Posts

Showing posts from September, 2021

मारपीट करने वाले आरोपी को भेजा जेल

विदिशा।  पंकज बुटानी न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी जिला विदिषा ने अभियुक्त गुलाब सिंह पुत्र श्री मुन्नालाल दरोई आयु 65 वर्ष निवासी ग्राम-महुआखेडा जिला विदिषा को धारा 294, 323 (दो शीर्ष) विकल्प में 324 (दो शीर्ष), 506 (भाग-दो) भारतीय दण्ड संहिता में 06 माह का कारावास एवं 500 रूपये के अर्थदण्ड से दंडित किया।  अभियोजन घटना संक्षिप्त में इस प्रकार है कि फरियादी रामकेष द्वारा दिनांक 18.12.2017 को थाना हैदरगढ में रिपोर्ट लेख कराई गई कि, दिन के करीब 1.00 बजे वह अपने खेत की मेड पर से अपने ढोर चराकर पानी पिलाने झिरना में ले जा रहा था कि तभी गुलाब सिंह आदिवासी की भैस खेत की मेड पर आ गयी तब उसने गुलाब सिंह से कहा कि उसके गेहू तुम्हारी भैंस खा लेगी तो गुलाब सिंह बोला कि यही चराऊगा व गुलाब सिंह ने फरियादी की कुल्हाडी से मारपीट की, जिससे उसके शरीर में चोट आकर खून निकलने लगा और वह चिल्लाया तो उसकी माॅ बालोबाई आकर बीच बचाव करने लगी तो गुलाब सिंह ने उसकी भी मारपीट की, जिससे उसे चोटें आई तथा भाई जुगराज बीच बचाव करने आया तो गुलाब सिह गुलाब सिह यह कहकर कि आज तो बच गये अब दुबारा मिला तो जान ...

सामाजिक संगठनों को षडयंत्रकारी बताकर समूचे आदिवासी समाज को अपमानित कर रहे सीएम : पंवार

अजजा मोर्चा बैठक में सीएम के आरोपों पर जयस ने जताई नाराजगी' सीएम को सार्वजनिक रुप से इसके लिए माफी मांगना चाहिए खरगोन। भोपाल में गत दिनों अनुसूचित जनजाति मोर्चा की बैठक में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा भरी सभा में जयस, भीम आर्मी और गोंडवाना पार्टी को षडयंत्रकारी संगठन कहे जाने पर जयस ने नाराजगी दर्ज कराई है। जयस संरक्षक राजेंद्र सिंह पंवार ने प्रेस नोट जारी कर बताया कि सीएम द्वारा एक सामाजिक संगठन जो समाज के बीच पहुंचकर समाज की मुख्यधारा से पिछड़े आदिवासी समाज को शासन की जनहितैषी योजनाओं का लाभ लेने, शिक्षा के प्रति जागरुक करने के साथ ही अपने अधिकारों के लिए आवाज उठाने के लिए एकजुट करने दायित्व निभा रहे है, ऐसे संगठनों को संवैधानिक पद पर बैठे मुख्यमंत्री द्वारा षडयंत्रकारी कहना शोभा नहीं देता। पंवार ने कहा जयस सरकार की उपलब्धि समाज तक पहुंचाता है तो नाकामियां उजागर करना उनका दायित्व है, यदि सरकार का कोई फैसला जनविरोधी, समाज विरोधी होता है तो जयस हमेशा समाज के साथ खड़ा रहा है, इसे षडयंत्र कहकर न केवल मुख्यमंत्री इन संगठनों को बदनाम कर रहे बल्कि समूची आदिवासी समाज को अपमानि...

खरगोन पुलिस द्वारा गौवंश की मास टुकड़े फेकने वाले 03 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए 15 घंटे मे किया मामले का खुलासा मले से जुड़े 03 आरोपी गिरफ्तार खरगोन। शुक्रवार शाम को पुलिस थाना कोतवाली खरगोन मे सूचना मिली कि, किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा डाइट हॉस्टल के पास बी.टी.आई रोड खरगोन पर गौवंश को काटकर उसके अवशेष जगह-जगह बिखरा दिए गए है । सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए हुए पुलिस टीम को मौके पर रवाना किया गया । फरियादी की सूचना पर थाना कोतवाली खरगोन पर अपराध क्र 825/21 धारा 4/9 मध्य प्रदेश गौवंश वध प्रतिषेध अधिनियम 2004 का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया । पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण कर साक्ष्यों को संकलित किया गया । उक्त घटना की संवेदनशीलता को दृष्टिगत रखते हुए अति. पुलिस अधीक्षक(ग्रामीण) एवं प्रभारी पुलिस अधीक्षक खरगोन श्री जितेन्द्रसिंह पंवार व अति. पुलिस अधीक्षक खरगोन (शहर) डॉ. नीरज चौरसिया द्वारा उक्त घटना को कारित करने वाले आरोपियों को शीघ्र से शीघ्र गिरफ़्तारी हेतु निर्देशित किया गया । निर्देशों के परिपालन मे अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) अनुभाग खरगोन श्री रोहितसिंह अलावा के मार्गदर्शन व थाना प्रभारी श्री प्रकाश ...

