खरगोन पुलिस द्वारा गौवंश की मास टुकड़े फेकने वाले 03 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए 15 घंटे मे किया मामले का खुलासा

मले से जुड़े 03 आरोपी गिरफ्तार

खरगोन। शुक्रवार शाम को पुलिस थाना कोतवाली खरगोन मे सूचना मिली कि, किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा डाइट हॉस्टल के पास बी.टी.आई रोड खरगोन पर गौवंश को काटकर उसके अवशेष जगह-जगह बिखरा दिए गए है । सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए हुए पुलिस टीम को मौके पर रवाना किया गया । फरियादी की सूचना पर थाना कोतवाली खरगोन पर अपराध क्र 825/21 धारा 4/9 मध्य प्रदेश गौवंश वध प्रतिषेध अधिनियम 2004 का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया । पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण कर साक्ष्यों को संकलित किया गया ।

उक्त घटना की संवेदनशीलता को दृष्टिगत रखते हुए अति. पुलिस अधीक्षक(ग्रामीण) एवं प्रभारी पुलिस अधीक्षक खरगोन श्री जितेन्द्रसिंह पंवार व अति. पुलिस अधीक्षक खरगोन (शहर) डॉ. नीरज चौरसिया द्वारा उक्त घटना को कारित करने वाले आरोपियों को शीघ्र से शीघ्र गिरफ़्तारी हेतु निर्देशित किया गया । निर्देशों के परिपालन मे अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) अनुभाग खरगोन श्री रोहितसिंह अलावा के मार्गदर्शन व थाना प्रभारी श्री प्रकाश वासकले के नेतृत्व मे आरोपियों की गिरफ़्तारी हेतु पुलिस टीम का गठन किया गया । 

पुलिस टीम द्वारा मुखबिरों को सक्रिय कर सूचना संकलित करने हेतु लगाया गया व साक्षियों से बारीकी से पूछताछ करने हेतु थाने पर बुलाया गया । प्रत्यक्ष साक्षियों ने 03 संदिग्ध व्यक्तियों का हुलिया पुलिस को बताया साक्षियों के बताए हुलिये अनुसार मुखबिर की सूचना पर तीनों संदिग्ध व्यक्तियों को पूछताछ हेतु थाने लाया गया । प्रकरण मे अनुसंधान जारी है । दिनांक 25.09.2021 को तीनों आरोपियों को न्यायालय पेश किया गया है ।

खरगोन पुलिस की जनता से अपील किसी भी प्रकार की भ्रामक अफवाहों पर ध्यान ना दें । खरगोन शहर की शांति एवं सौहार्द को बनाए रखें शहर की स्थिति सामान्य व नियंत्रण में है।

Comments

Popular posts from this blog

सरकारी स्कूल की प्राचार्य और शिक्षिका में हुई झूमाझटकी ... प्राचार्य ने मारा थप्पड़ ... तोड़ा मोबाइल... VIDEO VIRAL

खरगोन में 16 सितंबर को कपास की नीलामी श्री गणेश

खरगोन अनाज मंडी में नए गेहूं चने की बड़ी आवाक, किसानों को मिले अच्छे दाम