Posts

Showing posts from September, 2020

परिवार को जान से मारने की धमकी देकर बलात्कार करने वाले आरोपी की जमानत निरस्त

सागर 30 सितंबर न्यायालय-  रधुवीर प्रसाद पटैल अपर सत्र न्यायाधीश देवरी जिला सागर के न्यायालय ने आरोपी सोनु आठया थाना देवरी जिला सागर का जमानत आवेदन निरस्त करने का आदेश दिया गया। वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से जमानत आवेदन पर राज्य शासन की ओर से अभियोजन अधिकारी ने शासन का पक्ष रखा। सहा. जिला अभियोजन अधिकारी मनोज नायक, देवरी ने बताया कि दिनांक 13.02.2020 को अभियोक्त्री के साथ आरोपी सोनु आठ्या ने जान से मारने की धमकी देकर बलात्संग किया तथा आरोपी द्वारा अभियोक्त्री के द्वारा मना करने के बाबजूद उसके साथ जबरदस्ती बदनाम करने की एवं पीडिता के परिवार को जान से खत्म करने की धमकी देकर लगातार बलात्कार करता रहा। पीडिता ने थाना देवरी में रिपोर्ट दर्ज कराई। रिपोर्ट के आधार पर प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। आरोपी को गिरिफतार किया गया। आरोपी के अधिवक्ता ने न्यायालय में जमानत आवदेन प्रस्तुत किया गया। जहां अभियोजन ने जमानत आवेदन का विरोध किया एवं महत्वपूर्ण तर्क प्रस्तुत किये। माननीय न्यायालय द्वारा उभय पक्ष को सुना गया। न्यायालय द्वारा प्रकरण के तथ्य परिस्थितियों एवं अपराध की गंभीरता को दे...

बहला फुसला कर भगा ले जानेे वाले आरोपी की जमानत खारिज

सागर 30 सितंबर न्यायालय- श्रीमती नीलू संजीव श्रृंगीऋषि विशेष न्यायाधीश नवम अपर सत्र न्यायाधीश पाॅक्सो एक्ट सागर के न्यायालय ने घुमाने का कहकर बहला फुसलाकर भगा ले जाने वाले आरोपी पुष्पेन्द्र उर्फ अब्बू अहिरवार पिता कुंदनलाल उम्र 21 वर्ष का जमानत का आवेदन को निरस्त करने का आदेश दिया गया। वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से जमानत आवेदन पर राज्य शासन की ओर से वरिष्ठ सहा0 जिला अभियोजन अधिकारी श्रीमती रिपा जैन, सागर ने शासन का पक्ष रखा।  घटना का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रकरण में फरियादिया ने रिपोर्ट दर्ज करायी की मेरी बेटी जो कि नाबालिक है दिनांक 24.09.2020 की सुबह करीब 10ः00 बजे मार्केट में खरीदे हुए कपड़े बदलने का कहकर गई थी। जो अभी तक वापिस नहीं आई है। जिसकी तलाश आस पड़ोस एवं रिश्तेदारों में की जिसका कहीं पता नहीं चला। प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। उदयपुरा पुलिस ने एक मोटरसाइकिल को 03 लोग होने से रोका तो पीडिता ने बताया कि अब्बू हमें बहला-फुसलाकर घुमाने का कहकर जबरदस्ती मोटरसाइकिल पर बिठाकर पहले राजघाट ले गया फिर वरमान मंदिर पर ले गया जहां 03 तीन दिन रोके रहा था। उदयपुर...

अवैध शराब का परिवहन करने वाले आरोपी की जमानत निरस्त  

 सागर 30 सितंबर रधुवीर प्रसाद पटैल अपर सत्र न्यायाधीश देवरी जिला सागर के न्यायालय ने आरोपी अंकित नामदेव निवासी देवरी जिला जिला सागर का जमानत आवेदन निरस्त करने का आदेश दिया गया। वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से जमानत आवेदन पर राज्य शासन की ओर से अभियोजन अधिकारी ने शासन का पक्ष रखा।    सहा. जिला अभियोजन अधिकारी मनोज नायक, देवरी ने बताया कि आरोपी अंकित नामदेव के द्वारा दिनांक 19.09.2020 को अल्टो कार क्रमांक एम.पी. 08 जी 5677 वाहन में 20 पेटी कुल 1000 पाव देशी लाल मसाला शराब जो 50 बल्क लीटर से अधिक है, को अवैध रूप से रखकर परिवहन करते हुए पाया गया। आरोपी को गिरिफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया जहां मजिस्ट्रªेट न्यायालय ने आरोपी की जमानत खारिज कर जेल भेज दिया था। आरोपी ने पुनः अपर सत्र न्यायालय में जमानत आवदेन प्रस्तुत किया गया। जहां अभियोजन ने जमानत आवेदन का विरोध किया एवं महत्वपूर्ण तर्क प्रस्तुत किये। माननीय न्यायालय द्वारा उभय पक्ष को सुना गया। न्यायालय द्वारा प्रकरण के तथ्य परिस्थितियों एवं अपराध की गंभीरता को देखते हुए व अभियोजन के तर्कों से सहमत होकर आरोपी ...

चोरी वाले लोहे के एंगल का क्रय-विक्रय करने वाले  आरोपीगण की जमानत खारिज 

सागर 30 सितंबर न्यायालय रविन्द्र कुमार धुर्वे न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी, देवरी जिला सागर के न्यायालय ने आरोपीगण सुदामा प्रसाद यादव पिता गोरे लाल यादव निवासी ग्राम हथखोह देवरी जिला सागर एवं सोहिल पिता गुफरान खान का जमानत आवेदन निरस्त करने का आदेश दिया गया। वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से जमानत आवेदन पर राज्य शासन की ओर से सहा0 जिला अभियोजन अधिकारी मनोज नायक, देवरी ने शासन का पक्ष रखा।    घटना का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि थाना देवरी पुलिस को मुखविर से सूचना प्राप्त हुई कि चोरी के एंगल की बिक्री की जा रही है। पुलिस मुखविर के बताये स्थान पर पहुची तो वहा एक मकान के पीछे छुपाकर रखे हुए लोहे के एंगल एक छोटा छोटा हाथी क्रमांक एम.पी. 15 एल 0709 में भरें जा रहे थे। पुलिस ने पूछताछ की तो आरोपी ने अपना नाम सुदामा प्रसाद यादव बताया एवं छोटा हाथी वाहन वाले से नाम पूछने पर उसने उसने अपना नाम सोहिल पिता गुफरान खान बताया और सुदामा यादव से लोहे के एंगल खरीदकर गाडी में रखते हुए पाया गया। सुदामा एवं सोहिल से लोहे के एंगल के संबंध में पूछे जाने पर, एंगल कहां से आये है और किसके है, का ...

घर में घुसकर पत्थर फेककर चोट कारित करने वाले  आरोपीगण की जमानत निरस्त

सागर 30 सितंबर भारत सिंह कनेल न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी, जिला सागर के न्यायालय ने आरोपीगण मोहन पटैल, शंकर पटैल, कन्छेदी पटैल एवं चंदन पटैल सभी निवासी तिली गांव थाना गोपालगंज सागर, जिला सागर का जमानत आवेदन निरस्त करने का आदेश दिया गया। वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से जमानत आवेदन पर राज्य शासन की ओर से सहा0 जिला अभियोजन अधिकारी सौरभ डिम्हा ने शासन का पक्ष रखा।    घटना का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 16.09.2020 के रात करीबन 10ः00 बजे फरियादी अपने परिवार के साथ घर पर बैठा था। तभी पडोस में रहने वाले मोहन पटैल, शंकर पटैल, कन्छेदी पटैल एवं चंदन पटैल जिनसे फरियादी की पुरानी बुराई चल रही थी। उसी पुरानी बुराई पर से गंदी गंदी गालियां देते हुए रास्ते में पडे पत्थर उठाकर फरियादी के घर के अंदर गये और चारो लोग घर में पत्थर फेकने लगे। जिससे घर के सामान में टूटफूट हुई। फरियादी ने गालिया देने एवं पत्थर फेकने से मना किया तो फरियादी की आवाज सुनकर उसके पडोसी में रहने वाले परिवार के अन्य सदस्य भी उसे बचाने के लिए निकल आये किन्तु आरोपीगण ने फरियादी के परिवार वाले के घर पर भी पत्थर फ...

