पारिवारिक विवाद सुलझाने के दौरान भिड़े दो पक्ष

दो घायल ससुर ने दामाद ओर उसके रिश्तेदारों पर लगाया दराते से हमले का आरोप 

खरगोन। शहर से करीब 10 किमी दूर ग्राम बडग़ांव में पारिवारिक विवाद सुलझाने के दौरान दो पक्ष आपस में भिड़ गए, विवाद इतना गहराया कि दामाद और उसके रिश्तेदारो ने ससुर पर धारदार दराते से हमला कर घायल कर दिया। मारपीट में लड़की पक्ष के दो लोग गंभीर घायल हो गए, पुलिस ने दोनो पक्षों की शिकायत पर जांच शुरु की है।

अस्पताल में उपचाररत दिनेश सुरागे (50) निवासी खामखेड़ा ने बताया कि उनकी बेटी ज्योति का विवाह करीब 6 माह पहले बडग़ांव निवासी दिलीप पिता लिम्बा से हुआ था। शादी के बाद से दामाद सहित ससुराल पक्ष के लोग बेटी को दहेज के लिए प्रताडि़त करते थे, छोटी-छोटी बातों पर ताने मारना, खाना भी नहीं खाने देना जैसी हरकतें करते थे। बेटी से मिली शिकायत के बाद शुक्रवार को सुलह के लिए बेटी के ससुराल गए थे। दिनेश ने बताया उनके साथ उनका साला मांगीलाल, पत्नि सकुबाई भी थी। 

बेटी को वापस लाने की बात पर शुरु की मारपीट

दामाद दिनेश के घर पहुंचने पर जब समझाईश के दौरान बात नहीं बनी तो हमने कहा कि हम हमारी बेटी को साथ ले जा रहे है। इस पर दामाद दिलीप मारपीट पर उतारु हो गया। उसने मुझे पकड़ा और उसके खरगोन निवासी जीजा ने दराते से वार किया, जबकि मेरे साले मांगीलाल पर दामाद के भाई संदीप ने कपड़े धाने की थापी से हमला किया। मारपीट में दिनेश के सिर पर गहरी चोंटे आई है, जबकि मंशाराम के हाथ में चोंट आई। दिलीप की पत्नि ज्योति ने बताया कि पति, सास, ससुर सहित जेठ संदीप आए दिन दहेज के लिए परेशान करते है। 

दोनों पक्षों ने दर्ज कराई है शिकायत

ग्राम बडग़ांव में पारिवारिक विवाद के दौरान मारपीट का मामला सामने आया है। दोनो पक्ष ने शिकायत दर्ज कराई है। मारपीट में दिनेश और मांगीलाल को गहरी चोंटे आई है। मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई कि जाएगी। - प्रवीण आर्य, चौकी प्रभारी जैतापुर।

Comments

Popular posts from this blog

सरकारी स्कूल की प्राचार्य और शिक्षिका में हुई झूमाझटकी ... प्राचार्य ने मारा थप्पड़ ... तोड़ा मोबाइल... VIDEO VIRAL

खरगोन में 16 सितंबर को कपास की नीलामी श्री गणेश

खरगोन अनाज मंडी में नए गेहूं चने की बड़ी आवाक, किसानों को मिले अच्छे दाम