ट्रेन में सवार यात्री के रूपए व गहने चुराने वाले आरोपी को 5 दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा

विदिशा। राकेश सनोडिया जेएमएफसी विदिशा द्वारा ट्रेन में सवार यात्री के रूपए व गहने चुराने वाले अभियुक्त को 5 दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा गया।


     मीडिया सेल प्रभारी साकेत गोयल द्वारा बताया गया कि दिनांक 29.07.2015 को ट्रेन बिलासपुर निजामुद्दीन एक्सप्रेस नंबर 2409 में एक महिला की यात्रा के दौरान उसके बैग में से एक लाख पांच हजार रूपए नगद व लगभग 7 ग्राम सोना व एक सेमसंग कंपनी का मोबाइल चोरी हो गया, जिसकी रिपोर्ट उसने जीआरपी थाने में लिखाई थी। दिनांक 19.09.2020 को आरोपी पवन शाक्य को पुलिस द्वारा उक्त अपराध में गिरफ्तार कर जेल भेजा, उसके उपरांत दिनांक 29.09.2020 से दिनांक 03.10.2020 तक का पुलिस रिमांड चाहा, जो न्यायालय द्वारा स्वीकार कर आरोपी का उक्त अवधि के लिए पुलिस रिमांड पर भेजा गया। 


 शासन की ओर से श्रीमति ज्योति गुप्ता एडीपीओ विदिशा द्वारा पैरवी की गई, जिस पर से श्रीमान राकेश सनोडिया न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी द्वारा आरोपी पवन शाक्य को दिनांक 29.09.2020 से दिनांक 03.10.2020 तक पुलिस रिमांड पर भेजा गया।


Comments

Popular posts from this blog

ग्रामीण क्षेत्र में प्रधानमंत्री आवास योजना के 2 लाख मिलेंगे, आदेश हुआ जारी: सांसद गजेंद्र पटेल ने संसद में उठाई थी मांग

सरकारी स्कूल की प्राचार्य और शिक्षिका में हुई झूमाझटकी ... प्राचार्य ने मारा थप्पड़ ... तोड़ा मोबाइल... VIDEO VIRAL

खरगोन में 16 सितंबर को कपास की नीलामी श्री गणेश