घर में घुसकर छेड़छाड़ करने व मोबाइल लूटने वाले आरोपी की जमानत निरस्त

भिण्ड 30 सितंबर न्यायालय विशेष न्यायाधीश (डकैती) जिला भिण्ड के न्यायालय में मोबाइल लूटकर ले जाने वाले आरोपी रविप्रताप सिंह द्वारा जमानत के लिये आवेदन पेश किया गया जिसे न्यायालय द्वारा निरस्त कर दिया गया। मडियासेल प्रभारी अमोल सिंह तोमर एडीपीओ भिण्ड ने बताया कि फरियादिया के द्वारा पुलिस थाना ऊमरी में दिनांक 15/05/2020 को रिपोर्ट की कि आज दिन के डेढ़ बजे की बात हैं वह अपने घर के अंदर सो रही थी तभी उसका पड़ोसी ताउ का लड़का रवि उसके कमरे में आया और बुरी नीयत से हाथ पकड़ लिया वह चिल्लायी तो मम्मी आ गयी तब रवि ने उसके दोनों हाथों में काट लिया उसकी मम्मी ने बचाया तो रवि का भाई अंकित आ गया उसने उसकी मम्मी के साथ धक्का मुक्की की तो चूड़ी टूटकर हाथ में लग गयी उसकी छोटी बहिन आ गयीं तो दोनो भाग गये कार्यवाही की जावें। उक्त रिपोर्ट पर से अपराध क्रमांक 39/2020 पर धारा 354,454,323 भादवि कायम किया। विवेचना के दौरान फरियादिया के कथन लिये गये जिसमें फरियादिया से मोबाइल लूटकर ले जाया जाना बताया हैं जिस पर से धारा 392 भादवि एवं धारा 11,13 एम.पी.डी.व्ही.पी.के. एक्ट का इजाफा किया गया और विवेचना में लिया गया।

पत्नि की हत्या कर एक्सीडेन्ट बताने वाले आरोपी कों पुलिस रिमाण्ड हेतु भेजा

मेहगांव भिंड 30 सितंबर सहायक मीडिया सेल/प्रभारी सहायक जिला लोक अभियोजन अधिकारी आकिल अहमद खाँन द्वारा बताया कि घटना दिनंाक 10.09.2020 को मै और मेरी पत्नि रेनू उर्फ भारती बुलट मोटरसाईकिल से अपने गाँव कुपावली से भिण्ड सौदा लेने आ रहे थे लेकिन भिण्ड से अपने गाँव कुपावली के लिये लौट रहे थे जैसे ही मेरी मेाटरसाईकिल सड़ा गाँव के पास आगे गुजरकी रोड पर भारत सिंह के ट्यूबल के पास तलैया पहुँचा समय करीबन रात 08.45 बजे होगा मेरी पत्नि का दुपट्टा मोटर सायकल के पीछे पहिया की चैन मे लिपट गया जिससे मेरी पत्नि एकदम पीछे की ओर गिर गई जिससे मोटर सायकल का डिस बैलेन्स होने से ब्रेक लगाया तो मेरी मोटर सायकल का टायर घिसटता हुआ करीब 15-16 कदम आगे तक गया और मेरी मोटर सायकल कीचड़ मे जा गिरी दाहिनी तरफ मैं गिर गया और मेरी बांये हाथ में मूँदी चोट आई उठकर मैने अपनी पत्नि को देखा तो वह बेहोश पड़ी थी एवं सिर से खून बह रहा था उसके बाद मैने घर पर फोन लगाया तब मेरी बहिन पूनम परिहार ,बन्टी टैम्पू लेकर आया और अस्पताल मे ले गया डाॅक्टर ने रेनू को मृत घोषित कर दिया दिनांक 11.09.2020 को पी0एम0 होना बताया । मृतिक कर पिता साहिब स...

दहेज मांगकर आत्महत्या के लिये मजबूर करने वाले अजिया ससुर की अग्रिम जमानत निरस्त

 भिण्ड 30 सितंबर न्यायालय चतुर्थ अपर सत्र न्यायाधीश जिला भिण्ड के न्यायालय में दहेज की मांग कर एवं प्रताड़ित कर आत्महत्या के लिये मजबूर करने वाले अजिया ससुर हरनारायण द्वारा अग्रिम जमानत आवेदन पेश किया जिसे न्यायालय ने निरस्त कर दिया। मीडिया सेल प्रभारी अमोल सिंह तोमर सहायक जिला लोक अभियोजन अधिकारी जिला भिंड द्वारा बताया गया कि दिनांक 21/07/2020 को सूचनाकर्ता डाॅ. धुआराम गुर्जर सीएमएचओ जेएचए ग्वालियर से सूचना मिली कि मरीज आरती पत्नी मनोज कुमार कौशल द्वारा बेहोशी अवस्था आकस्मिक उपचार विभाग लाया गया था जिसे दिनांक 21/07/2020 को ड्यूटी डाॅक्टर द्वारा चैक करने पर मृत पाया गया। उक्त सूचना पर से देहात थाना भिण्ड ने मर्ग कायम कर जांच में लिया और जांच के दौरान मृतिका के मायके पक्ष के कथन लेखबद्ध किये गये, उनके द्वारा अपने-अपने कथनों में बताया गया कि मृतिका की शादी वर्ष 2015 में कबीर काॅलोनी अटेर रोड़ चंदनपुरा भिण्ड निवासी मनोज कुमार कौषल के साथ हिन्दू रीति रिवाज से हुई थी, शादी के 2-4 महीने बाद ही मृतिका दहेज के लिये उसके पति मनोज कुमार, सास गोमा बाई, अजिया ससुर हरनारायण, देवर दिनेश मारपीट व ...

रेत चोरी के आरोपी की अग्रिम जमानत निरस्त

भिण्ड30 सितंबर न्यायालय द्वितीय अपर सत्र न्यायाधीश जिला भिण्ड के न्यायालय में रेत चोरी के आरोपी देवेन्द्र सिंह भदौरिया द्वारा अग्रिम जमानत आवेदन पेश किया गया। जिसे न्यायालय द्वारा निरस्त कर दिया।        मीडिया सेल प्रभारी अमोल सिंह तोमर एडीपीओ भिण्ड ने बताया कि पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर से दिनांक 23/06/2020 को पुलिस मय फोर्स के मुखबिर द्वारा बताये स्थान पर पहुंची तो एक बिना नंबर का लोडर जोन्डियर ट्रैक्टर के पास खड़े डम्पर क्रमांक यू.पी. 75 ए.टी. 6971 में मैदान में पड़े रेत को भर रहा था वहीं पास में डम्पर का चालक खड़ा था जिसे मौके पर जाकर लोडर चालक से नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम महेन्द्र सिंह पुत्र खेतल सिंह राजपूत निवासी ग्राम जुहाना थाना सिविल लाईन इटावा का होना तथा डम्पर चालक से नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम प्रेमपाल यादव पुत्र दषरथ यादव निवासी नगला पसी थाना जसवंत नगर जिला इटावा का होना बताया तथा मौके पर दो व्यक्ति बुलेरो क्रमांक यू.पी. 75 ए.बी. 7321 लिये खड़े मिले जिनसे नाम पता पूछा तो उन्होंने अपना नाम कुंवर सिंह उर्फ कल्लू पुत्र दंगल सिंह भदौरिया एवं कै...

 चोरी करने वाले आरोपियों की जमानत निरस्‍त

भोपाल। जिले के माननीय न्‍यायालय न्‍यायिक मजिस्‍ट्रेट प्रथम श्रेणी भोपाल श्रीमती ज्‍योति राठौर के न्‍यायालय में आरोपी विजय इंगले उर्फ बडा भैयू उम्र 18 साल नि. झुग्‍गी गणेश नगर बागसेवनिया भोपाल एवं आरोपी राहुल सालवे द्वारा जमानत आवेदन प्रस्‍तुत किया गया कि आरोपी के विरूद्ध झूठा मामला पंजीबद्ध किया गया है, उसने कोई अपराध कारित नहीं किया है। शासन की ओर से पैरवी करते हुए अभियोजन अधिकारी श्रीमती विनीता विदुआ ने जमानत का विरोध करते हुए कहा कि यदि आरोपियों को जमानत का लाभ दिया जाता है, तो आरोपियों के द्वारा अपराध की पुनरावृत्ति हो सकती है, अत: आरोपियों को जमानत का लाभ दिया जाना उचित नहीं है। केस डायरी का अवलोकन एवं अभियोजन के तर्कों से सहमत होते हुए माननीय न्‍यायालय द्वारा आरोपियों की जमानत निरस्‍त कर न्‍यायिक अभिरक्षा में भेजे जाने का आदेश दिया।     एडीपीओ. श्रीमती विनीता विदुआ ने बताया कि फरियादी शांतनु घोष नि. कोलार रोड भोपाल (सीईओ डागा मोटर्स चूनाभट्टी) ने थाना उपस्थित होकर रिपोर्ट लेख कराई कि दिनांक 07.08.20 को फरियादी को डागा मोटर्स के मैनेजिंग डायरेक्‍टर का फोन आया और बता...

किसानों के साथ धोखाधडी करने वाले कैशियर को न्‍यायालय ने 35 साल बाद सुनाई सजा

Image
आरोपी ने किसान विपणन संस्‍था में रहते हुए किया था 2,80,000 का घोटाला आरोपी को हुआ 2 साल का कारावास एवं 2500 रूपये का जुर्माना भोपाल। माननीय न्‍यायालय न्‍यायिक मजिस्‍ट्रेट प्रथम श्रेणी, बैरसिया श्रीमती दीप्ति ठाकुर के न्‍यायालय ने 35 वर्ष पुराने प्रकरण में किसान विपणन सहकारी संस्‍था में सोयाबीन की खरीदी के संबंध में फर्जी दस्‍तावेज और बिल बनाकर 2,80,867 रूपये की धोखाधडी करने वाले सहकारी संस्‍था के कर्मचारी रतनलाल जैन उम्र 75 वर्ष को धारा 409 में दो वर्ष की सजा एवं 1000 रूपये का जुर्माना, धारा 467 में 2 वर्ष की सजा एवं 1000 रू जुर्माना एवं धारा 420 में 1 वर्ष की सजा एवं 500 रूपये जुर्माने से दण्डित किया गया। प्रकरण में अन्‍य आरोपी श्री कृष्‍ण शास्‍त्री, एन.के. जैन, एवं ओमसिंह की मृत्‍यु विचारण के दौरान हो चुकी है। अन्‍य आरोपी शेरसिंह, जगदीश, राजकुमार और प्रेमसिंह को साक्ष्‍य के अभाव में दोषमुक्‍त किया गया है। शासन की ओर से पैरवी अभियोजन अधिकारी श्री मिथिलेश चौबे द्वारा की गई।  मामले की जानकारी देते हुए एडीपीओ. श्री मिथिलेश चौबे ने बताया कि फरियादी गोविंदराम मोटवानी ने थाना बैरसिया मे...

