Posts

Showing posts from April, 2020

मिनी ओपीडी अस्पतालों में होगी प्रारंभ

Image
जिला स्तरीय संकट प्रबंधन समुह की बैठक संपन्न =============== खरगोन 30 अप्रैल 2020। स्वामी विवेकानंद सभागृह में जिला स्तरीय संकट प्रबंधन समुह की बैठक कलेक्टर श्री गोपालचंद्र डाड की अध्यक्षता में गुरूवार को आयोजित हुई। बैठक में एसडीएम अभिषेक गेहलोत ने कहा कि सर्दी, खांसी और बुखार के मरीजों के लिए जिले के सभी अस्पतालों में मिनी ओपीडी प्रारंभ की जाएगी। इस ओपीडी में आने वाले सभी मरीजों का सबसे पहले सर्दी, खांसी व बुखार को परीक्षण होगा। उसके पश्चात ही अस्पताल में प्रवेश दिया जाएगा, जिससे अन्य मरीजों को अनावश्यक संक्रमण से बचाया जा सके। इसके अलावा बैठक में कंटेनमेंट एरिया में स्थित उपार्जन केंद्र पर भी चर्चा हुई। कंटेनमेंट एरिया रहिमपुरा, मारूगढ़ व आसनगांव में गेहूं उपार्जन के लिए व्यवस्थित रूप रेखा बनाई गई। इन क्षेत्रों में कोई भी कोरोना पॉजिटिव मरीज नहीं है। इसके बावजूद ऐतिहात के तौर पर एक-दो दिन में कंटेनमेंट एरिया खत्म किया जाएगा। बैठक में क्षेत्रीय विधायक श्री रवि जोशी, पुलिस अधीक्षक श्री सुनील पांडेय, डिस्ट्रीक होमगार्ड कमांडेट एमके लश्करी, सीएमएचओ डॉ. दिव्येश वर्मा, जन अभियान परिषद के ...

कोरोना योद्धाओं के लिए युवा ने बना दी सेनिटाईजर मशीन

Image
खरगोन 30 अप्रैल 2020/ कसरावद विकासखंड के 30 वर्षीय युवा शुभम ने इन दिनों कोरोना से बचाने में लगे हुए पुलिस अधिकारियों के लिए सेनिटाईजर मशीन बनाकर भेंट की है। पुलिस अधिकारियों को धुप में बिना परवाह किए कोरोना से लोगों को बचाने के लिए अपनी जिम्मेदारियां निभा रहे है। ऐसी स्थिति में कहीं वे भी कोरोना से संक्रमित न हो जाए। अगर ऐसा हुआ, तो कई पुलिस कर्मी इसके शिकार हो सकते है। इस सोच को ध्यान में रखते हुए शुभम ने दो दिन में बिना किसी के सहयोग के अपने खर्चें पर सेनिटाईजर मशीन बनाकर थाना कसरावद के सुपुर्द की है। साटकुर निवासी शुभम ने हरी मेट का एक छोटा सा चेंबर बनाया, जहां से सेनिटाईज होने के लिए व्यक्ति गुजरता है। मात्र 5 सेकंड उस चेंबर में रूककर अपने हाथ, मुंह व कमर के साथ-साथ निचले हिस्से को भी सेनेटाईज कर सकता है।  जियोलॉजी से एमएससी किए शुभम का यह प्रयास रंग लाया है और 10 लीटर पानी में लगभग 40 से 50 व्यक्ति आसानी से अपने आप को सेनिटाईज कर सकते है। शुभम ने कहा कि नेहरू युवा केंद्र की समन्वयक पुनम कुमारी के आवश्यक मार्गदर्शन में कोरोना योद्धाओं के लिए यह सेनिटाईजर मशीन बनाने में उन्होंन...

मजदूरों को उप्र भेजा गया

Image
खरगोन 30 अप्रैल 2020/ मप्र शासन द्वारा निर्णय लिया गया है कि यदि मजदूर अपने निवास स्थानों पर जाने चाहते है, तो उनका डेटाबेस तैयार कर उनके निवास स्थानों पर भेजा जाएं। गुरूवार को जिले के विभिन्न जनपदों से उत्तरप्रदेश के मजदूरों को उनके निवास स्थान भेजने की व्यवस्था कर बसें रवाना की गई। जिला पंचायत के तकनीकी सहायक नीरज अमझरे ने बताया कि 8 बसों में 277 मजदूरों को उप्र रवाना किया गया। इसी तरह गुजरात से अब तक खरगोन के 193 मजदूर आए है। गुरूवार शाम 6 बजे गुजरात बार्डर स्थित पिटोल से 21 यात्रियों को लेकर बस पहुंची है। इन 21 मजदूरों को उनके निवास स्थान पर सचिवों के साथ भेजा गया है।

25 नए सैंपल भेजे गए

खरगोन 30 अप्रैल 2020/ मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य कार्यालय द्वारा गुरूवार को हेल्थ बुलेटिन जारी किया गया है। जारी हेल्थ बुलेटिन में बताया गया कि पिछले 24 घंटे में 25 नए सैंपल भेजे गए है और गुरूवार दोपहर में 1 पॉजिटिव व 25 नेगेटिव रिपोर्ट प्राप्त हुई है। इस तरह अब जिले में 71 कोरोना से संक्रमित व 593 व्यक्ति नेगेटिव पाए गए है। जबकि 125 की रिपोर्ट आना अब भी शेष है। भेजे गए 8 सैंपल रिजेक्ट किए गए है। 7 की कोरोना संक्रमण से मृत्यू तथा 22 व्यक्ति स्वस्थ्य हो चुके है। जिले में अब कुल 14 कंटेनमेंट एरिया घोषित है। वहीं पिछले 24 घंटे में 383 व्यक्तियों ने होम कोरेनेटाईन की अवधि पूर्ण कर ली है। एसडीएम श्री अभिषेक गेहलोत ने बताया कि तवड़ी निवासी 45 वर्षीय महिला की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। यह महिला 1 अप्रैल को अपनी बेटी के उपचार के लिए इंदौर गई थी। जहां इनके सैंपल लिए गए। सैंपल में पॉजिटिव बताया गया है। इन्हें संक्रमण इंदौर में ही अस्पताल में हुआ है।

एनव्हीडीए कमिश्नर ने उपार्जन व कोरोना की समीक्षा की

Image
खरगोन 30 अप्रैल 2020/ एनव्हीडीए कमिश्नर श्री पंकज शर्मा ने गुरूवार को कृषि उपज मंडी सभाकक्ष में समर्थन मूल्य पर गेहूं उपार्जन व कोरोना से संबंधित विषय पर समीक्षा की। समीक्षा में उन्होंने समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदी से संबंधित बिंदुओं पर खाद्य आपूर्ति अधिकारी, सहकारिता, सहकारी संस्थाओं के प्रबंधक से आवश्यक जानकारी प्राप्त की। साथ ही मंडी सचिव से सौदा पत्रक के आधार पर किसानों से उपज खरीदी के बिंदुओं पर जानकारी ली। मंडी सचिव श्री रामवीर किरार ने बताया कि 15 अप्रैल से 29 अप्रैल तक 4771 सौदा पत्रक जारी किए गए है, जिसमें 1 लाख 74 हजार 443 क्विंटल उपज की खरीदी हुई। इसमें गेहूं, चना, मक्का और मिर्च भी शामिल है। एनव्हीडीए कमिश्नर श्री शर्मा ने मौजूद व्यापारियों से भी सौदा पत्रक व्यवस्था के संबंध में आवश्यक प्रतिक्रिया ली। व्यापारियों ने कहा कि मौजूदा परिस्थितियों में यह व्यवस्था काफी सराहनीय है। इस व्यवस्था से किसान व व्यापारी दोनों ही संतुष्ट है। बैठक में मौजूद विधायक श्री रवि जोशी से भी इस पर आवश्यक प्रतिक्रिया ली गई। विधायक श्री जोशी ने कहा कि सौदा पत्रक में किसानों से उनके उपज खरीदी में कोई...

लॉकडाउन का पालन नहीं करने पर 21 व्यक्तियों के विरूद्ध की कार्यवाही

खरगोन 30 अप्रैल 2020/प्रतिबंधात्मक आदेश का उल्लंघन करने पर गत मंगलवार को जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में प्रकरण दर्ज करते हुए 21 आरोपियों के विरूद्ध कार्यवाही की गई है। पुलिस अधीक्षक कार्यालय से प्राप्त जानकारी के लॉकडाउन का उल्लंघन कर जिले में बिना अनुमति के प्रवेश करने वालों पर धारा 188 भादवि, आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 एवं अन्य अधिनियम की धाराओं में कार्यवाही की गई। पुलिस अधीक्षक श्री सुनील पांडेय ने बताया कि गत बुधवार को बिना किसी उचित कारण के बाहर घुमने पर खरगोन थाने में 16 अपराध पंजीबद्ध करते हुए 16 आरोपियों के विरूद्ध कार्यवाही की गई। वहीं लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर मेनगांव थाने में 2 अपराध पंजीबद्ध कर 2 आरोपी के विरूद्ध कार्यवाही की गई है और उनके पास से एक दो पहिया वाहन भी जब्त किया गया। इसके अलावा गोगावां, बड़वाह व महेश्वर में 1-1 अपराध पंजीबद्ध कर 1-1 आरोपी के विरूद्ध कार्यवाही की गई। पुलिस अधीक्षक श्री पांडेय ने कहा कि जिले के सभी नागरिक लॉकडाउन व कर्फ्यू का पालन करें। बिना किसी कारण घरों से बाहर न निकलें।

श्रमिकों के लिए व्यवस्थाएं जुटाने के दिए निर्देश

खरगोन 30 अप्रैल 2020/ कोविड-19 महामारी को फैलने से रोकने के लिए एवं गुजरात राज्य में फंसे श्रमिकों को जिले की बसों के माध्यम से जिले में आ रहे है। कुछ श्रमिक भीकनगांव तहसील के भी आएंगे। इसको दृष्टिगत रखते हुए भीकनगांव जनपद पंचायत सीईओ ने भीकनगांव के समस्त ग्राम पंचायत के सचिव व सहायक सचिवों को पत्र जारी किया है। उन्होंने कहा कि श्रमिकों के ठहरने, भोजन व स्वास्थ्य परीक्षण, पीने का पानी, शौचालय, सेनिटाईजर की व्यवस्था की जाएं। वहीं श्रमिकों के लिए कोरेनटाईन स्थल पर चौकीदार की व्यवस्था भी करें, जिससे अन्य ग्रामीण श्रमिकों के संपर्क में ना आएं।

ईपीएफ और ईपीएस का अंशदान भारत सरकार करेगी भुगतान

खरगोन 30 अप्रैल 2020/प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजनांतर्गत 15 हजार से कम मासिक आय वाले नियोक्ता व कर्मचारी का ईपीएफ एवं ईपीएस के अंशदान का भुगतान भारत सरकार द्वारा किया जाएगा। श्रम पदाधिकारी शैलेंद्र सोलंकी ने बताया कि भारत द्वारा यह निर्णय लिया गया है कि ऐसी संस्थाएं जहां 100 या इससे अधिक कर्मचारी कार्य करते है एवं इनमें 90 प्रतिशत नियोक्ता व कर्मचारी ऐसे है, जिनकी मासिक आय 15 हजार से कम है। इन नियोक्ता व कर्मचारी का ईपीएफ एवं ईपीएस के तीन माह का अंशदान का भुगतान लगभग 24 प्रतिशत भारत सरकार द्वारा प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजनांतर्गत वहन किया जाएगा।

खरगोन जिले के महेश्वर में नर्मदा नदी में मछलियों की मौत

Image

अब तक 21 मरीज स्वस्थ्य हुए

खरगोन 28 अप्रैल 2020/ मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य कार्यालय द्वारा मंगलवार को हेल्थ बुलेटिन जारी किया गया। जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार अब तक जिले के कोरोना से संक्रमित 21 व्यक्ति स्वस्थ्य हुए है। पिछले 24 घंटे में 9 मरीजों को जिला चिकित्सालय से डिस्चार्ज किया गया है। जिले में पॉजिटिव मरीजों की संख्या 61 है। वहीं नेगेटिव 557 और अब 145 की रिपोर्ट आना शेष है। पिछले 24 घंटे में 18 नए सैंपल भेजे गए है। जिला चिकित्सालय के आईसोलेशन वार्ड में अब 77 मरीज भर्ती किए गए है। पिछले 24 घंटे में 91 व्यक्तियों ने होम कोरेनटाईन की अवधि पूर्ण कर ली है। इस तरह जिले में कुल 17209 व्यक्तियों का होम कोरेनटाईन काल समाप्त हो गया है। जिले में अब कुल 18470 होम कोरेनटाईन व्यक्ति है। जिले में 14 कंटेनमेंट एरिया है और अब तक 6 मरीजों की मृत्यू हुई है। जबकि 1 व्यक्ति प्री-ज्यूमटिव पॉजिटिव है।

खेत में नरवाई जलाने पर होगा 2500 तक जुर्माना

खरगोन 28 अप्रैल 2020/ कलेक्टर श्री गोपालचंद्र डाड ने आदेश दिए कि कोई भी व्यक्ति अपने खेत में अनावश्यक कचरा, फसल के डंठल या कोई नरवाई जलाता है, तो यह पर्यावरण के लिए काफी घातक है। नरवाई जलाने पर संबंधित व्यक्ति पर 2500 तक का दंड अधिरोपित किया जाएगा।

मप्र प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा अस्पतालों का किया निरीक्षण

