9 मरीजों ने कोरोना को दी मात


खरगोन 28 अप्रैल 2020/ खरगोन के जिला अस्पताल में कोरोना से संक्रमित मरीजों को मंगलवार को डिस्चार्ज किया गया है। जिले के नागरिकों के लिए बड़ी खुशी की बात है कि एक साथ बड़ी संख्या में उपचार के बाद 9 मरीज पॉजिटिव होने के बाद उनकी दोनों रिपोर्ट नेगेटिव आई है। 15 अप्रैल का काला दिन जब खरगोन में एक साथ 14 मरीजों की पॉजिटिव रिपोर्ट आई, तो हर एक व्यक्ति के चेहरे पर चिंता की लकीरें साफ नजर आ रही थी। जिला अस्पताल के आईसोलेशन वार्ड में डॉक्टरों की निरंतर देख-रेख में इनका उपचार किया गया। इनकी पल-पल की नियमित जांच करते रहे और आवश्यक दवाईयां दी गई। इन सभी मरीजों ने पूर्व में स्वस्थ्य होकर इंदौर से लौटे मरीजों की बातों को ध्यान में रखते हुए हिम्मत नहीं खोई और आज वे स्वस्थ्य हो गए है। हालांकि इन्हें 14 दिनों के लिए कोविड केयर सेंटर बाल शिक्षा निकेतन में रखा जाएगा। एसडीएम श्री अभिषेक गेहलोत ने बताया कि यदि इनके घरों में आईसोलेट होने की पर्याप्त सुविधाएं होगी, तो घर में ही आईसोलेट किया जाएगा।
===============
इन्होंने कोरेाना को हराने में सफलता पाई
===============
मंगलवार को डिस्चार्ज हुए मरीजों में अंजुमन नगर की फईन मिर्जा, संजय नगर के डॉ. अब्दुर सत्तार खान व रशीद खान, अमन नगर के इकबाल खान, तलाई मोहल्ला के जावेद खान, साहकार नगर के अनीसा बी, शाहपुरा के मोहम्मद खत्री, गोगावां की साईदा बी और पिपल्या की हमीदा ने कोरोना को हराने में सफलता पाई। डिस्चार्ज के समय विधायक श्री रवि जोशी, कलेक्टर श्री गोपालचंद्र डाड, पुलिस अधीक्षक श्री सुनील पांडेय, सिविल सर्जन डॉ. राजेंद्र जोशी, सीएमएचओ डॉ. दिव्येश वर्मा, रोटरी क्लब अध्यक्ष डॉ. पालीवाल व अन्य डॉक्टर्स व पेरामेडिकल स्टॉफ भी उपस्थित रहा। सभी ने तालियां बजाकर उनका अभिनंदन किया।


Comments

Popular posts from this blog

ग्रामीण क्षेत्र में प्रधानमंत्री आवास योजना के 2 लाख मिलेंगे, आदेश हुआ जारी: सांसद गजेंद्र पटेल ने संसद में उठाई थी मांग

सरकारी स्कूल की प्राचार्य और शिक्षिका में हुई झूमाझटकी ... प्राचार्य ने मारा थप्पड़ ... तोड़ा मोबाइल... VIDEO VIRAL

खरगोन में 16 सितंबर को कपास की नीलामी श्री गणेश