सनसनीखेज प्रकरण में नाबालिग बालिका के साथ बलात्संग करने वाले अभियुक्त को आजीवन कारावास व 15000/-रूपये के अर्थदंड से दण्डित किया गया

विदिषा। सहायक जिला लोक अभियोजन अधिकारी/एस.पी.ओ गंजबासौदा श्री दिनेष कुमार असैया के द्वारा बताया गया कि माननीय न्यायालय श्रीमती नीलम मिश्रा द्वितीय अपर सत्र न्यायाधीष (पॉक्सो) तहसील गंजबासौदा जिला विदिषा ने आज अपने निर्णय 16.09.2021 को अभियुक्त देषराज अहिरवार पुत्र घासीराम अहिरवार उम्र-23 वर्ष निवासी ग्राम-देहलवाड़ा थाना पठारी हाल मायाखेड़ी जिला इन्दौर  को धारा 366, 376(2)एन भादवि एवं 6 लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम 2012 में आजीवन कारावास व कुल 15000/-रूपये के अर्थदंड से दण्डित किया गया। अभियोजन घटना संक्षिप्त में इस प्रकार है कि दिनांक 10.03.2019 का पीड़िता के पिता ने थाना त्योंदा में रिपोर्ट दर्ज कराई थी तथा बताया था कि मैं, उसकी पत्नि तथा नाबालिग लड़की खाना खाकर सो गये थे। रात में पत्नि ने बताया कि बेटी घर पर नहीं है बिना बताए कहीं चली गई है जिसकी तलाष रिष्तेदारों ने की कोई पता नही ंचला उसे आरोपी देषराज अहिरवार पर शंका थी कि वह उसकी नाबालिग लड़की को बहलाफुसलाकर भगाकर ले गया है। जिस पर से थाना त्योंदा में अपराध क्रमांक 57/19 धारा 363 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिय...

जनभावनाओं के खिलाफ हुए लोकार्पण के विरोध में सौपा ज्ञापन

Image
  मण्डलेश्वर (श्याम मेवाड़े)। कोरोना की दूसरी लहर में ऑक्सीजन की कमी को देखते हुए तत्कालीन एसडीएम के निर्देशन में महेश्वर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में जनसहयोग से स्थापित ऑक्सीजन प्लांट का लोकार्पण रविवार को क्षेत्रीय विधायक डॉ विजयलक्ष्मी साधौ ने किया। प्रशासन द्वारा आयोजित कार्यक्रम में जनसहयोगी नागरिको एवं संस्थाओं को आमंत्रित नही किया गया। जिसके विरोध में नगर के नागरिको ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नाम ज्ञापन नायब तहसीलदार सुनील सिसोदिया को सौपा। ज्ञापन का वाचन करते हुए नगर परिषद उपाध्यक्ष श्याम मेवाड़े ने बताया कि लोकार्पण के आयोजन में जनसहयोगी नागरिको या संस्था को नही बुलाना जनसहयोग की अवमानना प्रतीत हो रहा है। जिसमे स्थानीय प्रशासन का भी योगदान है। क्योंकि कार्यक्रम स्थानीय प्रशासन द्वारा प्रस्तावित किया गया था। ज्ञापन के माध्यम से नागरिको ने जनमानस में फैले असंतोष का हवाला देते हुए संबंधित जनप्रतिनिधि एवं क्षेत्रीय विधायक डॉ साधौ के श्रेय लेने की राजनीति करने के उद्देश्य पर कानूनी कार्यवाही की मांग की। ज्ञात हो कि रविवार को महेश्वर में आयोजित लोकार्पण के शासकीय आयोजन...

10 दिनों के उत्सव के बाद विदा हुए गजानन

शहर में गूंजे गणपति बप्पा मौरया, अगले बरस तू जल्दी आ के जयकारे  गाजे बाजे के साथ शहर में निकले चल समारोह खरगोन। दस दिनों के गणेशोत्सव का समापन रविवार को हुआ। गणेश विसर्जन को लेकर शहर में जगह-जगह हवन पूजन के बाद गजानन विदा हुए। सडक़ों पर ढोल ,तासे के साथ चल समारोह निकाले गए। भक्ती में लीन युवा गजानन की विदाई में शामिल हुए। गणपति बप्पा मोरया, अगले बरस तू जल्दी आ के जयकारे गूंजते रहे। गणेशजी की विदाई के पहले शनिवार को कुंदा तट पर गणेश मंदिर में   श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी। कुछ पंडालों में एक दिन पहले शनिवार को ही हवन पूजन कार्यक्रम संपन्न हो गया वहीं कुछ जगह रविवार को हवन-पूजन के बाद गणेशजी की विदाई की गई।   सुबह से ही गली मोहल्लों व कालोनियों से चल समारोह निकलना शुरू हो गए। प्रशासन ने कोरोना गाइड लाइन को लेकर अधिक संख्या में पहुंचने पर प्रतिबंध लगाया है। जिसके कारण सीमित संख्या में लोग शामिल हुए। कालोनियों में सुबह की आरती के बाद भगवान श्रीगणेश को विदाई देने के लिए तैयारियां की गई।  विसर्जन को लेकेर नगर पालिका का अमला भी सतर्क रहा। कुंदा नदी तट पर श्री गणेश व...