Image
खरगोन 28 अप्रैल 2020/ कोविड-19 से पीडित मरीजों के उपचार एवं बचाव के लिए जिला प्रशासन द्वारा शासकीय अस्पताल खरगोन को चिन्हित किया गया हैं। इसी के अंतर्गत मंगलवार को बोर्ड के जेआरएफ नमन पटेल तथा अक्षय जोशी द्वारा विराज अस्पताल तथा सुभिषि अस्पताल का निरीक्षण किया गया। दल द्वारा निरीक्षण के दौरान अस्पताल प्रबंधकों को नई गाईडलाईन में दिए गए प्रावधानों को जारी करने के निर्देश भी दिए। नई गाईडलाईन में प्रावधान किया गया है कि संक्रमित मरीजों के मल के लिए उपयोग में लाए जाने वाले डायपर, मरीजों तथा स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा उपयोगी मास्क, हैंड कवर, कैप, शू-कवर, लिनेन गाउन को पीले बैग में संग्रहित कर इंसिनरेटर में भस्मन के लिए भेजा जाए। इसी प्रकार अस्पतालों में एसटीपी संचालित करने वाले कर्मचारी अनिवार्य रूप से पीपीई किट का उपयोग करें। क्षेत्रीय अधिकारी आरके गुप्ता ने बताया कि कोविड-19 के लिए चिन्हित अस्पतालों, कोरेनटाईन सेंटर्स, घरों से प्राप्त होने वाले अपशिष्ठों की प्रतिदिन जानकारी ली जा रही है।

9 मरीजों ने कोरोना को दी मात

Image
खरगोन 28 अप्रैल 2020/ खरगोन के जिला अस्पताल में कोरोना से संक्रमित मरीजों को मंगलवार को डिस्चार्ज किया गया है। जिले के नागरिकों के लिए बड़ी खुशी की बात है कि एक साथ बड़ी संख्या में उपचार के बाद 9 मरीज पॉजिटिव होने के बाद उनकी दोनों रिपोर्ट नेगेटिव आई है। 15 अप्रैल का काला दिन जब खरगोन में एक साथ 14 मरीजों की पॉजिटिव रिपोर्ट आई, तो हर एक व्यक्ति के चेहरे पर चिंता की लकीरें साफ नजर आ रही थी। जिला अस्पताल के आईसोलेशन वार्ड में डॉक्टरों की निरंतर देख-रेख में इनका उपचार किया गया। इनकी पल-पल की नियमित जांच करते रहे और आवश्यक दवाईयां दी गई। इन सभी मरीजों ने पूर्व में स्वस्थ्य होकर इंदौर से लौटे मरीजों की बातों को ध्यान में रखते हुए हिम्मत नहीं खोई और आज वे स्वस्थ्य हो गए है। हालांकि इन्हें 14 दिनों के लिए कोविड केयर सेंटर बाल शिक्षा निकेतन में रखा जाएगा। एसडीएम श्री अभिषेक गेहलोत ने बताया कि यदि इनके घरों में आईसोलेट होने की पर्याप्त सुविधाएं होगी, तो घर में ही आईसोलेट किया जाएगा। =============== इन्होंने कोरेाना को हराने में सफलता पाई =============== मंगलवार को डिस्चार्ज हुए मरीजों में अंजुमन ...

लॉकडाउन का पालन नहीं करने पर 17 व्यक्तियों के विरूद्ध की कार्यवाही

खरगोन 28 अप्रैल 2020/प्रतिबंधात्मक आदेश का उल्लंघन करने पर गत सोमवार को जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में प्रकरण दर्ज करते हुए 17 आरोपियों के विरूद्ध कार्यवाही की गई है। पुलिस अधीक्षक कार्यालय से प्राप्त जानकारी के लॉकडाउन का उल्लंघन कर जिले में बिना अनुमति के प्रवेश करने वालों पर धारा 188 भादवि, आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 एवं अन्य अधिनियम की धाराओं में कार्यवाही की गई। पुलिस अधीक्षक श्री सुनील पांडेय ने बताया कि गत सोमवार को बड़वाह में 3 अपराध पंजीबद्ध कर 9 आरोपियों को हिरासत में लिया गया तथा उनके पास से एक ट्रक भी जब्त किया गया। इसके अलावा मेनगांव थाने में 1 अपराध पंजीबद्ध कर 1 आरोपी, भीकनगांव में 3 अपराध पंजीबद्ध कर 3 आरोपी, करही में 2 अपराध पंजीबद्ध कर 4 आरोपी तथा बलकवाड़ा थाने में 1 अपराध पंजीबद्ध कर 1 आरोपी के विरूद्ध कार्यवाही की गई। पुलिस अधीक्षक श्री पांडेय ने कहा कि जिले के सभी नागरिक लॉकडाउन व कर्फ्यू का पालन करें। बिना किसी कारण घरों से बाहर न निकलें।

संकट प्रबंधन समुह ने गुजरात से आने वाले मजदूरों के लिए बनाई योजना

Image
जिला स्तरीय संकट प्रबंधन समुह की बैठक संपन्न ============ खरगोन 28 अप्रैल 2020/ स्वामी विवेकानंद सभागृह में मंगलवार को आयोजित जिला स्तरीय संकट प्रबंधन समुह की बैठक में गुजरात से आने वाले 4232 मजदूरों को लेकर चिंताजनक चिंतन किया गया। चिंतन इस बात पर किया गया कि यह मजदूर देश के सबसे हॉटस्पॉट क्षेत्र से आ रहे है। ऐसी स्थिति में खरगोन जिले का जोखिम और बढ़ जाएगा। हालांकि समुह ने इनकों लेकर एक व्यवस्थित योजना बनाकर उनकों होम कोरेनटाईन के स्थान पर उनके ही गांव में स्थित स्कूलों में रखने पर सहमति दी। इनके भोजन की व्यवस्था स्वसहायता समुह द्वारा की जाएगी। वहीं इनके स्वास्थ्य की जांच के लिए आशा कार्यकर्ता के अलावा आरआरटी टीम नियमित तौर पर पहुंचेगी तथा ग्राम पंचायत के सचिव रोजगार सहायक व जन अभियान परिषद के कार्यकर्ता उन पर निगरानी रखने के साथ-साथ आवश्यकताएं भी उपलब्ध कराएंगे। बैठक में क्षेत्रीय विधायक श्री रवि जोशी, पुलिस अधीक्षक श्री सुनील पांडेय, जिला पंचायत सीईओ श्री डीएस रणदा, एसडीएम श्री अभिषेक गेहलोत, डिस्ट्रीक होमगार्ड कमांडेट एमके लश्करी, सीएमएचओ डॉ. दिव्येश वर्मा, जन अभियान परिषद के विजय श...

आयुष विभाग रोजाना हजारों नागरिकों को वितरित कर रहा है गोली व काढ़ा

Image
खरगोन 28 अप्रैल 2020/ कोरोना वायरस की रोकथाम एवं बचाव के लिए आयुष विभाग द्वारा रोजाना घर-घर जाकर हजारों नागरिकों को काढ़ा एवं गोलियों का वितरण कर रहा है। इसके लिए आयुष विभाग ने 42 दलों का गठन किया गया है। यह दल रोजाना जिले के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में भ्रमण कर रहा है। दल द्वारा नागरिकों को त्रिकटू काढ़ा चूर्ण, संशमनी वटी एवं होम्योपैथी औषधि आर्सेनिक एल्बम 30 का वितरण कर रहा है। जिला आयुष अधिकारी डॉ. वासुदेव आसलकर ने बताया कि मंगलवार को जिले के 43 ग्राम पंचायतों में दल पहुंचा और वहां निवास करने वाले नागरिकों को त्रिकटू काढ़ा चूर्ण, संशमनी वटी एवं होम्योपैथी औषधि आर्सेनिक एल्बम 30 का वितरण किया। दल द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में 3930 नागरिकों को होम्योपैथी औषधि आर्सेनिक एल्बम 30 गोलियां तथा 6594 नागरिकों को काढ़ा वितरित किया। जबकि शहर क्षेत्र में 370 नागरिकों को होम्योपैथी औषधि आर्सेनिक एल्बम 30 गोलियां व 409 व्यक्तियों को काढ़ा वितरित किया। मंगलवार को आयुष विभाग का दल ग्राम दयालपुरा में भी पहुंचा और यहां भी नागरिकों को दवाई व गोलियां वितरित की।

सेवा भारती ने 200 पीपीई किट की मदद की

खरगोन 28 अप्रैल 2020/ कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए कई सामाजिक संस्थाएं और व्यक्तिगत रूप से आम नागरिक भी आगे आकर सहयोग कर रहे है। यह सहयोग आर्थिक के साथ-साथ आवश्यक सामग्रियों को लेकर भी है। कोई सामाजिक संस्था खाद्य पदार्थ का सहयोग कर रही है, तो कोई आर्थिक सहयोग के रूप में रेडक्रास को राशि प्रदान कर रही है। इसी तरह सेवा भारती संगठन द्वारा मंगलवार को अध्यक्ष डॉ. अजय जैन व सेवा प्रमुख ओम पाटीदार द्वारा कलेक्टर श्री गोपालचंद्र डाड को पीपीई किट प्रदान किए गए। इन पीपीई किट का उपयोग स्वास्थ्य अमले द्वारा कोरोना वायरस के सैंपल जांच, कंटेनमेंट एरिया में पहुंचना, संक्रमित परिवार से मिलकर हिस्ट्री व अन्य जानकारी प्राप्त करने में डॉक्टरों को आवश्यक सहयोग करेगी। इन दिनों पीपीई किट की लगातार मांग व जरूरत को देखते हुए संगठन द्वारा प्रदाय की गई पीपीई किट बहुत ही उपयोगी साबित होगी। इस दौरान कल्याण अग्रवाल, दिनेश यादव, बाबु भाई, वल्लभ महाजन व अनुप उपस्थित रहे।

कोविड-19 रोगियों पर लागू होगा एम्स का क्लीनिकल प्रोटोकॉल

खरगोन 28 अप्रैल 2020/ प्रदेश में कोविड-19 के रोगियों के प्रबंधन के लिए एम्स नई दिल्ली द्वारा अपनाए गए क्लीनिकल प्रोटोकॉल का पालन किया जाएगा। संचालनालय स्वास्थ्य सेवाएं ने कोविड-19 के लिए चिन्हित केयर सेंटर, डेडिकेटेड हेल्थ सेंटर और कोविड अस्पताल को इस संबंध में एम्स नई दिल्ली द्वारा 21 अप्रैल को जारी क्लीनिकल प्रोटोकॉल का अनुसरण करने के निर्देश दिए हैं। यह निर्देश समय-समय पर देश के एपिडिमियोलाजिकल ट्रेंड को देखते हुए अद्यतन किए जाएंगे। कोविड समर्पित केंद्रों और अस्पतालों में भर्ती रोगियों को पर्याप्त पेय पदार्थ, संतुलित आहार, रोग प्रतिरोधक क्षमता वृद्धि के लिए विटामिन ए, डी, सी तथा जिंक की अनुशंसित खुराक प्रदान की जाना है। रोगी का पल्स रेट, रेस्पिरेटरी रेट तथा ऑक्सीजन थैरेपी के संबंध में भी विस्तृत तकनीकी निर्देश जारी किए गए है। इन रोगियों के स्वास्थ लाभ के लिए आवश्यक मनोवैज्ञानिक समर्थन और मनोरंजन की व्यवस्था भी अस्पताल प्रबंधन द्वारा सुनिश्चित की जाएगी।

सेवानिवृत्त हो रहे अधिकारियों-कर्मचारियों को संविदा नियुक्ति

खरगोन 28 अप्रैल 2020/शासकीय विभागों तथा उनके अंतर्गत गठित निगम, मंडल, सार्वजनिक उपक्रमों तथा स्थानीय निकायों के 31 मार्च 2020 को सेवानिवृत्त हुए अधिकारियों-कर्मचारियों को 3 माह की संविदा नियुक्ति पर आवश्यकतानुसार निरंतर रखे जाने के अधिकार प्रत्यायोजित किए जाएंगे। इस आशय के निर्देश सामान्य प्रशासन विभाग के अपर मुख्य सचिव केके सिंह ने जारी किए है। उन्होंने कहा कि यह निर्णय राज्य शासन ने कोविड-19 के विरूद्ध अभियान को ध्यान में रखते हुए लिया है। यह आदेश 30 अप्रैल 2020 को सेवानिवृत्त होने वाले अधिकारियों- कर्मचारियों पर भी नियत प्रक्रिया अनुसार लागू होगा।

फेक्ट्री, राशन, मेडिकल व निजी क्लिनिक डिस्टेंसिंग का पालन कराने के लिए जिम्मेदार

खरगोन 28 अप्रैल 2020/ कलेक्टर श्री गोपालचंद्र डाड ने आदेश दिए कि कोरोना की रोकथाम के लिए फिजिकल डिस्टेंस (सोशल डिस्टेंसिंग) महत्वपूर्ण उपाय है। इसलिए जिले में मौजूद समस्त फेक्ट्रियां, राशन दुकानें, मेडिकल, निजी क्लिनिक या अन्य प्रतिष्ठान जिन्हें खोलने के लिए अनुमति प्रदान की गई है, इन सभी की जिम्मेदारी है कि वे फिजिकल डिस्टेंसिंग का पालन कराएं। ऐसा नहीं पाए जाने पर संबंधित प्रतिष्ठान पर दंडात्मक कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।

गरीब परिवारों को सब्जियां उपलब्ध करा रहे है युवा

Image
खरगोन 27 अप्रैल 2020। नेहरू युवा केंद्र के युवा कार्यकर्ता लॉकडाउन के दौरान ग्रामीण क्षेत्रों में जागरूकता के अलावा खाद्य सामग्री पहुंचाने में भूमिका निभा रहे है। नेहरू युवा केंद्र की समन्वयक पुनम कुमारी ने बताया कि महेश्वर के दुर्गम पहाड़ी क्षेत्रों में युवा जिन किसानों द्वारा सब्जियां निःशुल्क उपलब्ध कराई जा रही है, वे युवा सब्जियां जरूरतमंद गरीब परिवारों तक पहुंचाने में जुटे हुए है।

