर्मेंद्र भावसार लाला ने बताया कि यात्रा प्रेरणास्त्रोत पंडित जगदीश ठक्कर ने श्री बड़घाटेश्वर महादेव मंदिर में भगवान शिव की पूजा-अर्चना की और ध्वज लेकर यात्रा का शुभारंभ किया। यात्रा विभिन्न मंदिरों में दर्शन करने के पश्चात रात्रि में भावसार मोहल्ला स्थित श्री सिद्धनाथ महादेव मंदिर पहुंची, जहां समापन हुआ। यात्रा में महिलाओं के साथ बच्चे भी उत्साह के स...