गेहूं का कट्टा चोरी करने वाले आरोपी को न्यायालय ने सुनाया 06 माह का कारावास

विदिशा। माननीय न्यायालय श्री पंकज बूटानी जेएमएससी द्वारा आरोपी मुकेष अहिरवार पुत्र घासीराम अहिरवार उम्र-30 वर्ष निवासी-सुभाष नगर सागर पुलिया जिला विदिषा को धारा 379 भादवि 06 माह का कारावास एवं 500/-रूपये अर्थदंड की सजा सुनाई।  सहायक जिला अभियेाजन अधिकारी सुश्री किरण काॅपसे ने घटना के संबंध में बताया कि, फरियादी ने दिनांक 03.07.2012 को थाना सिविल लाईन विदिषा में उपस्थित होकर इस आषय की रिपोर्ट लेखबद्ध कराई कि वह कृषि उपज मंडी विदिषा में सचिव के पद पर कार्यरत है। घटना दिनांक को नवीन मंडी प्रांगण मिर्जापुर समर्थन मूल्य के गेहूं परिवहन किया जा  रहा था कि ट्रक क्र0 डच्.09.ज्ञक्.9905 में 320 बोरी भरकर महावीर कांटा तोल कराने भेजी जा रही थी कि माता मंदिर के पास ट्रक लाईन में लगे थे, तभी एक लड़का ट्रक पर पीछे से चढ़ कर एक प्लास्टिक की गेहूं की 50 किलो की कट्टी उतारकर चेारी कर ले जा रहा था, कि खबर मिलने पर वह अन्य लोग गये लड़के को मट्टी ले जाते समय रंगे हाथों पकड़ा उसका नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम मुकेष पुत्र घासीराम अहिरवार उम्र-21 वर्ष निवासी सुभाषनगर बताया। उक्त घटना की शिकायत पर...

डेंगू-वायरल का डबल अटैक

खरगोन। मौसम परिवर्तन का असर लोगों की सेहत पर ज्यादा पड़ रहा है। जिले में लोगों पर वायरल अटैक जारी है। डेंगू के साथ ही वायरल इंफेक्शन ने लोगों को जकड़ लिया हैं। जिले में बीमारियों के डबल अटैक के अस्पताल में मरीजों की भीड़ लग रही है। कुछ दिनों से वायरल इंफेक्शन का प्रकोप ज्यादा बढ़ा है। 15 दिनों में 2000 से ज्यादा मरीज सर्दी, खांसी और बुखार के सामने आ चुके हैं। वहीं बच्चों में निमोनिया भी हो रहा है। अन्य बीमारियों के कारण भी अस्पतालों के वार्ड भरे हैं।  बीमारियों का लोगों पर ट्रिपल अटैक वायरल इंफेक्शन... जिला अस्पताल की ओपीडी में प्रतिदिन करीब 20 से 25 मरीज इलाज के लिए पहुंच रहे हैं। परिवार में एक व्यक्ति के वायरल इंफेक्शन होने के बाद असावधानी से परिवार के अन्य सदस्य भी चपेट में आ रहे हैं। लोग बीमारियों को सावधानी बरतें। समय पर इलाज करवाएं। बुखार और अन्य बीमारियों के प्रति लापरवाही नहीं करें। डेंगू का अटैक... जिले में सितंबर माह में डेंगू का अटैक भी सामने आ रहा है।  संदिग्ध मरीजों के मिलने का सिलसिला जा रही है। शहर कई कालोनियों से डेंगू के मरीज सामने आए हैं। वहीं जिले के अन्य गा...

उज्वल 2.0 के तहत हितग्राहियों को किया लाभान्वित

Image
  मंडलेश्वर:-(श्याम मेवाड़े)नगर की सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल मैं उज्जवला योजना का दूसरा चरण शुभारम्भ मुख्य अतिथि सतीश मोयदे,मण्डल अध्यक्ष मधुसूदन पाटीदार, उपाध्यक्ष श्याम मेवाड़े,पुरषोत्तम पॉवर, डॉ चारुल तंवर ने शुभारंभ किया  कार्यक्रम में वक्ता श्याम मेवाड़े ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने देश की माता बहनों के बारे में सोचा पहले चरण में प्रदेश में लाखों परिवारों को निशुल्क गैस चूल्हा व टंकी के साथ उपकरण दिए नगर में संचालित गैस एजेंसी माँ रेवा भारत ने हजारों कनेक्शन दिए आज कार्यक्रम के दूसरे चरण में 37 हितग्राहियों को कनेक्शन वितरण किया हितग्राहियों ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र जी मोदी ने महिलाओं के बारे में सोचा किसी भी सरकार ने सोचा भाजपा की सरकार ने हर गरीब के लिये योजना बनाई  अतिथि सतीश मोयदे ने संबोधित करते कहा कि उज्जवला योजना की प्रथम चरण में जारी गैस कनेक्शन 7151 लाख प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के द्वितीय चरण में निशुल्क प्रदाय सिलेंडर रेगुलेटर सुरक्षापाइप वितरक हुए  पुरषोत्तम पवार ने हितग्राहियों को सम्बोधित करते कहा कि आज देश मे लाखो गरीब प...

