नपा अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का निर्वाचन सम्पन्न

खरगोन। राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित प्रक्रिया के अनुसार खरगोन नगर पालिका के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का निर्वाचन पुराने कलेक्ट्रेट स्थित स्वामी विवेकानंद सभाकक्ष में संपन्न हुआ। निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान एसडीएम श्री मिलिंद ढोके ने 33 वार्डाे की नगर पालिका के लिए निर्वाचन प्रक्रिया से संबंधित समय सारणी बताई गई। राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित समय सारणी के अनुसार प्रातः 10ः30 से 11ः15 बजे तक नाम निर्देशन पत्र प्राप्त किये गए। इसके बाद 15 मिनट का समय संवीक्षा और 15 मिनट नाम वापसी के लिए समय निर्धारित था। 11ः45 से 12ः45 बजे तक मतदान हुआ और इसके पश्चात मतगणना प्रारम्भ हुई। खरगोन नगर पालिका अध्यक्ष पद के लिए छाया जोशी और लक्ष्मी विजयसिंह मोरे ने नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत किये। निर्वाचन प्रक्रिया पीठासीन अधिकारी के तौर पर अपर कलेक्टर श्री जेएस की मौजूदगी में सम्पन्न हुई। मतदान के बाद मतगणना हुई। छाया जोशी को 23 तथा लक्ष्मी विजयसिंह मोरे को 4 मत प्राप्त हुए। जबकि 6 मत अमान्य हुए।

उपाध्यक्ष बने भोलू कर्मा

अध्यक्ष निर्वाचन के पश्चात उपाध्यक्ष के निर्वाचन की कार्यवाही दोपहर 1ः15 बजे से नाम निर्देशन पत्र जमा करने से प्रारम्भ हुई। उपाध्यक्ष पद के लिए 3 पार्षदों ने नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत किये। मतगणना के बाद भोलू कर्मा को 19, वारिस चौबे को 8 और हीरा सिंह परमार को 4 मत प्राप्त हुए। जबकि 2 मत अमान्य पाए गए। पीठासीन अधिकारी श्री जेएस बघेल ने निर्वाचित अध्यक्ष श्रीमती छाया जोशी और उपाध्यक्ष श्री भोलू कर्मा को प्रमाण पत्र प्रदान किये।

Comments

Popular posts from this blog

सरकारी स्कूल की प्राचार्य और शिक्षिका में हुई झूमाझटकी ... प्राचार्य ने मारा थप्पड़ ... तोड़ा मोबाइल... VIDEO VIRAL

खरगोन में 16 सितंबर को कपास की नीलामी श्री गणेश

खरगोन अनाज मंडी में नए गेहूं चने की बड़ी आवाक, किसानों को मिले अच्छे दाम