सड़क निर्माण को लेकर हंगामा

 


भगवानपुरा। शुक्रवार को ग्राम धुलकोट में सड़क निर्माण को लेकर जमकर हंगामा हुआ । पूर्व विधायक विजयसिंह सोलंकी सहित ग्रामीणों ने निर्माण कम्पनी के कर्मचारियों को मौके पर बुलवाकर सड़क को मशीन से बनवाने की बात कही इस दौरान निर्माण कार्य को भी रोका गया। विजयसिंह सोलंकी ने जीएचवी निर्माण कम्पनी के कर्मचारियों को जमकर खरी खोटी सुनाते हुए कहा कि जमीन की सही नपती कर मशीन से सड़क बनाई जाए जगह को लेकर किसी के साथ भेदभाव नही होना चाहिए तभी कर्मचारियों ने नपती कर जगह चिन्हित की इसके साथ ही सभी को आश्वासन देते हुए कहा कि मशीन से ही कार्य किया जाएगा ग्रामीणों ने सड़क के दोनों और नाली निर्माण की मांग भी की है। मौके पर तहसीलदार मनोज चौहान भी पहुँचे। पूर्व विधायक सोलंकी ने कहा पंचायत की लापरवाही के चलते मैने 4हजार रुपये देकर घर के आगे की नाली तुड़वाकर साफ करवाई है । ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि जीएचवी सड़क निर्माण कम्पनी ने  अर्थ वर्क भी घटिया किया और इसपर पानी से तरी भी सही ढंग नही की  गई जिससे कि गिट्टी उखड़ रही है ।इससे पहले विजयसिंह सोलंकी ग्रामीणों के साथ भगवानपुरा तहसील कार्यालय पहुँचकर घटिया सड़क निर्माण को लेकर तहसीलदार मनोज चौहान को मौखिक से रूप से शिकायत की ।

नन्हेश्वर धाम युवा मंडल द्वारा पौधारोपण किया गया 







भगवानपुरा। शुक्रवार को नन्हेश्वर धाम युवा मंडल द्वारा नेहरू युवा केन्द्र जिला अधिकारी पुनम कुमारी के निर्देश पर आंगनवाड़ी केंद्रों पर पोषण माह कार्यक्रम के अंतर्गत पौधारोपण कर पर्यवारण बचाने का संदेश दिया है । इस दौरान आंगनवाड़ी कार्यकर्ता रुपाली मालवीया सहायका रीनू कनासे प्रायमरी स्कूल सर कुँवरसिंह बड़ोले स्वयंसेवक कृष्णा जायसवाल मौजूद थे

Comments

Popular posts from this blog

सरकारी स्कूल की प्राचार्य और शिक्षिका में हुई झूमाझटकी ... प्राचार्य ने मारा थप्पड़ ... तोड़ा मोबाइल... VIDEO VIRAL

खरगोन में 16 सितंबर को कपास की नीलामी श्री गणेश

खरगोन अनाज मंडी में नए गेहूं चने की बड़ी आवाक, किसानों को मिले अच्छे दाम