धरने में जयस संरक्षक की छवि धुमिल करने का किया प्रयास, चार लोगों के खिलाफ दर्ज कराया मामला

खरगोन। दो दिन पहले टीआईटी कॉम्पलेक्स परिसर के सामने आदिवासी संगठनों द्वारा दिए गए धरने में आदिवासी युवा शक्ति संगठन के संरक्षक राजेंद्र सिंह पंवार के खिलाफ अभद्र एवं अपमानजनक टिप्पणी करने के मामले में पंवार ने 4 युवकों के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज कराई है। पंवार ने शिकायती आवेदन में बताया कि खैरकुंडी निवासी बिसन पिता हाबु की पुलिस कस्टडी में हुई मौत मामले में जयस ने पीडि़त परिवार को इंसाफ दिलाने के लिए आंदोलन किया था। जिसके परिणाम स्वरुप शासन ने न्यायिक जांच शुरु कराई थी। इस मामले में निष्पक्ष जांच और संबंधित दोषी पुलिसकर्मियों को निलंबित करने जैसी कार्रवाई होने पर 14 सितंबर को होने वाला आंदोलन स्थगित कर दिया गया था, इसके बाद लोकेश मुजाल्दे, कोलू खोड़े, मयाराम बारेला कपिल पंवार  ने संगठन के निर्णय के विरुद्ध आंदोलन में जयस के नाम पर लोगों को इकट्ठा किया एवं यहां भाषण में जयस संरक्षक पंवार का नाम लेकर सार्वजनिक रुप से छवि धुमिल करने का प्रयास करते हुए अपमानित एवं अभद्र भाषा का प्रयोग किया। पंवार ने कहा कि  वे बिसन को न्याय दिलाने एवं परिवार की हरसंभव मदद के लिए संघर्षरत है लेकिन ...

सेवा समर्पण अंतगर्त स्वच्छता अभियान चलाया

Image
मण्डलेश्वर से श्याम मेवाडे की रिपोर्ट नगर में भारतीय जनता पार्टी व संगठन ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जन्मदिन को लेकर व्यापक तैयारियां पखवाड़े अनुसार की गई जिसके चलते दिनांक 16 सितंबर को स्वच्छता अभियान मण्डलेश्वर मण्डल में मण्डल अध्यक्ष मधुसूदन पाटीदार, प्रभारी श्याम मेवाड़े के नेतृत्वत में पार्टी कार्यकर्ताओ के साथ नगर के कपिलमठ मंदिर में भगवान नरसिंह भगवान की पूजा अर्चना कर शुरुआत करते हुए स्वछता अभियान किया वही नर्मदा तट ,छप्पन देव मंदिर गुप्तेश्वर मंदिर में स्वच्छता अभियान के चलते साफ सफाई की गई कार्यक्रम का समापन गुप्तेश्वर मंदिर में हुआ इस दौरान सतीश मोयदे पुरषोत्तम पंवार, मनोज कुमरावत,रितेश रोकड़े,संदीप हिरवे,शैलेन्द्र सेंगर,मनीष राठौड़, चारुल तंवर,विजय पाटीदार, राजीव काले,विक्रम पटेल,दिनेश पायलेट,अजय राठौड़ लीला वर्मा सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद हुए ।

खतरे में शहर की कॉलोनियां,न ही फॉगिंग मशीन,न ही डेंगू से लड़ने के लिए कोई तैयारी

खरगोन।  नगर की दर्जनों कॉलोनियों के रहवासी डेंगू के रडार पर है। दरअसल वह इसलिए क्योंकि नगर में फॉगिंग मशीने छिड़काव नहीं किया जा रहा है और न ही डेंगू की रोकथाम के लिए कोई माकूल इंतजाम। नगर पालिका की और से चल रहे अभियान को लेकर भी कोई सतर्कता नही दिखाने पर आम रहवासियों की जान को खतरे में डाल दिया है। हालांकि सफाई को लेकर यहां की नगर पालिका ने निजी एजेंसी को कचरा कलेक्शन का जिम्मा दिया है। लेकिन सफ़ाई को लेकर कोई विशेष इंतजाम नही किये गए है। यही नही शहर के दर्जनो एरिया ऐसे है। कुंदा नगर, डाबरीया रोड़ , विद्युत नगर, नारायण दास, शास्त्री नगर, संजय नगर, मोतीपुरा, सुदामा नगर जहां बारिश की वजह से छोटे छोटे गढ्ढो में जमा पानी सीधे डेंगू जैसी जानलेवा बीमारी को खुला निमंत्रण दे रहा है। फिलहाल शहर में जोरो की बारिश नहीं हुई है अस्पताल में डेंगू के मरीजों की संख्या भी दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। लेकिन नगर पालिका द्वारा इसे लेकर किसी भी तरह की कोई भी तैयारी नही करना,एक बड़ी लापरवाही का उदाहरण है। बहरहाल नगर पालिका का गैर जिम्मेदाराना व्यवहार सैकड़ो रहवासियों की जान पर ला सकता है। डेगू जेसी म...