आज से विभिन्न ग्रीड्स पर होगा मेंटेनेंस का कार्य

खरगोन। विद्युत विभाग द्वारा आज 1 अक्टूबर से 11 अक्टूबर तक शहरी क्षेत्रों की 11 केव्ही लाईनों का मेंटेनेंस कार्य किया जाएगा। इस दौरान संबंधित क्षेत्रों में विद्युत प्रदाय बंद रहेगा। कार्यपालन यंत्री श्रीकांत बारसकर ने बताया कि आज 1 अक्टूबर को 11 केव्ही ब्रज विहार फीडर के 33/11 केव्ही पीएफसी ग्रीड पर मेंटेनेंस का कार्य किया जाएगा। इसके अलावा 3 अक्टूबर को 11 केव्ही औरंगपुरा फीडर के 33/11 कसरावद ग्रीड पर, 5 अक्टूबर को 11 केव्ही वाटर वर्क्स के 33/11 पीएफसी ग्रीड पर, 6 अक्टूबर को 11 केव्ही खंडवा रोड़ फीडर के 33/11 पीएफसी ग्रीड पर, 7 अक्टूबर को 11 केव्ही खंडवा रोड़ फीडर के 33/11 पीएफसी ग्रीड पर, 8 अक्टूबर को 11 केव्ही डायवर्शन रोड़ फीडर के 33/11 केव्ही कसरावद ग्रीड़ पर, 9 अक्टूबर को 11 केव्ही बिस्टान रोड़ फीडर के 33/11 पीएफसी ग्रीड पर, 10 अक्टूबर को 11 केव्ही रहीमपुरा फीडर के 33/11 औरंगपुरा ग्रीड पर तथा 11 अक्टूबर को 11 केव्ही जेल रोड़ फीडर के 33/11 औरंगपुरा ग्रीड पर मेंटेनेंस का कार्य किया किया जाएगा। इस दौरान संबंधित क्षेत्रों में प्रातः 7 बजे से प्रातः 11 बजे तक विद्युत प्रदाय बंद रहेगा। जिले मे...

महाविद्यालय के विद्यार्थियों के लिए आज से ऑनलाईन प्रारंभ होगी कक्षाएं

खरगोन 30 सितंबर 2020। उच्च शिक्षा विभाग के आदेशानुसार महाविद्यालयों में शैक्षणिक सत्र 2020-21 की स्नातक और स्नातकोत्तर की सभी विषयों की कक्षाएं आज 1 अक्टूबर से प्रारंभ होगी, जो 30 नवंबर तक गुगल मीट के माध्यम से ऑनलाईन संचालित की जाएगी। खरगोन शासकीय महाविद्यालय प्राचार्य आरएस देवड़ा ने बताया कि समस्त विद्यार्थियों के लिए वाट्सअप ग्रुप बना दिए गए है। इन वाट्सअप ग्रुप के माध्यम से विद्यार्थियों को कक्षावार टाइम टेबल एवं ऑडियों-वीडियों व्याख्यान उपलब्ध कराए जा रहे है। साथ ही ऑनलाईन कक्षाओं के आयोजन एवं समय सारिणी के विषय में विस्तृत जानकारी दी जा रही है। महाविद्यालय के पोर्टल पर 28 सितंबर को ही समय-सारिणी अपलोड कर दी गई है। विद्यार्थी इस पोर्टल से भी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। प्राचार्य श्री देवड़ा ने बताया कि स्नातक द्वितीय व तृतीय वर्ष के विद्यार्थियों के प्रवेश की प्रमोट लिंक भी 1 अक्टूबर से प्रारंभ हो रही हैं। इसका प्रवेश शुल्क 500 रूपए जमा कर विद्यार्थी प्रवेश ले सकते है।

डकैती की तैयारी करने वाले आरोपी की जमानत हुई खारिज

इंदौर। जिला अभियोजन अधिकारी श्री मो. अकरम शेख द्वारा बताया गया कि दिनाक 29.09.2020 को श्रीमती सोनल पटेल तृतीय अपर सत्र एवं जिला न्‍यायाधीश महू के न्‍यायालय में थाना किशनगंज के अपराध क्रमांक‍ 530/2020 धारा 399,402 भादवि व 25/27 आर्म्‍स, आरोपी राजपाल सिंह पिता हनुमान सिंह राजपूत उम्र 22 साल निवासी पीथमपुर जिला धार के द्वारा जमानत आवेदन पेश किया गया एवं जमानत पर छोडे जाने का निवेदन किया गया। अभियोजन की ओर से अति लोक अभियोजक श्री आनन्‍द नेमा द्वारा माननीय न्‍यायालय के समक्ष तर्क रखे गये कि यदि आरोपी को जमानत को लाभ दिया गया तो वह फिर से इस प्रकार का अपराध करेगा तथा आरोपी साक्षियों को डराएगा व धमकाएगा तथा अपराध गंभीर प्रकृति का हैं। माननीय न्‍यायालय द्वारा तर्को से सहमत होते हुए आरोपी का जमानत आवेदन निरस्‍त किया गया। अभियोजन कहानी संक्षेप में इस प्रकार है कि, दिनांक 02-08-2020 को थाने से इलाका भ्रमण हेतु रवाना होकर टीही फाटा फोरलेन पहुचे तोमुखबिर द्वारा सूचना मिली कि, कार क्र MP09 GY 4987 टाटा टियागों स्‍लेटी रंग पर कुछ संदिग्‍ध व्‍यक्ति हथियार सहित राउ पिथमपुर रोड पर किसी कीमती सामान ले ज...

घर में घुसकर छेडछाड करने वाले आरोपी का जमानत आवेदन पत्र निरस्‍त

शाजापुर। न्यायालय प्रथम अपर सत्र न्यायाधीश शुजालपुर द्वारा आरोपी जितेन्‍द्र पिता हरिसिंह बागरी निवासी प्रेमनगर कालोनी, शुजालपुर मंडी का जमानत आवेदन पत्र अभियोजन की ओर से विडियो कांन्फ्रेसिंग के माध्यम से उपस्थित श्री संजय मोरे अति.डीपीओ शुजालपुर के तर्को से सहमत होते हुए निरस्त किया गया । सहा. जिला मीडिया प्रभारी संजय मोरे अति.डीपीओ शुजालपुर ने बताया कि, दिनांक 15/09/2020 को रात्रि करीब 1 बजे पीडिता अपने घर के अंदर सो रही थी तभी पीडिता के परिचित आरोपी जितेन्‍द्र बागरी ने गेट मे लात मारी और घर मे घुसकर पीडिता का बुरी नियत से सीधा हाथ पकडा। पी‍डिता आरोपी को धक्‍का देकर उपर छत पर भागी । पीडिता ने अपने एक परिचित को फोन लगाकर घटना की बात बताई । उस परिचित ने 100 नंबर पर फोन लगाया । 100 नंबर गाडी पीडिता के घर आयी तब तक आरोपी वहां से भाग गया था। पीडिता ने घटना की रिपोर्ट थाना शुजालपुर मंडी पर दर्ज करायी। मंगलवार को आरोपी का न्‍यायालय द्वारा जमानत आवेदन पत्र निरस्‍त किया गया।

तितली भंवरी खेलने वाले सटोरिये को न्यायालय उठने तक की सजा एवं 1000 रूपये जुर्माना

बड़वानी। न्यायालय माननीय न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी महोदय खेतिया श्री विशाल खाड़े द्वारा अपने फैसले में सट्टा लिखने केे आरोप मे आरोपी संजू पिता शांतिलाल उम्र 24 निवासी पानसेमल जिला बड़वानी को द्युत अधिनियम की धारा 13 में न्यायालय उठने तक की सजा एवं 1000 रूपये जुर्माने सेे दण्डित किया गया। अभियोजन की ओर से पैरवी श्री भारतसिंह कनेल सहायक जिला अभियोजन अधिकारी खेतिया द्वारा की गई।  मीडिया प्रभारी सुश्री कीर्ति चौहान ने बताया कि दिनांक 20.07.2020 को थाना पानसेमल के पुलिस अधिकारी को मुखबीर से सूचना मिली की एक व्यक्ति खान्सारी मोहल्ले पानसेमल में तितली भंवरा चार्ट से हारजीत का दाव लगाकर जुँआ का खेल लिख रहा है। सूचना पर विश्वास करते हुए पुलिस द्वारा मौके पर पर पहुचकर आड़ से देखा तो एक व्यक्ति खान्सारी मोहल्ले पानसेमल में लोगो से पैसे लेकर तितली भंवरा चार्ट पर हारजीत का दाव लगवा रहा था जिसे फोर्स की मदद से घेराबंदी कर तितली भंवरा चार्ट व नकदी 430/- रूपये के साथ पकड़ा उसका नाम पता पूछने पर अपना नाम संजू पिता शांतिलाल उम्र 24 निवासी पानसेमल जिला बड़वानी बताया। आरोपी का अपराध 13 द्युत अधिनियम...