आईसोलेशन में चार नए मरीज भर्ती

खरगोन 27 अप्रैल 2020/ मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य कार्यालय द्वारा हेल्थ बुलेटिन जारी किया गया है। जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार पिछले 24 घंटे में जिला अस्पताल स्थित आईसोलेशन वार्ड में 4 नए मरीजों को भर्ती किया गया है। अब आईसोलेशन वार्ड में कुल 76 मरीज हो गए है। पिछले 24 घंटे में न तो नए सैंपल भेजे गए और नहीं किसी सैंपल की रिपोर्ट प्राप्त हुई है। इसके अलावा नहीं किसी मरीज की मृत्यू हुई है और नहीं कोई नया कंटनेमेंट एरिया घोषित किया गया है। जारी हेल्थ बुलेटिन में बताया गया कि पिछले 24 घंटे में 127 अन्य राज्यों व जिलों से आए व्यक्ति है, जिन्हें होम कोरेनटाईन किया गया। अब जिले में 17118 व्यक्ति होम कोरेनटाईन में रखे गए है। वहीं 141 सैंपल की रिपोर्ट आना शेष है।

अब सार्वजनिक स्थानों पर थूकने पर देना होगा 1 हजार रूपए का दंड

खरगोन 27 अप्रैल 2020/ कोरोना वायरस के कारण होने वाली महामारी को संक्रमण बीमारी के रूप में अधिसूचित किया गया है। इस बीमारी, संक्रमित वस्तु को स्पर्श तथा संक्रमित व्यक्ति के छींकने, खांसने व थूकने से बहुत तैजी से फैलती है। इसके लिए सभी नागरिकों को मास्क पहनना अनिवार्य किया गया है। इस आशय के निर्देश नगरीय विकास एवं आवास विभाग के प्रमुख सचिव संजय दुबे ने जारी किए है। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस से होने वाले संक्रमण के नियंत्रण के लिए मप्र नगर पालिक निगम अधिनियम 1956 की धारा 418-ए, 426-ए तथा मप्र नगर पालिका अधिनियम 1961 की धारा 346 में प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए समस्त नगरीय निकाय क्षेत्रों के सार्वजनिक स्थानों पर थूकने पर प्रतिबंधित किया गया है। उन्होंने कहा कि ऐसा कोई व्यक्ति, जो सार्वजनिक स्थल पर थुकता हुआ पाया जाता है, तो उसे 1 हजार रूपए के दंड से दंडित किया जाएगा। इसके लिए नगरीय निकाय के आयुक्त व मुख्य नगर पालिका अधिकारी को अधिकृत किया गया है।

पति-पत्नी दोनों दादी के पास अपने नन्हें-मुन्ने छोड़कर कर रहे है सेवा

खरगोन 27 अप्रैल 2020।कोरोना वायरस के संक्रमण के भय से जहां लोग घरों से बाहर आने में डर रहे है। वहीं स्वास्थ्य व आयुष विभाग में पदस्थ पति-पत्नी दोनों अपने छोटे-छोटे नन्हें- मुन्ने बच्चों को उनकी दादी के पास छोड़कर लोगों की सेवा करने में जुटे है। कोरोना के विरूद्ध जंग के ये रियल लाईफ के हीरों है, जो बच्चों की परवाह के बगैर सेवा कार्य में जुटे है। खरगोन में आयुष विभाग में पदस्थ डॉ. अर्जुनसिंह परिहार मरीजों की सेवा में निरंतर लगे हुए है। वहीं उनकी पत्नी निताशा परिहार स्टॉफ नर्स अपने पति से दूर इंदौर में सेवाएं दे रही है। डॉ. परिहार का एक छोटा 18 माह व एक 4 वर्ष का बेटा है। कोरोना संक्रमण के कारण अपने बच्चों को दूर रखकर निरंतर सेवा कर रहे है। उन्होंने अपने दोनों बेटों को खरगोन में ही उनकी बुआ के पास छोड़ा है। डॉ. परिहार बताते है कि खरगोन में ही रहकर अपने बच्चों से नहीं मिल पाना कितनी बड़ी मजबुरी है। फिर भी अपने बच्चों को दूर से ही हाय, हैलों कर चले आना पिता पर क्या बितती है। यह एक पिता ही समझ सकता है। हम दोनों के लिए चुनौतिभरा है। हम पर जो जिम्मेदारी आई है, वो हम दोनों के लिए बड़ी है। कुछ समय क...

कंटेनमेंट क्षेत्र की गतिविधि पर कलेक्टर व एसपी मोबाईल पर देख सकेंगे

Image
जिला स्तरीय संकट प्रबंधन समुह की बैठक हुई संपन्न ============== खरगोन 27 अप्रैल 2020। खरगोन के कोरोना संक्रमण क्षेत्र (कंटेनमेंट एरिया) पर निगरानी के लिए नगर पालिका को निर्देश दिए गए कि कंटेनमेंट एरिया में लगाए गए कैमरें का फीड कंट्रोल रूम के अलावा मोबाईल पर भी करें। इस क्षेत्र में होने वाली गतिविधि पर नजर रखते हुए तुरंत कार्यवाही करने में सहुलत होगी। इसके अलावा लोगों की गतिविधियों को ध्यान में रखते हुए इस क्षेत्र में और क्या उपाय किए जा सके, इसका भी आंकलन कर सकेंगे। इस क्षेत्र में कैमरों की संख्या बढ़ाते हुए कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक के मोबाईल पर फीड देने के निर्देश कलेक्टर श्री गोपालचंद्र डाड ने स्वामी विवेकानंद सभागृह में आयोजित हुई जिला स्तरीय संकट प्रबंधन समुह की बैठक में दिए। बैठक में सदस्यों ने कहा कि हम खरगोन हॉटस्पॉट क्षेत्र में है। इसलिए हमें ज्यादा सावधानियां बरतने की आवश्यकता है। इसके अलावा खरगोन चारों तरफ ऐसे क्षेत्रों से जुड़ा हुआ है, जो कोरोना के हॉटस्पॉट क्षेत्र माने जाते है। बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री सुनील पांडेय, जिला पंचायत सीईओ श्री डीएस रणदा, एसडीएम श्री अभिषेक गेहल...

कोविड-19 योद्धा कल्याण योजना में आंगनवाड़ी व आशा कार्यकर्ता को शामिल करने के आदेश

खरगोन 27 अप्रैल 2020/ मुख्यमंत्री कोविड-19 योद्धा कल्याण योजना के विस्तृत निर्देश पूर्व में जारी किए गए हैं। महिला एवं बाल विकास के प्रमुख सचिव श्री अनुपम राजन ने समस्त जिला कलेक्टरों को निर्देश दिए हैं कि कोरोना संकट में जिलों में महिला बाल विकास विभाग के अधिकारियों, पर्यवेक्षकों लिपिकीय अमले के अतिरिक्त आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका और आउटसोर्स कर्मियों को कोरोना के समय विभिन्न दायित्व सौपें गए हैं और रैपिड रिस्पांस टीम में शामिल किया गया है। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 के अनुपालन में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिकाओं द्वारा हितग्राहियों के घर-घर जाकर पोषण आहार वितरण भी किया जा रहा है। ग्राम स्तर पर आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा आशा कार्यकर्ता के साथ कोविड-19 सुरक्षा संबंधी परामर्श निर्देशों का अनुपालन भी कराया जा रहा है। उन्होंने कह कि कोविड-19 के एक्सपोजर में और उनकी सक्रिय भूमिका के दृष्टिगत सभी कर्मियों और अधिकारियों को मुख्यमंत्री कोविड-19 योद्धा कल्याण योजना में पात्र कर्मी घोषित करने के निर्देश प्रदेश के सभी कलेक्टरों को दिए हैं।

प्रदेश के अन्य जिलों में फंसे श्रमिकों को गृह जिलों में भिजवाने के निर्देश

खरगोन 27 अप्रैल 2020। अपर मुख्य सचिव एवं प्रभारी स्टेट कोरोना कंट्रोल रूम आईसीपी केशरी ने सभी कलेक्टर को निर्देश दिए कि प्रदेश के ही अन्य जिलों में लॉकडाउन के कारण रोके गए श्रमिकों की परिवहन व्यवस्था कर उनके गृह जिलों में जल्द भेजने की कार्यवाही करें। इसके लिए दोनों जिलों के कलेक्टर श्रमिकों को भेजने एवं रिसीव करने का प्रबंध करेंगे एवं आपस में समन्वय करेंगे। अपर मुख्य सचिव श्री केशरी ने कहा है कि इस कार्य के लिये स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसिजर निर्धारित किया गया है। इसके अनुसार संबंधित कलेक्टर परिवहन विभाग के माध्यम से बस को हायर कर श्रमिकों को उनके गृह जिले में भिजवाएंगे। बस में प्रत्येक सीट पर एक व्यक्ति ही बैठेगा। हर बस में श्रमिकों में से एक श्रमिक को, जिसके पास मोबाइल फोन हो, ग्रुप लीडर नामित किया जाएगा एवं उसका नंबर भोपाल स्थित कंट्रोल रुम एवं गतंव्य जिले के कंट्रोल रूम में साझा किया जाएगा। प्रत्येक बस में सेनेटाईजेशन/हैंड वॉश की व्यवस्था रखी जाएगी। प्रत्येक श्रमिक का स्वास्थ्य परीक्षण कराया जाएगा। यदि श्रमिक को सिंटोमेटिक पाया जाता है, तो उसे उसी जिले में क्वारंटाइन किया जाएगा। अन्...

कोरोना हारेगा ● गांव कीसीमाओं पर बैरियर लगाकर 6-6 घण्टे की पारी में ड्यूटी देती है -युवाओं की टीम 

Image
  बडगांव , नागझिरी, राजपुरा  में बाहरी लोगों की एंट्री पूरी तरह बंद लॉकडाउन का पालन कराने युवाओं ने संभाला मोर्चा । खरगोन । कोरोना हारेगा, देश जीतेगा... इसी वाक्य को ध्येय मानकर बडगांव, नागझिरी , राजपुरा  के युवाओं ने गांव में बाहरी लोगों की एंट्री पूरी तरह से बंद कर दी है। 15-20 युवाओं की टीम ने दोनों गांवों की सीमाओं को बैरियर लगाकर सील कर रखा है। जहां सुबह 7 से रात 2 बजे तक गांव के लोगों को जागरूक करने के साथ ही 6-6 घंटे की पारी में वे यहां पहरेदारी भी कर रहे हैं। इसके साथ ही ग्रामीणों से घर में रहने की ही अपील की जा रही है। वही बीट प्रभारी प्रधान आरक्षक दिलीप ठाकरे ने बताए कि नागझिरी , राजपुर से पास में बड़गांव गाँव है वहा पर कोरोना के मरीजो की संख्या बडी तो पुलिस की मद्त के लिए ग्रामीण युवा सामने आए है उन्होंने लगभग 8 चैंक पोस्ट बनाई है उन्ही द्वारा लगातार 6-6 घण्टे डयूटी की जाती है औऱ आने जाने पर सख़्ती से नजर रखी जा रही है।  वही कोई संदिग्ध होता है उनकी जनकारी जैतापुर चौकी दी जाती है ।  वही युवाओं से बात की तो इन युवाओं का कहना है कि उन्होंने अपने गांव को ...

लॉकडाउन के बीच अपने प्रदेश जाने के लिए शासन ने मार्ग खोले

Image
खरगोन से 17 राज्यों के 3 हजार से अधिक मजदूर लौटेंगे अपने घर ============= खरगोन 26 अप्रैल 2020/ मप्र शासन ने लॉकडाउन और कर्फ्यू के बीच हजारों मजदूरों को अपने-अपने राज्यों में अपने परिवार के पास भेजने का निर्णय लिया है। इस निर्णय का हजारों मजदूरों ने दिल खोलकर स्वागत करते हुए सरकार को धन्यवाद दे रहे है। शासन द्वारा मप्र के विभिन्न जिलों के अन्य जिलों में मजदूरी करने आए मजदूरों की सुध लेते हुए कल तक 1952 मजदूरों को जिलों में भेज दिया है। अब दूसरे चरण में ऐसे मजदूरों का डेटाबेस तैयार कर अन्य राज्यों में अपने परिवार के पास भेजने की तैयारी कर ली है। खरगोन में ऐसे 17 राज्यों के मजदूर है, जो कोरोना के बचाव के लिए लागू लॉकडाउन के बाद से फंसे हुए है। हालांकि इनके भोजन और रहने की व्यवस्था शासन द्वारा की गई है। फिर भी अब वे अपने परिवारों के अन्य सदस्यों से मिलने के लिए आतुर है और उन्होंने शासन से हर माध्यम से घर जाने की गुहार लगाई है। शासन ने उनके और उनके परिजनों की इच्छा को पूरा करने का निर्णय लेकर भेजना प्रारंभ कर दिया है। जिला पंचायत सीईओ श्री डीएस रणदा ने बताया कि शासन द्वारा निर्धारित प्रकिय...

लॉकडाउन का पालन नहीं करने पर पुलिस की कार्यवाही जारी

खरगोन 26 अप्रैल 2020/प्रतिबंधात्मक आदेश का उल्लंघन करने पर गत शनिवार को जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में प्रकरण दर्ज करते हुए आरोपियों के विरूद्ध कार्यवाही की गई है। पुलिस अधीक्षक कार्यालय से प्राप्त जानकारी के लॉकडाउन का उल्लंघन कर जिले में बिना अनुमति के प्रवेश करने वालों पर धारा 188 भादवि, आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 एवं अन्य अधिनियम की धाराओं में कार्यवाही की गई। पुलिस अधीक्षक श्री सुनील पांडेय ने बताया कि शनिवार को खरगोन पुलिस थाने में बिना किसी उचित कारण के घुमने पर 9 अपराध पंजीबद्ध कर 9 आरोपियों के विरूद्ध कार्यवाही की गई। वहीं महाराष्ट्र से बिना राज्य से मप्र की सीमा में बिना अनुमति के प्रवेश करने पर चैनपुर थाने में 3 अपराध पंजीबद्ध कर 4 आरोपियों के विरूद्ध कार्यवाही की गई। इसके अलावा मेनगांव थाने में 3 अपराध पंजीबद्ध कर 8 आरोपियों, भीकनगांव में 2 अपराध पंजीबद्ध कर 5 आरोपी, भगवानपुरा में 1 अपराध पंजीबद्ध कर 2 आरोपी, गोगावां में 1 अपराध पंजीबद्ध कर 1 आरोपी, बड़वाह में 1 अपराध पंजीबद्ध कर 4 आरोपी, थाना महेश्वर में 1 अपराध पंजीबद्ध कर 1 आरोपी थाना मंडलेश्वर में 1 अपराध पंजीबद्ध कर ...

