पिपालझोपा की कुंदा नदी में मिला तेंदुए का शव



भगवानपुरा(राहुल मालवीया)। वनग्राम पिपलझोपा स्थित कुन्दा नदी में मंगलवार शाम को एक तेंदुए का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गयीं। मृत अवस्था में तेंदुआ बहकर आया है जिसकी लाश सिरवेल मार्ग पर बने ब्रिज के नीचे तैरते हुए मिली है। ग्रामीणों की सूचना पर वनविभाग की टीम मौके पर पहुँची और तेंदुए के शव को नदी से बाहर निकाला। मृत पाए गए तेंदुए के पंजे मूंछ के बाल और पूछ गायब थी प्रथम दृष्टया शिकार की आशंका जताई जा रही है। वनकर्मियों ने बताया कि तेंदुए की उम्र ढाई साल है वही अंधेरा अधिक होने से बुधवार को तेंदुए का पोस्टमार्टम किया जाएगा। इसके बाद ही स्थिती साफ होगी। सूचना मिलने पर डीएफओ प्रशांत सिंह भी मौके पर पहुँचे और वनकर्मियों से घटना की जानकारी ली। घटना की जानकारी लगते ही ग्रामीणों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी।

Comments

Popular posts from this blog

सरकारी स्कूल की प्राचार्य और शिक्षिका में हुई झूमाझटकी ... प्राचार्य ने मारा थप्पड़ ... तोड़ा मोबाइल... VIDEO VIRAL

खरगोन में 16 सितंबर को कपास की नीलामी श्री गणेश

खरगोन अनाज मंडी में नए गेहूं चने की बड़ी आवाक, किसानों को मिले अच्छे दाम