कलेक्टर ने देखी वॉटर और सीवरेज ट्रीटमेंट प्लॉन की कार्यविधि

Image
दोनों एजेंसी प्रस्तुत करेगी आगामी दिनों का प्लॉन खरगोन 30 सितंबर 2020। शहर में सीवरेज व वॉटर सप्लाय का काम करने वाले दोनों एजेंसियां अक्टूबर सहित आगामी समय में किए जाने वाले कार्यों की रूपरेखा प्रस्तुत करेगी। इसके पश्चात इसी के आधार पर दोनों कंपनियां एक साथ खुदाई, पाईप बिछाना, कनेक्शन देना और रोड़ का समुचित तरीकें से भरण करने का कार्य करेगी। कलेक्टर श्रीमती अनुग्रहा पी ने बुधवार को शहर के इंटेकवेल वॉटर ट्रीटमेंट, सीवरेज ट्रीटमेंट और खुदाई के बाद सड़क मरम्मत के कार्यों का निरीक्षण किया। निरीक्षण की शुरूआत उन्होंने कुंदा नदी पर बन रहे इंटेकवेल से की। इसके बाद वॉटर व सीवरेज ट्रीटमेंट का विस्तार से अवलोकन के पश्चात स्वामी विवेकानंद सभागृह में नपा के अधिकारी व दोनों एजेंसियों के इंजीनियर व ठेकेदारों के साथ बैठक की। बैठक में निरीक्षण किए गए स्थलों की जानकारी तथा आगामी समय में किए जाने वाले कार्यों को लेकर चर्चा की। बैठक में कलेक्टर ने इंटेकवेल के बारे में जानकारी ली। यहां पर जरूरत से कम मजदूर कार्य पर देखकर बैठक में नाराजगी व्यक्त की। वहीं दोनों एजेंसियों से सितंबर का लक्ष्य और कार्य की जानकार...

नाबालिग के साथ बलात्‍कार के आरोपी एवं सह आरोपी का जमानत आवेदन निरस्‍त

रायसेन। माननीय विशेष न्‍यायाधीश, पोक्‍सो लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम 2012, श्री मति सुरेखा मिश्रा गौहरगंज, जिला रायसेन द्वारा पुलिस थाना सुल्‍तानपुर जिला रायसेन के अपराध क्रमांक 107/2020 अन्‍तर्गत भादसं धारा 363,366,376(2)(एन), भा.द.सं. एवं धारा 5 (एल)/6,लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम 2012 थाना सुल्‍तानपुर नाबालिग के अपहरण और बलात्‍कार के आरोपीगण 1-दीनदयाल उर्फ दीना खैरूआ आयु 27 2- दीपक खेरूआ उम्र 20साल निवासी ग्राम घाट पिपलिया, थाना तहसील सुल्‍तानपुर का जमानत आवेदन पत्र अन्‍तर्गत धारा 439 द.प्र.सं. निरस्‍त किया गया।   इस मामले में राज्‍य की ओर से न्‍यायालय के समक्ष श्री अनिल कुमार तिवारी, विशेष लोक अभियोजक अधिकारी तहसील गौहरगंज जिला रायसेन द्वारा विडियो कान्‍फ्रेंसिंग के माध्‍यम से पक्ष रखा गया और ई-विरोध पत्र प्रस्‍तुत किया गया।   अभियोजन कहानी का विवरण इस प्रकार है कि, अभियोजन अधिकारी द्वारा उक्‍त आवेदन के संबंधी में अपनी आपत्ति प्रस्‍तुत करते हुए व्‍यक्‍त किया गया कि नाबालिग के अपहरण और बलात्‍कार के आरोपी द्वारा नाबालिक अभियोक्‍त्री/पीडिता...

नाबालिक बच्ची के साथ दुष्कर्म करने वाले आरोपी का जमानत आवेदन खारिज

प्रथम अपर सत्र न्यायाधीश बडवाह द्वारा नाबालिक बच्ची के साथ दुष्कर्म करने वाले आरोपी का जमानत आवेदन खारिज कर दिया गया खरगोन। कार्यालय जिला लोक अभियोजन खरगोन के मीडिया प्रभारी सहायक जिला लोक अभियोजन अधिकारी श्री अमरेन्द्र कुमार तिवारी ने बताया कि घटना दिनांक 25/03/2019 को पीडिता अपनी सहेली के साथ दुकान पर गई थी । जब वह और उसकी सहेली दुकान से वापस आ रहे थे तो रास्ते में आरोपी श्रीराम पीडिता को पकडकर हनुमान मंदिर के पीछे ले गया और उसका मुंह दबाकर उसके साथ दुष्कर्म किया एवं धमकी दी कि यह बात किसी को बताई तो जान से खत्म कर देगा और वह पीडिता को छोडकर भाग गया। पीडिता ने घर आकर यह बात अपने काका व काकी को बताई फिर उन्होनें थाना सनावद आकर रिपोर्ट की। उक्त रिपोर्ट पर से अपराध पंजीबद्ध किया जाकर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया जहां न्यायालय ने उसे न्‍यायिकअभिरक्षा में भेज दिया था। प्रकरण में आरोपी श्रीराम पिता भुरा नाहल निवासी ग्राम साला पूर्व से जेल में निरूद्ध हैं, इस आधार पर उसने अपनी जमानत हेतु आवेदन माननीय न्यायालय प्रथम अपर सत्र न्यायाधीश बडवाह के समक्ष प्रस्तुत किया जिसका विरो...

शासकीय अमले पर पथराव करने वाली महिलाओं को न्यायालय ने जेल भेजा

ब्यावरा 30 सितंबर न्यायालय न्यायिक दण्डाधिकारी प्रथम श्रेणी ब्यावरा ने शासकीय अमले पर पथराव करने वाली आरोपिया नीरजबाई पति दुर्गेश छाड़ी एवं सरिताबाई पति महेन्द्र छाड़ी सर्व निवासी ग्राम दूधी जिला राजगढ की जमानत खारिज कर जेल भेज दिया है। मीडिया प्रभारी एडीपीओ आशीष दुबे ने जानकारी देते हुये बताया है कि दिनांक 27 सितम्बर 2020 को राजगढ के अधिकारीगण एडिसनल एसपी, एसडीओपी ब्यावरा, एसडीओपी नरसिंहगढ, एसडीओपी सारंगपुर, एसडीओपी राजगढ, रक्षित निरीक्षक राजगढ एवं थानों का पुलिस बल, एसडीएम ब्यावरा, एसडीएम सारंगपुर, राजस्व अधिकारी, खनिज एवं आबकारी नगर परिषद के अमले सहित अवैध शराब के संबंध में ग्राम गुलखेड़ी में दविश दी गई थी। सर्चिंग के दौरान विभिन्न प्रकार की देशी विेदेशी शराब थाना प्रभारी बोडा द्वारा जप्त कर कार्यवाही की गई थी। जहां से अवैध उत्खनन की सूचना पर ग्राम दूधी में एसडीएम ब्यावरा एवं खनिज विभाग के द्वारा एक पोकलेन मशीन, एक जेसीबी एक ट्रेक्टर की जप्ती की कार्यवाही की गई थी।इस कार्यवाही के दौरान महेश, विनोद, मनोज राकेश, अमित कंजर, शैलेन्द्र गुदेन, कल्याण कंजर अक्षय कंजर, भगवान सिंह कंजर एवं करण ...

खरगोन जिले की झिरनिया तहसील में ग्राम मरूगढ़ मैं 15 वर्ष बालिका के साथ 3 व्यक्तियों ने किया गैंगरेप

Image
खरगोन जिले थाना क्षेत्र झिरन्या-समीप ग्राम मारुगढ़ में कल रात के एक बजे खेत मे रखवाली करते किसान के घर मे तीन लोगों ने घुसकर एक नाबालिक लड़की को घर से उठा लिया विरोध करने पर उसके भाई बिसन को तीनों लोगों ने उस पर हमला कर घायल कर दिया और उसकी छोटी बहन को उठाकर ले गए उक्त घटना की जानकारी उसके भाई ने खेत मालिक को फोन करके दी साथ ही झिरन्या के समीप उसके गांव बामनपुरी से उसके भाइयों को बुलाया और अपनी बहन को खोजने निकले जो कि रात के 3 बजे उन्हें आईटीआई कालेज के समीप मिली जहां लड़की के भाइयों ने आरोपियों का पीछा किया लेकिन आरोपी मोटर सायकिल छोड़कर मक्के खेत मे रात का फायदा उठाकर भाग गए। इस घटना की सूचना खेत मालिक ने 100 डायल के माध्यम से पुलिस को सूचना रात 1:42 मिनट पर दी जब जाकर पुलिस मोके पर पहुंची। आज घटना स्थल का एसपी एवं एडिशनल एसपी ने मौके पर पहुंच कर लिया जायजा जल्द फरार तीनो आरोपियों को पकड़ने की बात।बलात्कार की घटना सज्ञान में आई है मोके पर जाकर विवेचना की गई है, घटना में लिप्त तीनो आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जाएगी। एस. पी शैलेंद्रसिंह चौहान खरगोन

चाकू की नोक पर एक्सटॉर्शन करने वाले आरोपी को न्यायालय ने भेजा जेल

थांदला 29 सितंबर न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी रितुश्री गुप्ता द्वारा चाकू अड़ा कर रुपए उद्दापित करने वाले आरोपी को जेल भेजा मीडिया प्रभारी थांदला वर्षा जैन के अनुसार दिनांक 23 सितंबर 2020 की सुबह 11:00 बजे ग्राम बड़ा घोसिलिया मेघनगर में फरियादी नवीन बामन लवाना अपने घर से अपनी मोटरसाइकिल पर एक झोले में 500 -500 के कुल 140 नोट एवं 200 -200 के कुल 150 नोट इस प्रकार कुल एक लाख रुपए रखकर महेश सेठ निवासी मेघनगर को बाटे की देने जा रहा था ।जैसे ही वह झाराडावर गडूली रोड पर पहुंचा तभी हरचंदराय के खेत के पास की रोड पर अभियुक्त जस्सू सिंगाड़िया पिता भदर सिंगाडिया निवासी ग्राम खेड़ी ने अचानक से आकर चाकू दिखाकर फरियादी को धमकाया और पैसे देने के लिए कहा फरियादी ने डर के कारण अभियुक्त को रुपयों से भरा हुआ झोला दे दिया जिसे लेकर अभियुक्त जस्सू भाग गया। फरियादी की रिपोर्ट पर थाना मेघनगर की पुलिस द्वारा अभियुक्त जस्सू के विरुद्ध अपराध क्रमांक 285/20 धारा 384 भादवी की प्रथम सूचना रिपोर्ट लिखबद्ध की गई। विवेचना के दौरान थाना मेघनगर की पुलिस द्वारा अभियुक्त को अभिरक्षा में लेकर गिरफ्तार कर न्यायिक नि...