6 एकल समुहों के लिए 29 अप्रैल को टेंडर खुलेंगे

खरगोन 26 अप्रैल 2020/ आबकारी के फुटकर ठेकेदारों के लिए विशेष तौर पर 29 अप्रैल को ऑनलाईन ई-टेंडर खोले जाएंगे। प्रभारी आबकारी आयुक्त हर्षवर्धन राय ने बताया कि आबकारी अधिनियम के अंतर्गत निष्पादन में शेष रहें जिले के 6 एकल समुहों के लिए 29 अप्रैल को ऑनलाईन ई-टेंडर खोले जाएंगे। यह टेंडर 4 मई 2020 से 31 मार्च 2021 तक की अवधि के लिए मान्य होंगे।

कोरोना वायरस की रोेकथाम के लिए आयुष विभाग वितरित कर रहा है गोली व काढ़ा

Image
खरगोन 26 अप्रैल 2020/ कोरोना वायरस की रोकथाम एवं बचाव के लिए आयुष विभाग द्वारा घर-घर जाकर नागरिकों को काढ़ा एवं गोलियों का वितरण कर रहा है। इसके लिए आयुष विभाग ने 42 दलों का गठन किया गया है। यह दल रोजाना जिले के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में भ्रमण कर रहा है। दल द्वारा नागरिकों को त्रिकटू काढ़ा चूर्ण, संशमनी वटी एवं होम्योपैथी औषधि आर्सेनिक एल्बम 30 का वितरण कर रहा है। जिला आयुष अधिकारी डॉ. वासुदेव आसलकर ने बताया कि रविवार को जिले के 43 ग्राम पंचायतों में दल पहुंचा और वहां निवास करने वाले नागरिकों को त्रिकटू काढ़ा चूर्ण, संशमनी वटी एवं होम्योपैथी औषधि आर्सेनिक एल्बम 30 का वितरण किया। दल द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में 3978 नागरिकों को होम्योपैथी औषधि आर्सेनिक एल्बम 30 गोलियां तथा 7824 नागरिकों को काढ़ा वितरित किया। जबकि शहर क्षेत्र में 351 नागरिकों को होम्योपैथी औषधि आर्सेनिक एल्बम 30 गोलियां व 1268 व्यक्तियों को काढ़ा वितरित किया।

ऊर्जा कर्मी भी मुख्यमंत्री कोविड-19 योद्धा कल्याण योजना में शामिल

खरगोन 26 अप्रैल 2020/ ऊर्जा विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों को भी मुख्यमंत्री कोविड-19 योद्धा कल्याण योजना में शामिल किया जाए। इस आशय के निर्देश विभाग के प्रमुख सचिव नितेश व्यास ने सभी कलेक्टरों को पत्र लिखकर कहा है। उन्होंने कहा है कि राज्य शासन के स्वामित्व वाली सभी विद्युत कंपनियों के विद्युत उत्पादन गृहों, उप केंद्रों और अंयत्र मैदानी पदस्थापना पर तैनात एवं ड्यूटी में लगाए गए अधिकारियों-कर्मचारियों (नियमित, संविदा तथा आउटसोर्स) की भूमिका को ध्यान में रखते हुए उन्हें मुख्यमंत्री कोविड-19 योद्धा कल्याण योजना में शामिल करें। योजना के निर्देशों में इस तरह का प्रावधान (कंडिका-3.4) है। प्रमुख सचिव श्री व्यास ने कहा है कि कोरोना संकट में ऊर्जा विभाग के अंतर्गत विभिन्न शासकीय विद्युत कंपनियों में कार्यरत अधिकारी/कर्मचारी कोविड-19 महामारी के दौरान सतत् विद्युत प्रदाय कार्य पर तैनात हैं। कोविड-19 के दौरान चिकित्सा, जल प्रदाय, बैंकिंग, दूरसंचार एवं प्रिंट तथा पब्लिक मीडिया जैसी अत्यावश्यक सेवाओं को विद्युत की उलब्धता बनाएं रखना आवश्यक है। यही नहीं, इस दौरान लॉकडाउन करते हुए नागरिकों से घर ...

निमाड़ की दो महिलाओं ने कोरोना को दी मात

जिले में स्वस्थ्य होकर लौटे 12 मरीज =============== खरगोन 26 अप्रैल 2020/ कोरोना से संक्रमित मरीजों के बीच जिले में खुशी की खबर इंदौर से आई है। इंदौर के एमआरटीबी हॉस्पिटल से निमाड़ की 2 महिलाएं रविवार को स्वस्थ्य होकर लौट रही है। अब तक जिले के 12 मरीज कोरोना की लड़ाई में जीतकर लौटे है। रविवार को कसरावद के वार्ड क्र.2 की 30 वर्षीय तबस्सुम स्वस्थ्य होकर आने के बाद कहा कि अच्छी देख -रेख व नियमित उपचार से उन्होंने कोरोना को हराया है। यह बहुत बड़ी बीमारी नहीं है। हिम्मत से काम ले, तो इस बीमारी को हराया जा सकता है। इसी तरह कसरावद के वार्ड क्र.11 की 32 वर्षीय निवासी सीमा पति राजेंद्र भी आज रविवार को स्वस्थ्य होकर लौट रही है। उन्होंने कहा कि उनकी नंदोई को पति राजेंद्र उनके घर छोड़ने गए थे। उसके बाद से उन्हें कोरोना के लक्षण सामने आने लगे। डॉक्टरों द्वारा जांच कर सैंपल लिए गए और मैं संक्रमित पाई गई। हालांकि शुरूआत में मैं बहुत घबरा गई थी, लेकिन मेरे पति ने हौसला बढ़ाया। साथ ही डॉक्टरों ने उपचार किया और बार-बार हिम्मत से काम लेने को कहते रहे, यही मेरे लिए दवाई के रूप में काम आया और आज में स्वस्थ्य हो...

डीपीसी ने ई-कंटेंट की सार्थकता जानने हेतु छात्र को लगाया फोन

Image
खरगोन 25 अप्रैल 2020/ कोरोना संक्रमण के कारण बंद हो गए स्कूलों में बच्चों को घर बैठे  ऑनलाइन टीचिंग के लिए राज्य शिक्षा केंद्र द्वारा जनशिक्षा केंद्रवार कक्षावार डीजिलेप वाट्सअप ग्रुप बनाए गए हैं, जिसमें रोज़ाना अलग-अलग विषय आधारित ई-कंटेंट शैक्षणिक सामग्री भेजी जा रही हैं। बच्चें अपने घरों में अपने मोबाईल पर न सिर्फ़ रोचक शैक्षिक वीडियोज देख रहे है बल्कि निर्देशानुसार नोट्स भी बना रहे है। ई-कंटेंट की सार्थकता जानने के लिए जिला परियोजना समन्वयक ओपी वनडे ने कसरावद के प्राथमिक विद्यालय नावड़ाटोड़ी के छात्र निखिल से फोन पर बातचीत की। छात्र से प्रश्न भी पूछे। छात्र से संतोषजनक जवाब मिलने पर छात्र एवं प्रधानपाठक भरत नागराज की प्रशंसा की।

आयुष विभाग घर-घर जाकर दवाई व गोलियां कर रहा है वितरित

Image
खरगोन 25 अप्रैल 2020/ कोरोना वायरस की रोकथाम एवं बचाव के लिए आयुष विभाग द्वारा 42 दलों का गठन किया गया है, जो लगातार जिले के प्रत्येक ग्राम पंचायतों व शहरी क्षेत्रों में भ्रमण कर रहा है। दल द्वारा नागरिकों को त्रिकटू काढ़ा चूर्ण, संशमनी वटी एवं होम्योपैथी औषधि आर्सेनिक एल्बम 30 का वितरण कर रहा है। जिला आयुष अधिकारी डॉ. वासुदेव आसलकर ने बताया कि गुरूवार को जिले के 44 ग्राम पंचायतों में दल पहुंचा और वहां निवास करने वाले नागरिकों को त्रिकटू काढ़ा चूर्ण, संशमनी वटी एवं होम्योपैथी औषधि आर्सेनिक एल्बम 30 का वितरण किया। दल द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में 3121 नागरिकों को होम्योपैथी औषधि आर्सेनिक एल्बम 30 गोलियां तथा 8817 नागरिकों को दवा वितरित की गई। जबकि शहर क्षेत्र में 741 नागरिकों को होम्योपैथी औषधि आर्सेनिक एल्बम 30 गोलियां व 1075 व्यक्तियों को दवा वितरित वितरित की गई।

अन्य क्षेत्रों से 129 व्यक्ति खरगोन आएं

खरगोन 25 अप्रैल 2020/मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य कार्यालय द्वारा शनिवार को हेल्थ बुलेटिन जारी किया गया। जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार पिछले 24 घंटे में अन्य राज्यों व जिलों से 129 यात्री आएं है। इन सभी यात्रियों की स्क्रीनिंग करने के पश्चात सभी को होम कोरेनटाईन करने के निर्देश दिए गए है। इसके अलावा पूर्व में विदेशों से आए 84 यात्रियों का होम कोरेनटाईन काल पूर्ण हो गया है। इस तरह अब जिले में कुल 17118 होम कोरेनटाईन व्यक्ति है। जिला अस्पताल के आईसोलेशन वार्ड में एक नए मरीज को भर्ती किया गया है। अब यहां कुल 71 मरीज भर्ती है। पिछले 24 घंटे में 18 नए सैंपल लेकर लेब भेजे गए है। अब तक 734 सैंपल लिए जा चुके है। पिछले 24 घंटे में कोई भी नया मरीज संक्रमित नहीं पाया गया है। इस तरह जिले में कुल 60 पॉजिटिव मरीज है, जिनमें 6 की मृत्यू, 9 स्वस्थ्य होकर इंदौर अस्पताल से डिस्चार्ज किए गए है। पिछले 24 घंटे में 2 रिपोर्ट नेगेटिव प्राप्त हुई है। इस तरह जिले में कुल 538 मरीजों की नेगेटिव रिपोर्ट आई है तथा 131 सैंपल की रिपोर्ट आना शेष है। जिले में कुल 14 कंटेनमेंट एरिया घोषित है।

नेहरू युवा केंद्र के कार्यकर्ता निभा रहे है अग्रणी भूमिका

खरगोन 25 अप्रैल 2020/ कोरोना वायरस के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए विश्व स्वास्थ्य संगठन भारत सरकार एवं मप्र सरकार द्वारा कई उपाय व सावधानियां बरतने के लिए समय-समय पर निर्देश जारी करते रहे है। खरगोन स्थित नेहरू युवा केंद्र के युवा कार्यकर्ताओं द्वारा भी सराहनीय भूमिका निभाई जा रही है। नेहरू युवा केंद्र की समन्वयक पुनम चौधरी ने बताया कि खरगोन में ऐसे 134 युवा है, जो विभिन्न ग्रामीण अंचलों में कोरोना से संबंधित जागरूकता लाने का कार्य कर रहे है। इन युवाओं द्वारा ग्रामीण अंचलों में खासकर मजदूर वर्ग कई क्षेत्रों से अपने निवास स्थान पर पहुंचे है। इन स्थितियों को देखते हुए युवाओं द्वारा स्वास्थ्य विभाग से समन्वय कर आवश्यक जांच और होम कोरोनटाईन के अनुदेशों के पालन के लिए ग्रामीणों को जागरूक कर रहे है। इसके अलावा यह युवा नगरीय क्षेत्रों के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों में भी आरोग्य सेतू एवं दीक्षा एप्प के प्रति लोगों को जागरूकता के साथ-साथ प्रोत्साहित भी करने में लगे हुए है। वहीं नेहरू केंद्र के युवा कार्यकर्ता द्वारा विभिन्न संगठनों द्वारा प्राप्त मास्क व सेनिटाईजर जैसी आवश्यक सामग्री भी पहुंचा रहे ह...

