नए कलेक्टर भवन में स्वान की तकनिकी तैयारी


खरगोन 29 सितंबर 2020। स्वामी विवेकानंद सभागृह में मंगलवार को जिला ई-गवर्नेंस समिति की बैठक संपन्न हुई। बैठक में जिले में स्वान पॉप केंद्र, आधार केंद्र, नवीन कलेक्टर भवन में कांफ्रेंस हॉल व बेसिक डिजीटल डिवाईस की उपलब्धता, ई-दक्ष केंद्र व लोकसेवा प्रबंधन के संबंध में विस्तार से चर्चा की गई। ई-गवर्नेंस प्रबंधक अमित वर्मा ने विभिन्न बिंदुओं के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि नवीन कलेक्टर भवन में स्वान पॉप केंद्र को स्थानांतरित करने का कार्य अभी प्रक्रियाधीन है। यहां टॉवर स्थापित करने के लिए बेस का निर्माण कर लिया गया है। अगले सप्ताह तक टॉवर लगा दिया जाएगा। इसके अलावा नवीन कलेक्टर भवन स्थित स्वान पॉप कक्ष में यूपीएस, इलेक्ट्रीक लाईन सहित अन्य तैयारियां भी होना है। बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्री गौरव बेनल, सहायक आयुक्त जेएस डामोर, लोकसेवा प्रबंधक श्रीमती अर्चना कुंभारे सहित अन्य विभागों के अधिकारी व समिति सदस्य उपस्थित रहे।


73 आधार सेंटर सक्रिय किए जाए


बैठक की अध्यक्षता कर रहीं कलेक्टर श्रीमती अनुग्रहा पी ने ई-गवर्नेंस प्रबंधक वर्मा और सहायक आयुक्त डामोर को निर्देश दिए कि जिले में 73 आधार सेंटर जो पूर्व से निर्धारित है, उनमें से 14 सक्रिय है। शेष सेंटर सक्रिय नहीं होने पर आधार सीडिंग के काम रूक जाते है। इसलिए सभी सेंटर शीघ्र प्रारंभ किए जाएं। इसके लिए प्रमाणित ऑपरेटर के लिए यूडीआई का पंजीयन या वेरीफिकेशन आवश्यक होता है। इसके लिए संबंधित अधिकारी इसमें आगे आकर जल्द से जल्द इन केंद्रों को प्रारंभ करें।


Comments

Popular posts from this blog

सरकारी स्कूल की प्राचार्य और शिक्षिका में हुई झूमाझटकी ... प्राचार्य ने मारा थप्पड़ ... तोड़ा मोबाइल... VIDEO VIRAL

खरगोन में 16 सितंबर को कपास की नीलामी श्री गणेश

खरगोन अनाज मंडी में नए गेहूं चने की बड़ी आवाक, किसानों को मिले अच्छे दाम