नए कलेक्टर भवन में स्वान की तकनिकी तैयारी

Image
खरगोन 29 सितंबर 2020। स्वामी विवेकानंद सभागृह में मंगलवार को जिला ई-गवर्नेंस समिति की बैठक संपन्न हुई। बैठक में जिले में स्वान पॉप केंद्र, आधार केंद्र, नवीन कलेक्टर भवन में कांफ्रेंस हॉल व बेसिक डिजीटल डिवाईस की उपलब्धता, ई-दक्ष केंद्र व लोकसेवा प्रबंधन के संबंध में विस्तार से चर्चा की गई। ई-गवर्नेंस प्रबंधक अमित वर्मा ने विभिन्न बिंदुओं के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि नवीन कलेक्टर भवन में स्वान पॉप केंद्र को स्थानांतरित करने का कार्य अभी प्रक्रियाधीन है। यहां टॉवर स्थापित करने के लिए बेस का निर्माण कर लिया गया है। अगले सप्ताह तक टॉवर लगा दिया जाएगा। इसके अलावा नवीन कलेक्टर भवन स्थित स्वान पॉप कक्ष में यूपीएस, इलेक्ट्रीक लाईन सहित अन्य तैयारियां भी होना है। बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्री गौरव बेनल, सहायक आयुक्त जेएस डामोर, लोकसेवा प्रबंधक श्रीमती अर्चना कुंभारे सहित अन्य विभागों के अधिकारी व समिति सदस्य उपस्थित रहे। 73 आधार सेंटर सक्रिय किए जाए बैठक की अध्यक्षता कर रहीं कलेक्टर श्रीमती अनुग्रहा पी ने ई-गवर्नेंस प्रबंधक वर्मा और सहायक आयुक्त डामोर को निर्देश दिए कि जिले में 73 आ...

गल्‍ले से पैसे चुराने वाली हाउस कीपिंग महिला की जमानत खारिज भेजा जेल

इंदौर। जिला अभियोजन अधिकारी मो. अकरम शेख द्वारा बताया गया कि दिनांक 28.09.2020 न्‍यायालय श्री महेन्‍द्रपाल सिंह न्‍यायिक मजिस्‍ट्रेट प्रथम श्रेणी इंदौर के समक्ष थाना गांधीनगर के अप.क्र.353/2020 धारा 381 भादवि में गिरफ्तारशुदा आरोपियां आरती मिश्रा पति स्‍व. श्री उमाशंकर मिरा उम्र 42 साल निवासी 105 हरिदर्शन अपार्टमेंट रामकमल रेसीडेंसी गांधी नगर इंदौर को पेश किया गया एवं न्‍यायिक अभिरक्षा में रखे जाने का निवेदन किया गया उसी समय आरोपियां की ओर से जमानत आवेदन पेश किया गया एवं जमानत पर छोडे जाने का निवेदन किया गया। अभियोजन की ओर से एडीपीओ रीमा मौरे द्वारा जमानत आवेदन का विरोध करते हुए तर्क रखे गए कि बढती चोरी की घटनाओं को देखते हुए तथा आरोपियां द्वारा हाउस कीपिंग की नौकरी करते हुए अपने ही नियोक्‍ता के गल्‍ले से पैसे चुराये है जो कि एक गंभीरतम अपराध है। अत: आरोपियां का जमानत आवेदन निरस्‍त किया जाएं। अभियोजन के तर्को से सहमत होते हुए न्‍यायालय द्वारा आरोपियां का जमानत आवेदन निरस्‍त कर जेल भेजा गया।   अभियोजन की कहानी इस प्रकार है कि फरियादी ने थाना आकर रिपोर्ट लेख कराई कि मैं ड्रीम वर्ल्‍...

बैडिया में शांति समिति बैठक सम्पन्न

Image
बैडिया( राजेन्द्र नामदेव)। आगामी नवरात्रि पर्व को लेकर तहसीलदार सुखदेव डावर व्दारा बैडिया थाना परीषर मे बैडिया नगर शांति समिति एव नवरात्रि उत्सव समिति की बैठक ली जिसमे तहसीलदार सर व्दारा कोरोना महामारी को देखते शासन की गाईड लाईन की जानकारी दी जिसमे मुख्य रूप से आयोजको व्दारा पहले आवेदन देकर परमीशन लेकर ही नवरात्रि की स्थापना नीयम अनुसार करे जिसमे पांडाल 10×10 फीट का हो मुर्ती की ऊचाई 6 फीट से अधिक न हो आरती के अलावा कीसी भी तरह का गरबा कार्यक्रम का आयोजन न हो साथ ही सोशल डिस्टेंश का पालन हो परमीशन के संबध मे आवेदन एस डी एम कार्यालय बड़वाह पर देने को बताया जिस पर नगर भाजपा अध्यक्ष राजेन्द्र नामदेव एव चन्द्रपाल सिह सोहनेर ने तहसीलदार से निवेदन कर आवेदन के लिए बैडिया मे ही व्यसथा करने की मांग की बैडिया थाना प्रभारी बाथम व्दारा नवरात्रि आयोजन कर्ताओ से स्थापना स्थल सेनेटाइजर मास्क सहित कोरोना महामारी को देखते नियमो का पालन कर त्यौहार मनाये ईस आवसर पर जनपद सदस्य दिलीप पटेल गोपाल पंडया विक्की राठौड़ सिताराम वर्मा सहीत ग्रामीण उपस्थित थे

चौपाल पर टीबी की बातें

Image
खरगोन। स्वास्थ्य विभाग द्वारा इन दिनों कृमि मुक्ति कार्यक्रम के साथ-साथ टीवी नोटिफिकेशन पखवाड़ा भी मनाया जा रहा है। कृमि मुक्ति कार्यक्रम के अंतर्गत घर-घर जाकर एलबेंडाजोल की गोली 1 से 19 वर्ष तक के बच्चों को खिलाकर अभिभावकों को इसके फायदे बताएं जा रहे है। साथ ही मंगलवार से प्रारंभ हुए टीबी नोटिफिकेशन पखवाड़े के अंतर्गत स्वास्थ्य विभाग का अमला गांवों में छोटी-छोटी चौपालें लगाकर ट्यूबरक्लोसिस (क्षय रोग) पर ग्रामीणों के बीच चर्चा कर रहे है। इसमें चौपाल पर टीबी कैसे फैलती है, इसके लक्षण क्या है, जांच कहां होती है तथा दवाई व उपचार कहा होता है, आदि के संबंध में ग्रामीणों को जानकारी दी जा रही है। पिछले 24 घंटे में 76 मरीज स्वस्थ्य होकर डिस्चार्ज हुए खरगोन। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य कार्यालय द्वारा मंगलवार को हेल्थ बुलेटिन जारी किया गया। जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार पिछले 24 घंटे में कोरोना से संक्रमित 39 मरीजों की पुष्टि की गई है। वहीं 76 मरीज स्वस्थ्य होकर डिस्चार्ज हुए है। जबकि ग्राम मिटावल तहसील झिरन्या के 53 वर्षीय पुरूष की इंदौर के एप्पल अस्पताल में उपचार के दौरान 25 सितंबर को मृत्यू ह...

ट्रेन में सवार यात्री के रूपए व गहने चुराने वाले आरोपी को 5 दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा

विदिशा। राकेश सनोडिया जेएमएफसी विदिशा द्वारा ट्रेन में सवार यात्री के रूपए व गहने चुराने वाले अभियुक्त को 5 दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा गया।      मीडिया सेल प्रभारी साकेत गोयल द्वारा बताया गया कि दिनांक 29.07.2015 को ट्रेन बिलासपुर निजामुद्दीन एक्सप्रेस नंबर 2409 में एक महिला की यात्रा के दौरान उसके बैग में से एक लाख पांच हजार रूपए नगद व लगभग 7 ग्राम सोना व एक सेमसंग कंपनी का मोबाइल चोरी हो गया, जिसकी रिपोर्ट उसने जीआरपी थाने में लिखाई थी। दिनांक 19.09.2020 को आरोपी पवन शाक्य को पुलिस द्वारा उक्त अपराध में गिरफ्तार कर जेल भेजा, उसके उपरांत दिनांक 29.09.2020 से दिनांक 03.10.2020 तक का पुलिस रिमांड चाहा, जो न्यायालय द्वारा स्वीकार कर आरोपी का उक्त अवधि के लिए पुलिस रिमांड पर भेजा गया।   शासन की ओर से श्रीमति ज्योति गुप्ता एडीपीओ विदिशा द्वारा पैरवी की गई, जिस पर से श्रीमान राकेश सनोडिया न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी द्वारा आरोपी पवन शाक्य को दिनांक 29.09.2020 से दिनांक 03.10.2020 तक पुलिस रिमांड पर भेजा गया।

समुह-3 के अंतर्गत उपयंत्री भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन हुए प्रारंभ