1952 यात्रियों को अन्य जिलें में भेजा जा रहा है

Image
खरगोन 25 अप्रैल 2020/ प्रदेश के विभिन्न जिलों के खरगोन में मौजूद मजदूरों को बस व्यवस्था कर उनके निवास स्थल जिलों में भेजने की कार्यवाही प्रारंभ हो गई है। जिला पंचायत सीईओ श्री डीएस रणदा ने बताया कि विभिन्न जनपदों से जानकारी लेकर जिले में 1952 मजदूरों को 77 बसों द्वारा उनके निवास स्थलों पर भेजने की कार्यवाही प्रारंभ कर दी गई है। शनिवार को शिवपुरी, मुरैना व अन्य जिलों के मजदूरों को भेजा गया है। गोगावां से 37 ऐसे मजदूरों को भेजा गया है। इसके अलावा जिले की अन्य जनपदों से भी मजदूरों को भेजा गया है।

एनटीपीसी ने कोरोना के लिए दी 15 लाख से अधिक की मदद

Image
खरगोन 25 अप्रैल 2020/ जिले के सेल्दा स्थित नेशनल थर्मस पॉवर द्वारा कोरोना से लड़ने में मदद के लिए 15 लाख 60 हजार रूपए की राशि रेडक्रास सोसायटी को प्रदान की है। एनटीपीसी के जनरल मेनेजर एके गोस्वामी ने राशि प्रदाय करने का लेटर कलेक्टर श्री गोपालचंद्र डाड को प्रदान किया है। एनटीपीसी के मानव संसाधन एजीएम जेसी सत्यकाम ने बताया कि एनटीपीसी द्वारा प्रदाय की गई राशि का उपयोग 1-1 हजार पीपीई किट, एन-95 मास्क और सेफ्टी गागल तथा 10-10 हजार थ्री-लेयर मास्क व सर्जन केप तथा 500 हैंड फ्री सेनिटाईजर व 200 फेस शिल्ड व डिस्पोजल वेंटिलेटर सर्किट के लिए यह राशि प्रदान की है।

नगरीय निकायों में 3 मई तक कर्फ्यू बढ़ाया गया

Image
खरगोन 25 अप्रैल 2020/ स्वामी विवेकानंद सभागृह में आयोजित हुई जिला स्तरीय संकट प्रबंधन समुह की बैठक में कोरोना के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए सभी सदस्यों ने जिले में कर्फ्यू की अवधि बढ़ाने की बात रखी। कलेक्टर श्री गोपालचंद्र डाड ने सभी सदस्यों व वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए तुरंत जिले में कर्फ्यू की अवधि 3 मई तक बढ़ाने के आदेश दिए। इसी तरह गोगावां व शाहपुरा में भी 3 मई तक कर्फ्यू बढ़ाने के आदेश खरगोन एसडीएम श्री अभिषेक गेहलोत द्वारा दिए गए। शनिवार को आयोजित इस बैठक में किराणा सामान की ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित दुकानों में सप्लाय की व्यवस्था पर चर्चा की गई। थोक किराणा व्यापारी अमित महाजन ने बताया कि पूर्व से चली आ रही व्यवस्था यथावत सफलतापूर्वक संचालित है। किसी भी प्रकार की कोई समस्या नहीं आ रही है। हालांकि ग्रामीण क्षेत्रों से किराणा सामान के भाव को लेकर निरंतर शिकायतें प्राप्त हो रही है। बैठक में क्षेत्रीय विधायक श्री रवि जोशी, पुलिस अधीक्षक श्री सुनील पांडेय, जिला पंचायत सीईओ श्री डीएस रणदा, डिस्ट्रीक होमगार्ड कमांडेट एमके लश्करी, सीएमएचओ डॉ. दिव्येश वर्मा, जन अभियान परिषद के विजय शर...

लॉकडाउन का पालन नहीं करने पर पुलिस की कार्यवाही जारी

खरगोन 25 अप्रैल 2020/प्रतिबंधात्मक आदेश का उल्लंघन करने पर गत शुक्रवार को जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में प्रकरण दर्ज करते हुए आरोपियों के विरूद्ध कार्यवाही की गई है। पुलिस अधीक्षक कार्यालय से प्राप्त जानकारी के लॉकडाउन का उल्लंघन कर जिले में बिना अनुमति के प्रवेश करने वालों पर धारा 188 भादवि, आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 एवं अन्य अधिनियम की धाराओं में कार्यवाही की गई। पुलिस अधीक्षक श्री सुनील पांडेय ने बताया कि शुक्रवार को खरगोन पुलिस थाने में बिना किसी उचित कारण के घुमने पर 7 अपराध पंजीबद्ध कर 7 आरोपियों के विरूद्ध कार्यवाही की गई। इसके अलावा मेनगांव थाने में 1 अपराध पंजीबद्ध कर 3 आरोपियों, भीकनगांव में 2 अपराध पंजीबद्ध कर 6 आरोपी, भगवानपुरा में 1 अपराध पंजीबद्ध कर 1 आरोपी, करही में 1 अपराध पंजीबद्ध कर 2 आरोपी, थाना मंडलेश्वर में 1 अपराध पंजीबद्ध कर 1 आरोपी, बलकवाड़ा में 1 अपराध पंजीबद्ध कर 2 आरोपी तथा कसरावद में 1 अपराध पंजीबद्ध कर 2 आरोपी के विरूद्ध कार्यवाही की गई।

खरगोन में तीन साल की बच्ची को कोरोना पॉजिटिव ,,,,,, लोक जाग्रति समाचार

    *48 घंटे में 19 पोसीटीव ।* *अब तक 7 मरीज़ ठीक होकर लौटे, 6 की मौत* *कोरोना संक्रमण लगातार पैर पसार रहा है। अब तक यहां 60 पॉजीटिव केस आ गए हैं। क्षेत्र रेडजोन में है। लापरवाही का खामियाजा यहाँ आम जनता को भुगतना पड़ा है इतना सब होने के बाद और सिर पर मंडराता खतरा दिखने के बाद भी जनता अपनी जवाबदारी नहीं समझ रही।* *खरगोन ( मनीष मड़ाहर )  खरगोन में गुरुवार रात में आई रिपोर्ट में गोगावां के ग्राम बड़गाँव में एक साथ 6 पॉजिटिव केस आने से प्रशासन में हड़कंप मचा है, वही गांव में लोगों में भी दहशत का माहौल है। जहां कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। बड़गांव के 6 और शुक्रवार की सुबह आई रिपोर्ट में 3 नए मरीज मिले। इनमें तीन साल की बच्ची भी शामिल है। इनके साथ ही अब तक 60 लोग कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं। इनमें से 6 लोगों की मौत हुई। 7 लोग ठीक हुए हैं। 44 रिपोर्ट नेगेटिव भी आई है।  जिला प्रशासन और स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मचा हुआ है. सभी संक्रमित मरीजों को कोरोना वार्ड में रखा गया है। कोरोना पॉजिटिव केस बढ़ने पर लॉकडाउन का पालन कराने को लेकर पुलिस ने सख्ती बड़ा दी है ।* *24 घंटे में इनकी पॉजिटिव ...

16697 मे. टन चावल का आवंटन हुआ प्राप्त

खरगोन 24 अप्रैल 2020/ कोरोना वायरस के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए वर्तमान में लॉकडाउन चल रहा है। इस अवधि में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजनांतर्गत जिले के पात्र उपभोक्ताओं एएवाय एवं प्राथमिकता परिवार अन्य 24 श्रेणियों (जिन्हें पूर्व से राशन दुकान से राशन प्राप्त हो रहा था) को माह अप्रैल एवं मई 2020 के लिए 5 किलोग्राम प्रति सदस्य के मान से (अंत्योदय एवं प्राथमिकता परिवार) मात्र चावल का निःशुल्क वितरित किया जाएगा। जिला आपूर्ति अधिकारी श्रीमती नुजहत बकाई ने बताया कि वितरण के लिए 16697 मे. टन आवंटन प्राप्त हुआ है, जिसे उचित मूल्य दुकानों के माध्यम से निःशुल्क वितरित किया जा रहा है।

आयुष विभाग घर-घर जाकर दवाई व गोलियां कर रहा है वितरित

खरगोन 24 अप्रैल 2020/ कोरोना वायरस की रोकथाम एवं बचाव के लिए आयुष विभाग द्वारा 42 दलों का गठन किया गया है, जो लगातार जिले के प्रत्येक ग्राम पंचायतों व शहरी क्षेत्रों में भ्रमण कर रहा है। दल द्वारा नागरिकों को त्रिकटू काढ़ा चूर्ण, संशमनी वटी एवं होम्योपैथी औषधि आर्सेनिक एल्बम 30 का वितरण कर रहा है। जिला आयुष अधिकारी डॉ. वासुदेव आसलकर ने बताया कि गुरूवार को जिले के 45 ग्राम पंचायतों में दल पहुंचा और वहां निवास करने वाले नागरिकों को त्रिकटू काढ़ा चूर्ण, संशमनी वटी एवं होम्योपैथी औषधि आर्सेनिक एल्बम 30 का वितरण किया। दल द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में 3508 नागरिकों को होम्योपैथी औषधि आर्सेनिक एल्बम 30 गोलियां तथा 8239 नागरिकों को दवा वितरित की गई। जबकि शहर क्षेत्र में 1165 नागरिकों को होम्योपैथी औषधि आर्सेनिक एल्बम 30 गोलियां व 817 व्यक्तियों को दवा वितरित वितरित की गई।

एंबुलेंस स्टॉफ की मेहनत रंग लाई, 3 बालिकाओं की एंबुलेंस में कराई डिलेवरी

Image
खरगोन 24 अप्रैल 2020। कोरोना महामारी के बीच स्वास्थ्य विभाग के अमले ने अपनी सार्थक भूमिका अदा की है। कोरोना महामारी में लड़ने और विपरित परिस्थितियों में काम करने का जज्बा अगर हो, तो किसी तरह की आफत या मुसीबत आपका का कुछ भी बिगाड़ नहीं सकती है। ऐसा ही वाक्या खरगोन के ग्रामीण अंचल में गुरूवार की रात्रि में सामने आया। बैड़िया स्थित 108 एंबुलेस को रात्रि 9.30 बजे उमरधड़ गांव से डिलेवरी के लिए कॉल आया। लगभग 30 मिनट के बाद जब एंबुलेंस पहुंची, तो उससे पूर्व 24 वर्षीय सुनिता अजय ने एक बच्चा डिलेवर कर दिया। उसके बाद भी स्थिति चिंताजनक सामने आई। तब ईएमटी संजय दांगी और पायलेट जितेंद्र खांडे ने जिम्मेदारी लेते हुए एंबुलेंस में ही नार्मल डिलेवरी करवाई। तीनों ही फिमेल बेबी और माता स्वस्थ्य है। इसके अलावा 2 ऐसे योद्धा है, जिन्होंने लगातार 16 घंटे वाहन चलाकर जिले के अलग-अलग क्षेत्रों से पॉजिटिव व संभावित मरीजों को समय पर अस्पताल लाने की महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। 22 अप्रैल को ईएमटी महेंद्र और पायलेट संजय गांगले ने विपरित परिस्थितियों में कोरोना मरीजों को लाने में अपनी तन्मयता व हौसले का परिचय दिया। 22 अ...

फीस के भुगतान तथा शिक्षकों आदि के वेतन भुगतान को लेकर निर्देश किए जारी

खरगोन 24 अप्रैल 2020/ लॉकडाउन में गैर अनुदान प्राप्त अशासकीय विद्यालयों की फीस के भुगतान तथा इन विद्यालयों के शिक्षकों आदि के वेतन भुगतान के संबंध में शिक्षा विभाग द्वारा निर्देश जारी किए गए है। जारी निर्देशों में स्कूल शिक्षा विभाग के उप सचिव केके द्विवेदी ने बताया कि ऐसे पालकगण जो परिस्थितिवश विगत शैक्षणिक सत्र 2019-20 की बकाया शुल्क जमा नहीं कर पाए है, वे 30 जून तक शुल्क जमा कर सकते है। इसके लिए उन पर कोई विलंब शुल्क नहीं लिया जाएगा। वर्तमान में शैक्षणिक सत्र 2010-21 के लिए आगामी आदेश तक अशासकीय विद्यालयों द्वारा कोई शुल्क वृद्धि नहीं की जाएगी। इसके अलावा पालकों को फीस की एकमुश्त अदायगी के लिए बाध्य नहीं किया जाएगा। निजी विद्यालय द्वारा पालकों की सुविधानुसार मासिक रूप से अथवा न्यूनतम चार किश्तों में फीस ली जा सकेगी। फीस जमा नहीं करने की स्थिति में विद्यार्थी का नाम विद्यालय से नहीं काटा जाएगा। उप सचिव श्री द्विवेदी ने कहा कि विद्यालय में कार्यरत शैक्षणिक तथा गैर शैक्षणिक स्टॉफ को नियमित रूप से वेतन का भुगतान किया जाएगा। साथ ही संबंधित बोर्ड की पुस्तकों के अतिरिक्त किसी अन्य पुस्तकों...

खरगोन में कुल 60 कोरोना से संक्रमित

खरगोन 24 अप्रैल 2020/मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य कार्यालय द्वारा शुक्रवार को हेल्थ बुलेटिन जारी किया गया। जारी हेल्थ बुलेटिन में पिछले 24 घंटे में 9 नए कोरोना से संक्रमित प्रकरण बताए गए है। अब तक कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या 60 हो गई है। इसके अलावा 13 अन्य सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव प्राप्त हुई है। इस तरह अब तक 536 सैंपल की जांच होने के बाद नेगेटिव आएं है। जबकि 115 सैंपल की रिपोर्ट आना अभी भी शेष है। जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार पिछले 24 घंटे में एक ओर कोरोना से संक्रमण के कारण मृत्यू हुई है। इस तरह अब तक कुल 6 मरीजों की मृत्यू हो चुकी है। इसके अलावा 7 मरीज स्वस्थ्य हो चुके है। जिले में कुल 14 कंटेनमेंट एरिया घोषित है। ================ पिछले 24 घंटे में इनकी पॉजिटिव आई रिपोर्ट ================ गत गुरूवार रात्रि में करीब 11 बजे रिपोर्ट प्राप्त हुई, जिसमें 6 मरीज पॉजिटिव पाए गए। यह सभी मरीज बड़गांव के निवासी है। सीएमएचओ डॉ. दिव्येश वर्मा ने बताया कि बड़गांव के सभी मरीज गांव के नाई के संपर्क में आने के कारण कोरोना से संक्रमित हुए है। बताया गया है कि पूर्व में संक्रमित मनोज कुशवाह ने न...

