20 दिन में तीसरी बार हाईवे पर किया चक्काजाम प्रदर्शन, फिर टोकन लेकर लौट

खरगोन। जिले में यूरिया खाद नही मिलने से किसानों का प्रदर्शन जारी है। यूरिया खाद के लिए शुक्रवार को किसानों ने तीसरी बार बिस्टान नाके पर धरना प्रदर्शन कर चक्काजाम किया। करीब आधे घंटे चले प्रदर्शन के बाद इस बार भी केवल टोकन लेने भर से उन्हें संतुष्ट होना पड़ा।

सुबह करीब 11 बजे उमरखली रोड़ स्थित विपणन केंद्र पर खाद बिक्री काउंटर खुला, कुछ किसानों को खाद देने के बाद जैसे ही कर्मचारियों ने खाद खत्म होने की बात कही, कतार में लगे किसान आक्रोषित हो गए। नारेबाजी करते हुए बिस्टान नाके पर पहुंच गए। यहां बीच सड़क बैठकर खाद की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। सूचना पर पहुंचे कृषि उप संचालक एसएस राजपुत ने किसानों को समझाईश दी। इस दौरान सामाजिक कार्यकर्ता लोकेंद्र सिंह रावत भी पहुुंचे। उन्होंने भी प्रदर्शन कर रहे किसानों से क्षेत्रीय बोली में चर्चा करने की। कृषि उप संचालक एसएस राजपुत ने किसानों को समझाईश देते हुए कहा कि जल्द ही खाद पहुंचने वाली है, सभी को खाद मिलेगी। इसके बाद धरना प्रदर्शन खत्म कर किसान वापस विपणन केंद्र पहुंचे, जहां टोकन दिए गए।

Comments

Popular posts from this blog

सरकारी स्कूल की प्राचार्य और शिक्षिका में हुई झूमाझटकी ... प्राचार्य ने मारा थप्पड़ ... तोड़ा मोबाइल... VIDEO VIRAL

खरगोन में 16 सितंबर को कपास की नीलामी श्री गणेश

खरगोन अनाज मंडी में नए गेहूं चने की बड़ी आवाक, किसानों को मिले अच्छे दाम