खरगोन की अवनी ने शूटिंग स्पर्धा में जीते 6 पदक - केजीएन

 




खरगोन। इंदौर के एमराल्ड हाइट्स इंटरनेशनल स्कूल में आयोजित 25वीं मप्र स्टेट शूटिंग चैंपिनयशिप में शहर की अवनी अग्रवाल ने 6 पदक जीते है। इस स्पर्धा में प्रदेशभर के 320 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था। 15 वर्षीय अवनी एमराल्ड हाइट्स स्कूल में ही कक्षा 10वीं की छात्रा है। 10 मीटर महिला पिस्टल चैंपियनशिप में अवनी ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए 3 गोल्ड, 1 सिल्वर व 2 ब्रांज मैडल जीते। कोच गणेश सर का कहना है कि अवनी मेधावी छात्रा है। वह पढ़ाई के साथ ही खेल में भी उतनी ही रूचि से भाग लेती है। मात्र कुछ समय की तैयारी और पहले प्रयास में ही अवनी ने यह सफलता पाई है। भविष्य में वह देश का नाम राेशन करेगी। अवनी के पिता प्रितेश अग्रवाल कॉटन व्यवसायी व दादा कैलाश अग्रवाल चैंबर्स ऑफ काॅमर्स के प्रदेशाध्यक्ष है। अवनी की सफलता से समाजजनों व जिले में हर्ष का माहौल है।

Comments

Popular posts from this blog

सरकारी स्कूल की प्राचार्य और शिक्षिका में हुई झूमाझटकी ... प्राचार्य ने मारा थप्पड़ ... तोड़ा मोबाइल... VIDEO VIRAL

खरगोन में 16 सितंबर को कपास की नीलामी श्री गणेश

खरगोन अनाज मंडी में नए गेहूं चने की बड़ी आवाक, किसानों को मिले अच्छे दाम