नवीन राष्ट्रीय शिक्षा नीति से विद्यार्थियों को रूबरू कराने 10 दिवसीय कार्यशाला का हुआ शुभारंभ

Image
मंडलेश्वर। राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 से विद्यार्थियों को अवगत कराने हेतु शासकीय महाविद्यालय मंडलेश्वर में प्रभारी प्राचार्य डॉ लता मंसारे के मुख्य आतिथ्य में बुधवार को 10 दिवसीय ऑनलाइन व ऑफलाइन कार्यशाला का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम संचालक व राष्ट्रीय शिक्षा नीति प्रभारी एवं नोडल अधिकारी प्रो डॉ लीना दुबे ने महाविद्यालय में संचालित तीनों संकाय बीए, बीकॉम, बीएससी के विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए बताया की नई शिक्षा नीति के तहत तीन वर्ष में पूर्ण होने वाला डिग्री कोर्स अब चार वर्ष का होगा। किसी कारणवश पढ़ाई बीच में छोड़ने वाले विद्यार्थियों को अब पुनः प्रवेश लेकर शुरू से पढ़ाई नही करनी होगी। नवीन शिक्षा नीति के तहत विद्यार्थियों जहा से पढ़ाई छोड़ेगा बाद में वह वही से पुनः पढ़ाई जारी रख सकता है। इस बीच विद्यार्थियों पहले वर्ष परीक्षा उत्तीर्ण करने पर सर्टिफिकेट, द्वितीय वर्ष उत्तीर्ण करने पर डिप्लोमा तथा तृतीय वर्ष पूर्ण करने पर डिग्री प्राप्त होगी। जबकि भविष्य में पीएचडी करने वाले विद्यार्थियों को चौथा वर्ष पूर्ण करने पर डिग्री के साथ रिसर्च की उपाधि प्रदान की जाएगी। इसी के साथ अब...

बिस्टान मामले में बड़ा निर्णय खरगोन एसपी को हटाने का फैसला

खरगोन जिले के बिस्टान में हुई आदिवासी युवक की मौत के बाद सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए खरगोन एसपी शैलेंद्र सिंह चौहान को हटा दिया हैं। गौरतलब है कि लूट के मामले में पकड़ाए आरोपियों में से एक आरोपी की जेल में मौत हो गई थी, जिसके बाद लोगों ने बिस्टान थाने का घेराव करके थाने में तोड़फोड़ की थी।

डंडे से मारपीट करने वाले 04 आरोपीयो को 6-6 माह का सश्रम कारावास एवं 500-500 रूपये अर्थदण्ड से दण्डित किया।

विदिषा। माननीय न्यायालय श्री देवेन्द्र सोलंकी जेएमएफसी लटेरी द्वारा डंडे से मारपीट करने वाले 04 आरोपीयो 01. बाबूलाल पुत्र मथुरा लाल मीना 2. सागर सिंह पुत्र मथुरा लाल 03. मथुरालाल पुत्र मोतीराम 04. रामहेत पुत्र गुलाब सिंह को 6-6 माह , निवासीगण- मडावता थाना आनंदपुर लटेरी जिला विदिशा को 6-6 माह सश्रम कारावास एवं 500-500 रूपये अर्थदण्ड से दंडित किया गया।         फरियादी हरीसिंह मीना के द्वारा थाना आनंदपुर में रिपोर्ट दर्ज करवायी कि, घटना दिनांक को वह चम्पाखेडी रामनवमी के भंडारे मे गया था, फिर वह तथा श्री बाबू उसके गांव निशोषर्री वापस आ रहे थे। तो अभियुक्तगण बाबूलाल, सागर सिंह, मथुरा लाल एवं रामहेत उसे गाली देने लगे और मारपीट करने लगें। आरोपीगण ने डंडो से मारपीट की जिससे उसके दोनो पैरो में, बाये हांथ में , पीठ, पसली और कमर में चोट आई थी। फरियादी की रिपेार्ट पर से थाना आनदपुर में अपराध क्र. 30/15 की प्रथम सूचना रिपोर्ट की लेखबद्ध की गई। विवेचना उपरंात अभियोग पत्र न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया। माननीय न्यायालय श्री देवेन्द्र सोलंकी जेएमएफएससी लटेरी द्वारा धारा 325/3...

अवयस्क बालिका को गलत काम करवाने वाले आरोपी की जमानत निरस्त

विदिशा। माननीय न्यायालय सुश्री प्रतिष्ठा अवस्थी द्वितीय अपर सत्र न्यायाधीश/विशेष न्यायाधीश पाॅक्सो विदिशा द्वारा आरोपी राघवेन्द्र पुत्र काशीराम मैना, उम्र-36 वर्ष निवासी गा्रम सेनपा तहसील राहतगढ़ जिला सागर (म0प्र0) को भादवि की धारा 366ए, 370, 370ए, 376ए बी, 376 (2)(जे), 506 भादवि एवं लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम की धारा 5/6 एवं एस.सी/एस.टी अधिनियम की धारा 3(1)(डब्ल्यू)(1), धारा 3(2)(व्ही) तथा बालकों की देखरेख एवं संरक्षण अधिनियम 2015 की धारा 75 के आरोप मेें जमानत निरस्त की गई। उक्त मामले में विषेष लोक अभियोजक श्रीमति प्रतिभा गौतम द्वारा जमानत याचिका पर अपराध की गंभीरता के आधार पर कड़ा विरोध किया गया।  घटना संक्षिप्त में इस प्रकार है कि आरेापी राघवेन्द्र अभियोक्त्री के माता-पिता के साथ मिलकर अभियोक्त्री की मारपीट कर उसे अन्य लोगों के साथ गलत संबंध बनाने के लिए दबाव डालता था। करीब एक साल से आरोपी राघवेन्द्र एवं अभियोक्त्री के माता-पिता अन्य लोगों से रूपयों में अभियोक्त्री के साथ गलत काम करवा रहे थे। तथा विरोध करने पर तीनों लेाग अभियोक्त्री की मारपीट करते थे और उसे जान से...