खरगोन 29 सितंबर 2020। मप्र प्रोफेशन एग्जामिनेशन बोर्ड द्वारा समुह-3 के अंतर्गत उपयंत्री भर्ती परीक्षा आयोजित की गई है। इस परीक्षा के अंतर्गत संविदा पदों के लिए मप्र में निवास करने वाले अनुसूचित जाति, जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग निःशक्त अभ्यर्थी आवेदन कर सकते है। परीक्षा के लिए आवेदन 28 सितंबर से प्रारंभ हो गए है, जो 12 अक्टूबर तक चलेंगे। वहीं आवेदन पत्र में संशोधन की अंतिम तिथि 17 अक्टूबर है। परीक्षा 9 व 10 दिसंबर को दो पालियों में आयोजित होगी। 9 दिसंबर को 7 बजे से 8 बजे तक अभ्यर्थियों के लिए रिर्पोटिंग समय रहेगा। वहीं महत्वपूर्ण निर्देश पढ़ने का समय प्रातः 8.50 बजे से 9 बजे तक तथा उत्तर अंकित का समय प्रातः 9 बजे से 12 बजे तक रहेगा। जबकि दूसरी पाली में दोपहर 12 बजे से 1 बजे तक अभ्यर्थियों के लिए रिर्पोटिंग समय रहेगा। वहीं महत्वपूर्ण निर्देश पढ़ने का समय दोपहर 1.50 बजे से 2 बजे तक तथा उत्तर अंकित का समय दोपहर 2 बजे से 5 बजे तक रहेगा। परीक्षा के केंद्र भोपाल, इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर, उज्जैन, नीमच, रतलाम, मंदसौर, सागर, सतना, खंडवा, गुना, दमोह, सीधी, छिंदवाड़ा व बालाघाट में बनाए गए है। नवीन मान्य...

निःशक्त विद्यार्थियों के लिए भारत सरकार की है योजना

स्कॉलरशिप एवं मान्यता प्राप्त संस्थान से शिक्षण प्राप्त करने वाला सत्र होने वाला है प्रारंभ खरगोन 29 सितंबर 2020। भारत सरकार द्वारा निःशक्त विद्यार्थियों के लिए कक्षा 9वीं व 10वीं के लिए प्री-मेट्रिक स्कॉलरशिप एवं कक्षा 11वीं से ऊपर पोस्ट मेट्रिक शासकीय एवं मान्यता प्राप्त संस्थान से शिक्षण प्राप्त करने वाले निःशक्त विद्यार्थियों के लिए शैक्षणिक सत्र 2020-21 प्रारंभ होने वाला हैं। इस संबंध में सामाजिक न्याय विभाग के उप संचालक धर्मेंद्र गांगले ने जिले के संबंधित महाविद्यालयों को पत्र जारी किया है। उन्होंने कहा कि छात्रवृत्ति का लाभ प्राप्त करने से आपकी शैक्षणिक संस्था के निःशक्त छात्र वंचित न रह जाए, इसकी पूर्व तैयारी कर योजनांतर्गत निःशक्त विद्यार्थियों से प्राप्त कर आवेदन पत्र के अभिलेखों को संकलित कर लिया जाएं छात्रवृत्ति प्राप्त करने के लिए विद्यार्थी को समस्त कार्यवाही आनलाईन आवेदन करना अनिवार्य होगा। निःशक्त विद्यार्थियों से आवेदन कर पत्र प्राप्त करने के लिए योजना का पर्याप्त प्रचार प्रसार किया जाना होगा। इसके लिए भारत सरकार की मार्गदर्शिका विभाग की वेबसाईट http://socialjustice.m...

लोक सेवक के कार्य में बाधा उत्‍पन्‍न करने वाले आरोपी का जमानत आवेदन निरस्त

शाजापुर। न्यायालय जेएमएफसी शुजालपुर द्वारा आरोपी घनश्याम पिता स्‍व.बंशीलाल माली उम्र 47 वर्ष निवासी नान्‍याखेडी का जमानत आवेदन पत्र निरस्‍त किया गया। सहा.जिला मीडिया प्रभारी संजय मोरे अति.डीपीओ शुजालपुर ने बताया कि, दिनांक 26/09/2020 को फरियादी अशोक परमार पटवारी ने इस संबंध में एक लेखी आवेदन पत्र थाना शुजालपुर मंडी में दिया कि, वह हल्‍का क्रमांक 24 नान्‍याखेडी में मुख्‍यमंत्री किसान कल्‍याण योजना का काम कर रहा था। गांव का घनश्‍याम पिता बंशीलाल माली आया और कहने लगा कि, मेरा नाम इस योजना में क्‍यो नही आया । इस बात को लेकर घनश्‍याम ने उसे गलियां दी व शासकीय कार्य करने में बाधा उत्पन्‍न की । आरोपी के विरूद्ध थाना शुजालपुर मण्‍डी पर अपराध पंजीबद्ध किया गया । आज दिनांक को न्‍यायालय द्वारा आरोपी का जमानत आवेदन पत्र निरस्‍त किया गया।

लोन दिलाने के नाम पर धोखाधडी कर रूपये ऐंठने वाले आरोपी की जमानत निरस्‍त

भोपाल। जिले के माननीय न्‍यायालय न्‍यायिक मजिस्‍ट्रेट प्रथम श्रेणी भोपाल श्री लालता सिंह के न्‍यायालय में आरोपी विकास सिंह पिता सुरेन्‍द्र सिंह नि. हालमार्क सिटी कोलार रोड भोपाल द्वारा जमानत आवेदन प्रस्‍तुत किया गया कि आरोपी के विरूद्ध झूठा मामला पंजीबद्ध किया गया है, उसने कोई अपराध कारित नहीं किया है। शासन की ओर से पैरवी करते हुए अभियोजन अधिकारी श्रीमती रचना चिडार ने जमानत का विरोध करते हुए कहा कि अपराध गंभीर प्रकृति का है, यदि आरोपी को जमानत का लाभ दिया जाता है तो वह अपराध की पुनरावृत्ति कर सकता है। केस डायरी का अवलोकन एवं अभियोजन के तर्कों से सहमत होते हुए माननीय न्‍यायालय द्वारा आरोपी की जमानत निरस्‍त कर दी गई।  एडीपीओ. श्रीमती रचना चिडार ने बताया कि फरियादी हितेश कुमार मौर्य पिता हीरालाल मौर्य नि. कोलार रोड भोपाल ने थाना बागसेवनिया में एक हस्‍तलिखित आवेदन दिया कि आरोपी विकास सिंह ने उसे प्रधानमंत्री रोजगार योजना के तहत जिला उद्योग केंद्र से किसी बैंक से एक माह की अ‍वधि के भीतर 60 लाख रूपये ऋण दिलवाने का झांसा देकर कहा कि पहले 4 लाख रूपये का खर्च आएगा। आरोपी ने फरियादी से शादी ग...

धोखाधडी करने वाले आरोपी का जमानत आवेदन पत्र निरस्‍त

शाजापुर। जिला मीडिया प्रभारी सचिन रायकवार एडीपीओ शाजापुर ने बताया कि, न्यायालय जेएमएफसी शुजालपुर श्री धीरज कुमार द्वारा आरोपी भारत पिता रामखिलावन पटेल उम्र 44 वर्ष निवासी बरखेडा पठानी मकान नं 173 नजीराबाद जिला भोपाल का जमानत आवेदन पत्र अभियोजन की ओर से विडियो कांन्फ्रेसिंग के माध्यम से उपस्थित अजय प्रताप सिंह बुंदेला ए.डी.पी.ओ. शुजालपुर के तर्को से सहमत होते हुए निरस्त किया गया । श्री संजय मोरे अति.डीपीओ शुजालपुर द्वारा प्रदत्‍त जानकारी अनुसार फरियादी गोविंदसिंह ने थाना कालापीपल पर उपस्थित होकर एक लिखित आवेदन पेश किया कि, प्रभावी बायोटेक एवं नेटाफिम अग्रीकल्‍चर एजेंसी प्राइवेट लिमिटेड (नाफा) एवं नाफा से जुडे डीलर प्रभावी बायोटेक कम्‍पनी भोपाल के मालिक आरोपी पटेल आदि के द्वारा किसानो से पाली हाउस निर्माण के नाम सब्सिडी दिलाने के नाम पर धोखाधडी की है । आरोपी ने बोला था कि, हमारी कम्‍पनी प्रभावी बायोटेक शासकीय योजना अंतर्गत पाली हाउस के निर्माण कार्य करती है व निर्माण के तुरंत बाद 50 प्रतिशत सब्सिडी भी दिलवाएगी व पाली हाउस से आप को 5000 से 10000 रूपये प्रतिदिन आमदनी होगी किन्‍तु पाली हाउस...

हत्या की नियत से फालिये मारने वाले आरोपी का जमानत आवेदन निरस्त किया

प्रथम अपर जिला एवं सत्र न्यायालय बडवाह द्वारा हत्या़ की नियत से फालिया मारने वाले आरोपी का जमानत आवेदन निरस्त किया। खरगोन। कार्यालय जिला लोक अभियोजन खरगोन के मीडिया प्रभारी एडीपीओ अमरेन्द्र कुमार तिवारी ने बताया कि दिनांक 11 अगस्त 2020 को पीडित शिव पिता चैनसिंह निवासी ग्राम बरझर जब खेत से चारा काटकर अपनी मोटरसायकल पर बांध रहा था तभी पीछे से गांव का ही आरोपी अनिल पिता कैलाश आया। शिव ने अनिल को देखकर उसे जब घर तरफ चलने का बोला तो आरोपी अनिल ने घर जाने से मना कर दिया तब पीडित चारा बांधने लग गया, चारा बांधने की बात को लेकर आरोपी अनिल ने जान से मारने की नियत से फालिये से शिव पर कई वार किये जिससे उसे गंभीर चोटें आयी। खून से लथपथ शिव जान बचाकर वहां से भागकर आया और अपने भतीजे नरेन्द्र व गांव के अन्य लोगों को उक्त घटना के बारे में बताया। पीडित के भतीजे नरेन्द्र ने उक्त घटना की रिपोर्ट पुलिस थाना बलवाड़ा पर दर्ज करायी। पुलिस थाना बलवाड़ा द्वारा आरोपी अनिल के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध कर गिरफ्तार किया तब न्यायालय ने आरोपी को जेल भेजा। आरोपी जेल में पहले से निरूद्ध है इस आधार पर उसने प्रथम अपर जिला ए...

