लोक सेवक के कार्य में बाधा उत्‍पन्‍न करने वाले आरोपी का जमानत आवेदन निरस्त

शाजापुर। न्यायालय जेएमएफसी शुजालपुर द्वारा आरोपी घनश्याम पिता स्‍व.बंशीलाल माली उम्र 47 वर्ष निवासी नान्‍याखेडी का जमानत आवेदन पत्र निरस्‍त किया गया।


सहा.जिला मीडिया प्रभारी संजय मोरे अति.डीपीओ शुजालपुर ने बताया कि, दिनांक 26/09/2020 को फरियादी अशोक परमार पटवारी ने इस संबंध में एक लेखी आवेदन पत्र थाना शुजालपुर मंडी में दिया कि, वह हल्‍का क्रमांक 24 नान्‍याखेडी में मुख्‍यमंत्री किसान कल्‍याण योजना का काम कर रहा था। गांव का घनश्‍याम पिता बंशीलाल माली आया और कहने लगा कि, मेरा नाम इस योजना में क्‍यो नही आया । इस बात को लेकर घनश्‍याम ने उसे गलियां दी व शासकीय कार्य करने में बाधा उत्पन्‍न की । आरोपी के विरूद्ध थाना शुजालपुर मण्‍डी पर अपराध पंजीबद्ध किया गया । आज दिनांक को न्‍यायालय द्वारा आरोपी का जमानत आवेदन पत्र निरस्‍त किया गया।


Comments

Popular posts from this blog

ग्रामीण क्षेत्र में प्रधानमंत्री आवास योजना के 2 लाख मिलेंगे, आदेश हुआ जारी: सांसद गजेंद्र पटेल ने संसद में उठाई थी मांग

सरकारी स्कूल की प्राचार्य और शिक्षिका में हुई झूमाझटकी ... प्राचार्य ने मारा थप्पड़ ... तोड़ा मोबाइल... VIDEO VIRAL

खरगोन में 16 सितंबर को कपास की नीलामी श्री गणेश