झूठे रेप केस के मामले में फंसाने की धमकी देकर रूपये ऐठने वाली महिला की हुई जमानत खारिज

इंदौर। जिला अभियोजन अधिकारी मो. अकरम शेख द्वारा बताया गया कि, न्‍यायालय श्री नितिन कुमार मुजाल्‍दा न्‍यायिक मजिस्‍ट्रेट प्रथम श्रेणी तहसील सांवेर जिला इंदौर के समक्ष थाना चंद्रावतीगंज के अप.क्र. 89/2020 धारा 384, 386 भाद‍सं एवं 66सी सूचना प्रोघोगिकी अधिनियम में गिरफ्तारशुदा आरोपिया द्वारा जमानत आवेदन पेश किया गया था और जमानत पर छोडे जाने का निवेदन किया गया । अभियोजन की ओर से श्री विशाल गुप्‍ता एडीपीओ द्वारा जमानत आवेदन का विरोध करते हुए कहा गया कि यदि आरोपिया को जमानत का लाभ दिया गया तो पुन: अपराध करेगी , आरोपिया के फरार होने की संभावना है, आरोपिया का अपराध गंभीर प्रकृति का है, अत: आरोपिया का जमानत आवेदन निरस्‍त किया जाए । अभियेाजन के तर्को से सहमत होते हुए न्‍यायालय द्वारा आरेापिया का जमानत आवेदन निरस्‍त किया गया ।


अभियोजन कहानी संक्षेप में इस प्रकार है कि फरियादी द्वारा बताया गया कि मेरे एक दोस्त ने मुझे व्यवसाय करने के लिए एक महिला से मिलवाया जिसने मुझे ब्यूटी पार्लर एवं स्पा खोलने का बोलकर उसमें इन्वेसमेंट करवाया मैं गांव में रहता था तो मुझे पता चला कि मेरी पार्टनर महिला पार्लर की आड में गलत धंधा करती है मैंने उसे गलत धंधा करने से मना किया तो वह मान गई परंतु उसने मुझे प्यार के झांसे में फंसा लिया वह मुझे अपने गांव जाने से मना करती थी जब मैं गांव जाने का कहता था तो वह कहती थी कि मेरे साथ जो फोटो है वह तुम्हारे समाज के फेसबुक ग्रुप पर डाल दूंगी जिससे तुम बदनाम हो जाओगे और मुझे गुंडों से मरवाने की धमकी भी देती थी और कहती थी कि तुमने मुझे रूपये नहीं दिये तो मै तुम्हें झूठे बलात्कार के केस में फंसवा दूगी। मैं डर गया और उसके कहने पर समय समय पर उसे पैसा देता रहा जिस कारण मुझे मेरी जमीन भी बेचना पडी । जब मैं उक्‍त महिला से त्रस्त आ गया तो मैने साढू भाई केा पूरी बात बताई तब मेरे साढू भाई ने महिला से बात की कि पीछा छुडाने के लिए कितने रूपये लोगी तो 3 लाख रूपये में सौदा हुआ जो पैसे हमने महिला को दिए जिसकी हमने लिखित नॉटरी करबाई उसके बाद मैं गांव जाकर खेती किसानी करने लगा उसके बाद भी उक्‍त महिला मुझे ब्‍लेकमेल करती और मेरे गांव आकर चिल्‍लाचोट करती और मुझे बदनाम करती है जिससे कि मुझसे और पैसा वसूल करने का मौका मिल जाए उक्‍त महिला ने मेरी फेसबुक आईडी फर्जी बनाकर उसमें मैसेज डाला कि मेरी थर्ड वाइफ प्रेग्नेंट है तथा उसमें एक लड़के का फोटो डालकर माय चायल्‍ड लिखकर बदनाम किया उक्‍त महिला कई लड़कियों से देह व्यापार भी करवाती है । उक्त महिला पांच-छह दिन से मुझसे 13 लाख रुपए मांग रही है और धमकी दे रही है कि यदि पैसे नहीं दोगे तो मै झूठे बलात्कार के प्रकरण में फंसा दूगी मैं बहुत अभिग्रस्‍त हो गया हू जिसकी रिपोर्ट आज थाने पर करने आया हूं जिस पर से अपराध पंजीबद्ध का विवेचना में लिया गया।


Comments

Popular posts from this blog

ग्रामीण क्षेत्र में प्रधानमंत्री आवास योजना के 2 लाख मिलेंगे, आदेश हुआ जारी: सांसद गजेंद्र पटेल ने संसद में उठाई थी मांग

सरकारी स्कूल की प्राचार्य और शिक्षिका में हुई झूमाझटकी ... प्राचार्य ने मारा थप्पड़ ... तोड़ा मोबाइल... VIDEO VIRAL

खरगोन में 16 सितंबर को कपास की नीलामी श्री गणेश