धोखाधड़ी कर चना ख़रीदीं करनें के आरोपी की जमानत खारिज

सागर। करीब दो वर्ष पूर्व चने की अमानक खरीदी करने के आरोपी बहादुर पिता भैयाराम की जमानत न्यायालय- न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी श्रीमती वंदना त्रिपाठी, रहली जिला सागर के न्यायालय ने खारिज करते हुए जेल पहुंचा दिया है। वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से जमानत आवेदन पर राज्य शासन की ओर से सहा0 जिला अभियोजन अधिकारी लोकेश दुवे रहली जिला सागर ने शासन का पक्ष रखा।    घटना का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि फरियादी को शासन से 35 क्विंटल चना बेचे जाने संबंधी टोकन प्राप्त हुआ था, लेकिन वहां पर पुराने चने की तुलाई की जा रही थी और बार-बार उपार्जन केन्द्र प्रभारी विहारी तिवारी से कहने पर भी उसके और अन्य किसानों के चने की तुलाई नही हुई। फरियादी की शिकायत पर कनिष्ठ अपूर्ति अधिकारी जिला सागर द्वारा उसका प्रतिवेदन थाना प्रभारी रहली को दिया गया जिसमें पाया गया कि उपार्जन केन्द्र प्रभारी बिहारी तिवारी द्वारा अमानक कम कीमत के पुराने चने को बेईमानी से बिना सर्वेयर से चैक कराये लाभ कमाने एवं शासन को नुकसान पहुचाने की दृष्टि से खरीदा गया। उक्त प्रतिवदेन में बहादुर पिता भैयराम , संतोष कुर्मी एवं बिहार...

घर के अंदर घुसकर लाठी से मारपीट करने वाले   आरोपीगण की जमानत निरस्त

सागर। न्यायालय- न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी श्रीमती वंदना त्रिपाठी, रहली जिला सागर के न्यायालय ने लाठी डंडे से मारपीट करने वाले आरोपीगण महेश पिता भरत कुर्मी उम्र 28 साल एवं सोमेश पिता पवन कुर्मी उम्र 19 साल, निवासी रजवाॅश थाना रहली जिला सागरका जमानत आवेदन निरस्त करने का आदेश दिया गया। वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से जमानत आवेदन पर राज्य शासन की ओर से सहा0 जिला अभियोजन अधिकारी लोकेश दुवे रहली जिला सागर ने शासन का पक्ष रखा।    घटना का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है किदिनांक 08.06.2020 को फरियादी रामशंकर कुर्मी ने थाना रहली में इस आशय की रिपोर्ट लेख कराई कि दिनांक 08.06.2020 को शांम करीब 07ः00 बजे जब फरियादी गल्ले पर जा रहा था तो रास्ते में आरोपीगण महेश एवं सोमेश मिले जो उसे पुरानी बुराई पर से गंदी गंदी गालियां देने लगे। फरियादी ने गालियां देने से मना किया तो आरोपीगण साथ मे लिए डंडे/लाठी से मारपीट करने लगे। फरियादी अपने बचाव के लिए वहा से भाग कर अपने घर के अन्दर चला गया पर आरोपीगण भी उसके पीछे उसके घर के अन्दर घुसकर उसके साथ मारपीट करते रहे। फरियादी की रिपोर्ट पर से आरोपीगण के...

आबकारी एक्ट का मामला - आरोपी चेतन को सुनाई सजा

ब्यावरा । न्यायालय न्यायिक दण्डाधिकारी प्रथम श्रेणी ब्यावरा की अदालत ने आरोपी चेतन पिता अर्जुन निवासी मक्सूदनगढ को थाना सुठालिया के अपराध क्रमांक 327/20 धारा 34 आबकारी अधिनियम के तहत गैर कानूनी तरीके से शराब रखने के जुर्म में दोषी पाते हुए न्यायालय उठने तक की सजा एवं कुल 1500 रूपये जुर्माने से दण्डित किया है।  मामला संक्षेप में इस प्रकार है कि थाना सुठालिया के एएसआई को मुखविर द्वारा सूचना मिली कि एक व्यक्ति अपने कब्जे में अवैध शराब रखे हुये है। तश्दीक हेतु मुखबिर द्वारा बताये स्थान पर पंहुचकर आरोपी चेतन के कब्जे से 7 जीटर शराब जप्त की गई थी। आरोपी का क्रत्य 34 आबकारी एक्ट का दण्डनीय होने से गिरफतार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया था। जिसके उपरांत माननीय न्यायालय ने आरोपी को सजा सुनाई है। इस प्रकरण में शासन की ओर से पैरवी सहायक जिला लोक अभियोजन अधिकारी श्री आलोक उपाध्याय ब्यावरा ने की है।

खजाने का लालच देकर जहर खिलाकर हत्या करने वाले आरोपी की जमानत खारिज

गोहद (भिंड)। सहायक जिला अभियोजन अधिकारी/ सहायक मीडिया सेल प्रभारी प्रवीण सिंह सिकरवार द्वारा बताया गया कि अभियोजन के अनुसार फरियादी लक्ष्मण पुत्र रामस्वरूप बाथम उम्र 60 साल निवासी छतरपुरा वार्ड नंबर 1द्वारा बताया कि दिनांक 11.09. 2020 को शाम करीबन 5:00 बजे मुझे उमेश कुशवाहा और होतम कुशवाह अपने घर से खजाना खोजने की बात बता कर मोटरसाइकिल से बेहट की कह कर साथ में लेकर गए थे रास्ते में पहुंचे वहां पर खलीफा उर्फ विजय सिंह और थान सिंह कुशवाह निवासी मो मोटरसाइकिल से मिले वहां से हम पांचों लोग दो मोटरसाइकिल पर बेहट पहुंचे । बेहट में रामदास गुर्जर अपने खेत पर बने कुआं पर मिला था। वहां पर बैठकर हम सभी लोगों खेत में गड़े खजाने (धन) को गड्ढा खोदने की बात हुई थी तभी खलीफा कुशवाह और उमेश कुशवाहा की खजाने के गड्ढा को खोदने के संबंध में 10-10 हजार रुपये की शर्त रखी गई खलीफा कुशवाह और रामदास गुर्जर ने उमेश और गौतम और मुझसे यह बात रखी थी कि अगर तुम तीनों ने 5 फुट गहरा गड्ढा खोद दिया तो हम तुम्हें 10-10 हजार रुपये देंगे अगर तुम लोग खजाने का गड्ढा नहीं खोज पाए तो 10-10 हजार रुपये तुम लोग हमको दोगे और खजान...

ग्राम पंचायत का कारनामा मकान एक पट्टे दो लोगों के

ग्राम पंचायत का कारनामा मकान एक पट्टे दो लोगों के   बुरहानपुर जिले के खकनार जनपद पंचायत क्षेत्र अंतर्गत,ग्राम पंचायत खकनार कला अन्तर्गत वर्ष ..2013-14..हरिश निर्भयराम दुबै के नाम से 30×30=900sf शासन द्वारा पट्टा प्रदाय किया गया था| उक्त प्रदाय पट्टे के दस्तावेज ,पट्टा धारक हरीश दुबे के पास उपलब्ध है|परन्तु ग्राम खकनार कला के ही निवासी अब्दुल सत्तार,जो कि पुर्व में ग्राम पंचायत के कोषाध्यक्ष रह चुके है ,तथा इनसे पट्टा धारक हरीश दुबे की पुस्तेनीअदावत है और इनके द्वारा ग्राम पंचायत के डिंमाण्ड रजिस्टर मै अपने प्रभाव का दुरूपयोग करते हुऐ ,पट्टा धारक के नाम को कटवाकर अपना नाम दर्ज करवाया गया है|पट्टा धारक द्वारा ग्राम पंचायत से सुचना के अधिकार के तहत जानकारी मांगी गयी है कि वर्ष2013 के डिंमाड रजिस्टर कि प्रमाणित प्रती,जिससे वास्तविकता का पता चल सके|परन्तु सम्बन्धित सचीव द्वारा जानकारी प्रदाय नही कि जा रही है और बताया जा रहा है कि वर्ष.2013 तथा उसके पुर्व के समस्त अभिलेख जल चुके है,यदी अभिलेख जल चुके है तब ,ग्राम पंचायत द्वारा थाना तथा जनपद मै सुचना तो दि गयी होगी,उसकी काॕपी भी उपलब्ध नह...