आरोपी की मौत पर बवाल, थाने में तोड़फोड़

Image
बिस्टान (लोक जागृति समाचार)। खरगोन जिले के बिस्टान में आदिवासी युवक की मौत के बाद मंगलवार सुबह बवाल मच गया। ग्रामीणों ने बिस्टान थाने पर पहुंचकर जमकर तोड़फोड़ कर दी। आक्रोशित लोगों ने पथराव किया, वाहनों को भी नुकसान पहुँचाया। खरगोन से पुलिस बल के पहुंचने के बाद स्थिति नियंत्रण में है। मंगलवार की सुबह बड़ी संख्या में आदिवासी समाज के महिला-पुरुष ने जमकर उत्पात मचाकर बिस्टान थाने में पथराव कर दिया। थाने में मौजूद स्टाफ कर्मचारी जान बचाकर बाहर भागे। इस घटना में पुलिस जवान भी घायल हुए। इसके बाद पुलिस बल ने आंसू गैस के गोले छोड़े और भीड़ को खदेड़ा। जानकारी के अनुसार कुछ दिन पूर्व झगड़ी घाट पर लूट के मामले में पुलिस ने ग्राम खेरकुण्डी से 12 आरोपितों को गिरफ्तार किया था। इनमें से एक आरोपित की मौत के बाद आक्रोशित लोगों ने पुलिस थाने में प्रदर्शन किया। पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं।

भारत माता कि आरती कर मनाया विश्व हिंदू परिषद स्थापना दिवस

Image
धर्मो रक्षति रक्षित: तोमर खरगोन।  भारत की संत शक्ति के आशीर्वाद से 29 अगस्त 1964 जन्माष्टमी को गठित विश्व हिन्दू परिषद   का उद्देश्य हिंदू समाज को संगठित करना, हिंदू धर्म की रक्षा करना, और समाज की सेवा करना है। विहिप का चिन्ह बरगद का पेड़ है यानी वृट वृक्ष है और इसका ध्येय वाक्य, "धर्मो रक्षति रक्षित:" यानी जो धर्म की रक्षा करता है, धर्म उसकी रक्षा करता है। साथ ही युवाओं को महत्त्वपूर्ण सन्देश देते हुए संकल्प लिया कि बड़े हम नही संगठन बड़ा इस पवित्र भाव से हम सब संगठन का कार्य करे , यह उदगार विश्व हिंदू परिषद के जिला मंत्री विवेक सिह तोमर ने विहिप के 57वे  स्थापना दिवस कार्यक्रम में व्यक्त किए। विश्व हिंदू परिषद के जिला प्रचार प्रमुख दीप जोशी ने बताया कि 5 सितम्बर 21 रविवार को खरगोन बस स्टेंड पर स्थित श्रीराम धर्मशाला में दोपहर 2 बजे विहिप स्थापना दिवस  कार्यक्रम का शुभारम्भ जिलाध्यक्ष मोहन शर्मा द्वारा भारत माता के पूजन के साथ हुआ ओर विराम भारत माता कि आरती के साथ हुआ। इस अवसर पर विहिप उपाध्यक्ष ममता सुगन्धि, दुर्गा वाहिनी विभाग संयोजिका आंचल गुप्ता, मातृ शक्ति स...

मारपीट करने वाले आरोपियों को एक-एक वर्ष का सश्रम कारावास

खरगोन। जिला लोक अभियोजन कार्यालय खरगोन के मीडिया प्रभारी एडीपीओ अमरेन्द्र कुमार तिवारी ने बताया कि दिनांक 03.06.2014 को रेहगांव निवासी फरियादी बबलू आरोपी चितरू मानकर से अपने उधार दिये रूपये मांगने गया जिससे गुस्सा होकर रेहगाव निवासी आरोपी चितरू व कालू उर्फ प्रकाश फरियादी के साथ गाली-गलौच करने लगे और हाथ मुक्कों  एवं लकडी से मारपीट की जिससे फरियादी बबलू के नाक का नौजल बौन फ्रेक्चर हो गया। उक्त घटना की रिपोर्ट फरियादी ने पुलिस थाना गोगावां पर लेख कराई। पुलिस थाना गोगावां द्वारा आरोपीगण के विरूद्ध अपराध दर्ज कर आवश्यक अनुसंधान पश्चात अभियोग पत्र न्यायालय भीकनगांव में प्रस्तुत किया जहां जेएमएफसी न्याायालय भीकनगांव श्रीमती ज्योगत्सना आर्य ने दोनों आरोपियों को एक-एक वर्ष के सश्रम कारावास व 500-500 रू. के अर्थदण्ड  से दण्डित किया। प्रकरण में अभियोजन की ओर से पैरवी सहायक जिला अभियेाजन अधिकारी भीकनगांव श्री सतिश सोलंकी द्वारा की गई।

सीमा शर्मा एडीपीओ को गृहमंत्री श्री अमित शाह के द्वारा पंडित गोविंद वल्‍लभ पंत पुरस्‍कार प्रदान किया गया

