कृषि विभाग ने बेड़िया में किराए के मकान ने पकड़ी जैविक और रासायनिक कीटनाशक दवाइयां

इंदौर में एफआईआर दर्ज होने के बाद अवैध कृषि दवाइयां बेड़िया में भी पकड़ाई 722 पेटी




खरगोन। कृषि विभाग की तत्परता से बेड़िया से जैविक और रासायनिक कीटनाशक दवाईयों की 722 पेटी पकड़ में आई है। कृषि विभाग के एसएडीओ सेंगर ने जानकारी देते हुए बताया कि बेड़िया की ड्रीमसीटी स्थित किराए के मकान से सोमवार को अवैध जैविक और रासायनिक कीटनाशक पकड़ा गया है। ज्ञात हो कि इंदौर ने भंवरकुआ के थाने में बड़वाह में धनपाड़ा के प्रहलाद गुर्जर और इंदौर के विष्णु नायर को कीटनाशक औषधि का व्यापार करते हुए पकड़ा गया था। इन पर यहां एफआईआर भी दर्ज कराई गई है। बड़वाह में इसके तार जुड़े होने कारण यहां भी तफ्तीश शुरू हुई तो सोमवार को कृषि विभाग ने कड़ी से कड़ी जोड़ते हुए किराए के मकान से दवाइयां पकड़ी है। इस कार्यवाही में 722 पेटी जैविक और रासायनिक कीटनाशक बरामद हुआ है। जिनकी कीमत 25 लाख रुपये होने का अनुमान है। श्री सेंगर ने बताया कि दवाईयों की बिल्टी मांगी गई तो इसमे सिर्फ भेजने वाले का उल्लेख किया गया है। प्राप्त होने वाले का कोई उल्लेख नहीं मिला। यह दवाइयां वीरेंद्र पिता भाईराम गुर्जर के वाहन क्रमांक एमपी 09 जीजी 2658 से उतारा गया था। किराए का मकान ताराचंद का बताया जा रहा है।

Comments

Popular posts from this blog

सरकारी स्कूल की प्राचार्य और शिक्षिका में हुई झूमाझटकी ... प्राचार्य ने मारा थप्पड़ ... तोड़ा मोबाइल... VIDEO VIRAL

खरगोन में 16 सितंबर को कपास की नीलामी श्री गणेश

खरगोन अनाज मंडी में नए गेहूं चने की बड़ी आवाक, किसानों को मिले अच्छे दाम