नाबालिग को आत्महत्या के लिए प्रेरित करने वाले आरोपी की जमानत निरस्त्

रायसेन। मान. न्यायालय द्वितीय अपर सत्र न्यायालय जिला रायसेन, (म.प्र.) द्वारा वीरेन्द्र कुमार को लैंगिक अपराधों में बालकों का संरक्षण अधिनियम 2012 के अपराध में प्रथम दृ‍ष्टाया दोषी पाये जाने पर आरोपी का जमानत आवेदन निरस्त किया गया।  इस विषय में राज्य की ओर से श्री अनिल मिश्रा, जिला लोक अभियोजन अधिकारी, जिला रायसेन उपस्थित रहे।  घटना का संक्षिप्त विवरण यह है कि, आरोपी वीरेन्द्र कुमार द्वारा नाबालिग लड़की का पीछा कर मोबाईल के माध्यम से भी संपर्क करने की कोशिश करता था, जिससे तंग आकर 15 वर्षीय पीडि़ता ने आत्महत्या कर ली थी। आरोपी को थाना कोतवाली द्वारा माननीय मुख्य न्या्यिक मजिस्ट्रेट जिला रायसेन के समक्ष प्रस्तुत किया गया। न्यायालय द्वारा आरोपी को जेल भेजा गया था। इसके उपरांत द्वितीय अपर सत्र न्याायालय जिला रायसेन के समक्ष बचाव पक्ष द्वारा आरोपी का जमानत आवेदन प्रस्तुत किया गया। श्री अनिल मिश्रा जिला लोक अभियोजन कार्यालय जिला रायसेन द्वारा आरोपी के जमानत आवेदन का कड़ा विरोध किया गया। पीडि़ता की अल्प आयु तथा प्रकरण की गंभीर परिस्थितियों को देखते हुए मान. न्यायालय द्वारा आरोपी का जम...

नाबालिग लड़की को भगाकर शादी करना पड़ा महंगा न्यायालय ने की जमानत निरस्त 

भिण्ड 28 सितंबरन्यायालय षष्ठम् अपर सत्र न्यायाधीश जिला भिण्ड के न्यायालय में नाबालिग लड़की को भगाकर शादी करने वाले आरोपी हेमंत जाटव द्वारा जमानत के लिये आवेदन पेश किया गया। प्रकरण में अभियोजन की ओर से पैरवी विशेष लोक अभियोजक बी.एल. शर्मा द्वारा करते हुये जमानत आवेदन का विरोध किया गया। जिसके आधार पर न्यायालय ने जमानत आवेदन निरस्त कर दिया।  मीडिया सेल प्रभारी अमोल सिंह तोमर एडीपीओ भिण्ड ने बताया कि फरियादिया लगभग 16 वर्ष हेमंत एक दूसरे को लगभग एक वर्ष से जानते थे। एक दूसरे से फोन पर बात करते थे। एक दूसरे से शादी करना चाहते थे। जब फरियादिया के परिवार के लोग उसकी शादी करने लगे और फरियादिया ने यह बात आरोपी को बतायी कि उसके परिवार के लोग शादी की बात करने लगे तो आरोपी ने फरियादिया से कहा कि शादी मत करना। दिनांक 15/07/2020 को रात 10 बजे आरोपी बस स्टैण्ड पर चार पहिया वाहन किराये पर लेकर आया और फरियादिया घर पर बिना बताये आरोपी के साथ चली गयी। दोनो नीमच पहुंच कर शादी कर ली और दोनो आरोपी के घर रहने लगे और पति-पत्नि की तरह रहे। दिनांक 19/07/2020 को अभियोक्त्री के पिता ने थाने पर रिपोर्ट की, जो थ...

रेत चोरी करने वाले आरोपी की जमानत याचिका निरस्त

    भिण्ड 28 सितंबर न्यायालय विशेष न्यायाधीश जिला भिण्ड के न्यायालय में रेत चोरी कर ले जा रहे आरोपी अनुराग बाबू के द्वारा जमानत आवेदन पेश किया गया। जिसे न्यायालय द्वारा निरस्त कर दिया गया। मीडिया सेल प्रभारी अमोल सिंह तोमर एडीपीओ भिण्ड ने बताया कि आरोपी अनुराग बाबू के विरूद्ध थाना फूप द्वारा अपराध क्रमांक 273/2020 धारा 379,414 भादवि पंजीबद्ध किया गया जिसमें पुलिस द्वारा चैकिंग के दौरान रेत से भरी ट्राॅली सहित एक ट्रेक्टर को रोका तो चालक उसे भगाकर ले जाने लगा। फोर्स की सहायता से पीछा करने पर चालक ट्रेक्टर छोड़कर भाग गया। वाहन को थाने लाकर अपराध पंजीबद्ध किया गया एवं विवेचना में पाया गया कि आरोपी जो कि उक्त वाहन का चालक था, वाहन में चोरी का रेत परिवहन कर रहा था।

सफाई कामगार संगठन के अध्यक्ष चुने गये

Image
खरगोन। नगर पालिका खरगोन के समस्त सफाई मजदूरो का सम्मेलन नगर पालिका टाउनहाल में रविवार को संपन्न हुआ। सम्मेलन में सफाई कामगार संगठन के पूर्व अध्यक्ष अरब खान ने रफीक गुलशेर खान का नाम अध्यक्ष पद पर प्रस्तावित किया। रफीक खान को अध्यक्ष निर्वाचित करने के लिए सफाई मजदूर संगठन के पूर्व अध्यक्ष हाजी जलील खान, पूर्व अध्यक्ष शाकीर पटेल और शकील खान ने समर्थन किया। सम्मेलन में उपस्थित समस्त सफाई मजदूरो ने रफीक खान को सफाई मजदूर संगठन खरगोन का अध्यक्ष चुनने के लिए सहर्ष सहमति प्रदान की। निर्वाचन अध्यक्ष रफीक भाई ने बताया कि हमारा संगठन नगर पालिका खरगोन के स्तर पर है। हमारा संगठन, सफाई कामगारो के प्रदेश स्तरीय किसी भी संगठन से सम्बद्ध नहीं है। नव निर्वाचित अध्यक्ष खान ने बताया कि सफाई मजदूर संगठन (नगर पालिका खरगोन) की कार्य कारिणीकी घोषणा शीघ्र ही की जाएगी।

झूठे रेप केस के मामले में फंसाने की धमकी देकर रूपये ऐठने वाली महिला की हुई जमानत खारिज

इंदौर। जिला अभियोजन अधिकारी मो. अकरम शेख द्वारा बताया गया कि, न्‍यायालय श्री नितिन कुमार मुजाल्‍दा न्‍यायिक मजिस्‍ट्रेट प्रथम श्रेणी तहसील सांवेर जिला इंदौर के समक्ष थाना चंद्रावतीगंज के अप.क्र. 89/2020 धारा 384, 386 भाद‍सं एवं 66सी सूचना प्रोघोगिकी अधिनियम में गिरफ्तारशुदा आरोपिया द्वारा जमानत आवेदन पेश किया गया था और जमानत पर छोडे जाने का निवेदन किया गया । अभियोजन की ओर से श्री विशाल गुप्‍ता एडीपीओ द्वारा जमानत आवेदन का विरोध करते हुए कहा गया कि यदि आरोपिया को जमानत का लाभ दिया गया तो पुन: अपराध करेगी , आरोपिया के फरार होने की संभावना है, आरोपिया का अपराध गंभीर प्रकृति का है, अत: आरोपिया का जमानत आवेदन निरस्‍त किया जाए । अभियेाजन के तर्को से सहमत होते हुए न्‍यायालय द्वारा आरेापिया का जमानत आवेदन निरस्‍त किया गया । अभियोजन कहानी संक्षेप में इस प्रकार है कि फरियादी द्वारा बताया गया कि मेरे एक दोस्त ने मुझे व्यवसाय करने के लिए एक महिला से मिलवाया जिसने मुझे ब्यूटी पार्लर एवं स्पा खोलने का बोलकर उसमें इन्वेसमेंट करवाया मैं गांव में रहता था तो मुझे पता चला कि मेरी पार्टनर महिला पार्लर की...

पैसा जमा स्कीम के नाम पर 50 लाख रुपये की धोखाधडी करने वाले आरोपी का सात दिन का पुलिस रिमाण्ड

इंदौर। जिला अभियोजन अधिकारी मो. अकरम शेख द्वारा बताया गया कि, न्‍यायालय श्री नितिन कुमार मुजाल्‍दा न्‍यायिक मजिस्‍ट्रेट प्रथम श्रेणी सांवेर जिला इंदौर के समक्ष थाना सांवेर के अप.क्र. 440/2017 धारा 420, 406 भादवि में गिरफ्तारशुदा आरोपी जितेन्‍द्र कुमार सोनी निवासी पार्क सोसाइटी बड़ोदरा गुजरात को न्‍यायालय के समक्ष पेश किया गया एवं पुलिस अभिरक्षा इस आधार पर चाही गयी कि आरोपी से अपराध के संबंध में पूछताछ एवं अन्य जानकारियां एवं रुपये जप्त किये जाना ।अभियोजन की ओर से एडीपीओ श्री विशाल गुप्‍ता द्वारा तर्क रखे गये । अभियेाजन के तर्को से सहमत होते हुए न्‍यायालय द्वारा आरोपी का 05.10.2020 तक पुलिस रिमाण्ड स्वीकार किया गया। अभियोजन कहानी संक्षेप में इस प्रकार है कि फरियादी द्वारा दिनांक 31.07.14 को रिपोर्ट दर्ज की गयी कि हम धरमपुरी निवासी है जितेंद्र कुमार सोनी जो कि हलधन रियलिटी इंडिया कंपनी गुजरात का मालिक है और वह कंपनी में लोगो से मासिक निबेश कराता है उसने हमें बताया कि कंपनी में प्रति माह ₹600- 600 रुपये निवेश करने पर 3 साल में कोई ₹21600 जमा होने के बाद 3 साल की अवधि पूरी होने पर ₹28800 प्...