विदिशा। पुलिस अनुसंधान एवं विकास ब्‍यूरो मुख्‍यालय नई दिल्‍ली के ऑडिटोरियम में आयोजित समारोह में माननीय गृहमंत्री और सहकारिता मंत्री भारत सरकार श्री अमित शाह ने सीमा शर्मा सहायक जिला लोक अभियोजन अधिकारी रतलाम को उनके द्वारा लिखी गई पुस्‍तक ''पॉक्‍सो एक्‍ट – अनुसंधान एवं विचारण'' के लिए देश का प्रतिष्ठित '' पंडित गोविंद वल्‍लभ पंत पुरस्‍कार'' वर्ष 2020-2021 के लिए प्रदान किया। यह पुरस्‍कार पुलिस अनुसंधान एवं विकास ब्‍यूरो गृह मंत्रालय भारत सरकार द्वारा पुलिस, न्‍यायालयिक विज्ञान, अपराध शास्‍त्र, पुलिस प्रशासन एवं पुलिस से संबंधित विषयों पर हिंदी में पुस्‍तकें लेख करने के लिए प्रदान किया जाता है। इस पुरस्‍कार स्‍वरूप प्रशस्ति पत्र एवं पन्द्रह हजार रूपये की राशी प्रदान की गयी है।        उल्‍लेखनीय है कि वर्ष 2020 में कोविड-19 महामारी के कारण लगे लॉकडाउन के दौरान सीमा शर्मा के द्वारा लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम, 2012 के अपराधों के अनुसंधान एवं विचारण प्रक्रिया एवं विधि के संबंध में *''पॉक्‍सो एक्‍ट – अनुसंधान एवं विचारण ''*  ...

समिति स्तर तक मनेगा विश्व हिंदू परिषद स्थापना दिवस

Image
मुख्य कार्यक्रम 5 सितम्बर श्री राम धर्मशाला में खरगोन। 29 अगस्त 1964 जन्माष्टमी के शुभ दिवस अस्तित्व में आई विश्व हिंदू परिषद का स्थापना दिवस इस वर्ष दो हजार कि जनसंख्या पर गठित समिति के स्तर पर मनाया जा रहा है।  विश्व हिन्दू परिषद के जिला प्रचार प्रमुख दीप जोशी ने बताया कि इस वर्ष स्थापना दिवस कार्यक्रम के माध्यम से विश्व हिन्दू परिषद के साथ साथ कोरोना वायरस के बारे में जागरूकता पैदा कर जरूरतमंद लोगों की मदद के है हरसंभव प्रयास किए जावेगे एवम राम मंदिर, इसके महत्व, संस्कृति, परंपराओं आदि के बारे में जागरूकता फैलाएंगे. ‘विहिप कार्यकर्ता एजेंडे के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए समिति स्तर  के लोगों के पास जाएंगे एवम देश में महामारी की स्थिति को नियंत्रित करने में मदद करेगे। इसी तारतम्य में विहिप स्थापना दिवस 3/09/2021 समय 8 बजे को बामखल खंड भुलगांव  माता मंदिर में  संत तेजा जी महाराज के आतिथ्य में सम्पन्न हुआ इस अवसर पर बजरंग दल जिला संयोजक आनन्द शर्मा हिमांशु ठाकुर दीपक यादव हेमंत यादव चंचल पटेल लवकुश पटेल हरि ॐ आत्रे तिलोक यादव प्रदुमन यादव कपिल यादव विजय यादव अन्य...

सड़क निर्माण को लेकर हंगामा

Image
  भगवानपुरा। शुक्रवार को ग्राम धुलकोट में सड़क निर्माण को लेकर जमकर हंगामा हुआ । पूर्व विधायक विजयसिंह सोलंकी सहित ग्रामीणों ने निर्माण कम्पनी के कर्मचारियों को मौके पर बुलवाकर सड़क को मशीन से बनवाने की बात कही इस दौरान निर्माण कार्य को भी रोका गया। विजयसिंह सोलंकी ने जीएचवी निर्माण कम्पनी के कर्मचारियों को जमकर खरी खोटी सुनाते हुए कहा कि जमीन की सही नपती कर मशीन से सड़क बनाई जाए जगह को लेकर किसी के साथ भेदभाव नही होना चाहिए तभी कर्मचारियों ने नपती कर जगह चिन्हित की इसके साथ ही सभी को आश्वासन देते हुए कहा कि मशीन से ही कार्य किया जाएगा ग्रामीणों ने सड़क के दोनों और नाली निर्माण की मांग भी की है। मौके पर तहसीलदार मनोज चौहान भी पहुँचे। पूर्व विधायक सोलंकी ने कहा पंचायत की लापरवाही के चलते मैने 4हजार रुपये देकर घर के आगे की नाली तुड़वाकर साफ करवाई है । ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि जीएचवी सड़क निर्माण कम्पनी ने  अर्थ वर्क भी घटिया किया और इसपर पानी से तरी भी सही ढंग नही की  गई जिससे कि गिट्टी उखड़ रही है ।इससे पहले विजयसिंह सोलंकी ग्रामीणों के साथ भगवानपुरा तहसील कार्यालय पहुँचकर घटि...

