धरने में जयस संरक्षक की छवि धुमिल करने का किया प्रयास, चार लोगों के खिलाफ दर्ज कराया मामला

खरगोन। दो दिन पहले टीआईटी कॉम्पलेक्स परिसर के सामने आदिवासी संगठनों द्वारा दिए गए धरने में आदिवासी युवा शक्ति संगठन के संरक्षक राजेंद्र सिंह पंवार के खिलाफ अभद्र एवं अपमानजनक टिप्पणी करने के मामले में पंवार ने 4 युवकों के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज कराई है। पंवार ने शिकायती आवेदन में बताया कि खैरकुंडी निवासी बिसन पिता हाबु की पुलिस कस्टडी में हुई मौत मामले में जयस ने पीडि़त परिवार को इंसाफ दिलाने के लिए आंदोलन किया था। जिसके परिणाम स्वरुप शासन ने न्यायिक जांच शुरु कराई थी। इस मामले में निष्पक्ष जांच और संबंधित दोषी पुलिसकर्मियों को निलंबित करने जैसी कार्रवाई होने पर 14 सितंबर को होने वाला आंदोलन स्थगित कर दिया गया था, इसके बाद लोकेश मुजाल्दे, कोलू खोड़े, मयाराम बारेला कपिल पंवार  ने संगठन के निर्णय के विरुद्ध आंदोलन में जयस के नाम पर लोगों को इकट्ठा किया एवं यहां भाषण में जयस संरक्षक पंवार का नाम लेकर सार्वजनिक रुप से छवि धुमिल करने का प्रयास करते हुए अपमानित एवं अभद्र भाषा का प्रयोग किया। पंवार ने कहा कि  वे बिसन को न्याय दिलाने एवं परिवार की हरसंभव मदद के लिए संघर्षरत है लेकिन बेवजह मामले को तुल देकर जांच से भटकाना नहीं चाहते इसलिए धरना स्थगित किया था, बावजूद जयस से जुड़े युवाओं ने उन्हें समाज में अपमानित किया जिस पर पुलिस कार्रवाई की मांग की गई।

Comments

Popular posts from this blog

सरकारी स्कूल की प्राचार्य और शिक्षिका में हुई झूमाझटकी ... प्राचार्य ने मारा थप्पड़ ... तोड़ा मोबाइल... VIDEO VIRAL

खरगोन में 16 सितंबर को कपास की नीलामी श्री गणेश

खरगोन अनाज मंडी में नए गेहूं चने की बड़ी आवाक, किसानों को मिले अच्छे दाम