कोविड सेंटर के रूप में बाल शिक्षा निकेतन में व्यवस्था हुई शुरू

Image
खरगोन 24 अप्रैल 2020। स्वामी विवेकानंद सभागृह में प्रतिदिन की तरह शुक्रवार को भी जिला स्तरीय संकट प्रबंधन समुह की बैठक आयोजित हुई। बैठक में खरगोन, गोगावां तथा बड़गांव में कोरोना से संक्रमित व्यक्तियों की रिपोर्ट आने के बाद लॉकडाउन के दौरान लोगों से घरों में रहने तथा कोरोना से संक्रमित लोगों से संपर्क में न आने की रणनीति पर विचार किया गया। समिति के सदस्यों ने कहा कि अभी तक जो भी पॉजिटिव रिपोर्ट आई है, वे सभी पूर्व में संक्रमित लोगों से संपर्क में आने के कारण ही संक्रमित हुए है। इसलिए जो लोग पूर्व में और अभी पॉजिटिव आएं है, उनके आसपास के लोगों को सामाजिक व्यक्तियों व सामाजिक संस्थाओं का सहयोग लेकर समझाने की कोशिश करें। इसके अलावा जो लोग पॉजिटिव हुए है, उनकों हौसला व हिम्मत बनाए रखने के लिए काउंसलिंग करने पर चर्चा हुई। बैठक में क्षेत्रीय विधायक श्री रवि जोशी, पुलिस अधीक्षक श्री सुनील पांडेय, जिला पंचायत सीईओ श्री डीएस रणदा, डिस्ट्रीक कमांडेट एमके लश्करी, सीएमएचओ डॉ. दिव्येश वर्मा, जन अभियान परिषद के विजय शर्मा, नपा सीएमओ निशिकांत शुक्ला, मेडिकल एसोसिएशन अध्यक्ष डॉ. अजय जैन, सचिव शैलेष महाज...

बड़वानी जिले में किसानों के साथ मारपीट करने पर राजपुर के एस डी एम को हटाया

राजपुर -  (कन्हैया मोरे) नगर में सब्जी बेचने वाले दो किसानों के साथ तीन दिन पहले  अधिकारीयों  ने की थी मारपीट  भारतीय किसान संघ के अध्यक्ष‌ मंसाराम पंचोली ने बड़वानी एस डी एम को  लिखित में शिकायत दी की राजपुर के  एसडीएम वीर सिंह चौहान व सीएमओ अखिलेश डोंगरे ने किसानों के साथ मारपीट करने के आरोप लगाए बीस अप्रैल को पेट्रोल पंप के सामने नगर परिषद के कर्मचारियों ने बड़गांव के किसान हेमंत राधेश्याम ,भारत मुकाती व अंकित राजू के साथ गालीगलौज की थी साथ ही तीनों को पाइप से मारा था इससे तीनों के शरीर पर पाइप के निशान उभर आए थे उन्होंने कर्मचारियों के खिलाफ एफ आई आर दर्ज कराने की मांग की है मामले में भाकिसं ने कलेक्टर से शिकायत की है कलेक्टर ने गुरुवार देर शाम राजपुर में पदस्थ एसडीएम चौहान को हटाकर संयुक्त कलेक्टर अभयसिंह ओहरिया को जिम्मेदारी दी है इसके पीछे प्रशासकीय दृष्टिकोण कारण बताया है चौहान को कलेक्टोरेट में पदस्थ किया है

नमाज घर में ही करने की अपील

खरगोन 23 अप्रैल 2020/ 25 अप्रैल शनिवार से इस्लाम का पाक महीना रमजान शुरू होने वाला है। देश के इन हालातों में रमजान माह को सादगीपूर्ण व फिजिकल डिस्टेंस के बीच तरावीह सुनना व नमाज पढ़ने की अपील जमात इस्लाहुल मुस्लेमीन के सचिव फिरोज पठान और सदर सिराजुद्दीन शेख ने की है। अपील में पुरजोर तौर पर कहा है कि मुस्लिम हठधर्मिता बिल्कुल नहीं दिखाएं और मस्जिदों में जाकर तरावीह व फर्ज नमाजों को जाकर न पढ़े। अपने-अपने घरों में ही जितने भी पुरूष हजरात हो, आपस में मिलकर जमात बनाकर नमाज पढ़ने बाहर से लोगों को इकट्ठा करके घरों में जमात बनाकर नमाज न अदा करें। यदि आप हजरात मस्जिदों में एकत्रित होंगे, तो वर्तमान में चल रहे लॉकडाउन व धारा 144 तथा कर्फ्यू का उल्लंघन होगा, जिसमें मस्जिद के सदर, पेशइमाम और मुअज्जिन के खिलाफ प्रशासन मुकदमा भी दर्ज कर सकते है। अल्लाह रसुल ने फरमाया है कि लोगों में सबसे अच्छा वह आदमी है, जो लोगों को नफा पहुंचाएं। रमजान का महीना हमदर्दी का महीना है। इस महीनें गरीबों का ख्याल रखें। नेक कामों में खुब खर्च करें व नेकिया कमाएं। अपील में यह भी कहा गया है कि रो-रोकर अल्लाह तआला से दुआं करें...

गत रात्रि की दो सूची में 6 पॉजिटिव, 40 नेगेटिव

खरगोन 23 अप्रैल 2020/ गत बुधवार देर रात्रि में अलग-अलग समय में दो रिपोर्ट वायरोलॉजी लेब इंदौर से प्राप्त हुई। रिपोर्ट में 6 नए मरीज पॉजिटिव तथा 40 नेगेटिव पाए गए। अब जिले में कुल 51 पॉजिटिव मरीज हो चुके है। इनमें 7 मरीज स्वस्थ्य होकर लौटे है और 5 की मृत्यू हो चुकी है। वहीं 127 सैंपल की रिपोर्ट अभी भी आना शेष है। अब तक जिले में कुल 705 सैंपल भेजे गए है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य कार्यालय द्वारा गुरूवार को जारी हेल्थ बुलेटिन के माध्यम से बताया कि होम कोरेनटाईन में रखे गए 155 व्यक्तियों ने अवधि पूर्ण कर ली है। इस तरह होम कोरेनटाईन में 17911 व्यक्ति है। जिला अस्पताल के आईसोलेशन वार्ड में पिछले 24 घंटे में 11 लोगों को भर्ती किया गया है। अब यहां कुल 70 मरीज भर्ती है। जिले में अब कुल 14 कंटेनमेंट एरिया घोषित किए गए है व 4 प्री-ज्यूमटिव पॉजिटिव मरीज है।    =========== 6 नए मरीजों ने नहीं किया लॉकडाउन का पालन =========== गत रात्रि जारी हुई सूची में जिले के 6 नए मरीज पॉजिटिव सामने आए है। यह सभी मरीज पूर्व में संक्रमित हुए मरीजों के संपर्क में आने के कारण ही संक्रमित हुए है। सीएमएचओ ड...

कोटा से आए विद्यार्थियों से कलेक्टर ने की मुलाकात

Image
खरगोन 23 अप्रैल 2020। कोटा में अध्ययन कर रहे खरगोन के विभिन्न क्षेत्रों के 18 विद्यार्थियों को गुरूवार की सुबह खरगोन लाया गया। सुबह करीब 6 बजे खरगोन के इन विद्यार्थियों को उत्कृष्ट विद्यालय के नजदीक स्थित शासकीय कन्या आश्रम अंग्रेजी माध्यम में रखा गया। सुबह करीब 11 बजे कलेक्टर श्री गोपालचंद्र डाड विद्यार्थियों से मिलने पहुंचे। कलेक्टर श्री डाड ने उनसे परिचय करते हुए हाल-चाल जाने तथा उनकों सार्थक एप्प डाउनलोड करने के निर्देश दिए। इस एप्प के माध्यम से इन पर पूरी तरह निगरानी रखी जाएगी। साथ ही उनसे कहा गया कि 14 दिनों तक होम कोरोनटाईन रहना है। कोई भी होम कोरेनटाईन का नियम न तोड़े। एप्प के माध्यम से आप पर पूरी निगरानी होगी। यदि फिर भी नियम तोड़ा, तो दंडात्मक कार्यवाही की जाएगी। कलेक्टर श्री डाड ने आश्रम में रखे गए विद्यार्थियों के केयर टेकर क्रीड़ा अधिकारी अश्विन गुप्ता को निर्देश दिए कि इन विद्यार्थियों, जिनमें 13 छात्र व 5 छात्राएं है, इनके खाने की व्यवस्था नगर पालिका से कराई जाएं। इसके अलावा स्वास्थ्य टीम यहां आकर इनका परीक्षण करेगी।

आयुष विभाग घर-घर जाकर दवाई व गोलियां कर रहा है वितरित

Image
खरगोन 23 अप्रैल 2020। कोरोना वायरस की रोकथाम एवं बचाव के लिए आयुष विभाग द्वारा 42 दलों का गठन किया गया है, जो लगातार जिले के प्रत्येक ग्राम पंचायतों व शहरी क्षेत्रों में भ्रमण कर रहा है। दल द्वारा नागरिकों को त्रिकटू काढ़ा चूर्ण, संशमनी वटी एवं होम्योपैथी औषधि आर्सेनिक एल्बम 30 का वितरण कर रहा है। जिला आयुष अधिकारी डॉ. वासुदेव आसलकर ने बताया कि गुरूवार को जिले के 44 ग्राम पंचायतों में दल पहुंचा और वहां निवास करने वाले नागरिकों को त्रिकटू काढ़ा चूर्ण, संशमनी वटी एवं होम्योपैथी औषधि आर्सेनिक एल्बम 30 का वितरण किया। दल द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में 4805 नागरिकों को होम्योपैथी औषधि आर्सेनिक एल्बम 30 गोलियां तथा 7780 नागरिकों को दवा वितरित की गई। जबकि शहर क्षेत्र में 686 नागरिकों को होम्योपैथी औषधि आर्सेनिक एल्बम 30 गोलियां व 819 व्यक्तियों को दवा वितरित वितरित की गई।

लॉकडाउन का पालन नहीं करने पर पुलिस ने की कार्यवाही

खरगोन 23 अप्रैल 2020/ प्रतिबंधात्मक आदेश का उल्लंघन करने पर गत बुधवार को जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में प्रकरण दर्ज करते हुए आरोपियों के विरूद्ध कार्यवाही की गई है। पुलिस अधीक्षक कार्यालय से प्राप्त जानकारी के लॉकडाउन का उल्लंघन कर जिले में बिना अनुमति के प्रवेश करने वालों पर धारा 188 भादवि, आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 एवं अन्य अधिनियम की धाराओं में कार्यवाही की गई। पुलिस अधीक्षक श्री सुनील पांडेय ने बताया कि बुधवार को खरगोन पुलिस थाने में 74 अपराध पंजीबद्ध कर 74 आरोपियों के विरूद्ध कार्यवाही की गई। साथ ही इनके पास से 45 दो पहिया वाहन एवं एक चार पहिया वाहन जब्त किया गया। इसके अलावा मेनगांव थाने में  अपराध पंजीबद्ध कर 1 आरोपी, भीकनगांव में 1 अपराध पंजीबद्ध कर 2 आरोपी, करही में 2 अपराध पंजीबद्ध कर 2 आरोपी, थाना बड़वाह में 1 अपराध पंजीबद्ध कर 3 आरोपी तथा थाना मंडलेश्वर में 1 अपराध पंजीबद्ध कर 2 आरोपी के विरूद्ध कार्यवाही कर 1 दो पहिया वाहन जब्त किया गया।

3 नोटिस के बाद भी न तो शौचालय बनाया न बनने दिया

खरगोन 23 अप्रैल 2020/ बड़गांव के मनोज रामरतन कुशवाह जो हाल ही में कोरोना से लड़कर इंदौर से स्वस्थ्य होकर लौटे है। उन्होंने उनके घर में शौचालय न बनने की शिकायत करते हुए किसी अखबार के माध्यम से खबर प्रकाशित कराई है। जिला पंचायत सीईओ श्री डीएस रणदा ने बड़गांव के पंचायत सचिव राकेश पटेल को इस संबंध में कार्यवाही करने के निर्देश दिए थे। उन्होंने कहा कि था कि यदि इनकों शौचालय स्वीकृत नहीं हुआ है, तो तुरंत स्वीकृत किया जाएं। पंचायत सचिव बड़गांव ने बताया कि रामरतन कुशवाह को पूर्व से ही स्वच्छ भारत मिशन (एनएलबी) में शौचालय स्वीकृत है। स्वीकृत शौचालय बनाने के लिए पूर्व में 15 फरवरी, 28 फरवरी व 15 मार्च को नोटिस जारी किए गए थे, लेकिन इन्होंने न तो खुद शौचालय बनाया और नहीं पंचायत को बनाने दिया। मनोज कुशवाह इंदौर में काम करता है। घर पर उनकी पत्नी संगीताबाई को शौचालय निर्माण के संबंध में बताया गया था, लेकिन उनकी पत्नी द्वारा कहा गया कि उनका घर छोटा व कच्चा है। जब मकान का निर्माण करेंगे, तब शौचालय भी बनवाएंगे। सचिव ने पुनः मनोज को अवगत कराया कि आप अभी भी शौचालय का निर्माण कर सकते है।

ग्रीष्मकालीन अवकाश में किया संशोधन, 1 मई से 7 जून तक रहेगा

खरगोन 23 अप्रैल 2020/ शिक्षा विभाग द्वारा विद्यार्थियों के लिए ग्रीष्मकालीन अवकाश 1 मई से 16 जून तक तथा शिक्षकों के लिए 1 मई से 9 जून तक के लिए घोषित किया गया था। वर्तमान में लॉकडाउन के कारण अध्यापन कार्य दिवस प्रभावित हुए है, इसको दृष्टिगत रखते हुए ग्रीष्मकालीन अवकाश अवधि संबंधी आदेश को संशोधित करते हुए विद्यार्थियों तथा शिक्षकों के लिए 1 मई से 7 जून तक नियत किया जाता है। इस आशय के निर्देश स्कूल शिक्षा विभाग के उप सचिव केके द्विवेदी ने जारी किए है। उन्होंने बताया कि यदि विद्यार्थियों द्वारा इस बीच कोई ऑनलाईन अध्यापन गतिविधियां प्रारंभ की गई हो अथवा यदि वे ऐसी गतिविधियां प्रारंभ करना चाहे, तो लॉकडाउन/ग्रीष्मावकाश के दौरान इन्हें जारी/प्रारंभ कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि ऑनलाईन अध्यापन के लिए अभिभावकों तथा छात्रों पर इस संबंध में किसी प्रकार का दबाव नहीं बनाया जाएगा तथा कोई अतिरिक्त फीस प्रभारित नहीं की जाएगी।

