वासुकी के नागराज का भ्रमण ढोल नगारो पर निकला




टांडाबरुड (विशाल गुप्ता) ग्राम बरुड में वसुकि के नागराज भ्रमण पर निकले ढोल नगारो के साथ जिस में अनेक ग्रुप समूह के ‌साथ् चल झाकिया और डी जे के साथ भ्रमण पर निकले रिमझिम बारिश मे भक्तो ने उसाह् के साथ दिखाई दे रहे थे बाबा भ्रमण बाजार चोक, मुस्लिम मोहल्ला, दरबार मोहल्ला, ब्राह्मण पुरी, पुराना थाना, शिवाजी चौक, बावानी चौक, राम चौक खेड़ा मोहल्ला और आजाद चंद्रशेखर चौक पुनः बाबा का भ्रमण वासुकी नागराज मंदिर पहुंचा जहां पर बाबा की महा आरती की गई वासुकी नागराज मंदिर में प्रात काल से बाबा के दर्शन के लिए भीड़ दिखाई दे रही है रिमझिम बारिश में बाबा ने अपने रथ् मैं बैठकर भ्रमण किया मंदिर पर महाप्रसादी व्यापारी संघ के द्वारा बाटी गई व्यापारी संघ के अध्यक्ष ने बताया कि हर साल नागपंचमी के दिन बाबा का भव्य श्रृंगार और महाआरती की जाती है और और बाबा का आशीर्वाद हर पल साथ में रहता है शाम के समय में बाबा के दरबार मे भजन मंडल का आयोजन किया जाता है जबसे वासुकी नागराज की लीला उनके चमत्कार है बाबा की स्थापना से लेकर आज तक वासुकी नागराज मे पूजा अर्चना एवं गांव भ्रमण हो रहा है।

Comments

Popular posts from this blog

सरकारी स्कूल की प्राचार्य और शिक्षिका में हुई झूमाझटकी ... प्राचार्य ने मारा थप्पड़ ... तोड़ा मोबाइल... VIDEO VIRAL

खरगोन में 16 सितंबर को कपास की नीलामी श्री गणेश

खरगोन अनाज मंडी में नए गेहूं चने की बड़ी आवाक, किसानों को मिले अच्छे दाम