Posts

20 दिन में तीसरी बार हाईवे पर किया चक्काजाम प्रदर्शन, फिर टोकन लेकर लौट

Image
खरगोन। जिले में यूरिया खाद नही मिलने से किसानों का प्रदर्शन जारी है। यूरिया खाद के लिए शुक्रवार को किसानों ने तीसरी बार बिस्टान नाके पर धरना प्रदर्शन कर चक्काजाम किया। करीब आधे घंटे चले प्रदर्शन के बाद इस बार भी केवल टोकन लेने भर से उन्हें संतुष्ट होना पड़ा। सुबह करीब 11 बजे उमरखली रोड़ स्थित विपणन केंद्र पर खाद बिक्री काउंटर खुला, कुछ किसानों को खाद देने के बाद जैसे ही कर्मचारियों ने खाद खत्म होने की बात कही, कतार में लगे किसान आक्रोषित हो गए। नारेबाजी करते हुए बिस्टान नाके पर पहुंच गए। यहां बीच सड़क बैठकर खाद की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। सूचना पर पहुंचे कृषि उप संचालक एसएस राजपुत ने किसानों को समझाईश दी। इस दौरान सामाजिक कार्यकर्ता लोकेंद्र सिंह रावत भी पहुुंचे। उन्होंने भी प्रदर्शन कर रहे किसानों से क्षेत्रीय बोली में चर्चा करने की। कृषि उप संचालक एसएस राजपुत ने किसानों को समझाईश देते हुए कहा कि जल्द ही खाद पहुंचने वाली है, सभी को खाद मिलेगी। इसके बाद धरना प्रदर्शन खत्म कर किसान वापस विपणन केंद्र पहुंचे, जहां टोकन दिए गए।

अवैध संबंधों की आशंका में हत्या के आरोपी पिता- पुत्र को सुनाई सजा

Image
खरगोन। अवैध संबंधों के संदेह में हत्या करने वाले पिता- पुत्र को न्यायालय ने दोष सिद्ध होने पर दंडित किया है। जघन्य एवं सनसनीखेज अपराध को अंजाम देने वाले मुख्य आरोपी को न्यायालय ने आजीवन कारावास तथा उसके पिता को चार वर्ष के कारावास एवं जुर्माने की सजा सुनाई है।   प्रकरण में पैरवीकर्ता डीपीओ महेन्द्र भानुप्रिया, विशेष लोक अभियोजन अधिकारी मण्डलेश्वर विजय जमरा ने बताया कि 18 फरवरी 2022 को श्रीमती गीताबाई भिलाला ने थाने पर सूचना दी थी, उसके पति सीताराम दीपक गुर्जर का शव रूपनु नाले की पुलिया के नीचे लहुलुहान हालत में पड़ा हुआ है। वह खेत में गेहूं फसल को पानी देने गए थे। शव के पास मृतक की बाईक भी खड़ी थी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरु की थी। शरीर पर चोंटे निशान और खून नजर आने पर हत्या का मामला दर्ज किया गया था। प्रकरण में तत्कालीन थाना प्रभारी ने मर्ग जांच के दौरान बारीकि से अनुसंधाान किया, जिसमें दीपक पिता कडवाजी मानकर और उसके पिता कडवाजी पिता गोकुल को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया था।  प्रकरण में आरोपियों ने मृतक सीताराम के अवैध संबंध से नाराज होकर हत्...