खरगोन में 21 लोगों को धारा 151 उल्लंघन करने पर जेल भेज,,,,,,,,,, लोक जाग्रति समाचार

*लॉकडाउन के उल्लंघन पर पुलिस हुई सख्त,* *बेवजह घुमने वालों पर कार्यवाही।*  *21 को धारा 151के उल्लंघन में जेल भेजा*  *कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए लॉकडाउन का पालन ना करने पर कसा शिकंजा* *खरगोन : ( मनीष मड़ाहर ) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वन पर प्रदेश में 3 मई तक का लॉकडाउन का आदेश पीएम मोदी की तरफ से दिया गया है। किराना की दुकानों के अलावा सड़को पर लोग आपस में बात करते हुए देखे गए। जिसके चलते पुलिस को सख्त कदम उठाना पड़ा। बेवजह घूम रहे लोगों के खिलाफ प्रकरण पंजीबद्ध कर आरोपियों के विरूद्ध धारा 188 भादवि, आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 एवं अन्य अधिनियम की धाराओं में कार्यवाही की गई।* *धारा 144 ओर कर्फ्यू का उल्लंघन ।* *खरगोन में धारा 144 एवं कर्फ्यू लागू है और किसी को बिना कार्य के घर से बाहर निकलने पर रोक लगी है। लेकिन लॉकडाउन में कुछ युवक सड़क पर घूम रहे थे। जिन्हें पुलिस ने पकड़ लिया। सभी को लाइन पर खड़ा कर पहले उनसे घर से बाहर आने का कारण पूछा। जवाब नहीं देने पर पुलिस ने उन्हें थाने पर लाकर बैठाया। जहाँ पर सोशल डिस्टेंस का पालन किया गया सभी को थाने के बाहर प्रांगण में द...

खरगोन,, भाजपा जिलाध्यक्ष ने मंत्री मंडल को दी बधाई

    खरगोन। मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान के नेतृत्व वाली प्रदेश सरकार के मंत्रीमंडल में भाजपा नेता डॉ. नरोत्तम मिश्रा, तुलसी सिलावट, कमल पटेल, गोविंद सिंह राजपूत एवं मीना सिंह को शामिल किए जाने पर पार्टी जिलाध्यक्ष राजेंद्रसिंह राठौर सहित जिला पदाधिकारियों, पूर्व विधायकों व कार्यकर्ताओं ने हर्ष जताया है। भाजपा जिला मीडिया प्रभारी प्रकाश भावसार ने बताया जिलाध्यक्ष श्री राठौर ने नवीन केबिनेट मंत्रियों को बधाई देते हुए कहा सभी वरिष्ठ नेताओं के अनुभव का लाभ प्रदेश की जनता को मिलेगा। कमलनाथ सरकार के समय कुंद पड़े प्रदेश के विकास को गति मिलेगी। कोरोना के विरुध्द जारी लड़ाई में हम विजयी होंगे। सभी मंत्री अपने कार्यों का निर्वहन कर प्रदेश के सर्वांगीण विकास में भागीदार बनेंगे।  

खरगोन जिले के आबकारी अधिकारी निलंबित

खरगोन जिला आबकारी अधिकारी पराक्रमसिंह चंद्रावत को किया निलंबित । एसडी रिछारिया उपसचिव मध्यप्रदेश वाणिज्यक विभाग भोपाल ने निलंबित के दिए आदेश । मदिरा दुकानों के निष्पादन उपरांत निविदादाता द्वारा निर्धारित धरोहर राशि समयावधि में जमा नही कराए जाने में लापरवाही के चलते किया निलंबित । इधर *हर्षवर्धन राय* सहायक आबकारी आयुक्त संभागीय उड़न दस्ता इंदौर को *सहायक आयुक्त कार्यालय खरगोन* में आगामी आदेश तक कार्य किये जाने हेतु किया आदेशित । राजेश  बहुगुणा आबकारी आयुक्त भोपाल ने दिए आदेश 

खरगोन जिले के ग्राम बेड़ियां में विधायक सचिन बिरला ने 28 दिन में 3000 पैकेट गरीबों में बांटे

Image

खंडवा जिले के ग्राम बांगरदा में बीमार मिले व्यक्ति की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव मिली

बांगरदा मे बीमार मिले व्यक्ति की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव मिली  गलत नाम बताकर बीमार कर रहा था भ्रमित  हमीद नही सुनिल था सही नाम  पुलिस ने छानबीन की तो नर्मदानगर का निकला मूंदी (तरूण गुप्ता ) 🔷🔷🔷🔷🔷🔷  ग्राम बांगरदा मे मंगलवार रात मे बीमार अवस्था मे मिले व्यक्ति की कोरोना जांच सेम्पल की रिपोर्ट निगेटिव मिली है बीएमओ डा0 रामकृष्ण इंगले ने यह जानकारी दी है । समूचे क्षेत्र मे इस पीडित की जांच रिपोर्ट का लोगो को बेसब्री से इन्तजार था !      गौरतलब है कि बीतेमंगलवार रात मे सर्दी खासी बुखार से पीडित व्यक्ति बांगरदा मे यात्री प्रतीक्षालय मे मिला था । उसको तेजी से खासता देख ग्रामीण भी यहां इकटठा हो गये थे । सरपंच दशरथ मामा की सूचना पर पुलिस अधिकारी ओैर स्वास्थ्य अधिकारी मौके पर पहुचे थे । बीमार व्यक्ति ने सरपंच सहित ग्रामीणो के समक्ष ही अधिकारियो को अपना नाम हमीद मंसूरी बताया था  । उसने यह भी बताया था कि मै सतवास के पास एक गांव का रहने वाला हू इस बीमार शख्स ने ग्रामीणो के समक्ष ही खुद को रानीपुरा मे एक धार्मिक स्थल के पास भीख मांगना बताया था । इससे गांव ...

बड़वानी जिले के राजपुर में नगर परिषद के स्वच्छता प्रहरीयो का स्वागत

   राजपुर (कन्हैया मोरे) सामाजिक कार्यकर्ता के द्वारा वार्ड दो में नगर परिषद के सफाई कर्मचारी, नगर स्वच्छता वाहन के कर्मचारी,जल प्रदाय  के कर्मचारीयों का फूल मालाओं और फूलों की बारिश से स्वागत किया गया, सामाजिक कार्यकर्ता किरण चौहान ने बताया की इस महामारी के समय हमारी सेहत के लिए सफाई कर्मचारी व अन्य कर्मचारिय दिन-रात काम कर रहे हे इनका स्वागत होना चाहिए, धीरज चौहान, सविता बाई ,रेखा बाई, भारती, संगीत गुप्ता, आदि उपस्थित थे

खरगोन जिले के समाचार,,,,,,,,, लोक जाग्रति समाचार

अब तक जिले में 39 पॉजिटिव व 311 नेगेटिव खरगोन 18 अप्रैल 2020/ मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य कार्यालय द्वारा शनिवार को हेल्थ बुलेटिन जारी किया गया है। हेल्थ बुलेटिन के अनुसार अब तक जिले में कुल 39 मरीज कोरोना संक्रमित पाए गए है। जबकि 311 नेगेटिव रिपोर्ट प्राप्त हुई है। जिले से अब तक 685 सैंपल भेजे जा चुके है जिनमें से 329 सैंपल की रिपोर्ट आना शेष है। पिछले 24 घंटे में 8 पॉजिटिव सैंपल प्राप्त हुए है। वहीं 48 नेगेटिव रिपोर्ट प्राप्त हुई तथा 50 नए सैंपल जांच के लिए भेजे गए है। इसी तरह 55 अन्य स्थानों से आने वाले व्यक्तियों को होम कोरेनटाईन किया गया है, जिनकी संख्या अब 17707 तक पहुंच गई है। कोरोना से 3 की मृत्यू तथा 3 स्वस्थ्य होकर अपने घर लौटे है। जिले में कुल कंटेनमेंट एरिया 11 घोषित है। शुक्रवार देर रात्रि को प्राप्त हुई 8 पॉजिटिव रिपोर्ट गत शुक्रवार देर रात्रि को इंदौर लेब से रिपोर्ट प्राप्त हुई थी। इस रिपो...

बड़वानी कलेक्टर अमित तोमर एवं पुलिस अधीक्षक डीआर तेनिवार ने बड़वानी नगर में बनाए गए कंटेंटमेंट क्षेत्र का किया भ्रमण । इस दौरान उन्होंने लोगों से चर्चा कर उन्हें घर में ही रहने का किया अनुरोध, साथ ही अत्यावश्यक सेवाओं की घर पहुंच व्यवस्था की भी ली जानकारी।

Image

खरगोन जिले की तहसील गोगांव नगर में जानें सभी मार्ग सील ,,,,,,,, लोक जाग्रति समाचार

खरगोन 17 अप्रैल 2020/ स्वामी विवेकानंद सभागृह में रोज की तरह प्रातः 10 बजे जिला स्तरीय संकट प्रबंधन समुह की बैठक आयोजित हुई। बैठक में सभी सदस्यों ने गोगावां को जाने वाले सभी मार्ग को सील करने की बात रखी। समुह के अध्यक्ष कलेक्टर श्री गोपालचंद्र डाड ने कहा कि जब तक गोगावां का पूरा सर्वे नहीं हो जाता, तब तक न तो किसी को गोगावां आने दिया जाएगा और नहीं किसी को वहां से बाहर जाने दिया जाएगा। गोगावां की चारों दिशाएं सील करने के निर्देेश दिए। वहीं यदि अत्यावश्यक सेवाओं के वाहन जैसे आईसर या ट्रक गुजरते है, तो उन्हें पूरी तरह सेनिटाइज करने के बाद ही नगर से गुजरने दिया जाएगा। बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री सुनील पांडेय जिला पंचायत सीईओ श्री डीएस रणदा, एसडीएम श्री अभिषेक गेहलोत, सीएमएचओ डॉ. दिव्येश वर्मा, नपा सीएमओ निशिकांत शुक्ला, डिस्ट्रीक कमांडेट एमके लश्करी, जन अभियान परिषद के विजय शर्मा, ओम पाटीदार, रोटरी क्लब के जेसी पालीवाल, उद्योगपति कल्याण अग्रवाल, डॉ. निशांत महाजन एवं अलताफ आजाद उपस्थित रहे। =============== खरगोन में कोई भी भूखा न रहें =============== बैठक में विधायक श्री रवि जोशी ने कहा कि ...

खरगोन,,,,,कोरोना को हराकर आज घर पर लौटेंगे बड़गांव का मनोज

कोरोना को हराकर आज घर लौटेगा बड़गांव का मनोज। *खरगोन :  17 अप्रैल( संवाददाता) ग्राम बड़गांव के निवासी मनोज कुशवाह को खरगोन से कोरोना संक्रमित होने के बाद इंदौर रेफर किया गया था। आज इंदौर से स्वस्थ्य होकर डिस्चार्ज किया गया है।  ग्राम बड़गांव के लिए खुशखबरी कोरोना जैसी बीमारी से लड रहे मनोज चौधरी जो आप पूरी तरह से स्वस्थ हो चुके हैं । भगवान उनको स्वस्थ रखें और उनके परिवार को भी स्वस्थ रखें कोरोना जैसी बीमारी को हराकर लौट रहा है पूरे गांव के लिए एक खुशी की खबर है।(देवेन्द्र मोरे) अधेड़ ने फांसी लगाई भगवानपुरा तहसील के ग्राम काबरी के रमेश पिता कड़वा जाति बारेला उम्र 45 वर्ष ने  जंगल में फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली ।भगवानपुरा थाना प्रभारी ने बताया की  हम जांच कर रहे हैं जांच के बाद ही मालूम पड़ेगा और उसके परिवार वालों से बात करने के बाद ही हम नतीजे पर पहुंचेंगे फिलहाल हमने मर्ग कायम कर( देवेन्द्र मोरे)  

खरगोन ,,,,,,,,चार साल की मासूम बच्ची अपहरण

  खरगोन  17 अप्रैल ( कन्हैया मोरे )जिले के बिष्टन थाना क्षेत्र के ग्राम लालपुर निवासी चार साल की मासूम बच्ची घर के पास खेल रही थी तभी आरोपी पास ही रहने वाला रवि पिता उदिया उम्र 22 वर्ष बच्ची को ग़लत नियत से उठा कर जंगल में ले गया बच्ची की रोने की आवाज सुनाई आसपास के लोगों दौड़े आरोपी भाग गया थाने से एस आई डी एस सोलंकी ने बताया की आरोपी को गिरफ्तार कर धारा 363,366बी में केस दर्ज कर लिया है और आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया

खरगोन धार्मिक संस्थाओं द्वारा दिए गए खाने पर निर्भर है सैकड़ों परिवार,,,,,,,,,,, लोक जाग्रति समाचार

  *कर्फ्यू के साये में*   *मजदूरों के लिये मसीहा बनी खालसा फौज ओर कोरोना फाइटर ।* *धार्मिक संस्थाओं द्वारा दिए गए खाने पर निर्भर हैं सैकड़ों परिवार* *कोरोना संक्रमण के चलते जनता कर्फ्यू और लॉकडाउन से बाजार बंद  के बाद नगर में कर्फ्यू हैं। इस स्थिति में कई बेसहारा और जरूरतमंद लोग भूख से व्याकुल हैं। इन परिस्थितियों में इनकी मदद करना भी हमारी जिम्मेदारी बनती है। कर्फ्यू की बंदिशों के कारण मेहनत मजदूरी और छोटा-मोटा काम धंधा करने वाले लोग अपने घरों में कैद हैं. इनमें से ज्यादातर लोग बस्तियों में रहते हैं. जैसे ही इन बस्तियों के आसपास धार्मिक संस्थाओं के लोग खाना लेकर पहुंचते हैं यह लोग सड़कों पर जमा हो जाते हैं. कर्फ्यू ने काम की तलाश बंद कर दी है लेकिन अब इनको दो जून की रोटी की तलाश है.।* *खरगोन : ( मनीष मड़ाहर ) कोरोना से बचाव हेतु देश भर में चल रहे लॉक डाउन से गरीब व मज़दूर वर्ग को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, ऐसे में उन्हें रोजाना खाने पीने के सामान की भी काफी किल्लत हो रही है। जिसके चलते मदद के रूप में समाजसेवी संस्थाएं और स्वतंत्र रूप से अनेक लोग ऐसे लोगों को राश...