मातृशक्ति एवम दुर्गा वाहिनी ने दिया ज्ञापन

Image
  खरगोन। बहुसंख्यक हिंदू समाज कि बहन बेटियों के विरुद्ध विशेष समप्रदाय के अपराधियो द्वारा किए जा रहे दुष्कर्म, हत्या, लव जिहाद एवम अवैध धर्मांतरण कि लगातार बढ रही घटनाओं पर कठोरता पूर्वक अंकुश लगाने कि मांग को लेकर मातृशक्ति एवं दुर्गावाहिनी संगठन कि बहनों ने 2 सितम्बर गुरुवार जिलाधीश कार्यालय पहुंचकर ओएस किराड़े को मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन दिया गया। विश्व हिंदू परिषद के जिला प्रचार प्रमुख दीप जोशी ने बताया कि मध्य प्रदेश में जहा एक और महिलाओं द्वारा जीवन में हर क्षेत्र में सफलताओं के नए कीर्तिमान स्थापित कर भारत में ही नहीं वरन पूरे विश्व में मप्र को नाम रोशन किया जा रहा है वहीं दूसरी ओर विशेष संप्रदाय के अपराधियो द्वारा हिंदू बहन बेटियों के विरुद्ध कि जाने वाली आपराधिक घटनाओं ने हम सब को शर्मसार कर दिया है ऐसी घटनाओं के सभी प्रकरणों कि सुनवाई फास्ट ट्रेक कोर्ट मे होकर अपराधियो को कठोर दंड देकर पीड़ित परिवार को अविलंब न्याय मिलने इस मांग को लेकर ज्ञापन दिया गया। इस अवसर पर दुर्गा वाहिनी विभाग संयोजिका ऑचल गुप्ता, मातृ शक्ति विभाग संयोजिका मनीषा सुगंधी, मातृशक्ति सह संयोजिका ...

युवा कांग्रेस ने किया पुतला दहन

Image
महामहिम राज्यपाल के नाम ज्ञापन सोप दोषियों पर कड़ी कार्यवाही की मांग की भगवानपुरा(राहुल मालवीया)। गुरुवार को प्रदेश युवा काँग्रेस के आव्हान पर प्रदेश में बढ़ती मोब लिचिंग गुंडागर्दी एवं आदिवासी, दलित बेरोजगार छात्रों पर हो रहे अत्याचार के विरुद्ध भगवानपुरा क्षेत्र के युवा काँग्रेस नेता प्रतीकसिंह पंवार के नेतृत्व में बिस्टान स्थित चौराहे पर रावण रूपी भाजपा सरकार का पुतला दहन किया गया इस दौरान शिवराज सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की गई। साथ ही भगवानपुरा के तहसील कार्यालय में महामहिम राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौपकर नीमच जिले में हुई घटना के आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की। बता दे कि भाजपा सरकार में नीमच जिले के सिंगरौली तहसील में कन्हैयालाल भील नामक आदिवासी युवक को आरोपियों ने पहले तो बेरहमी से पीटा इसके बाद उसे पिकअप वाहन पर बांध घसीटा गया जिससे उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। यह घटना मानवता को शर्मसार कर देने वाली है और प्रदेश के मस्तक पर कलंक है। पंवार ने बताया कि इसके पूर्व में भी इंदौर देवास और सतना में भी विभत्स घटनाएं हो चुकी है जिसको सरकार नजरअंदाज कर दोषियों को बचाने में लग...

मानसिक रूप से पीड़ित अवयस्क बालिका के साथ गलत काम करने वाले आरोपी को न्यायालय ने सुनाया 10 वर्ष का कठोर कारावास

विदिशा। माननीय न्यायालय सुश्री प्रतिष्ठा अवस्थी द्वितीय अपर सत्र न्यायाधीश/विशेष न्यायाधीश पाॅक्सो विदिशा द्वारा आरोपी संजीव गुर्जर पुत्र गोवर्धन सिंह गुर्जर उम्र 20-वर्ष, निवासी-बागरौद चैराहा के पास ग्राम शेरपुर, थाना त्योंदा जिला विदिषा को भादवि की धारा 376(2)(एन) में 10 वर्ष का सश्रम कारावास, 5000/-रूपये का अर्थदंड एवं 366 में 7 वर्ष का कठोर सश्रम कारावास एवं 2000/-रूपये के अर्थदंड से सजा सुनाई। उक्त मामले में विषेष लोक अभियोजक श्रीमति प्रतिभा गौतम द्वारा शासन की ओर से पैरवी की गई। घटना संक्षिप्त में इस प्रकार है कि दिनांक 24.01.2019 को फरियादी/ अभियोक्त्री का पिता सुबह करीब 6 बजे अपनी किराने की दुकान पर गया था दिन में करीब 12 बजे वह खाना खाने अपने घर पहुंचा था तो उसने अपनी मां से अपनी बेटी/अभियोक्त्री के बारे में पूछा था तो उसकी मां ने बताया था कि अभियोक्त्री स्कूल से नहीं आयी है फिर उसने अभियोक्त्री को सभी जगह रिश्तेदारों में तलाष किया था, लेकिन अभियोक्त्री का कोई पता नहीं चला था। अभियोक्त्री का मानसिक संतुलन भी ठीक नहीं है। पिता ने घटना की रिपोर्ट थाना कोतवाली में लेखबद्ध कराई ...