स्टेयरिंग फेल होने से पलटी यात्री बस, टला बड़ा हादसा

Image
खरगोन। जिले के गोगावां से पिपलगोन की ओर जा रही यात्री बस में अचानक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे जाकर पलट गई। चालक के मुताबिक हादसा उस वक्त हुआ जब चलती बस का स्टेयरिंग अचानक फेल हो गया। हादसे में 8 यात्रियों को हल्की चोंटे आई है, जिन्हें गोगावां अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है। हादसा ग्राम हीरापुर के पास सुबह करीब 11 बजे हुआ। मिली जानकारी अनुसार जैन टे्रवल्स की यात्री बस क्रमांक एमपी 10पी 1644 सड़क हादसे का शिकार हुई है। अस्पताल से मिली जानकारी अनुसार स्टेयरिंग फेल होते हुए बस लहराने लगी, इसके बाद सड़क किनारे जाकर पलट गई। हादसे में घायल रमेश पुनमचंद (50), गायत्री कैलाश (50) और रोहित मुकेश (10) को जिला अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है। वहीं कलाबाई ईश्वर चंद हीरापुर (50), कंचन बेन भोपा भाई मंडलेश्वर (50), अजब बाई मोहन (49), राम गजराज (31), आदिल विनोद (17) को गोगावां अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूचना पर गोगावां थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया। पिकअप में 9 घायलों को मिली छुट्टी     खरगोन। नागपंचमी पर शिखरधाम नागलवाड...

8 अधीक्षकों को कारण बताओ नोटिस और एक को निलंबित करने की अनुशंसा

खरगोन। संयुक्त आयुक्त डीएस रणदा ने छात्रावासों में दो दिनी निरीक्षण के दौरान मिली अव्यवस्थाओं पर नाराजगी जताते हुए 8 अधीक्षकों को कारण बताओं नोटिस और एक को निलंबित करने की अनुशंसा की है। निरीक्षण के दौरान श्री रणदा ने छात्रावासों में भोजन, आवास, शौचालय व्यवस्था के साथ ही साफ..सफाई, बिस्तर रखरखाव आदि के साथ ही भवन की स्थिति, बिजली तार आदि का भी निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने छात्रावास में निवासरत छात्र.छात्राओं से अलग से चर्चा कर भोजन की गुणवत्ता व अन्य समस्याओं के बारे में जाना। छात्रावासों में सीसीटीवी कैमरे, दरवाजे, चौकीदार सुरक्षा के बारे में सूक्ष्मता से जांच की। जहां भी कमी पाई गई उसे तत्काल सुधारने करने के निर्देश दिए। छात्र.छात्राओं का नियमित स्वास्थ्य परीक्षण करने के भी निर्देश दिए गए। छात्रावासों के निरीक्षण दल में सहायक आयुक्त इकबाल आदिल, सुश्री निर्मला कुशवाह शामिल थे। 

पटाखा संग्रहण की आड में खुद बनवा रहा था सूतली बम

Image
पुलिस ने गोदाम पर दी दबिश, जब्त किया 4.50 लाख का बारूद, संचालक गिरफ्तार खरगोन। पुलिस ने एक पटाखा गोदाम पर छापामार कार्रवाई कर अवैध रुप से संग्रहित किया गया बारुद बरामद किया है। यह बारुद बिना अनुमति, बिना लायसेंस के पटाखा बनाने के लिए इस्तेमाल किया जा रहा था। पुलिस ने इस अवैध कारोबार का भंडाफोड़ करते हुए करीब 3 हजार 930 किलो बारुद बरामद किया है, जिसकी कीमत 4.50 लाख रुपए आंकी गई है। यह बारुद बोरियों में भरा हुआ था। इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि इस तरह की अवैध गतिविधियों से इलाके में जानमाल का खतरा बना रहता है। ऊन थाना प्रभारी अमरसिंह बिलवार ने बताया एसडीएम बीएस कलेश की सूचना पर जुलवानिया रोड स्थित दाबड फाटा के पास सिकंदरपुरा में जय माता दी फायर वक्र्स में दबिश दी। यह गोडाउन खरगोन वल्लभ नगर निवासी भरत चतरुलाल वाघे द्वारा संचालित किया जा रहा था। उसे केवल पटाखा संग्रहण व बेचने का लाइसेंस दिया गया था। गोडाउन से बड़ी संख्या में पटाखा निर्माण की सामग्री व सुतली बम बरामद किए हैं। संचालक को केवल संग्रहण व बेचने की अनुमति थी, मगर यहां बगैर लाइसेंस के सुतली बम ...