खरगोन लॉकडाउन के चलते सरकारी जमीन पर कब्जा किया,,,,,, लोक जाग्रति समाचार

  *लाक डाउन के चलते सरकारी जमीन पर कब्जा किया।* *खरगोन : मध्य प्रदेश के तहसील झिरन्या जिला खरगोन में ग्राम टोकनबेड मैं कोरोना वायरस के चलते हुए और लांकडाउन महामारी को देखते हुए एक व्यक्ति ने सरकारी जमीन पर कब्जा करना चाहा जिसका नाम दरोगा रावत पिता नवलसिंग जिसे गांव के लोगों ने उसे सरकारी जमीन पर ट्रैक्टर से हल को चलाते हुए देखा तथा उस जमीन को साफ सुथरा किया गया कब्जा करने के लिए जब गांव वालों ने उस व्यक्ति से पूछा जमीन किसकी है तो उसने कहा कि यह जमीन मेरी है । गांव वालों ने बताया की जो उपस्थित गांव वाले भील समाज अध्यक्ष भीमसिंग दांगौडे उपाध्यक्ष पंढरी पेण्डारे गांव के चौकीदार दगड़ू पेण्डारे एवं जयस झिरन्या ब्लॉक उपाध्यक्ष राजेश मोरे दिनेश आदि उपस्थित थे उन्होंने बताया की जमीन किसकी नहीं है वहां के लोगों ने बताया कि यहां जमीन बहुत प्राचीन है जिसमें वृद्ध बूढ़े के मृत्यु के बाद शव को दफनाया जाता है बताया जाता है कि जो इसे कब्जा कर रहा है वह जमीन कब्रिस्तान है भील समाज की गांव वालों ने बताया कि लांकडाउन के कारण कोई व्यक्ति बाहर नहीं आ रहा है इसलिए उसने इसका फायदा उठाया जिससे कोई शासन ...

खरगोन,, फर्जी डाक्टर बन कर लॉकडाउन का उलंघन करने पर प्रकरण दर्ज

खरगोन 16 अप्रैल 2020/ कोरोना वायरस के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए जिले में प्रतिबंधात्मक आदेश लागू है। इन आदेश का उल्लंघन कर जिले की सीमा में प्रवेश करने वाले के विरूद्ध धारा 188 भादवि, आपदा अधिनियम 2005 एवं अन्य अधिनियम की धाराओं में कार्यवाही की जा रही है। इसी के अंतर्गत गत 13 अप्रैल को फर्जी डाक्टर बनकर जिले की सीमा में प्रवेश करने वाले को पुलिस ने हिरासत में लिया है। पुलिस अधीक्षक कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार 13 अप्रैल को एक डॉक्टर की पोशाक धारण किए हुए इंदौर से खरगोन की ओर आ रहा था। इस दौरान चैकिंग पाईंट कसरावद पर तैनात पुलिस कर्मी द्वारा उसे रोककर जानकारी ली। जानकारी में उस व्यक्ति ने अपना नाम हरि पिता छीतर निवासी ग्राम बिलाली बताया, जो वर्तमान में इंदौर में रह रहा है। उसने कहा कि जिला अस्पताल खरगोन में संविदा स्तर पर डॉक्टर की भर्ती निकली हुई है। जब पुलिस द्वारा जिला अस्पताल में इस बारे में पता किया, तो कोई भर्ती प्रक्रिया नहीं होना बताया। सघनता से पूछताछ करने पर उसने स्वीकार किया कि वह खरगोन अपनी बहन से मिलने के लिए आया है। आरोपी के इस कृत्य के लिए थाना कसरावद पर धारा 188...

खरगोन में कोरोनावायरस के 31 मरीज व तीन की मौत-------- लोक जाग्रति समाचार

47 सैंपल आए नेगेटिव, 285 सैंपल की रिपोर्ट का इंतजार खरगोन 16 अप्रैल 2020/ मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य कार्यालय द्वारा गुरूवार को हेल्थ बुलेटिन जारी किया गया है। जारी हेल्थ बुलेटिन अनुसार गुरूवार को 47 सैंपल की रिपोर्ट प्राप्त हुई है। रिपोर्ट के अनुसार 47 सैंपल नेगेटिव आए है। इस तरह जिले से अब तक भेजे गए सैंपल में से 196 नेगेटिव रिपोर्ट प्राप्त हुई है। इसके अलावा 285 सैंपल की जांच रिपोर्ट अब भी आना शेष है। जिले में अब तक कुल 517 सैंपल जांच के लिए भेजे गए है। इनमें से 31 पॉजिटिव पाए गए है। 3 सैंपल पेथोलॉजी द्वारा रिजेक्ट कर दिए गए है। 3 व्यक्तियों की कोरोना संक्रमण से मृत्यू हुई है। अब तक जिले में कुल 11 कंटेनमेंट एरिया घोषित किए गए हैं। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य कार्यालय द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार अब तक जिले में 17552 व्यक्ति अन्य राज्यों व जिलों से आए है। जिन्हें होम कोरेनटाईन किया गया है। जिला अस्पताल स्थित आईसोलेशन में 14 नए मरीजों को भर्ती किया गया है और पिछले 24 घंटे में 22 सैंपल जांच के लिए भेजे गए है।

खरगोन जिले की तहसील गोगावा में कर्फ्यू,,,, लोक जाग्रति समाचार

============== खरगोन 16 अप्रैल 2020/ कोरोना वायरस के संक्रमण से स्वास्थ्य एवं जीवन की सुरक्षा से उत्पन्न खतरे को ध्यान में रखते हुए स्वास्थ्यहित के लिए खरगोन एसडीएम श्री अभिषेक गेहलोद ने 16 अप्रैल दोपहर 1 बजे से 20 अप्रैल की रात्रि 12 बजे तक तत्काल प्रभाव से गोगांवा व शाहपुरा क्षेत्र में कर्फ्यू के आदेश लागू कर दिए है। किसी भी व्यक्ति को गोगांवा व शाहपुरा सीमा क्षेत्र में स्थित सड़कों पर सार्वजनिक स्थानों, मार्गों अथवा अन्य किसी भी स्थल पर एकत्रित होने, खड़े होने या यातायात के कोई भी साधन का उपयोग करने पर तत्काल प्रभाव से पूर्णतः प्रतिबंध कर दिया गया है। कर्फ्यू के आदेश में नगरीय निकायों में निवासरत रहवासियों को निर्देश दिए कि वे अपने घरों में ही रहे, ताकि सोशल डिस्टेंडिंग का पालन किया जा सके। एसडीएम श्री गेहलोद ने कर्फ्यू के आदेश में छूट के भी प्रावधान किए है। कर्फ्यू के आदेश में छूट का प्रावधान केवल कोरोना वायरस के बढ़ते प्रभाव को रोकने के लिए लगे अमले के लिए किए गए है। ============== छूट के प्रावधान इन पर होंगे लागू ============== कर्फ्यू के आदेश में एसडीएम श्री गेहलोद ने व्यवस्थाओं व ...

खरगोन रेड झोन में कोरोनावायरस 14 और पॉजिटिव,,,,,,, लोक जाग्रति समाचार

  *रेड झोन खरगोन में कोरोना 14 ओर पॉजिटिव।* *17 से अब 31 कोरोना पॉजिटिव पर पहुँचा आंकड़ा ।* *अब तक 3 पॉजिटिव मरीजों की हुई मौत ,*  *2 पॉजिटिव मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे ।* *खरगोन : ( मनीष मड़ाहर) मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य कार्यालय द्वारा बुधवार को हेल्थ बुलेटिन जारी किया गया। जारी हेल्थ बुलेटिन अनुसार बुधवार को जिले के 38 सैंपलों की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई है। जांच रिपोर्ट के अनुसार 14 पूरी तरह कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए है। जबकि 4 संदिग्ध की श्रेणी में है। इनकों लेकर सिविल सर्जन डॉ. राजेंद्र जोशी ने बताया कि इनका पुनः एक बार और टेस्ट किया जाएगा। प्रारंभिक रिपोर्ट में 4 लोग न तो पूरी तरह पॉजिटिव है और नहीं पूरी तरह नेगेटिव है। लेबोट्री द्वारा ऐसे सैंपल पुनः जांचे जाते है। वहीं 20 मरीज नेगेटिव पाए गए है। जिन 4 व्यक्तियों की रिपोर्ट संदिग्ध पाई गई है, उनमें रहिमपुरा की 27 वर्षीय महिला, मारूगढ़ के 16 वर्षीय युवक, पुरानी सब्जी मंडी की 42 वर्षीय महिला एवं साहकार नगर के 38 वर्षीय पुरूष की रिपोर्ट संदिग्ध है। इनकी दोबारा जांच की जाएगी। प्राप्त जानकारी अनुसार जिनकी रिपोर्ट पॉजिटिव पाई...

खरगोन लॉकडाउन की अवधि बढ़ाई,,,,,,, लोक जाग्रति समाचार

खरगोन 15 अप्रैल 2020/ कोरोना वायरस रोग के फैलने की गंभीर स्थिति को देखते हुए महामारी घोषित किया गया है। इसी को दृष्टिगत रखते हुए कलेक्टर श्री गोपालचंद्र डाड ने पूर्व में 14 अप्रैल तक टोटल लॉकडाउन के आदेश जारी किए थे। इस आदेश की अवधि पूरी हो जाने के बाद बुधवार पुनः 3 मई तक के लिए लॉकडाउन की अवधि बढ़ा दी गई है। दंड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 144 के अंतर्गत कलेक्टर श्री डाड द्वारा प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किए गए है। अब 3 मई रात्रि 12 बजे तक किसी भी व्यक्ति को अपने घरों से बाहर निकलने की अनुमति नहीं होगी। जिले की सीमा से किसी भी मार्ग से आने वाले व्यक्ति की जानकारी जनदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर देना अनिवार्य की गई है, जिससे उनकी स्क्रीनिंग अनिवार्य रूप से हो जाएगी। संपूर्ण जिले में मप्र व अन्य राज्यों के समस्त सार्वजनिक यात्री वाहनों तथा रोड़वेज, लोक परिवहन, संविदा वाहन, प्रक्रम वाहन, टेक्सी, मैक्सीकेप, ऑटो रिक्सा आदि जिले के बाहर जाने व अंदर आने को पूरी तरह प्रतिबंधित किया है। जिले के भी लोकसेवा केंद्र बंद रहेंगे। धार्मिक स्थलों में आमजन का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। वहीं सामुहिक आरती, पूजा, त...

खरगोन में तापमान 42 डिग्री ,,,, लोक जाग्रति समाचार

खरगोन 15 अप्रैल (जाग्रति समाचार )बुधवार को फिर तापमान लुढ़क गया है। मंगलवार की तुलना में बुधवार को 0.5 डिग्री कम तापमान रहा। मौसम वैद्यशाला तहसील कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार को खरगोन में 42 डिग्री तापमान दर्ज किया गया। जबकि न्यूनतम तापमान 25 डिग्री रहा। गत मंगलवार 14 अप्रैल को खरगोन में 42.5 डिग्री तापमान दर्ज किया गया था।

खरगोन जिले में 14 मरीज कोरोना संक्रमित पाये,,,,,, लोक जाग्रति समाचार

खरगोन 15 अप्रैल 2020/ मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य कार्यालय द्वारा बुधवार को हेल्थ बुलेटिन जारी किया गया। जारी हेल्थ बुलेटिन अनुसार बुधवार को जिले के 38 सैंपलों की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई है। जांच रिपोर्ट के अनुसार 14 पूरी तरह कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए है। जबकि 4 संदिग्ध की श्रेणी में है। इनकों लेकर सिविल सर्जन डॉ. राजेंद्र जोशी ने बताया कि इनका पुनः एक बार और टेस्ट किया जाएगा। प्रारंभिक रिपोर्ट में 4 लोग न तो पूरी तरह पॉजिटिव है और नहीं पूरी तरह नेगेटिव है। लेबोट्री द्वारा ऐसे सैंपल पुनः जांचे जाते है। वहीं 20 मरीज नेगेटिव पाए गए है। जिन 4 व्यक्तियों की रिपोर्ट संदिग्ध पाई गई है, उनमें रहिमपुरा की 27 वर्षीय महिला, मारूगढ़ के 16 वर्षीय युवक, पुरानी सब्जी मंडी की 42 वर्षीय महिला एवं साहकार नगर के 38 वर्षीय पुरूष की रिपोर्ट संदिग्ध है। इनकी दोबारा जांच की जाएगी। प्राप्त जानकारी अनुसार जिनकी रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है, उनको पूर्व से ही होम कोरोनटाईन रखा जा चुका है। जबकि मारूगढ़ के 16 वर्षीय युवक जिला अस्पताल में भर्ती है। ============= यह पाए गए पॉजिटिव ============= बुधवार को प्राप्त हुई...