मध्यप्रदेश जन अभियान परिसद द्वारा छात्र-छात्राओं को जनकल्याणकारी योजनाओ से अवगत कराया



भगवानपुरा(राहुल मालवीया)। मध्यप्रदेश जन अभियान परिसद द्वारा  मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व विकास कार्यक्रम के अंतर्गत आज विकासखण्ड भगवानपुरा में जिला समन्वय विजय जी शर्मा जी का मार्गदर्शन bsw msw के छात्र-छात्राओं को  मिला व उन्हें शासन द्वारा चल रही  जनकल्याणकारी योजनाओ से अवगत करा कर जानकारी छात्र-छात्राओं को दी गई व साथ ही ग्राम  विकास के मुख्य बिंदु बचो को बताये गये ओर कहा गया आधुनिक युग मे वकील डॉक्टर तो हर कोई बनना चाहता है  किन्तु समाज का नेतृत्व भी एक मुख्य बिंदु होना चाहिये  प्रत्येक छात्र को अपना एक लक्ष्य ओर गोल रखना चाहिए आदि प्रमुख विषयो पर चर्चा की इस दौरान मध्यप्रदेश मध्यप्रदेश जन अभियान परिसद के ब्लॉक समन्वय महेश कुमार खराडे सर यशवंत निमोले मोनिका सौलंकी खुमसिग जी व छात्रगण उपस्थित थे।

Comments

Popular posts from this blog

सरकारी स्कूल की प्राचार्य और शिक्षिका में हुई झूमाझटकी ... प्राचार्य ने मारा थप्पड़ ... तोड़ा मोबाइल... VIDEO VIRAL

खरगोन में 16 सितंबर को कपास की नीलामी श्री गणेश

खरगोन अनाज मंडी में नए गेहूं चने की बड़ी आवाक, किसानों को मिले अच्छे दाम