ग्राम जामली में सरपंच व पंच का हुआ शपथ व सम्मान समारोह*


खरगोन।  ग्राम पंचायत भवन में ग्राम के समस्त नागरिकों की उपस्थिति में पंचायत की नवीन गठित कार्यकारणी सरपंच व पंच का शपथ व सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। आयोजन में मुख्य अतिथी के रूप में जनपद सदस्य श्रीमती हंसा राजेन्द्र वास्कले उपस्थित रहे। कार्यक्रम में सर्वप्रथम जनपद सदस्य श्रीमती हंसा वास्कले, सरपंच श्रीमती मीना रामरामशिन सोलंकी उपसरपंच  रविन्द्र राजेश कुशवाह द्वारा मॉ सरस्वती व मॉ भारती के चित्र पर मार्ल्यापण कर दीप प्रजलित किया गया। ग्राम सचिव  ब्रजेश जोशी जी द्वारा स्वागत भाषण से साथ नवीन कार्यकारणी का मार्ल्यापण से स्वागत किया गया साथ ही आजादी का अमृत महोत्सव, वायुदूत एप, व अंकुर अभियान, हर घर तिरंगा अभियान की जानकारी दी गई। कार्यक्रम में भुतपूर्व उपसरपंच  भारतसिंह चौहान, ग्राम पटेल  चैनसिंह पटेल सहित अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन मोबाईलाईजर पुनीत तारे द्वारा किया गया व आभार ग्राम के जी.आर.एस  मुकेश खाण्डे ने माना। अन्त में स्वलपाहार कर कार्यक्रम को विराम दिया गया।

Comments

Popular posts from this blog

सरकारी स्कूल की प्राचार्य और शिक्षिका में हुई झूमाझटकी ... प्राचार्य ने मारा थप्पड़ ... तोड़ा मोबाइल... VIDEO VIRAL

खरगोन में 16 सितंबर को कपास की नीलामी श्री गणेश

खरगोन अनाज मंडी में नए गेहूं चने की बड़ी आवाक, किसानों को मिले अच्छे दाम