अन्य क्षेत्रों से 129 व्यक्ति खरगोन आएं


खरगोन 25 अप्रैल 2020/मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य कार्यालय द्वारा शनिवार को हेल्थ बुलेटिन जारी किया गया। जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार पिछले 24 घंटे में अन्य राज्यों व जिलों से 129 यात्री आएं है। इन सभी यात्रियों की स्क्रीनिंग करने के पश्चात सभी को होम कोरेनटाईन करने के निर्देश दिए गए है। इसके अलावा पूर्व में विदेशों से आए 84 यात्रियों का होम कोरेनटाईन काल पूर्ण हो गया है। इस तरह अब जिले में कुल 17118 होम कोरेनटाईन व्यक्ति है। जिला अस्पताल के आईसोलेशन वार्ड में एक नए मरीज को भर्ती किया गया है। अब यहां कुल 71 मरीज भर्ती है। पिछले 24 घंटे में 18 नए सैंपल लेकर लेब भेजे गए है। अब तक 734 सैंपल लिए जा चुके है। पिछले 24 घंटे में कोई भी नया मरीज संक्रमित नहीं पाया गया है। इस तरह जिले में कुल 60 पॉजिटिव मरीज है, जिनमें 6 की मृत्यू, 9 स्वस्थ्य होकर इंदौर अस्पताल से डिस्चार्ज किए गए है। पिछले 24 घंटे में 2 रिपोर्ट नेगेटिव प्राप्त हुई है। इस तरह जिले में कुल 538 मरीजों की नेगेटिव रिपोर्ट आई है तथा 131 सैंपल की रिपोर्ट आना शेष है। जिले में कुल 14 कंटेनमेंट एरिया घोषित है।


Comments

Popular posts from this blog

ग्रामीण क्षेत्र में प्रधानमंत्री आवास योजना के 2 लाख मिलेंगे, आदेश हुआ जारी: सांसद गजेंद्र पटेल ने संसद में उठाई थी मांग

सरकारी स्कूल की प्राचार्य और शिक्षिका में हुई झूमाझटकी ... प्राचार्य ने मारा थप्पड़ ... तोड़ा मोबाइल... VIDEO VIRAL

खरगोन में 16 सितंबर को कपास की नीलामी श्री गणेश