भारत माता कि आरती कर मनाया विश्व हिंदू परिषद स्थापना दिवस

धर्मो रक्षति रक्षित: तोमर


खरगोन।  भारत की संत शक्ति के आशीर्वाद से 29 अगस्त 1964 जन्माष्टमी को गठित विश्व हिन्दू परिषद   का उद्देश्य हिंदू समाज को संगठित करना, हिंदू धर्म की रक्षा करना, और समाज की सेवा करना है। विहिप का चिन्ह बरगद का पेड़ है यानी वृट वृक्ष है और इसका ध्येय वाक्य, "धर्मो रक्षति रक्षित:" यानी जो धर्म की रक्षा करता है, धर्म उसकी रक्षा करता है। साथ ही युवाओं को महत्त्वपूर्ण सन्देश देते हुए संकल्प लिया कि बड़े हम नही संगठन बड़ा इस पवित्र भाव से हम सब संगठन का कार्य करे , यह उदगार विश्व हिंदू परिषद के जिला मंत्री विवेक सिह तोमर ने विहिप के 57वे  स्थापना दिवस कार्यक्रम में व्यक्त किए।

विश्व हिंदू परिषद के जिला प्रचार प्रमुख दीप जोशी ने बताया कि 5 सितम्बर 21 रविवार को खरगोन बस स्टेंड पर स्थित श्रीराम धर्मशाला में दोपहर 2 बजे विहिप स्थापना दिवस  कार्यक्रम का शुभारम्भ जिलाध्यक्ष मोहन शर्मा द्वारा भारत माता के पूजन के साथ हुआ ओर विराम भारत माता कि आरती के साथ हुआ। इस अवसर पर विहिप उपाध्यक्ष ममता सुगन्धि, दुर्गा वाहिनी विभाग संयोजिका आंचल गुप्ता, मातृ शक्ति सह संयोजिका रेखा चौहान, बजरंग दल जिला संयोजक आंनद शर्मा, सह संयोजक अमित अवस्थी, नगर संयोजक रोहित भावसार सहित, किशोर बाबा, सतीश राठौर, राजू सोनी, रूपेंद्र जी,वीरेंद्र वर्डे, मनोज कर्मा, विनय पटेल,  हरीश तावड़े, वंश सेहगल, मोंटी राजपूत,भूपेंद्र, अन्नू, तरुण चौहान, शुभम ठाकुर आदि उपस्थित थे।

विहिप स्थापना दिवस के आगामी कार्यक्रम

6 सितम्बर श्री हनुमान मंदिर जैतापुर

7 सितम्बर श्री महादेव मंदिर मारू मोहल्ला

8 सितम्बर श्री महामृत्युंजय धाम गांधी नगर

9 सितम्बर श्री दामखेडा में

Comments

Popular posts from this blog

सरकारी स्कूल की प्राचार्य और शिक्षिका में हुई झूमाझटकी ... प्राचार्य ने मारा थप्पड़ ... तोड़ा मोबाइल... VIDEO VIRAL

खरगोन में 16 सितंबर को कपास की नीलामी श्री गणेश

खरगोन अनाज मंडी में नए गेहूं चने की बड़ी आवाक, किसानों को मिले अच्छे दाम