आर्टिफिशियल नही, प्राकृतिक फूलों से सजेगी श्री ऋणमुक्तेश्वर महादेव की पालकी

Image
झाकियों, नगाड़ा दल के साथ जैतापुर में निकलेगा शिवडोला खरगोन। शहर के जैतापुर में विराजित भगवान ऋणमुक्तेश्वर महादेव श्रावण मास के तीसरे सोमवार से एक दिन पहले प्रजा के हाल जानने शिवडोला के रुप में नगर भ्रमण पर निकलेंगे। बाबा की शाही सवारी को लेकर मंदिर समिति ने व्यापक तैयारियां की है। शिव बारात में झाकियां, नगाड़े, अखाड़े और मलखंब दल आकर्षण का केंद्र होंगे।   यात्रा आयोजन समिति अध्यक्ष दीपक पाटीदार, मीडिया प्रभारी हर्ष गुप्ता ने बताया भगवान ऋणमुक्तेश्वर की पालकी इस बार विशेष आकर्षण का केंद्र होगी। बाबा की पालकी आर्टिफिशियल फूलों से नही बल्कि प्राकृतिक फूलों से सजाई जा रही है, जो विशेष आकर्षण का केंद्र होगी। सुबह करीब 11 बजे जैतापुर स्थित ऋणमुक्तेश्वर महादेव मंदिर से डोला निकाला जाएगा। इसमें झाकियां, नगाड़ा दल के साथ ही स्वांग दल डोले की शोभा बढ़ाएंगे।  70 सेवा स्टॉलों पर होगा सेवा सत्कार बाबा की शाही सवारी को लेकर जहां भक्तों में उत्साह का माहौल है तो वही स्वागत- सत्कार के लिए भी सामाजिक संगठन, जनप्रतिनिधि, व्यापारी आतुर है। जैतापुर से डीआरपी लाईन निकलने वाले शिवडोला मार्ग प...

बेटे भाग्य से होते हे, और बेटिया सौभाग्य से होती है आचार्य चंद्रात्रें

Image
  शिव महापुराण कथा के विराम पर हुआ नशा छोड़ने वालो का हुआ सम्मान.. खरगोन  बेटी संगीत है, बेटी संस्कृति है, ...खिलती हुई कली हैं बेटियां, ...बेटी भार नही आधार है ...भगवान की सुंदर मूरत होती है बेटी ...बेटी बिना नहीं सजता घरौंदा, ...एक मीठी सी मुस्कान हैं बेटी, ...ज़रुरी नहीं रौशनी चिरागों से ही हो....ये पूर्ण सत्य है कि बेटे भाग्य से और बेटियां सौभाग्य से होती उक्त संदेश परम पूज्य व्यास गादी से आचार्य संजय चंद्रात्रे ने शिव महापुराण कथा विराम दिवस पर व्यास गादी से व्यक्त करते हुए नंदी विचरण प्रसंग के साथ स्वप्तदिवसीय शिव महापुराण कथा को विराम दिया। श्री महामृत्युंजय महादेव मंदिर समिति अध्यक्ष शंकरलाल गुप्ता ने बताया श्री शिव महापुराण कथा के शिव उपासना के पावन श्रावण मास के शुभावसर पर नशा मुक्ति अभियान की जन जागृति के निमित्त श्री महामृत्युंजय धाम गांधी नगर में आयोजित सप्तदिवसीय शिव महापुराण शुक्रवार को विराम हुई इस अवसर पर जिला खेल अधिकारी पवी दुबे ने उपस्थित श्रद्धालुओं को नशा मुक्ति अभियान की शपथ दिलाई अखिल विश्व गायत्री परिवार ने व्यसन छोड़ने वाले बंधु गोविंद वर्मा, राजेश त...